-->

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2024 - Mobile Se Paise Kaise Kamaye

V singh
By -
0

Mobile Se Paise Kaise Kamaye:-  नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम जानेंगे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में दोस्तों आज मोबाइल किसके पास नहीं हर किसी के पास आज मोबाइल मौजूद है. चाहे वो कोई नौकरी वाला इंसान हो या बेरोजगार हर कोई मोबाइल चलाना जानता है. कोई मोबाइल केवल फोन करने वीडियो देखने, फोटो खींचने के लिए यूज करते है, तो कोई गेम खेलने के लिए लेकिन बहुत ही कम लोग होते है जो मोबाइल का यूज इन सब के अलावा भी पैसे कमाने के लिए करते है।

आज के समय में अगर आपके पास स्मार्ट मोबाइल फोन हैं. तो आप उसका यूज कर ऑनलाइन बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हों आपकों बता दे की बहुत सारे लोग आज मोबाइल से घर बैठे महीने का अच्छा खासा पैसा कमा रहें हैं. तो ऐसे में अगर आपको भी मोबाइल में टाइम पास न कर उससे पैसे कमाने हैं. तो हम इस ब्लॉग लेख में कुछ Online Genuine पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताएंगे आप जरूर उनको ट्राई करें और पैसे कमाना शुरू करें।

Read- Upstox Se Paise Kamaye 

Mobile Se Paise Kaise Kamaye
earn money mobile 
आज के इस ब्लॉग लेख में हम जानेंगे की Mobile Se Paise Kaise Kamaye. तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं. जिनपर हम सिर्फ मोबाइल से काम करके भी अच्छा पैसा कमा सकतें हैं. तो चलिए शुरू करते हैं।

Table of Content (toc )

मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं 2023 ( Best Tarike)

अगर आप आज के समय में  मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहें हों तो आपके पास मोबाइल के अलावा भी कुछ चीजे होनी जरूरी हैं. तभी आप Mobile से पैसे कमाने में सफल हों पाओगे तो चलिए जानतें हैं. उन चीजों के बारे में
  • स्मार्ट मोबाइल फोन
  • अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में विस्तार में जानकारी
  • समय और धैर्य 
स्मार्ट मोबाइल फोन- मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक अच्छा सा स्मार्ट मोबाइल फ़ोन होना बहुत जरूरी हैं जिसमें इंटरनेट अच्छे से चलता हों एक अच्छा स्मार्ट मोबाइल फोन आपको 8 से 10 हजार तक मिल जाता हैं।

अच्छा इंटरनेट कनेक्शन- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी होता हैं. इंटरनेट कनेक्शन हालाकी आज के समय में हर किसी के पास स्मार्ट मोबाइल फोन होता हैं. और उसमें इंटरनेट कनेक्शन भी होता ही है. लेकिन ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जो की अच्छा चले।

पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी- अगर आप मोबाइल से पैसे कमाने की सोच रहें हों तो आपकों एक तरीके को पकड़ना होगा लेकिन जब तक आपको उस तरीके के बारे में अच्छी जानकारी न हों जाएं तब तक काम शुरु न करें क्योंकि आधी अधूरी जानकारी प्राप्त कर काम करनें से आपको आगे चल कर दिक्कत हों सकती हैं।

समय और धैर्य- अगर आप ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने की सोच रहें हों तो आपकों बता दे की ऑनलाइन पैसे कमाना इतना आसान नहीं होता बहुत सारे ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे तरीके हैं. जिनसे पैसे कमाने के लिए आपकों समय तो देना ही होगा बल्कि धैर्य भी रखना होगा क्योंकि यह एक दिन का खेल नहीं की आज काम शुरू करें और कल से पैसे आने लग जाए।

मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आप मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हो तो आप सही सोच रहे हो आज का युग इंटरनेट का युग है, जहा आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन हजारों से लेकर लाखो रूपये कमा सकते है. लेकिन आपके पास सही जानकारी ओर पैसे कमाने का जूनून होना चाहिए ओर साथ ही साथ धैर्य रखना भी जरुरी है, क्योंकि मोबाइल से  ऑनलाइन पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं की आज काम शुरू किया ओर कल पैसे आने शुरू हो जाएं इसमें भी मेहनत लगती है. दिमाग लगता है, ओर साथ - साथ समय भी लगता है जो सबसे कीमती है.

तो अगर आप Mobile Se Paise Kaise Kamaye लेख पढ़ रहे हो तो आपसे हम कहना चाहेंगे की घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बहुत होते है. पर उनके बारे में सही जानकारी हर किसी को नही होती तभी तो कुछ ही लोग होते हैं, जो ऑनलाइन पैसे कमा पाते हैं. ज्यादातर लोग बस सोचते रह जाते हैं।

मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके कमाई महीने की
Youtube चैनल से पैसे कमाएं 10 हजार से लाखों तक
Blogging से पैसे कमाएं 10 हजार से लेकर लाखों तक
Instagram से पैसे कमाएं 10 हजार से लेकर लाखों तक
Facebook से पैसे कमाएं 10 हजार से लेकर लाखों तक
Telegram से पैसे कमाएं 10 हजार से लेकर लाखों तक
ऑनलाइन ऐप से पैसे कमाएं 5 हजार से लेकर 50 हजार तक
Fantasy Sports गेम से पैसे कमाएं हजारों से लेकर लाखों ,करोड़ों तक
Captcha Typing से पैसे कमाएं 5 से 10 हजार तक
Affiliate marketing से पैसे कमाएं हजारों से लेकर लाखों तक
शेयर मार्केट से पैसे कमाएं लाखों, करोड़ो या उससे भी अधिक
Content Writing से पैसे कमाएं 50 से लेकर 60 हजार
Freelancing से पैसे कमाएं 50 से 80 हजार 

1- YouTube Channel शुरू कर मोबाइल से पैसे कमाए 

दोस्तों Youtube चैनल खोल पैसे कमाने  के लिए आपके पास अच्छा कैमरा, लैपटॉप होना जरुरी नहीं अगर आपके पास एक मोबाइल फोन है,ओर उस पर इंटरनेट कनेक्शन है.  तो आप अपने अंदर के हुनर को यूट्यूब के माध्यम  से लोगो तक पहुंचा सकते हो ओर अगर आपका कांटेक्ट लोगो को पसंद आया तो आप Youtube Channel से न सिर्फ पैसा बल्कि नाम भी कमा सकते हो यूट्यूब इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, यहां से आप महीने के हजारों से लेकर लाखो करोड़ों तक पैसे कमा सकते है, बस आपके अंदर youtube पर काम करने के प्रति झिझक नहीं होनी चाहिए की कोई क्या कहेगा आप बस वीडियो बनाते जाए मेहनत करते जाए ओर अगर आप यूट्यूब से कुछ बहुत कमाने लग जाओ तो फिर आप अच्छा कैमरा, लेपटॉप ले सकते हो, मै आपसे ये कहना चाहूंगा की समय रहते  Youtube channel खोल लीजिए क्योंकी दिन प्रतिदिन इसमें भी competition बढते जा रहा है।

आज बहुत सारे लोग YouTube में तरह - तरह के विषय में वीडियो बना रहें हैं और नाम कमाने के साथ बहुत सारा पैसा भी कमा रहें हैं. तो अगर आपकों वीडियो बनाने का शौख हैं तो आप जरूर यूटयूब चैनल स्टार्ट करें ।


2- Blogging कर मोबाइल से पैसे कमाएं 

ऑनलाइन पैसे कमाने के Blogging कर पैसे कमाने का तरीका भी बेस्ट तरीकों में से एक हैं. ब्लॉगिंग आप मोबाइल से भी कर सकते हों और अच्छा पैसा कमा सकते हों. Blogging करने के लिए आपको एक ब्लॉग यानी वेबसाइट बनानी होती हैं. जिसे आप Blogger या Wordpress पर बना सकतें हों अगर आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉगिंग करना चाहते हों तो Blogger.com बेस्ट प्लेटफॉर्म हैं जहां पर आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बना सकतें हों और अपनी नॉलेज को ऑनलाइन लिख कर लोगों तक पहुंचा सकतें हो।

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो ऑनलाइन पैसे तो कमाना चाहते हैं पर अपनी सकल , लोगों को नही दिखना चाहते ऐसे में ब्लॉगिंग उनके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक Best Option हैं।


3- Instagram पर Video डाल मोबाइल से पैसे कमाए

आप इंस्टाग्राम पर विडियो डाल कर भी मोबाइल से पैसे कमा सकते हो बस आपको अच्छी अच्छी विडियो बनानी है, ओर इंस्टाग्राम पर डालनी है, अगर आपकी  विडियो लोगो को पसंद आई तो  आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जल्दी ही फेमस हो जायेगा ओर आपके हजारों लाखो फॉलोवर हो जायेगे फिर आप Instagram पर  बहुत से तरीको से महीने के हजारों से लेकर लाखो पैसे कमा सकते हो।

4- facebook  Page बना मोबाइल से पैसे कमाए

आप मोबाइल मे फेसबुक जरूर चलाते होगे, फेसबुक पर विडियो देखते होगे, दूसरो की फोटो,विडियो पर लाइक, कमेंट करते होगे लेकिन आप फेसबुक से पैसे भी कमा सकते हो इसके लिए आपको एक अच्छा टॉपिक चुन  Facebook Page बनाना होगा ओर उस पर निरन्तर पोस्ट डालने है, जैसे - जैसे आपका फेसबुक पेज पॉपुलर होगा आपके फेसबुक से पैसे  कमाने के तरीके खुल जायेगे तथा आप फेसबुक page से महीने के हजारों से लेकर लाखो रूपये कमा सकोगे।

5- Telegram चैनल बना मोबाइल से पैसे कमाए

आप अपने मोबाइल पर टेलीग्राम मे अकाउंट बनाने के बाद  अपना एक चैनल बना सकते है, जिस पर आप अच्छी अच्छी पोस्ट डाल कर अपने सब्सक्राइबर बड़ा सकते हो तथा अनेक तरीको से महीने के हजारों से लाखो रूपये कमा सकते हो।


6- ऑनलाइन अर्निग ऐप के जरीए मोबाइल से पैसे कमाएं

आज बहुत सारे ऐप इंटरनेट पर मौजूद है, जिनको आप अपने मोबाइल मे इंस्टॉल कर उन पर Game खेल Video देख Task पुरे कर रिचार्ज कर  अपने दिमाग का यूज कर अच्छे पैसे कमा सकते हो कुछ ऐप की लिस्ट नीचे दी है,

Winzo
RozDhan
Groww
Paytm First Game
Meesho
Cashkaro
BigCash
Upstox
One Code App
Earn Easy
Chingari App

7- ऑनलाइन Fantasy Cricket game खेल मोबाइल से पैसे कमाए 

आप ऑनलाइन Fantasy cricket game खेल कर भी मोबाइल से पैसे कमा सकते है, या यू कहे की जीत सकते है, आज बहुत सारी fantasy App गूगल पर मौजूद है, जिनको आप अपने मोबाइल मे इंस्टॉल कर अपनी स्पोर्ट्स की नॉलेज को यूज कर टीम बना सकते हो और अच्छा खासा कैश प्राइज जीत सकते हो, पर आपसे कहना चाहूंगा की इन ऐप पर ध्यान से खेले आपको इनकी लत भी लग सकती है, टॉप  fantasy ऐप  की लिस्ट निचे है।

Bast Fantasy Gaming App List
Dream11 
My11Circle 
MPL
MYTeam11
Howzat
Ballebaazi App
Playerzpot
Myfab11
Gamezy
BatBall11
Paytm First Game
Vision11
11Wicket
Winzo
Sixer
Real11
HalaPlay
CrickPe
Cricket Exchange Fantasy
Fantasy Akhada

8- Captcha Typing कर मोबाइल से पैसे कमाए 

Google मे बहुत सी ऐसी Captcha Typing  वेबसाइट है, जिनमे आप अपने mobile से काम कर थोडे बहुत पैसे कमा सकते हो आपको बस कैप्चा टाइप करना है, जिसके आपको पैसे दिए जायेगे आपको यहा 1000 कैप्चा टापिंग के लगभग 0.50 डॉलर से 1.25 डॉलर तक मिल सकते है, कुछ Captcha Typing website की लिस्ट निचे दी है,

2Captcha
Mega Typer
Pixprofit
Captcha Typers
Kolotibablo

9- एफिलिएट मार्केटिंग के जरीए मोबाइल से पैसे कमाएं

दोस्तों अगर आपके पास एक ऑनलाइन ऑडियंस बेस हैं. यानी अगर आपके Facebook, Instagram, WhatsApp आदि में अच्छे फॉलोवर हैं. या आपके पास एक Blog या Youtube Channel हैं. तो आप  Affiliate Marketing के जरीए अच्छा खासा पैसा कमा सकतें हों।
एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारी कम्पनियों जैसे Amazon, Flipkart आदि के ऑनलाइन Affiliate Program मिल जाते हैं. जिनको ज्वाइन कर आप वहा से किसी भी प्रोडेक्ट की एफिलिएट लिंक कॉपी कर उसे अपने ऑडियंस के साथ शेयर कर सकतें हों. तथा शेयर की लिंक से जितने ज्यादा लोग प्रोडेक्ट को खरीदेगे आपको उसका कमीशन भी मिलता जायेगा तो इस प्रकार आप अपने मोबाइल के जरीए एफीलिएट मार्केटिंग कर पैसे कमा सकते हों।
आज के समय में बहुत सारे लोग, Blogger , Youtuber Affiliate Marketing के जरीए महीने के लाखों रूपये कमा रहें हैं. आप भी इसके जरीए पैसे कमाने की शुरूवात कर सकते हों।

10- शेयर मार्केट के जरीए मोबाइल से पैसे कमाएं

दोस्तों आपकों बता दे की शेयर मार्केट में अंधाधुंध पैसा है. लेकिन उसके लिए जिसको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी हों क्योंकि शेयर मार्केट में जीतना ज्यादा पैसे कमाने की संभावना है. उतना ही ज्यादा रिस्क भी और बात करें शेयर मार्केट से पैसे कमाने की तो यहां से पैसे कमाने के लिए आपको पैसे लगाने भी पड़ते हैं।
आज के समय में बहुत सारे शेयर मार्केट के दिग्गज लोग रोजाना शेयर मार्केट से लाखो, करोड़ो रूपए कमाते हैं. इस लिए अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हो तो आप शुरुवात अपने मोबाइल फोन से ही कर सकतें हों आज के समय में ऑनलाइन बहुत सारी एप्लीकेशन हैं. जैसे Groww, Upstox आदी जिनमें आप आसानी से Demat Account Open कर सकते हों और शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे बना सकतें हों।

11- Content Writing के जरीए मोबाइल से पैसे कमाएं

अगर आपकों लिखने का शौख हैं. तो आप Content Writing सीख सकतें हों, जिसके बाद आप अपना ही ब्लॉग बना उसमें काम कर सकतें हों या फिर दूसरे ब्लॉगर्स के लिए पोस्ट लिखने का काम कर सकतें हों. Content Writing का काम आप मोबाइल से भी अच्छे से कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकतें हों।
आज के समय में बहुत सारे लोग कॉन्टेंट राइटिंग का काम कर अच्छा पैसा कमा रहें हैं. आप भी बहुत सारे ब्लॉग के ऑनर से कॉन्टेक्ट कर सकतें हों और उनसे बात कर सकते हों अगर उनको कॉन्टेंट राइटर की जरूरत होगी तो वो आपको रख लेंगे जिसके बाद आप उनसे हर आर्टिकल के रोजाना पैसे भी ले सकतें हों या महीने में एक साथ भी ले सकतें हों।


12- Freelancing का काम कर मोबाइल से पैसे कमाएं

अगर आपके पास कोई ऑनलाइन स्किल हैं. जैसे Video Editing, Content Writing, Canva , Logo Design, Wab Development, Sketch Artist, App Development, आदि तो आप Freelancer बन अच्छे पैसे कमा सकतें हों आज के समय में बहुत से लोगों के पास टाइम कम और काम ज्यादा होता हैं. जिसके लिए वो एक अच्छे फ्रीलांसर की तलाश में रहते हैं, जो उनको समय से काम पूरा कर कर दे सकें जिसके बदले वो अच्छा पैसा देते हैं।
आप क्लाइंट खोजने के लिए , Fiverr, Freelancer जैसी वेबसाइट में अपना Account बना सकतें हों. और वहा पर अपनी अच्छी सी प्रोफाइल बना सकतें हों।


Read more article

> Facebook से पैसे कमाने के तरीके

> Youtube Shorts बना कर पैसे कैसे कमाएं

FAQ: मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं

प्रश्न- मोबाइल से ऑनलाइन कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?
उत्तर- आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. जिनमें आप मोबाइल से काम कर हजारों से लेकर लाखों रूपये कमा सकतें हो।

Disclaimer:- यह लेख हमनें सिर्फ और सिर्फ जानकारी के लिए लिखा हैं. तथा इस लेख में बताएं गए मोबाइल से पैसे कमाने के कुछ तरीकों में वृत्तीय जोखिम शामिल हैं।

आखरी शब्द

आज के इस ब्लॉग लेख से हमनें सीखा की मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के कौन - कौन से तरीके हैं. आशा करते हैं आपकों यह ब्लॉग लेख Mobile Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)