-->

Valentine Day Poem and Quotes in Hindi 2022

V singh
By -
0
वैलेंटाइन-डे 14 फरवरी को हर साल दुनिया में बहुत सारे लोगो द्वारा  बनाया जाता है इस दिन छूटी का दिन होता है यह  दिन प्यार  का दिन है  इसलिए इस दिन दो प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार कार्ड, रेड रोज देकर करते है पहले इसे फोरन कंट्रीयो के लोगो बनाया जाता था  लेकिन अब धिरे-धीरे पूरी दुनिया के लोगो द्वारा बनाया जाने लगा है,
हम इस पोस्ट मे Valentine Day Poem and Quotes  लाये है जो आपको जरूर पसन्द आयेगे,
Read more Poem
👇👇👇
वीर जवान पर कविता 
Happy Valentine Day Poem and Quotes In Hindi2022
Valentine Day Poem and Quotes 

Valentine Day Poem and Quotes 2022

Valentine Day Poem -

❤मेरी सपनो की रानी कब आयेगी
जो आके मेरी सुनी पड़ी जिंदगी मे
प्यार के फुल  खिलाएगी
अपने सुख, दुःख शेयर करूँगा जिससे 
वो सपनो की रानी कब आयेगी
जो इस बेजान पड़े दिल को धड़का
मेरे जीने का मकसद बन जाएगी 
एक वो होंगी एक मै हुँगा ओर
एक छोटा सा हमारा आसियाना
वो पगली मेरी दीवानी होंगी
मै पगला उस का दीवाना|❤

हैप्पी वैलेंटाइन-डे कविता -

❤देखा जब तुमको पहली बार
दिल की धड़कन तेज हुवी
रातो की नीद उड़ने लगी
दिल मे बेचैनी बड़ने लगी
जब तक रोज तुम्हे एक बार
नहीं देख लेता हुँ
मै न खाता हुँ न सोता हुँ
बस तुम्हारे ख्वाबों मे रहता हुँ
मेरे ख्वाबों मे तुम रहती हो
मेरी यादो में तुम रहती हो
मै जहाँ जाऊ, जहाँ देखु बस
तुम ही तुम नजर आती हो
इस वैलेंटाइन-डे पे मै तुमसे अपने
प्यार का इजहार करता हुँ
तुम हाँ कहो तो पूरी जिंदगी
तुम्हारे साथ रहुगा
खुशी हो चाहे गम
साथ मिलकर सहूँगा
तुम ना कहो तो कोई नहीं
तुम्हे कभी नहीं मिलुंगा
बस तुम्हारी यादो के सहारे
पूरी जिंदगी जी लुगा|❤

आपकी खुशी के लिए
पूरी दुनिया से लड़ जाऊँगा
मुसीबत में होगे कभी आप 
तो आपको बचाने के लिए
अपने जान से खेल जाऊँगा
बस कभी मुझसे दूर जाने की
बात न करना आपके बिना मै
मै न रह पाऊँगा 
❤Happy Valentine Day❤


एक बार कह दो की तुमको हमसे प्यार है
हम हर बंदीसों को तोड़ कर तुम तक पहुँचने
ओर तुम्हे अपने साथ ले जाने की हिम्मत रखते है
बस कह दो एक बार I ❤ You

टेड़ी डे में टेड़ी बियर बनके तुम्हारे साथ आऊँगा 
इसी बहाने  कुछ देर तुम्हारे पास तो रहूँगा 
❤एक तरफा आशिक❤

आजकल तेरे दिए टेड़ी बियर को
रोज गले लगाकर सोती हुँ
बस दिन रात तेरी यादो मै खोयी रहती हुँ
❤Happy Valentine Day My Love❤

Valentine Day Poem 2022

प्यार पर कविता -

आज दिल की बात
उसको कहने वाला हुँ 
हाँ कहेगी या ना यह सोच 
अंदर से डर रहा हुँ
क्या बताऊ दोस्तों उससे
कितना प्यार करता हुँ
सोच भी नहीं सकते हो
हालत क्या है मेरी
हाँ कहेगी तो वो मै
खुशी से झूम उठूंगा
ना कहेगी तो अंदर ही
अंदर घुटता जाऊंगा
सच्ची दोस्त है वो मेरी 
पता नहीं क्या सोचती होंगी 
हो सकता है वो भी मुझसे
बहुत प्यार करती होंगी
बस पगली कहने से डरती होंगी 
या हो सकता है वो मुझे 
सच्चा दोस्त ही समझती हो
हो सकता है मेरा प्यार
बस एकतरफा ही हो
आज दिल की बात
उसको कहने वाला हुँ
हाँ कहेगी या नहीं यह सोच 
अंदर से डर रहा हुँ |
❤Happy Valentine Day 2022❤

Valentine Day Quotes in Hindi-

मेरे बस में नहीं अब हाल इस दिल का बयां करना
बस ये समझ लो लफ्ज़ कम मोहब्बत ज्यादा हें तुमसे
❤❤❤❤❤

तुम्हारे बिना ये दिल बन जाये
पत्थर का इसमें कोई हल-चल न हो
❤❤❤❤❤

तेरे लिए तो मै हर दरिया पार कर आऊंगा
तू एक बार कह तो सही तुझे अपना बनाके ले जाऊंगा
❤❤❤❤❤

तेरे चेहरे में खुशी देख मै भी खुश रह लेता हुँ
तू जहाँ रहे हँसती रहे रब से ये ही दुवा करता हुँ
❤❤❤❤❤

तुम जहाँ रहो खुश रहो बस हमारी ये दुवा है
याद आयेगी हमारी कभी तो याद कर लेना
अगर दिल में हम आपके तब तक जिन्दा हो
❤❤❤❤❤

ख्वाबों में तुम आते हो
यादो से तुम न जाते हो
जहाँ भी जाऊ अब मै
मुझे तुम ही तुम नजर आते हो
❤❤❤❤❤

तुम्हारी यादो के सहारे हम
जिंदगी भर खुश रह लेगे
वादा तो करो फिर मिलने का
हम सातों जन्म तुम्हारा इंतजार करेंगे
❤❤❤❤❤

मेरी जिंदगी में आकर आपने ऐसा काम कर दिया
सालो से बेजान पड़ी जिंदगी में जान भर दिया 
पहली बार ये दिल किसी के लिए धड़का है
वो हो तुम वो हो तुम वो हो तुम I Love You
❤❤❤❤❤

तुम हाँ कहो तो चाँद,तारों को तोड़ लाऊँगा
तुम हाँ कहो तो प्यार का महल बना दूँगा
           बस हाँ मत कह देना 😁😁
❤❤❤❤❤

हर दिन हर पल तेरी याद में
हम ऐसे जीते हैं लोग हमें
आवारा पागल मजनू कहते है
❤❤❤❤❤

आ तुझे ले चलू एक ऐसी दुनिया मे
जहाँ प्यार के सिवा कोई न हो हमारे दरमियान
❤❤❤❤❤

 राह में चलते-चलते उनसे मुलाकात हो गयी
देखते ही देखते दोस्ती की बात हो गयी
दोस्ती कब प्यार में बदल गयी पता ही न चला
अब तो वो मुझमे हम उनमे जिया करते है
वो हमको अपना हम उन्हे अपना कहते है
❤❤❤❤❤

इन आँखों को जब आपका दीदार होता है
दिन कोई भी हो मेरे लिए त्यौहार होता है
❤❤❤❤❤

देखा उनको पहली बार जब उनसे प्यार हो गया
वैलेंटाइन Day के दिन उनसे प्यार का इजहार हो गया
Happy Valentine Day
❤❤❤❤❤

रूठ जाये वो हमसे जितना हम उनको माना लेगे
वैलेंटाइन-डे के दिन हम उनको ये बता देंगे
प्यार किया हैं सिर्फ आपसे हमने चाहे तो आजमा लो
प्यार नहीं करते हमसे तो इस खंजर से हमारे दिल पर 
वार कर अपनी यादो को निकाल लो
❤❤❤❤❤


Valentine Day funny Quotes in Hindi-

तुम हाँ कहो तो चाँद,तारों को तोड़ लाऊँगा
तुम हाँ कहो तो प्यार का महल बना दूँगा
बस हाँ मत कह देना
😆😆😆😆😆

तुम्हारे लिए मै चाँद को तोड़ दुगा सूरज को फोड़ दुगा
बस तुम एक बार हाँ कह दो मै पहली वाली छोड दुगा
😆😆😆😆😆

वैलेंटाइन डे पर प्यार दूँगा टेड़ी डे पर टेड़ी 
रोज़ डे पर रोज दूँगा हग डे पर हग 
ये सब करने के बाद ज्यादा नखरे मत करना
नहीं तो तुम्हे छोड मै  योगी बन जाऊँगा
😆😆😆😆😆

इस वैलेंटाइन-डे मे मै उनसे मिलने गया
कुछ आधी अधूरी बाते ही हुवी थी दोस्तों की
इतने में ही बजरंग दल का छापा पड़ गया
😆😆😆😆😆

इस वैलेंटाइन-डे मै फुक फुक कर कदम रखुगा
बजरंग दल से बच-बच कर अपनी बंदी से मिलने जाऊँगा
😆😆😆😆😆

बंदी बोली बन्दे से जान जल्दी मिलने आओ
बंदा बोला बंदी से पहले बजरंग दल से तुम मुझे बचाओ
😆😆😆😆😆

मुझे पता है  वैलेंटाइन-डे के लिए
मुझे कोई लड़की नहीं मिलेगी
इस लिए इस बार मैंने
बजरंग दल के साथ मिलकर
अपने दोस्तों को स्प्राइज देने का प्लेन बनाया है
😆😆😆😆😆

Valentine Day par bandi nahi h to udas n hona
Konsa gandhi jayanti m gandhi ji hote h
😆😆😆😆😆

इस वैलेंटाइन-डे  में उन्होंने हमें इतना लूट दिया
जब पैसे नहीं बचे जेब में अलविदा बोल दिया😂
  "सावधान रहे सतर्क रहे "
😆😆😆😆😆

वो कहते थे हम तुमसे इतना प्यार करते है
पूछो नहीं की हम तुमसे कितना प्यार करते है
तुम्हारा ता उम्र साथ रहेंगे 
लेकिन पता नहीं Valentine Day
खत्म होते वो न जाने कहाँ चले गये
आसमान चले गये या पाताललोक चले गये
"सावधान रहे सतर्क रहे "
😆😆😆😆😆


Read More Poetry in Hindi
👇👇👇👇
आपको हमारे द्वारा लिखें गये वैलेंटाइन-डे पोएम एंड कोट्स कैसे लगे अगर अच्छे लगे तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे 'धन्यवाद '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)