शेयर क्या है, Share kya hota hai, शेयर के प्रकार, share की जानकारी, कंपनी share क्यों जारी करती है,आदि जाने
दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट यानी स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हों तो आपको शेयर के बारे में पता होगा क्योंकि शेयर शब्द स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा बार लिए जाने वाला शब्द है, अगर आपको शेयर के बारे में पता नहीं है, की आखिर Share Kya Hai ओर शेयर कितने प्रकार के होते है तो कोई बात नहीं हम बताएंगे.
बहुत से लोग जब पहली - पहली बार शेयर मार्केट निवेश करते है तो वो बिना शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी के ही निवेश कर देते है जिससे की उनको नुकसान के सिवा कुछ हासिल नहीं होता लेकिन अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हों तो हम आपसे यही कहना चाहिगें की आप कोई भी वीडियो या फिर किसी की बातों में आ कर शेयर मार्केट में निवेश न करें बल्कि शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आप शेयर मार्केट से सम्बंधित छोटी से छोटी चीज के बारे में जाने ले तब जाकर आप शेयर या स्टॉक मार्केट में निवेश करें इस पोस्ट में हम आज जानेगे की Share क्या होता है, तथा शेयर कितने प्रकार के होते है, तो चलिए शुरू करते है.
शेयर क्या होता है - Share Kya Hota Hai
शेयर का मतलब होता है " भाग / हिस्सा " अगर सरल भाषा में समझें तो, कोई व्यक्ति या संस्था अपनी कंपनी में निवेश बढ़ाने के लिए अपनी कंपनी के मालिकाना हक का कुछ प्रतिशत हिस्सा बेच देती है उसे हम शेयर कहते है, अगर आपने किसी कंपनी का शेयर खरीद कर अपने डीमैट अकाउंट में होल्ड कर रखा है, तो आप उस कंपनी के हिस्सेदार है, अब अगर कंपनी को नुकसान होगा तो आपको भी नुकसान होगा ओर अगर कंपनी को फायदा हुवा तो आपका भी फायदा होगा.
![]() |
What is Share |
Share का हिन्दी अर्थ
Share का मतलब होता है "भाग / हिस्सा " जिसका हिन्दी में अर्थ होता है " किसी कम्पनी के मालिकाना हक के हिस्से "
कम्पनियाँ शेयर क्यों जारी करती है?
शेयर क्या होता है, जानने के बाद आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की आखिर कम्पनियाँ अपने शेयर को जनता के सामने क्यों जारी करती है, इसमें होता यह है की किसी भी कंपनी या फर्म के शेयर उनके फाउंडर या पार्टनर्स के पास होते है ओर जब कंपनी लगातार ग्रोथ करती है, तो कंपनी का ओर अधिक विस्तार कराने के लिए अधिक पूजी की आवश्यकता पड़ती है, तब अधिक पूजी जुटाने के लिए कंपनी के पास दो ऑप्शन होते है एक तो ऋण दूसरा पब्लिक जिसमें कंपनी दूसरे ऑप्शन को चुनती है, इसमें कम्पनी को अपने शेयर मार्केट मे बेचने पड़ते है, शेयर बेचने के लिए कम्पनी अपनी IPO ( initial public offer ) लेकर आती है, IPO के बाद कम्पनी के शेयर स्टॉक मार्केट में सुचिबद हों जाते है, जिसके बाद Invester इन शेयर को शेयर मार्केट से खरीद लेते है, जिससे कम्पनी को पूजी की प्राप्ति हों जाती है,
शेयर के फायदे Share ke fayde
अगर आपने किसी कंपनी के शेयर खरीदें है, तो आपको शेयर होल्ड करने के बहुत सारे फायदे मिलते है,
1- Dividend ( लाभांश )
अगर कोई कंपनी अच्छे खासे प्रॉफिट में है, ओर अगर आपके पास उस कम्पनी के शेयर है, तो बहुत सी कम्पनी अपने शेयर होल्डर्स को प्रॉफिट होने पर Dividend देती है,
उदाहरण - मान लिया xyz कंपनी को इस साल 100 करोड़ का प्रॉफिट हुवा और उसने अपने प्रॉफिट का कुछ हिंसा अपने शेयर होल्डर्स को देने का फैसला किया कंपनी ने फैसला किया की वो हर एक शेयर मे शेयर होल्डर्स को 3 रूपये देगी तो अगर आपके पास xyz कंपनी के 1000 शेयर है, तो आपको dividend के रूप में कम्पनी 3000 रूपये देगी |
2- Share Value ( शेयर मूल्य )
अगर आपने किसी कंपनी के share खरीद रखे है तो आप समय आने पर जब उन Share का मूल्य ( Value ) अच्छा खासा बढ़ जाये उन्हें बेच कर लाभ कमा सकते हों,
दोस्तों आपने ऊपर जाना Share क्या होता है, कंपनी शेयर क्यों जारी करती है, अब बात करते है की आखिर शेयर कितने प्रकार के होते है,
शेयर के प्रकार ( Types of Share in hindi )
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हों की शेयर कितने प्रकार के होते है तो आपको बता दें की शेयर मुख्यतः तीन प्रकार के होते है,
- इक्विटी शेयर ( Equity Share )
- प्रेफरेंश शेयर ( Preference Share )
- डीवीआर शेयर ( DVR Share )
इक्विटी शेयर क्या है,( Equity Share Kya Hai )
प्रेफरेंश शेयर ( Preference Share )
प्रेफरेंश शेयर को भी कम्पनीयों द्वारा ही इशू किया जाता है, लेकिन यह शेयर इक्विटी शेयर से थोड़ा अलग होते है, जिन इन्वेस्टर के पास प्रेफरेंश शेयर होते है, उन्हें प्रेफरेंश शेयर होल्डर्स कहाँ जाता है,
डीवीआर शेयर ( DVR Share )
इन्वेस्टर क्या है Investor Kya Hai
Investor को हिन्दी भाषा में निवेशक कहाँ जाता है, जो भी लोग शेयर बाजार में निवेश यानी Invest करते है, उन्हें इन्वेस्टर कहाँ जाता है, इन्वेस्टर IPO ओर Trading के शेयरों को खरीद कर होल्ड कर हफ्तों,महीनों से लेकर सालों तक रख देता है, ओर जब शेयरों की कीमत में बढ़ोतरी होती है तो वो शेयरों को बेच कर मुनाफा कमा लेता है, यानी हम ओर आप जो शेयर मार्केट में निवेश करते है इन्वेस्टर कहलाते है.
ट्रेडिंग क्या है Trading Kya Hai
ट्रेडिंग को आसान भाषा में समझें तो किसी वस्तु या सेवा को अच्छे दाम यानी कम दामों में खरीदना तथा जब कुछ ही समय में उस वस्तु या सेवा का दाम खरीदे गये दाम से ऊपर चला जाये उसे बेच कर मुनाफा कमाना ट्रेडिंग कहलाती है.
Trading वैसे तो बहुत प्रकार की होती है, लेकिन शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में ज्यादातर ट्रेडर्स चार प्रकार की ट्रेडिंग करना पसन्द करते है जो निम्न है,
- Scalping Trading
- Intraday Trading
- Swing Trading
- Positional Trading
Please do not enter any spam link in the comment box.