-->

Shopsy App क्या है Shopsy App से पैसे कैसे कमाए

V singh
By -
0

Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपकों Shopsy ऐप के बारे में जानकारी देगे।

आप भी जानना चाहते होगे की आखिर Shopsy app क्या है, ओर  Shopsy app से पैसे कैसे कमाए तो आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए हमने इस आर्टिकल मे Shopsy app से सम्बंधित सारी जानकारी बताई है, की आखिर Shopsy app क्या है,  Shopsy app पर अकाउंट कैसे बनाये, तथा Shopsy app से पैसे कैसे कामए तो चलिए जानते है|

Shopsy app क्या है? Shopsy app से पैसे कैसे कमाए?
Shopsy app Kya Hai 

Shopsy app क्या है?

जैसे की नाम से ही लग रहा है की Shopsy app एक ऐसी ऐप्प है, जहाँ से हम Shopping कर सकते है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की Shopsy app Flipkart की ही एक ऐप्प है, जो reselling के समान काम करता है|

अगर आप Shopsy app से कोई प्रोडेक्ट शेयर करते हो या खुद खरीदते हो या किसी के लिए अपने  Shopsy अकाउंट से मगवाते हो तो आपको हर ख़रीदे गये प्रोडक्ट पर कमीशन मिलता है|

अगर आप reselling का काम कर पैसे कमाना चाहते हो तो आप Shopsy app पर काम कर पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले Shopsy app download करना है, ओर फिर उस पर अकाउंट बना कर काम शुरू कर सकते हो आप Shopsy पर ऑनलाइन घर बैठे प्रोडक्ट reselling कर पैसे कमा सकते हो।

Table of Content (toc )

Shopsy app डाउनलोड कैसे करें

Shopsy app आपको Google play स्टोर मे  Shopsy Shopping app - Flipkart के नाम से मिल जायेगा जिसको आप play store मे जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हो|

Shopsy app मे अकाउंट कैसे बनाये

  • सबसे पहले Shopsy app को google play store से   इंस्टॉल करें|
  •  अब app open करते ही आपको अपना वह  मोबाइल नम्बर डालना है, जिस पर आपका पहले से ही फ्लिपकार्ट अकाउंट है |
  • मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपको Continue button पर क्लिक करना है |
  • अब आपके मोबाइल पर एक otp आयेगा जिसको आपने verify करना है |
  • इतना करने के बाद आपका Shopsy app मे अकाउंट बन जायेगा |

 Shopsy app काम कैसे करता है?

Shopsy app मे account बनाने के बाद आप अपने प्रोडक्ट को  चुन कर शेयर कर सकते हो ओर यदि आपका कोई दोस्त या कस्टमर आपको ऑडर देता है, तो आपको उसे अपनी Shopsy आईडी से बुक कर देना है, Filipkart खुद ऑडर डिलीवर करेगा  जिसमे हर प्रोडेक्ट बेचने पर आपको कुछ न कुछ कमीशन जरूर मिलेगा |

Shopsy app से पैसे कैसे कमाए

आप दो तरीको से Shopsy app पर महीने के 10-20 हजार रूपये या उससे अधिक ऑनलाइन घर बैठे कमा सकते है जो निम्न है|

Refer and earn के जरिये पैसे कमाए 

Shopsy app पर आप refar के जरीये भी पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको Shopsy app को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होगा ओर अगर आपका दोस्त आपके द्वारा भेजे गये रेफरल कोड से Shopsy पर Sign up करता है, ओर अपना पहला  प्रोडक्ट ऑडर करता है, तो आपको ओर आपके दोस्त को 150 रूपये मिलते है, इस प्रकार आप Shopsy app पर Refer and Earn के जरिये हजारों रूपये कमा सकते है |

प्रोडक्ट सेल कर पैसे कमाए -

आप Shopsy app से प्रोडक्ट बेच कर  महीने के 10-20 हजार या उससे ऊपर भी कमा सकते है, यहाँ आपको  प्रोडक्ट को चुनाना है ओर उसको मिडिया के माध्यम से बेचना है, प्रत्येक प्रोडक्ट बीकाने पर आपको कमीशन मिलता है, जो हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होता है |

Shopsy app से पैसे कैसे निकाले

यदि आपने प्रोडक्ट sell कर Shopsy app पर अच्छे खासे पैसे कमा लिए है, तो अब बात आती है उसको निकाले कैसे तो आप निचे दीये कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से पैसे अपने बैंक अकाउंट मे ले सकते हो बस ध्यान रहे Shopsy app पर मिनिमम विथड्रॉल 100 रूपये है |
  • आपको सबसे पहले earning के ऑप्शन पर जाना है,
  • अब आपको add bank account के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
  • अब आपको एड्रेस भर कर Save And Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना  है,
  • अब आपको बैंक अकाउंट की डिटेल डाल save कर देनी है,
  • अब आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जायेगा अब आप अपने Shopsy अकाउंट  पर 100 रूपये होने पर आसानी से Withdarw now के ऑप्शन पर जाकर अमाउंट डाल कर Confirm And Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
  • अब आपके विथड्रॉल किये गये पैसे बैंक अकाउंट मे 1-2 दिन मे ट्रांसफर हो जायेगे |

Shopsy app पर प्रोडक्ट ऑडर कैसे करें

Shopsy app पर प्रोडक्ट ऑडर करना बिलकुल आसान है, आप आसानी से  निचे बताये गये कुछ स्टेप के जरिये प्रोडक्ट ऑडर कर सकते हो |
  • सबसे पहले आप Shopsy app को open करें|
  • फिर अपना पसंदीदा प्रोडक्ट चुनिये जिसे आप ऑडर करना चाहते हो|
  • प्रोडक्ट चुनने के बाद आप Add to cart करें ओर फिर ग्राहक की जानकारी add करें आपका ऑडर प्लेस हो जायेगा |
  • अब अपनी Payment की डिटेल डाले ओर Cash on delivery या ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन का यूज कर प्रोडक्ट ऑडर कर दे|
  • प्रोडक्ट ऑडर करने के बाद प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट के द्वारा सफलता पूर्वक समय पर आपके पास पहुंच जायेगा आप बेफिक्र रहे |

Shopsy app मे आर्डर कैंसिल कैसे करें

जिस तरह Shopsy पर ऑडर करना आसान है, उसी प्रकार ऑडर को कैंसिल करना भी आसान है, बस आपको order cancel करने के लिए Shopsy app खोलना है जहाँ आपको  आर्डर का एक ऑप्शन निचे साइड मे मिल जायेगा जिस पर क्लिक करते ही आपको आपके  द्वारा ऑडर किये गये प्रोडक्ट की लिस्ट मिल जायेगी आपको जो भी प्रोडक्ट कैंसिल कराना है, उस पर क्लिक करें अब निचे साइड मे आपको कैंसिल ऑडर का ऑप्शन मिल जायेगा |

Shopsy app के प्रोडक्ट को रिटर्न कैसे करें

अगर प्रोडक्ट डिलीवरी के बाद आपके ग्राहक को प्रोडक्ट पसन्द नहीं आता तो आप उसे रिटर्न कर सकते है, बस रिटर्न करने पर आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन नहीं मिलेगा प्रोडक्ट रिटर्न करने के लिए आपको ऑडर पर जाकर उस प्रोडक्ट पर क्लिक करना है, जिसको अपने रिटर्न करना है,प्रोडक्ट पर क्लिक करने पर आपको प्रोडक्ट रिटर्न करने का ऑप्शन मिल जायेगा |

जरूर पढ़े -



आखरी शब्द -

आज हमने  इस ब्लॉग आर्टिकल मे आपको बताया की Shopsy app क्या है Shopsy app Se Paise Kaise Kamaye, ओर Shopsy app पर Account कैसे बनाये ओर हमने  Shopsy app से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपके साथ शेयर की है, आशा करते है आपको ये ब्लॉग आर्टिकल पसन्द आया होगा अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 'धन्यवाद '🙏आपका दिन शुभ हो 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)