-->

फ्लिपकार्ट सें पैसे कैसे कमाए : Flipkart Affiliate अकाउंट कैसे बनाये

V singh
By -
0

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye - नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग पर और आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Flipkart से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले है.

इस लेख में हम Flipkart kya hai, Flipkart se paise kaise kamaye, Flipkart Affiliate Program kaise join kare, तथा Flipkart se paise kamane ke Tarike के बारे में बात करने वाले है इस लिए इस लेख को पुरा जरूर पढे 

आज के समय में लगभग सभी सामान ऑनलाइन उपलब्ध है,ओर इस सामान को लोगों तक पहुंचाने के लिए कुछ कंपनियां या यू कहे की वेबसाइट ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध है,जिनमें से ही एक लोकप्रिय वेबसाइट Flipkart है जिसके द्वारा रोजाना लाखों लोग Online Shopping  करते है, लेकिन उनमें से बहुत ही कम लोग यह जानते होगें की फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स  को पैसे कमाने का अवसर भी प्रदान करता है.

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको यही बताने वाले है की आप फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए ( How to earn money from Flipkart ) तथा Flipkart से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके है तो चलिए ज्यादा समय न गवाते हुवे शुरू करते है |


फ्लिपकार्ट क्या है ( Flipkart Kya Hai )

वैसे तो आज सभी को पता होगा की फ्लिपकार्ट क्या है आपको भी जरूर पता होगा लेकिन चलिए एक बार अच्छे से बता देते है ताकी किसको पता नहीं वो जान सके की Flipkart kya hai

फ्लिपकार्ट एक प्रकार की ऑनलाइन E-Commerce वेबसाइट है जो लोगों को ऑनलाइन खरीददारी करने की सुविधा प्रदान कराती है, आज रोजाना लाखों लोग Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग करते है, यह वेबसाइट या कंपनी  भारतीय है,जिसे 2007 में सचिन बंसल और विन्नी बंसल ने बनाया था.

आज के समय में फ्लिपकार्ट एक लोकप्रिय कंपनी बन चुकी है,आपको इस पर लगभग हर प्रकार के प्रोडक्ट मिल जायेगी जिसको आप आसानी से ऑर्डर कर सकते हों, तथा इसकी एप्लीकेशन भी है जिसे आप Google Play Store से इनस्टॉल कर यूज कर सकते हों, तथा अगर आप पैसे  कमाना चाहते हों तो Flipkart आपको पैसे कमाने का अवसर भी देता है, Flipkart से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में हम निचे डिटेल में जानेंगे |

Earn money Flipkart
Flipkart se Paise kaise kamaye 


Flipkart से पैसे कमाने के तरीके 

Flipkart से आप लोग Online Shopping करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हों वो भी एक नहीं दो नहीं बल्कि बहुत सारे तरीकों से तो चलिए जानते है Flipkart se paise kaise kamaye जाते है.

  • Flipkart Affiliate Program द्वारा
  • Flipkart Product Delivery द्वारा
  • Flipkart Seller द्वारा
  • Flipkart Super Coin द्वारा
  • Flipkart Plus द्वारा

फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए Flipkart Se Paise Kamaye

दोस्तों चलिए अब आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में डिटेल में जानकारी देते है ताकी आप इन तरीकों को आसानी से जान सके.

1- Flipkart Affiliate Program से पैसे कमाए

Affiliate Marketing आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में आता है, आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर, यूट्यूबर, या  सोशल मिडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में अच्छे फॉलोवर रखने वाले लोग Affiliate Marketing से अच्छे खासे पैसे कमा रहे है, Affiliate Marketing आज के समय में बहुत लोकप्रिय है जिस कारण आज बहुत सारी ऑनलाइन E-Commerce Company  अपना ही Affiliate Program लॉन्च कर चुकी है, और Flipkart भी इन में से एक है जो आपको अपने एफिलिएट प्रोग्राम द्वारा पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है, आपको बस Flipkart के Affiliate Program को ज्वाइन करना है,और उसके प्रोडक्ट को बिका कर कमीशन प्राप्त करना है.

इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अधिक से अधिक  ऑडियंस बेस बनाना होता है, इसके लिए आप ब्लॉग बनाएं या फिर Youtube Channel या फिर सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram आदि में अकाउंट ओर जब आपके पास एक अच्छा खासा ऑडियंस बेस हों जाएं तो तब जाकर आपको Flipkart का Affiliate Program ज्वाइन करना है, तथा ज्वाइन करने के बाद आपको अपने ऑडियंस के हिसाब से प्रोडक्ट को सलेक्ट कर उसकी Affiliate link, इन जगहों पर शेयर करनी है, जिसके बाद उस लिंक में जा कर जो भी उस प्रोडक्ट को खरीदेगा आपको उसका कुछ पर्सेंट कमीशन मिल जायेगा.

Flipkart Affiliate Account Kaise Banaye  इसके बारे में हमनें निचे जानकारी दी है, आप उस जानकारी को फॉलो आसानी से फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हों |

2- Flipkart Product Deliver कर पैसे कमाए

आज बहुत सारे लोग डिलीवरी बॉय का काम कर महीने का अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, अगर आप बेरोजगार हों और पैसे कमाना चाहते हों तो आप Flipkart Product Delivery का काम कर सकते हों बस आपके पास इसके लिए  बाइक और  लाइसेंस  होना चाहिए अगर आप फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करना चाहते हों तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी फ्लिपकार्ट ऑफिस में जाना है,और उनसे पूछना है की क्या डिलीवरी बॉय की वैकेंसी खाली  है, अगर उनको जरुरत होंगी तो वो आपको रख लेगे|


3- Flipkart Seller बन  पैसे कमाए

फ्लिपकार्ट सैलर बनने के लिए आपके पास खुद का प्रोडक्ट होना चाहिए आप सस्ता या महंगा कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते हों तथा पैसे कमा सकते हों इसके लिए आपको Flipkart का Seller program ज्वाइन करना होगा और अपने प्रोडक्ट को Flipkart पर लिस्ट कराना होगा  तथा फ्लिपकार्ट की पॉलिसी को ध्यान में रखते हुवे प्रोडक्ट बेचना होगा अगर आपका प्रोडक्ट कोई फ्लिपकार्ट के थ्रो लेता है तो फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट प्रमोट का कुछ प्रतिशत हिसा खुद रखता है बाकी आपको दे देता है |


4- Flipkart Super Coin से पैसे कमाए

Super coin जितने के लिए आपको फ्लिपकार्ट में शॉपिंग करनी पड़ती है, आप जितनी ज्यादा Shopping करते हों उतना ज्यादा Super Coin जीत सकते हों Super Coin का Option Flipkart डैशबोर्ड में सबसे निचे की तरफ होता है ,अगर आपके फ्लिपकार्ट अकाउंट में 10 Super Coin हों जाते है तो आप उन्हें रिडीम  कर सकते हों तथा पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हों तो इस प्रकार आप Flipkart Super Coin से पैसे कमा सकते हों |


5- Flipkart Plus द्वारा पैसे बचाएं 

आप फ्लिपकार्ट प्लस प्रोग्राम द्वारा पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन पैसे जरूर  बचा सकते हों और पैसे बचाना पैसे कमाने के बराबर है Flipkart Plus द्वारा पैसे बचाने के लिए आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट प्लस पर अकाउंट बनाना होता है, जिसके बाद आप बहुत सारे प्रोडक्ट पर ऑफर का लाभ लेकर पैसे बचा सकते हों इसके साथ ही Flipkart Plus से प्रोडक्ट ऑर्डर करने पर प्रोडक्ट की डिलीवरी भी जल्दी होती है |

आप ऊपर बताएं गए तरीकों से Flipkart Se Paise कमा  सकते हों इनमें से सबसे अच्छा तरीका है Affiliate Marketing जिसके द्वारा आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर, यूट्यूब, सोशल मिडिया क्रिएटर, बहुत सारा पैसा कमा रहे है अगर आपकी भी किसी प्लेटफार्म में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग यानी ऑडियंस है तो आप भी फ्लिपकार्ट एफिलिएट द्वारा पैसे कमा सकते हों फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम क्या है ओर Flipkart Affiliate Account Kaise  Banaye ये हमनें आपको डिटेल में निचे बताया हुवा है |

Flipkart Affiliate प्रोग्राम क्या है? ( What is Flipkart Affiliate Program in Hindi )

फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम Flipkart का एक प्रोग्राम है, जिसके जरीए आप फ्लिपकार्ट के लिए खरीददारों को खोजने में मदद करते है और flipkart के  प्रोडक्ट बिकवा पर कुछ प्रतिशत तक कमीशन के तौर पर पैसे कमाते है, आसान भाषा में समझें तो फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर आप किसी भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक अपने ब्लॉग वेबसाइट , यूट्यूब चैनल,या फिर सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसी फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में शेयर कर सकते हों, जिसके बाद इस शेयर की गए लिंक से कोई भी व्यक्ति अगर प्रोडक्ट को buy करता है तो Flipkart हर प्रोडक्ट बिकाने पर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देता है.

अगर आपके पास किसी भी प्लेटफार्म जैसे Blog , youtube, Facebook, Instagram आदि में अच्छा खासा ऑडियंस बेस है तो आप Flipkart Affiliate Program द्वारा महीने के हजारों से लेकर लाखों रूपये कमा सकते हों |


Flipkart Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं ( How Create Flipkart Affiliate Account in Hindi )

Flipkart Affiliate अकाउंट आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर बना बनाएं तथा फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाएं यह हमनें आपको ऊपर बता ही दिया है.

1- सबसे पहले आपको Flipkart Affiliate Program की ऑफिसियल लिंक https://affiliate.flipkart.com पर जाना है |

2- अब आपके सामने Flipkart Affiliate Program का होम पेज खुल जायेगा, अगर आप इसमें पहले से रजिस्टर हों तो login कर सकते हों और अगर आप नए हों तो Join Now For Free पर जाए|

3- अब Ragistration का पेज आपके सामने खुल जायेगा जिसमें आपको Name, Email id, Country, Mobile number, और Website, App, YouTube, या facebook page, आदि जो आपके पास हों उसका URL डालना है और Join Waiting List पर क्लिक करना है |

4- इसके बाद आपको Flipkart के तरफ से ईमेल आने का इंतजार करना है जैसी ही ईमेल आयेगा आपका Flipkart Affiliate Account चालू हों जायेगा |

तो इस प्रकार आप आसानी से Flipkart affiliate progaram में अकाउंट बना सकते हों और अपने ऑडियंस के साथ विभिन्न प्रोडक्ट की लिंक शेयर कर फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते हों |

Flipkart Affiliate Program में कमीशन कितना मिलता है?

फ्लिपकार्ट  एफिलिएट में आपको 1 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक कमीशन देता है, हर प्रकार के प्रोडक्ट पर आपको यहा अलग अलग कमीशन मिलता है जो इस प्रकार है.
Product Commissions
Books 📙6-12 % तक कमीशन
E-Books 📓6-12% तक कमीशन
Mobiles📱5% तक कमीशन
Computers 💻6% तक कमीशन
Toy 🧸6-20% तक कमीशन
Cameras 📷4% तक कमीशन


ये भी पढ़े और पैसे कमाए 
👇👇👇👇





FAQ-

प्रश्न - हम Flipkart से पैसे कैसे कमा सकते हों?
उत्तर - आप बहुत तरीकों से फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते हों हमनें इस लेख में ऊपर Flipkart se paise kamane ke Tarike ke बारे में बताया है आप उसे पढ़ कर जानकारी ले सकते हों |

प्रश्न - Flipkart किस देश की कंपनी है?
उत्तर - फ्लिपकार्ट भारतीय कंपनी है |

प्रश्न - फ्लिपकार्ट की शुरुवात कब हुवी?
उत्तर - 2007

प्रश्न - Flipkart को किसने बनाया?
उत्तर -  2007 में सचिन बंसल और विन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट को  बनाया था.

प्रश्न - फ्लिपकार्ट के  मालिक कौन है?
उत्तर - ' सचिन बंसल ' और ' बिन्नी बंसल ' है |

प्रश्न - Flipkart का हेडक्वार्टर कहा है?
उत्तर - बैगलोर कर्नाटक में,

प्रश्न - फ्लिपकार्ट के वर्तमान CEO कौन है?
उत्तर - कल्याण कृष्णामूर्ति है |

निष्कर्ष -

दोस्तों आज हमनें इस लेख में जाना की फ्लिपकार्ट क्या है, फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए : Flipkart Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं, तथा फ्लिपकार्ट सम्बंधित और भी जानकारी आशा करते है आपको Flipkart se Paise Kaise Kamaye और Flipkart affiliate account kaise banaye  जानकारी जरूर पसंद आई होंगी और आपको इससे कुछ न कुछ जरूर सिखने को मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)