-->

पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं 2024- Paytm Se Paise Kamaye

V singh
By -
0

Paytm Se Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में जहां हम आज आपकों Paytm से पैसे कमाने के बारे में बताएंगे. आप मे से अधिकतर लोगो के Mobile Phone मे  Paytm  App जरूर होगा जिसका Use आप  Mobile Recharge करने Electricity Bill Pay करने Online Payment करने DTH Recharge करने ओर अनेक Online Earning App से  Withdrawal लेने जैसे अनेक ओर भी कामों के लिए करते होगे, लेकिन जब Paytm से पैसे कमाने की बात आती है. तो आप मे से कई लोगो का ये सवाल होगा की क्या  Paytm से पैसे कमाए जा सकते है।

जिसके जवाब में हम आपकों यह कहेंगे की जी हां आप Paytm का Use करके पैसे भी कमा सकते हो आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा ओर ध्यान से पढ़िए यहां हमने बताया है. Paytm Se Paise Kaise Kamaye ओर Paytm से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो चलिए ज्यादा समय न गवाते हुवे शुरु करते हैं।

Table of Content (toc )

पेटीएम क्या हैं ( Paytm Kya Hai )

Paytm  ई - कॉमर्स शॉपिंग ओर Digital Wallet की सुविधा प्रदान करने वाली एक भारतीय कंपनी है, अगर आपके मोबाइल मे Paytm App है तो आप इससे आसानी से Mobile Recharge, Bill Payment , Money transfer, Ticket booking, Online shopping आदि घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है, तथा आप  Paytm से Online घर बैठे पैसे भी कमा सकते है।
Paytm App Se Paise Kamaye
Paytm App Se Paise Kamaye Jankari

Paytm App की जानकारी

ऐप का नाम Paytm App: Secure UPI Payment
कैटेगरी Online Mobile Payment
ऐप लॉन्च 2010
फाउंडर विजय शेखर शर्मा
हेड ऑफिस Noida
ऐप रेटिंग गूगल प्ले स्टोर 4.5स्टार/5स्टार
ऐप साइज 30MB
टोटल डॉउनलोड 10 करोड़ से अधिक 

Paytm से क्या-क्या कर सकतें हैं

 आप अपने मोबाइल फोन मे पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करके  है ओर उसमे अकाउंट बना कर घर बैठ बहुत कुछ कर सकते है जैसे -
  • Electricity बिल भर सकते है.
  • Mobile Phone रिचार्ज कर सकते है.
  • DTH रिचार्ज कर सकते है.
  • Paytm से  Bank account मे पैसे ट्रांसफर 
  • Ticket booking कर सकते है.
  • School फीस भर सकते है.
  • Online शॉपिंग कर सकते है.
  • Gold खरीद सकते है.
  • गेम खेल सकते है. आदि ओर भी बहुत कुछ कर सकते हो 

Paytm से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें

Paytm से पैसे कमाने के लिए आपके पास ये चीजें होना जरुरी है जिसके बिना आप पैसे नहीं कमा सकते

1- Mobile Phone जिसमे Paytm App Install हो 

2- Internet Connection

3- Paytm से पैसे कमाने की सही जानकारी जो हम देंगे 

Paytm Se Paise Kaise Kamaye 2023

आप Paytm से पैसे कमाना चाहते हो तो आप Paytm से पैसे कुछ तरीको से कमा सकते है

1- CashBack

2- Affiliate Marketing 

3- Promo Code

4- Paytm Seller program 

5- Paytm First Game

6- Refer & Win

7- another App से 

8- Paytm Money App

9- Paytm Gold

Paytm से पैसे कमाने के तरीके

#1- Cashback से पैसे कमाएं

अगर आप Paytm का Use करते है तो चाहे आप मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, शॉपिंग,पैसे ट्रांसफर, टिकट बुकिंग कुछ भी करो Paytm कुछ न कुछ कैशबैक जरूर देता है, बस आपको Paytm से Shopping, Recharge,etc करते वक्त Cashback Offer को जरूर चैक कर लेना है, अगर आप डेली Paytm का Use करते हो तो आप कैशबैक के रूप मे अच्छे खासे पैसे Paytm से कमा सकते हो।

#2- Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

इंटरनेट की दुनिया मे बहुत सी ऐसी कंपनी मौजूद है जो अपने प्रोडक्ट सेल करवाने के पैसे देती है, उस कार्य को Affiliate Marketing कहा जाता है.Paytm ने भी  Affiliate मार्केटिंग  का काम शुरू किया है. आप Paytm Mall Affiliate Program ज्वाइन करके वहा से प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक उठा के सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प,  टेलीग्राम मे शेयर कर सकते है अगर आपकी शेयर की गई लिंक मे क्लिक कर किसी ने प्रोडक्ट खरीद लिया तो आप कमीशन के रूप मे अच्छे खासे पैसे Paytm से कमा सकते है।


#3- Promo Code से पैसे कमाएं

वैसे तो आपको Paytm से रिचार्ज करने या किसी भी तरह का पेमेंट करने मे कुछ न कुछ कैशबैक जरूर मिलता है लेकिन अगर आप Paytm Promo code का यूज कर कोई  रिचार्ज या पेमेंट करते है तो आपको कुछ डिस्काउंट या कैशबैक मिल जाता है जिससे आपके  पैसे बच जाते है जो आपकी Paytm Promo code से कमाई है, Promo Code एक कूपन कोड होता है, Paytm से अगर हम  कोई भी रिचार्ज या पेमेंट करते है तो Paytm हमको promo Code डालने का Option देता है।

#4- Paytm Seller Program से पैसे कमाएं

आपका अगर कोई बिजनेस है या कोई दुकान है,  या आप अपने खुद के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाना चाहते है तो आप को बता दे की  "Paytm Seller Program" Paytm का एक फीचर है, जिससे जुड कर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन  बेच सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो।

#5- Paytm First Game से पैसे कमाएं

आप ऊपर दिए गए तरीको से  Paytm पर पैसे कमाने के साथ - साथ Paytm मे मौजूद गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है. जी हा आप सही पढ़ रहे हो पेटीएम में आपको नीचे First Game Bay Paytm का ऑप्शन मिल जाता हैं. या फिर आप Paytm First Game App को डॉउनलोड कर उस में बहुत सारे गेम खेल पेटीएम से पैसे कमा सकते हों।

#6- Refer & Win से पैसे कमाएं

Paytm App में आपको Refer And Win का ऑप्शन मिल जाता हैं. यानी अगर आप इस ऐप की रेफर लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हों और वो उस लिंक में क्लिक कर इस ऐप को डॉउनलोड कर इसमें अकाउंट बनाते हैं. तथा First Payment करते हैं तो आपको ₹100 मिलते हैं।

इस प्रकार अगर आप रोजाना इस ऐप की रेफर लिंक को बहुत सारे लोगों के साथ शेयर करते हों और रोजाना 10 लोग भी आपकी भेजी गईं रेफर लिंक का उपयोग करते हैं तो आप 1000 रूपये कमा लोगे तो इस प्रकार आप Refer & Win के जरीए Paytm से पैसे कमा सकते हो।

#7- दुसरी ऐप से Paytm पैसे कमाएं

Google या google play store मे आपको अनेकों ऐसी App मिल जाएगी जिनमे आप गेम खेलकर,  टास्क पूरा करके, या सिर्फ Video देखकर Paytm Money कमा सकते हो।

#8- Paytm Money App से पैसे कमाएं

आप Paytm Money App के जरीए Share Market, Mutual Funds, NPS Retirement Fund, IPO आदि में अपने पैसे को निवेश कर सकतें हों और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकतें हों Paytm Money App से पैसे कमाने के लिए आपके पास निवेश करने के लिए पैसे होना बहुत जरूरी हैं।
यह ऐप उन लोगों के लिए हैं जो अपने पैसे को बढ़ाना चाहते हैं. वो Paytm Money App के जरीए निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न कमा सकतें हैं।

#9- Paytm Gold में निवेश कर

पेटीएम में आपको Paytm Gold का भी ऑप्शन मिल जाता हैं. जिसके जरीए आप 1 रूपये से Digital Gold में निवेश कर सकतें हों और गोल्ड का रेट बढ़ने पर उसे बेच मुनाफा कमा सकतें हों. जैसा की आपकों पता ही होगा की गोल्ड का दाम बढ़ते घटते रहता हैं. ऐसे में आप गोल्ड को कम दाम में खरीद सकते हो और दाम बढ़ने पर उसे बेच सकतें हों।
Paytm Gold के जरीए आप हफ्ते या महीने में  कुछ रूपये का डिजिटल गोल्ड खरीद सकतें हों और भविष्य में उसका दाम बढ़ने पर उसे बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हों।

Paytm की विशेषताएं 

दोस्तों जैसा की आपकों पता चल ही गया की पेटीएम एक बहुत ही अच्छी कंपनी हैं. जिसके App का यूज कर हम घर बैठे अपने बहुत सारे इंपोर्टेंट काम आसानी से कर सकतें हैं, चलिए आपकों Paytm की कुछ विशेषताओं से अवगत कराते हैं।
  • Paytm हमें Wallet की सुविधा भी देता हैं जहां पर हम अपना थोड़ा पैसे रख सकतें हैं।
  • पेटीएम से आप बिना किसी रिस्क के ट्रांजेक्शन कर सकतें हों।
  • Paytm से आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकतें हों जिससे होगा यह की अगर आप किसी भी दुसरे व्यक्ति से Paytm के  जरीए पैसे लेते हैं. तो उस पैसे को आप बहुत ही आसानी से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकतें हों।
  • Paytm के जरीए आप पैसे भी कमा सकतें हों जिसके बारे में इस लेख में हमनें ऊपर आपको बताया हैं।
  • अगर आपकों शॉपिंग करने का शौख है. तो इसके लिए भी पेटीएम ने Paytm Mall नाम का प्लेटफॉर्म बनाया हैं. जिसकी मदद से हर Paytm User अपनी मन पसंद की शॉपिंग कर सकता हैं।
  • पेटीएम में आपकों मनोरंजन के साथ पैसे कमाने के लिए Game खेलने को मिल जाते हैं।

FAQ:- Paytm Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

प्रश्न 1- पेटीएम किस देश की कंपनी है इसकी स्थापना कब की गई ओर इसके संस्थापक कौन है?
उत्तर - Paytm भारत देश की कंपनी है इसकी स्थापना 2010 मे One97 Communication द्वारा  की गई इसके संस्थापक  ओर  CEO Vijay Shekhar Sharma है 

प्रश्न 2- Paytm किस प्रकार की कंपनी है?
उत्तर - निजी कंपनी 

प्रश्न 3- Paytm का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर - Pay Through Mobile

प्रश्न 4- Paytm का मुख्यालय कहा है?
उत्तर - नोएडा (उत्तरप्रदेश )

निष्कर्ष:-

हम इस ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा बडा न करते हुवे यही पर खत्म करते है, आप ऊपर दिए गए तरीको को समझ कर आसानी से Paytm  से पैसे कमा सकते हो, ऊपर बताएं  गए तरीको के अलावा आप ओर भी तरीको से Paytm से पैसे कमा सकते है लेकिन ऊपर बताएं गए तरीके bast है  Paytm से पैसे कमाने के लिए।

Read more
👇👇👇👇

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

> Best Captcha earning Website

> freelancer क्या है फ्रीलांसर बन पैसे कैसे कमाये 

आशा करते है आपको हमारी ये ब्लॉग पोस्ट Paytm Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसन्द आई होंगी अगर आपको इससे Related कोई भी Question पूछना हो तो Comments के जरीए पूछ सकते है, आपका इस ब्लॉग पोस्ट मे आने के लिए सह दिल से 'धन्यवाद'🙏आपका दिन शुभ हो 🙏 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)