-->

1 मीटर में कितने सेंटीमीटर - निकालना सीखे

V singh
By -
0
1 Meter Me kitne Centimeters: - आज के इस ब्लॉग लेख में हम आपको बताएंगे की एक सेंटीमीटर कितने मीटर के बराबर होता हैं. ताकी आप जान सको और मीटर को सेंटीमीटर में निकाल सको तो चलिए जानतें है। 
Meter to Centimeters Convert
Meter to Centimeters

Table of Content (toc )

1 मीटर बराबर कितने सेंटीमीटर 

दोस्तों अकसर छोटे बच्चो को यह नहीं पता होता की एक मीटर में कितने सेंटीमीटर होता हैं. आप उनको मीटर को सेंटीमीटर में कन्वर्ट करना आसानी से सीखा सकतें हों।
आपकों बता दे 1 मीटर बराबर 100 सेंटीमीटर यानी हमें जीतने भी मीटर का सेंटीमीटर निकालना हैं उस संख्या को 100 से गुणा कर देगे।

उदाहरण :-

1 मीटर = 1×100= 100 सेंटीमीटर
2मीटर= 2×100=200 सेंटीमीटर 
3मीटर= 3×100=300 सेंटीमीटर 
4मीटर= 4×100=400 सेंटीमीटर 
5मीटर= 5×100=500 सेंटीमीटर 
6मीटर= 6×100=600 सेंटीमीटर 
7मीटर= 7×100=700 सेंटीमीटर 
8मीटर= 8×100=800 सेंटीमीटर 
9मीटर= 9×100=900 सेंटीमीटर 
10मीटर= 10×100=1000 सेंटीमीटर 

तो इस प्रकार आपको जितने भी मीटर का सेंटीमीटर निकालना हैं आप उस संख्या को 100 से गुणा कर निकाल सकतें हों यह बहुत ही आसान हैं।

1 सेंटीमीटर बराबर कितने मीटर

दोस्तों अगर आपकों सेंटीमीटर को मीटर में निकालना हैं तो आपको सेंटीमीटर की संख्या को 100 से भाग देना होगा।

उदाहरण:-

1 सेंटीमीटर = 1÷100= 0.01 मीटर
2 सेंटीमीटर = 2÷100= 0.02 मीटर
3 सेंटीमीटर = 3÷100= 0.03 मीटर
4 सेंटीमीटर = 4÷100= 0.04 मीटर
5 सेंटीमीटर = 5÷100= 0.05 मीटर
6 सेंटीमीटर = 6÷100= 0.06 मीटर
7 सेंटीमीटर = 7÷100= 0.07 मीटर
8 सेंटीमीटर = 8÷100= 0.08 मीटर
9 सेंटीमीटर = 9÷100= 0.09 मीटर
10 सेंटीमीटर = 10÷100= 0.10 मीटर

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप सेंटीमीटर को मीटर में निकाल सकतें हों बस आपको जिस भी सेंटीमीटर संख्या को मीटर में बदलना है उसे 100 से भाग दे निकल जायेगा।

अगर आपकों किसी भी मीटर संख्या को सेंटीमीटर में बदलना हैं. तो आप नीचे दिए टूल का प्रयोग कर सकते हों।

Meters To Centimeters Convert Tool

Unit Converter

Length Converter



यह भी पढ़े
👇👇👇👇

निष्कर्ष-

दोस्तों आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की मीटर को सेंटीमीटर में और सेंटीमीटर को मीटर में कैसे बदलें तथा आशा करते हैं. आपकों
यह ब्लॉग लेख 1 मीटर में  कितने सेंटीमीटर जरूर पसंद आई होगी और आपकों इससे कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)