-->

शेयर मार्केट क्या है शेयर मार्केट की जानकारी

V singh
By -
0

 शेयर मार्केट के बारे में बहुत सारे लोग ये सोचते है, की शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना बहुत जोखिम भरा काम है, अगर हम शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करेंगे तो हमारा पैसा डूब जायेगा बहुत से लोग तो शेयर मार्केट को जुवा  भी समझते है, उनकी यह सोच होती है की शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना ओर जुवा खेलना एक समान है, लेकिन वो गलत सोचते है, शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज आपको बहुत ऊपर पहुँचा सकती है, ओर अगर आप शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से  जाने बिना इस पर इन्वेस्टमेंट करते हों तो आपके इन्वेस्टमेंट के  डुबाने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते है इस लिए शेयर मार्केट में उतरने से पहले आपको शेयर मार्केट की जानकारी होनी चाहिए चलो आज आपको इस ब्लॉग पोस्ट में बताते है, की शेयर मार्केट क्या है ( What is share market ), शेयर मार्केट में शेयर कब खरीदे, शेयर मार्केट अकाउंट कैसे ओर कहाँ खोले, शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कैसे करें, stockmarket today क्या चल रहा है तथा शेयर मार्केट का गणित क्या है, आदि ओर भी बहुत सारी जानकारी तो चलिए शुरू करते है |

शेयर मार्केट क्या है शेयर मार्केट की जानकारी 

Share market या Stock market एक ऐसे बाजार को समझा जाता है, जहाँ इन्वेस्टरो  के द्वारा शेयर बाजार में लिस्टेड कम्पनियों के  share को बेचा और खरीदा जाता है, आखिर ये Share market kya hai चलिए  डिटेल्स में जानते है |

शेयर मार्केट क्या है शेयर मार्केट की जानकारी
Share Market Kya hai

शेयर मार्केट क्या है? ( What is Share Market )

Share Market एक ऐसा बाजार है, जहाँ निवेशक द्वारा बहुत से कम्पनियों के Shares खरीदे या बेचे जाते है, शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है, जहाँ  से कुछ लोग तो अच्छा खासा पैसा बना लेते है, लेकिन कुछ लोग बहुत सारा पैसा गवा भी बैठते है, शेयर मार्केट में किसी कंपनी का शेयर खरीद कर आप उस कम्पनी के हिस्सेदार बन जाते है, आप अपने हिसाब से कंपनी के जितने ज्यादा शेयर खरीदोगे या फिर कंपनी में जितने ज्यादा  पैसे Invest करोगे आप उस कंपनी के उतने प्रतिशत के मालिक बन जाओगे, अब अगर कम्पनी भविष्य में अच्छे  मुनाफे में जायेगी तो आपके लिए गये शेयर्स की कीमत कई गुना बढ़ जायेगी, जिससे आपको बहुत सारा लाभ होगा  ओर अगर कम्पनी लॉस में जायेगी तो शेयर की कीमत घट जायेगी जिससे आपको हानि होंगी.

Share market या Stock market में जिस तरह पैसे बनाना आसान है, उसी तरह पैसे गवाना भी आसान है, इस लिए बिना शेयर मार्केट की जानकारी के आप Share market में पैसे इन्वेस्ट करने की सोचिए भी नहीं क्योंकि शेयर मार्केट की जानकारी रखे बिना इसमें पैसे Invest करना खुदखुशी करने के समान है |

शेयर मार्केट में शेयर कब खरीदे 

शेयर मार्केट क्या है, इसके बारे में आपको थोड़ा बहुत आईडिया मिल ही गया होगा तो चलिए अब जानते है, की शेयर मार्केट में निवेश कब करें, शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको जिन कंपनी के भी शेयर खरीदने है, उसके बारे में जानकारी लेनी होंगी की कंपनीयॉ  कैसी है,  भविष्य में इनमें ग्रोथ देखने को मिल सकता है, या नहीं आदि बहुत सी जानकारी तब जाकर आप इन कम्पनियों के शेयर खरीदेंगे जिससे की आपके मुनाफा कमाने के चांस बढ़ जायेगे |

शेयर मार्केट के बारे में अप टू डेट जानकारी लेने के लिए की आज शेयर मार्केट में कौन सी कम्पनीयो के शेयर में उछाल देखने को मिला ओर किन कम्पनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली इसके लिए आप economic times जैसे Newspaper पढ़ सकते हों साथ ही बिज़नेस से सम्बंधित न्यूज़ चैनल भी आप देख सकते हों, जिससे आपको अंदाजा लग जायेगा की किस कंपनी के शेयर खरीदना सही रहेगा |

Share Market या Stock Market बहुत risk वाली जगह है, इसलिए इसमें तभी निवेश करें जब आपकी आर्थिक स्थिति सही हों या फिर शुरुवात में आप अपने हिसाब से थोड़े पैसे इसमें निवेश कर सकते हों जिससे अगर आपको इसमें फायदा हों गया तो सही है, लेकिन अगर आपको इसमे घटा भी हों गया तो आपको ज्यादा फर्क न पढ़े जैसे - जैसे आपको शेयर मार्केट का अच्छा ज्ञान होने लगेगा आपको एक्सपीरियंस बढ़ेगा आप मार्केट के उतार चढ़ावो को समझने लगेंगे तब आप शेयर मार्केट में निवेश अपने हिसाब से बढ़ा सकते हों|

Share Market में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास Demat Account ओर Trading Account होना चाहिए जिसके बिना आप शेयर मार्केट में इंटर नहीं हों सकते ओर किसी भी कंपनी के Share नहीं खरीद सकते Demat Account कैसे खोले ओर Trading Account कैसे खोले तथा शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए इसके बारे हम  डिटेल में आपको निचे बतायेगे |

Demat Account कैसे खोले?

अगर आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने की सोच रहे हों तो आपके पास Demat Account होना चाहिए Demat Account में हमारे शेयर तथा पैसे रखे जाते है, ठीक उसी तरह जिस तरह हम बैंक अकाउंट में  पैसे रखते है, मान लीजिये आपने जिस कंपनी में निवेश किया है, अगर वो कंपनी मुनाफे में जाती है तो आपको जितने भी पैसे मिलेंगे वो सभी आपके Demat Account में जायेगे Demat account आपके  bank saving account से link होता है, जिससे की आप Demat account से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हों ओर बैंक अकाउंट से Demat अकाउंट में पैसे डाल शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हों,.

Demat account दो तरीके से खोल सकते हों पहला तरीका Broker यानी दलाल द्वारा दूसरा तरीका किसी भी बैंक में जाकर लेकिन अगर आप अपना Demat account broker ( दलाल ) द्वारा खुलवाते हों तो अच्छा रहेगा क्योंकि एक तो आपको उनसे अच्छा सपोर्ट मिलेगा दूसरा वो आपके निवेश के हिसाब से आपको अच्छी से अच्छी कंपनी Suggest करेंगे लेकिन इन सब के लिए वो आपसे  पैसे चार्ज करेंगे, आपको ऑनलाइन भी बहुत सारे ब्रोकर मिल जायेगे जो आपको Demat account डिस्काउंट में खुलवाने की सुविधा देते है, जैसे - Zerodha, Upstox, Groww आदि जहाँ से आप Demat account खोल सकते है|

हम डायरेक्ट जाकर Share market या Stock market में शेयर नहीं खरीद सकते, हम सिर्फ ब्रोकर्स के जरीये ही शेयर मार्केट में घुस सकते है, और ट्रेडिंग कर सकते है, आसान भाषा में समझें तो

इंडिया में दो तरह की main stock exchange है वो है Bombay stock exchange ( BSE ) ओर National stock exchange( NSE ) यहा ही Share खरीदे व बेचे जाते है, ओर ये जो ब्रोकर होते है वो इन्हीं स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य होते है, इनके बिना हम stock exchange में trading नहीं कर सकते |

> डीमैट अकाउंट क्या है  कैसे खोले सम्पूर्ण जानकारी 

ट्रेडिंग अकाउंट  कैसे खोले?

शेयर मार्केट में शेयर खरीदने या बेचने, या फिर ट्रेडिंग करने के लिए Trading Account खोलना पड़ता है, आप इसके बिना शेयर मार्केट में न तो खरीददारी कर सकते हों नहीं बिकवाली, Trading अकाउंट भी आप दो तरीकों से खुलवा सकते हों बैंक जाकर या ब्रोकर द्वारा |

> ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है जाने 

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाये?

शेयर मार्केट में अगर आप पैसे लगाना चाहते हों तो पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी लेनी होंगी, शेयर मार्केट के हर नियम को समझना होगा जिसके बाद आप Demat Account, और Trading अकाउंट  खोल कर शेयर मार्केट में पैसे लगा सकते हों, ओर अच्छे खासे पैसे भी बना सकते हों, अगर आप बिना शेयर मार्केट की जानकारी के शेयर मार्केट पर पैसे इन्वेस्ट कर रहे हों तो 99% आपका पैसा डूबेगा ही डूबेगा इस लिए शेयर मार्केट में पैसे तभी लगाए जब आपको share market kya hai इसकी अच्छी नॉलेज हों, शेयर market में पैसे लगाने के लिए आपके पास ये चिजे जरुरी होनी चाहिए जैसे पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, Demat account, Trading account 

शेयर मार्केट डाउन क्यों होता है?

अभी तक आपको पता तो चल गया होगा की शेयर मार्केट का तात्पर्य शेयर, इक्विटी ओर अन्य वृतीय प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री से है, लेकिन अब आप जानना चाहते होगे की आखिर शेयर मार्केट डाउन क्यों  होता है तो आपको बता दे की शेयर मार्केट का निचे जाने के बहुत कारण हों सकते है, share market के  डाउन होने के क्या - क्या कारण हों सकते है,  चलिए आपको बताते है,

 अर्थव्यवस्था में गिरावट, वृतीय व राजनितिक झटके, भारतीय रूपये का मूल्य बदलना, ब्याज दरो में बदलाव, आर्थिक नीति में बदलाव, मुद्रास्फीति आदि शेयर बाजार निचे जाने का कारण बन सकती है |

आपूर्ति एवं माँग यह शेयर बाजार का एक प्रमुख कारक है, जो share market में एक अहम भूमिका निभाता है, शेयर की कीमतों में परिवर्तन इस लिए होता है, क्योंकि आपूर्ति एवं माँग सतुलन में बदलाव होता रहता है, यदि आपूर्ति अधिक है लेकिन स्टॉक की माँग कम है तो share की कीमत कम हों जाती है तथा इसके विपरीत अगर आपूर्ति कम है, ओर स्टॉक की माँग अधिक है, तो share की कीमत बढ़ जाती है, इसलिए आपूर्ति एवं माँग पुरे शेयर मार्केट को निचे ऊपर कर सकती है |

अंतराष्ट्रीय घटनाएँ जैसे की देशो के बीच युद्ध, महामारी, आतंरिक सघर्ष अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदाओ , ओर वर्तमान सरकार में एक क्रन्तिकारी परिवर्तन आदि का हमारे देश की अर्थव्यवस्था के साथ साथ - साथ शेयर बाजार को भी निचे ले जाती है |

वैश्विक आर्थिक रुझान भी शेयर मार्केट को  निचे ले जाने वाले सबसे बड़े  कारणों में से एक है |

सेसेंक्स और निफ़्टी क्या होता है?

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट के बारे में नॉलेज ले रहे हों या फिर शेयर मार्केट क्या है, यह गूगल में सर्च करते हों तो आपको बहुत जगह सेसेंक्स ओर निफ़्टी नाम के दो शब्द मिल मिलते होगे आखिर ये सेसेंक्स ओर निफ़्टी क्या है, चलो इसके बारे में जानते है |

सेसेंक्स क्या है? What is Sensex

आसान भाषा में समझें तो सेंसेक्स BSE यानी Bombay Stock Exchange का index यानी सूचकांक है, सेंसेक्स मार्केट कैप के आधार पर  मुंबई शेयर बाजार (BSE) में लिस्टेड सबसे बड़ी कम्पनीयों को इंडेक्स करता है, सेंसेक्स की शुरुवात 1986 में हुवी थी इसमें तीस बड़ी कंपनीयॉ शामिल होती है, जो समय के साथ बदलती रहती है,इन तीस कम्पनीयों को चुनने के लिए एक कमेटी बनाई गयी है.

सेंसेक्स के घटने या बढ़ने से शेयर मार्केट के निवेशकों को यह पता लगता है की, बड़ी कम्पनीयों को लॉस हों रहा है या प्रॉफिट हों रहा है |

निफ्टी क्या है? What is Nifty

आसान भाषा में समझें तो निफ्टी NSE यानी National Stock Exchange का index यानी सूचकांक है निफ्टी में देश की 50 कम्पनियाँ शामिल होती है, इस लिए इसे Nifty50 के नाम से भी जाना जाता है, निफ्टी की शुरुवात 1994 में हुवी थी निफ्टी में जो पचास कम्पनियाँ चुनी जाती है,वो पचास कम्पनियाँ 12 अलग अलग सेक्टरो से चुनी जाती है, सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी के घटने बढ़ने से यह पता चलता है ही कम्पनीयों को लॉस हों रहा है या प्रॉफिट जिससे की शेयर बाजार के रुख का पता चलता है |

> सेंसेक्स और निफ्टी क्या है जाने 

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले किन बातो का ध्यान रखे?

अगर आपने शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाने का मन बना लिया है, तो आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना होगा तभी आप शेयर मार्केट में सक्सेस हों पाओगे,

  1. शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले आपको एक अच्छा ब्रोकर चुनना होगा जो Share को खरीदने या बेचने ( Buy / Sell ) पर कम से कम चार्ज लेता हों |
  2. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए बिना जानकारी के शेयर मार्केट में पैसा लगाना बेवकूफी भरा काम है |
  3. शेयर मार्केट में किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदने से पहले आपको कम्पनी के बारे में सारी जानकारी एकत्र करनी  चाहिए आपको कंपनी की अच्छे से जांच करनी होंगी तब जाकर आप उस कंपनी के शेयर खरीद सकते हों |
  4. आपको अपनी आर्थिक स्थिति ध्यान में रखते हुवे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना होगा आपको उतना ही पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना है, जिसमें अगर आपको घाटा भी हों गया तो आपको ज्यादा कुछ फर्क न पढ़े अगर आप एक साथ बहुत सारा पैसा शेयर मार्केट में इन्वेटर कर  देते हों ओर अगर आपकी चुनी गयी कम्पनीयाँ  लॉस  में चली गयी तो आपका पैसा डूब जायेगा ओर आप रातो - रात रोड में भी आ सकते हों इस लिए पहले पहले आप कम ही पैसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें |
  5. आपको जिस कंपनी के बारे में अच्छी नॉलेज हों ओर आपको लगता है, की वो कम्पनी भविष्य में बहुत प्रॉफिट कमाएगी तो आपको ऐसी ही कम्पनीयों में Invest करना है |
  6. किसी दूसरे की बातो में आकर किसी भी कंपनी के शेयर न खरीदे खुद पहले रिसर्च करें तभी इन्वेस्ट करें |
  7. शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव बहुत देखने को मिलते है, इनसे घबरायें नहीं |
  8. शेयर मार्केट के बारे में नॉलेज लेते रहे आप इसके लिए  किताब,  न्यूज़ पेपर, आदि पढ़ सकते हों |
  9. शेयर मार्केट में किसी कम्पनी का शेयर खरीदने का मतलब होता है कंपनी में हिस्से दारी खरीदना इस लिए अच्छी कंपनी के शेयर खरीदे जो आपको आगे जाके मालामाल कर सके |

शेयर मार्केट में निवेश क्यों करें जाने

शेयर मार्केट में निवेश क्यों करें यह सवाल बहुत सारे लोग पूछते है, एक निवेशक के तौर पर चलो उन लोगों को हम बताते है की आपको  क्यों Share market में निवेश करना चाहिए |

1- आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए आप Share Market पर निवेश कर सकते हों |

2- सेविंग बैंक अकाउंट, RD, FD की तुलना में Share Market में निवेश  कर  आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हों |

3- अपना  ओर बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए आप शेयर market में निवेश कर सकते हों |

4- बहुत ज्यादा दौलत कमाने के लिए आप शेयर market में निवेश कर सकते हों |

बहुत से लोग शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए जल्दी - जल्दी Demat Account और ट्रेडिंग अकाउंट तों खुलवा लेते है, लेकिन जब शेयर मार्केट में निवेश  करने का टाइम आता है, वो किसी भी बड़ी कंपनी जिसका उन्होंने नाम सुना हों याँ किसी ने उसके बारे में उनको बताया हों उस कंपनी का share खरीद लेते है, बिना उस कंपनी पर रिसर्च किये  ओर उनका पैसा डूब जाता है, इसलिए कंपनी का share buy करते वक्त  किसी के बातों में आकर तब तक share न खरीदे जब तक आप उस कंपनी के बारे में हर छोटी-बड़ी बात न जान ले.

Top Company Stock Price Today - 2022

1- amzn stock price - 2,510.22 USD

2-  aapl stock price - 151.21 USD

3- RELIANCE stock price- 2,800.00 INR

FAQ-

प्रश्न -1 शेयर मार्केट क्या है?
उत्तर - Share Market एक ऐसा बाजार है, जहाँ निवेशक द्वारा बहुत से कम्पनियों के Shares खरीदे या बेचे जाते है|

प्रश्न -2 क्या शेयर मार्केट में पैसे लगाना जुवा खेलने के समान है?
उत्तर - जी नहीं शेयर मार्केट एक सोची समझी मार्केट है जो गणित के आधार पर कार्य करती है, लेकिन अगर आप शेयर मार्केट के बारे में बिना जाने समझें इस पर निवेश करते हों तो आपको घाटा हों सकता है |

प्रश्न -3 निवेशक  क्या होता है?
उत्तर - वो व्यक्ति याँ संस्थाए जो किसी योजना, कंपनी आदि में अपना धन निवेश करते  है, निवेशक कहलाती है |

प्रश्न -4 ट्रेडिंग क्या होती है?
उत्तर - Trading का मतलब व्यापार होता है, यानी ट्रेडिंग को आसान भाषा में समझें तो ट्रेडिंग का मतलब किसी भी वस्तु याँ सेवा को कम दाम में खरीदना ओर उस वस्तु का दाम बढ़ने पर उसे बेच कर मुनाफा कमाना trading कहलाती है |

प्रश्न -5 BSE का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर -  Bombay stock exchange

प्रश्न -6 NSE का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर - National stock exchange

प्रश्न -7 Share का मतलब क्या होता है?
उत्तर - शेयर का मतलब होता है ' हिस्सा '


बहुत से लोग शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए जल्दी - जल्दी Demat Account और ट्रेडिंग अकाउंट तों खुलवा लेते है, लेकिन जब शेयर मार्केट में निवेश  करने का टाइम आता है, वो किसी भी कंपनी जिसका उन्होंने नाम सुना हों याँ किसी ने उसके बारे में बताया हों उस कंपनी का share खरीद लेते है, बिना उस कंपनी पर रिसर्च किये बिना ओर उनका पैसा डूब जाता है, इसलिए कंपनी का share buy करते वक्त न किसी के बातों में आये जब तक आप उस कंपनी के बारे में हर छोटी - बड़ी बात न जान ले 

ये भी पढ़े -



आखरी शब्द -

दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ कर आपको समझ आ गया होगा की शेयर मार्केट क्या है? ( What is Share Market ) आशा करते है आपको शेयर मार्केट की जानकारी पसन्द आयी होंगी ओर आपके मन में उठ रहे  शेयर मार्केट से सम्बंधित  सभी प्रश्नों के उत्तर  आपको  इस आर्टिकल में मिल गये होगे लेकिन अभी भी आपको  इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हों हम आपके द्वारा पूछे गये प्रश्न का उत्तर देनी की पूरी  कोशिश करेंगे ' धन्यवाद ' 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)