-->

लोमड़ी के बारे में रोचक तथ्य | Facts And Information About Fox In Hindi

V singh
By -
0

नमस्कार दोस्तों आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको लोमड़ी के बारे में रोचक तथ्य ( Facts And Information About Fox In Hindi ) बतायेंगे  जो लोमड़ी के बारे में आपको बहुत कुछ सिखाएंगे और आपके ज्ञान को बढ़ायेगे तो चलिए शुरू करते है.

Fax in Hindi- फॉक्स यानी लोमड़ी कुत्ते के जैसा जंगली जानवर है, इसकी अभी तक लगभग 25 प्रजातियां इस दुनिया में मौजूद है जिनका वर्गीकरण किया जा चूका है, आमतौर पर यह जंगलों में  पायी जाती है ,लेकिन इसके अलावा यह पहाड़ों, घास के मैदानो, रेगिस्तानो में भी पायी जाती है, अंटार्कटिका महाद्वीप को छोड दुनिया के सभी महाद्वीपों में लोमडियां पायी जाती है, यह छोटे समूहों में यां फिर अकेले रहना पसंद करती है न की कुत्तो की तरह झुण्ड में रहना, इसे  अकेले रहने के साथ अकेले ही शिकार करना पसंद होता है, इनका शिकार करने का तरीका बिल्लियों की ही तरह होता है, यह शिकार को डायरेक्ट मार कर नहीं खाती यह पहले शिकार के साथ कुछ देर खेलती है,और फिर उसे मार कर खा जाती है, यह पेड़ो में चढ़ना भी जानती है, तो दोस्तों चलिए आपको लोमड़ी के बारे में रोचक तथ्य ( Facts About Fox ) बताते है, जिससे आपको लोमड़ी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा|

लोमड़ी पर रोचक तथ्य
Fox Fact in Hindi


लोमड़ी का वैज्ञानिक  वर्गीकरण ( Scientific  Classification )

जगतजंतु
संघकौरडेटा
वर्गस्तनधारी
गणमांसाहारी
कुल कैनिफोर्मीयां 


लोमड़ी के बारे में रोचक तथ्य ( Facts And Information About Fox In Hindi )

1- क्या आपको पता है की पुरी दुनिया में लोमडियों की 25 प्रजातियां मौजूद है.

2- लोमड़ी ज्यादातर अकेला रहना ही पसंद करती है इन्हें ज्यादातर अकेले में ही देखा जाता है.

3- लोमड़ी सर्वाहारी जानवर है,यानी की ये मांसाहारी और शाकाहारी दोनों भोजन कर सकते है .

4- लोमड़ी लगभग 40 Km/ घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.

5- जिस तरह लोमड़ी अकेले में रहना पसंद करती है, उसी प्रकार यह शिकार भी अकेले करती है.

6- लोमड़ी कुत्ते परिवार के सदस्य है.

7- नर लोमड़ी को Dog Fox मादा लोमड़ी को Vixen और इनके बच्चे को Kits, Pups, Cubs कहाँ जाता है.

8- मादा लोमड़ी जिसे Vixen कहाँ जाता है वो एक बार में लगभग 2 से 5 बच्चों को जन्म देती है.

9- लोमडियों की सुनने की क्षमता बहुत तेज होती है यह बहुत दूर की आवाज को भी सुन सकती है.

10- दुनिया में सबसे बड़ी लोमड़ी की प्रजाति रेड फॉक्स है इस प्रजाति की लोमड़ी का वजन लगभग 14 किलोग्राम होता है.


Facts About Fox in Hindi

1- क्या आपको पता है लोमड़ी पेड़ो में चढ़ने में भी माहिर होती है.

2- लोमड़ी भूमि में ही नहीं बल्कि पेड़ो में भी शिकार कर सकती है.

3- मांसाहारी लोमड़ी खरगोश, मछली,मुर्गी, मोर आदि का शिकार करती है.

4- अंटार्कटिका महाद्वीप को छोड कर दुनिया के हर महाद्वीप में लोमडियाँ पायी जाती है.

5- जंगली लोमड़ियों का जीवन काल लगभग 2 से 3 साल का होता है, लेकिन चिड़ियाघर में उसका जीवनकाल लगभग 10 से 12 साल तक का होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चिड़ियाघर में इन्हें दूसरे जानवरों से खतरा नहीं होता.

6- क्या आपको पता है मादा लोमड़ी का गर्भकाल केवल 53 दिनों का होता है.

7- मादा लोमड़ी एक बार में लगभग 2 से लेकर 6 साल का होता है.

8- लोमड़ी लगभग 28 अलग - अलग प्रकार की आवाज निकाल सकती है.

9- लोमड़ी जब बच्चों को जन्म देती है तो बच्चों की आँखे जन्म की कुछ दिनों बाद खुलती है.

10- मादा लोमड़ी बच्चों की देखभाल करती है.


Interesting Facts About Fox In Hindi

1-  लोमड़ी की पूछ बड़ी होती है.

2- एक लोमड़ी एक दिन में लगभग एक किलोग्राम भोजन खा जाती है.

3- लोमड़ी लगभग 10 माह की उम्र से सम्भोग कर सकती है.

4- आर्कटिक लोमड़ी का वजन केवल 7 पाउंड होता है जिसमें अधिकांश भार उसके फर का होता है.

5- लोमड़ी को झुण्ड में रहना पसंद नहीं बल्कि यह अकेला रहना पसंद करती है.

6- लोमड़ी की नाख नुकिली पूछ झपरी और आँखे बहुत तेज होती है.

7- लोमड़ी खरगोश या अन्य जानवरों के द्वारा बनाये गये बिल में रहती है यह छोटे जानवरों को मार कर उनके बिलो पर कब्ज़ा कर लेती है.

8- लोमड़ी जहाँ जाती है उस स्थान पर मूत्र करती है,जिससे वो बाद में उस स्थान की पहचान करती है.

9- लोमड़ी अपने शिकार को डायरेक्ट मारने की बजाये कुछ देर उसके साथ खेलती है,और फिर उसको मार कर खा जाती है.

10- दिन की बजाये लोमड़ी रात को अच्छे से देख पाती है.


Amazing Facts About Fox in Hindi

1- लोमड़ी बहुत ही चालाकि से शिकार करने में माहिर होती है.

2- लोमड़ी खरगोश, आदि छोटे जानवरों के बिलो पर उन्हें मार कर कब्ज़ा कर लेती है और खुद वहाँ रहती है.

3- लोमडियाँ कुत्तो की तरह झुण्ड में न रह कर अकेले या दो के जोड़े में रहती है,इन्हें अकेले में रहना और अकेले ही शिकार करना पसंद होता है.

4- नर लोमड़ी को Dog Fox कहाँ जाता है.

5- मादा लोमड़ी को Vixen कहाँ जाता है.

6- लोमड़ी के बच्चों को Kits, Pups, Cubs कहाँ जाता है.

7- लोमड़ी की सबसे आम प्रजाति लाल लोमड़ी ( Red Fox ) है.

8- लोमड़ी जमीन को खोद कर अपने लिए घर बनाती है जिसे माद कहते है.

9- लाल लोमड़ी जंगलो के किनारों पर खेतों याँ दलदल के पास अपना घर बनाती है.

10- लोमड़ी को संस्कृत में  लोमशः या श्रुगालः कहाँ जाता है.


लोमड़ी के बारे में रोचक तथ्य

1- बिलियों के तरह ही लोमडियों में भी आंशिक रूप से वापिस खींचने युक्त पंजे होते है.

2- लोमड़ी का शिकार करने का तरीका बिल्कुल बिल्लियों जैसा होता है.

3- लोमडियाँ कुत्ते परिवार की एकमात्र ऐसी सदस्य है जो पेड़ में चढ़ना जानती है.

4- बहुत सारी लोमड़ियाँ बिल्लियों की तरह पेड़ो में चढ़ कर पेड़ में सोई भी रहती है.

5- आर्कटिक लोमड़ी का वैज्ञानिक नाम  वल्पस लैगोपस  है.

6- आर्कटिक लोमड़ी सफ़ेद रंग की होती है.

7- आर्कटिक लोमड़ी को सामान्य भाषा में ध्रुवीय लोमड़ी, सफ़ेद लोमड़ी आदि कहाँ जाता है.

8- आर्कटिक लोमड़ी का वजन 3-7 पाउंड होता है.

9- आर्कटिक लोमड़ी का जीवनकाल 3-4 साल होता है.

10- लोमड़ी में अतरिक्त बचा  भोजन संग्रहित करने की आदत होती है वो भोजन को अपने माद में छुपाये रखती है और भूख लगने पर खाती है.


चालक लोमड़ी की कहानी

एक जंगल में एक लोमड़ी रहती थीं एक दिन सुबह हुवी तो लोमड़ी खाने की तलाश में जगल में इधर उधर भटकने लगी लेकिन उसको खाना नहीं मिला वो बहुत थक गयी थीं वो वापस अपने घर में आकर आराम करने लगी लेकिन भूख के मारे उसको नींद भी नहीं आ रही थीं अब लोमड़ी क्या करें जैसे - जैसे समय निकल रहा था उसका भूख से बुरा हाल हों रहा था, दोपहर हों गयी लोमड़ी ने फिर से खाने की तलाश में जाने की सोची और वो फिर से जगल में खाने की तलाश में इधर उधर भटकने लगी लेकिन उसको खाना नहीं मिला ऊपर से धुप भी बहुत तेज थीं  जिसके कारण वो कुछ देर के लिए एक पेड़ की छाया में बैठ गयी तभी एक कौआ उसी पेड़ में उड़ कर आया कोवे के चोंच  में रोटी थीं जिसे देख लोमड़ी को चालाकी सूझी और उसने कोवे की तारीफ करते हुवे  कहाँ कौआ बहिया, कौआ बहिया मैंने सुना है, इस जगल में तुम्हारी जैसी सुरीली, मीठी, मधुर आवाज किसी की नहीं है, एक बार अपनी आवाज हमें भी सुना दो कौआ ये बात सुनकर बहुत खुश हुवा और सोचा मेरी आवाज सबसे अच्छी है चलो इसको भी सुना ही देता हुँ, और जैसे ही कोवे ने आवाज निकालने के लिए चोंच  खोली  रोटी उसके चोंच से निकल कर जमीन में गिर गयी और लोमड़ी ने तेजी दिखाते हुवे रोटी खा ली इस प्रकार चलाकी  से लोमड़ी ने कोवे को बेवकूफ़ बनाया |

ये भी पढ़े जाने
👇👇👇👇




 
आशा करते है दोस्तों आपको लोमड़ी  के बारे में रोचक तथ्य ( Facts And Information About Fox In Hindi ) जरूर पसंद आये होगें और आपको इससे लोमडियों के बारे में  बहुत कुछ सिखने को मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)