-->

Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाए

V singh
By -
0

 नमस्कार दोस्तों आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक और Earning App के बारे में बात करेंगे, जिसमें अगर आप काम करेगो तो कुछ न कुछ जरूर कमाओ दोस्तों उस ऐप्प का नाम है Google Opinion Rewards App तो चलिए जानते है की What Is Google Opinion Rewards App ओर इससे पैसे कैसे कमाए.

What Is Google Opinion Rewards App
Google Opinion Rewards 

दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन एअर्निंग करने के लिए किसी अच्छे ओर Genuine ऐप्प की तलाश में हों तो Google Opinion Rewards App 100% Genuine App है जिसमे काम कर आप आसानी से इससे कुछ न कुछ जरूर कमा सकते हों तो चलिए जानते है, की गूगल ओपिनियन रीवार्ड्स ऐप्प है क्या और  Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाए, ओर इस ऐप्प से कमाए गये पैसे को आप कहाँ यूज़ कर सकते हों 

Google Opinion Rewards ऐप्प क्या है?

Google Opinion Rewards App एक प्रकार का Survey app है, यह ऐप्प google ने अपने उत्पादों को बेहतर करने के लिए बनाया गया है, google की तरफ से इस ऐप्प में  छोटे - छोटे Survey दिए जाते है  जिनको पुरा करने के बदले हमें रिवॉर्ड मिलता है, एक Survey करने पर हम यहाँ पर 3 रूपये से लेकर 10 रूपये या उससे अधिक कमा सकते है ओर कमाए गये पैसे से आप google play स्टोर से प्रीमियम चीजों को खरीद सकते हों |

Google Opinion Rewards ऐप्प डाउनलोड कैसे करें?

बहुत से लोगों का सवाल होता है, की इस ऐप्प को कैसे डाउनलोड करें उनको हम बताना चाहिगे की आप Google Play Store से इस ऐप्प को अपने मोबाइल में आसनी से डाउनलोड या इनस्टॉल कर सकते हों इसके लिए आपको सबसे पहले Play Store में जाना है जहाँ आपको सर्च बार में Google Opinion Rewards ऐप्प लिखकर सर्च करना है, जिसके बाद आपके सामने ऐप्प आ जायेगा जिसको आपको अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है |

Google Opinion Rewards ऐप्प में अकाउंट कैसे बनाए 

अभी तक हमनें आपको बताया की Google Opinion Rewards ऐप्प क्या है? इसे डाउनलोड कैसे करें अब बात आती है की इस पर Account बनाने की तो चलिए जानते है.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Opinion Rewards ऐप्प डाउनलोड कर उसे Open करना है |
  • अब आपको निचे दाई साइट next का बटन देखेगा उसपर आपको क्लिक करना है |
  • अब आपको तीन बार ऐसे ही next पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपने मोबाइल में एक्टिव Google Account देखेगा आप चाहो तो उसी ईमेल में टिक करके निचे next पर क्लिक कर सकते हों या  फिर दूसरा ईमेल एक्टिव करके कर सकते हों |
  • Next पर क्लिक करने के बाद आपको Google Opinion Rewards के टर्म एंड कंडिशन को पढ़ना है ओर निचे Accept पर क्लिक करना है |
  • एक्सेप्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज open होगा जहाँ पर आपको Account Setup में आपको अपना नाम डालना है, फिर पोस्टल कोड़ डालना है उसके बाद देश सेलेक्ट कर Continue पर क्लिक करना है,
  • अब आपको अपना जेंडर सलेक्ट करना है ओर Continue पर क्लिक करना है |
  • अब आपको भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा आप जिस भाषा में भी आप इसपर काम करना है उसको सलेक्ट कर ले आपको उसी भाषा में सर्वे मिलेगा ओर Continue पर क्लिक कर दे |
  • अब आगे आपको अपने फोन का लोक्शन open करना होगा जिसके लिए आपको Get Started पर क्लिक करना है |
  • अब आप Google Opinion Rewards के होम पेज में पहुँच जाओगे |
  • अब आपको पहला सर्वे दिया जायेगा जों आपका टेस्ट होगा जिसको आपको 23 घंटे के  अंदर  करना होगा 
  • इसके लिए आपको Answer Survey पर क्लिक करना है |
  • इस पर आपसे तीन चार सवाल साधारण से सवाल पूछे जायेंगे जिनको आप एक मिनट में दे कर Survey को पुरा कर सकते हों Answer में आपको सही जानकारी भरनी है क्योंकि इससे google आपकी ईमानदारी टेस्ट करता है ओर आपको ओर सर्वे देता है |
  • अगर आप इस Survey को अच्छे से पुरा करते हों तो 24 घंटे के बाद आपको सर्वे मिलने शुरू हों जायेंगे |
दोस्तों अभी तक हमनें ऊपर जान लिया की Google ओपिनियन रिवॉर्ड ऐप्प क्या है, इसको डाउनलोड कैसे करें तथा इस पर अकाउंट कैसे बनाए लेकिन अब सबसे महत्वपूर्ण बात आती है, की Google Opinion Rewards  से पैसे कैसे कमाए तो चलिए जानते है |

Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाए

Google Opinion Rewards में जैसे की हमने आपको ऊपर बताया सबसे पहले आपको टेस्ट के लिए एक Survey मिलता है, उसको अच्छे से पुरा करने के बाद 24 घंटे के बाद आपको यहाँ पर बहुत सारे Google Opinion Rewards Survey देखने को मिलते है, जिनको पुरे कर आप Google Opinion Rewards App Paise Kama Sakte Ho, Survey पुरा करने के बाद उस सर्वे का अमाउंट आपके ऐप्प wallet में एकत्र होता रहता है |

Google Opinion Rewards App से पैसे कैसे निकाले

दोस्तों आपको बता दे की Google Opinion Rewards App से कमाए गये पैसे को आप डायरेक्ट अपने Bank Account में तो नहीं डाल सकते लेकिन इन पैसो से आप  Google Play Store में मौजूद पेड चीजों को खरीद सकते है, जैसे paid Apps, Games, Moves, Games आदि जिससे यह होगा की आपको Play Store में मौजूद Paid चीजों को खरीदने के लिए अतरिक्त पैसे नहीं देने पड़ेगे बस Google Opinion Rewards से कामए गये पैसे ही काफी है |

Google Opinion Rewards App से सम्बंधित इम्पोर्टेन्ट जानकारी

1- अगर आप Google Opinion Rewards App से पैसे कमाने के की सोच रहे हों तो आपको बता दे की आप यहाँ से पैसे तो कमा सकते हों पर उसे अपने bank अकाउंट में विथड्रॉल नहीं कर सकते पर उस पैसे को आप Google Play Store में Paid चीजों जैसे,  Apps, Games, Movies आदि में यूज़ कर सकते हों.
2- Google Opinion Rewards में अगर आप आज पैसे कमाते हों तो आपको उस पैसे को एक साल के अंदर खर्च करना होगा नहीं तो वो पैसा एटॉमेटिक ही खत्म हों जायेगा |

हमें Google Opinion Rewards App में काम करना चाहिए या नहीं


अगर आप Google Play Store से Paid ऐप्प को गेम को moves या बुक को खरीदने के लिए अपने जेब से पैसे लगाते हों तो ऐसे में आप Google Opinion Rewards App से पैसे कमा सकते हों जिससे की ये चिजे खरीदने के लिए आपको अपने जेब से पैसे नहीं देने पड़ेगे बल्कि ये आप Google Opinion Rewards से कामए गये पैसों से ही हों जायेगा |

ओर अगर Google Play स्टोर से  paid चीजों को नहीं  खरीदने तो फिर आप  Google Opinion Rewards App पर क्यों काम करगे यह बस समय की बर्बादी होंगी |

Google Opinion Rewards App Genuine hai

जी हाँ आप सोच ही सकते हों की अगर  ये Google की ऐप्प है तो Genuine ही होंगी ओर वैसे भी इसमें कमाए Rewards को आप यही पर यूज़ करना होता है, न की आपइसे अपने bank अकाउंट में ले सकते हों |

Google Opinion Rewards App की जानकारी

ऐप्प का नाम Google Opinion Rewards
play स्टोर के मुताबिक डाउनलोड 5 करोड़ +
App साइज 9.6 MB
रेटिंग 4.4 स्टार
रिव्युज 26 लाख

इनके बारे में भी जाने -

आखरी शब्द -

दोस्तों आशा करते है आपको ये जानकारी Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाए  अच्छी लगी होंगी आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें आपको बताया की Google Opinion Rewards App क्या है, इस ऐप्प को डाउनलोड कर इस एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाए ओर Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कामए तो दोस्तों अगर आपको इस ऐप्प से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो कमेंट कर पूछ ले हम आपके सवाल का जवाब देने की पुरी कोशिश करेंगे ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)