-->

गाँव मे रह कर पैसे कमाने के तरीके - हिन्दी जानकारी

V singh
By -
0

 बहुत से लोग या यू कहे की बेरोजगार नौजवान गाँव मे रोजगार न मिलने के कारण शहरो मे पैसे कमाने चले जाते है, जहाँ वो 10 - 15 हजार की नौकरी करते है, जिसके लिए उनको अपने रोजाना 8-10 घंटे देने होते है, शहरो मे रहना  खाना मिला कर उनके पास सिर्फ महीने का  5-6 हजार बच पाता है, लेकिन वो करें क्या  गाँव मे उनका घर है, जमीन है पर उनको लगता है की  रोजगार नहीं है, तो उनसे हम कहना चाहेगे की रोजगार नहीं है, तो उसे बनाना सीखो पैसे को दीमाग से कमाना सीखो आज हम इस ब्लॉग पोस्ट मे आपको गाँव मे रह कर पैसे कमाने के तरीके बतायेगे बस आपको इस पोस्ट से कुछ न कुछ सिख कर अपना काम - धंधा ( बिजनेस  ) स्टार्ट करना है,

बहुत से लोग यह जानना चाहते है, की गाँव मे रह कर पैसे कैसे कामए ऐसे कौन - कौन से काम धंधे है जिन्हे गाँव मे शुरू कर अच्छे पैसे कामए जा सकते है, तो आज हम इस पोस्ट पर इसी पर बात करने वाले है, इसलिए ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़े |

बहुत से लोग  बेरोजगार लोग गाँव मे रह कर यह सोचते है की गाँव मे रह कर पैसे कमाना मुश्किल है, लेकिन ये वो लोग होते है, जो काम करने से डरते है, ये वो पढ़े लिखे बेरोजगार लोग होते है जो ये सोचते है की हम ये छोटा मोटा काम करेंगे तो गाँव वाले क्या कहेगे रिस्तेदार क्या कहेगे तभी ये लोग बेरोजगार होते है, लेकिन पैसे वो  इंसान कमाता  है, जो काम को  छोटा नहीं मानता  क्योंकि उसको लोगो  से कोई फर्क नहीं पड़ता की कोई उसके लिए क्या बोल रहा है, उसको तो बस पैसे कमाने से मतलब है, तो चलिए दोस्तों हम आपको गाँव मे रह कर पैसे कमाने के तरीके बताते है,

गाँव मे रह कर पैसे कैसे कमाए

गाँव मे रह कर पैसे कमाने के तरीके
गाँव मे रह कर पैसे कमाने के तरीके 
पढ़े - ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके 

अगर आप गाँव मे रहते है, ओर आप रोजगार की तलाश कर रहे है, या पैसे कमाने के लिए शहर जाने की सोच रहे हो तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े यहाँ हम आपको गाँव  मे रह कर पैसे कमाने के तरीके बतायेगे जिनसे आप गाँव मे रह कर अच्छे पैसे कामयेगे गाँव मे रह कर आप अपना कुछ काम - धंधा ( बिज़नेस ) स्टार्ट कर महीने के अच्छे खासे पैसे काम सकते है, जो शहर मे नौकरी करने से काफी अच्छा होगा क्योंकि यहाँ आपको किसी के निचे काम नहीं करना पड़ेगा आप ही अपने मालिक होगे ओर जो मुनाफा होगा वो सारा आपका होगा अब बात करते है गाँव मे रह कर पैसे कामने के तरीको के बारे मे,

गाँव मे रह कर पैसे कामने के तरीके

आप गाँव मे रह कर बहुत सारे काम स्टार्ट कर सकते है हमने निचे गाँव मे रह कर पैसे कामने के तरीको की लिस्ट दी है, आपको जो भी तरीका (काम - धंधा ) पसंद आये आप उसके बारे मे जानकारी इक्क्ठा कर उस पर काम शुरू कर सकते है,

गाँव मे शुरू करें ये काम - धंधा ओर पैसे कमाए
मुर्गी फार्म खोले
जनरल स्टोर खोले
टेन्ट हॉउस का काम शुरू करें
दूध डेरी खोले
बकरी पालन करें
मछली पालन करें
ढाबा खोले
सब्जी बेचने का काम शुरू करें
कम्प्यूटर सेंटर खोले
ट्यूशन सेंटर खोले
स्क्रीन प्रिंटिंग का काम शुरू करें
आटा चक्की खोले
हलवाई का काम शुरू करें
कपड़ो की दुकान खोले

मशरूम की खेती
कॉपी किताब की दुकान
मोबाइल रिचार्ज एंड रिपेयरिंग
कारपेंटर का कार्य
मधुमखी पालन
हैयर सेलून - ब्यूटी पार्लर
टेलरिंग का कार्य
हार्डवेयर की दुकान

आप गाँव मे रह कर अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लेपटॉप और इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हो बस आपके अंदर ऑनलाइन पैसे कमाने का जूनून ओर सही जानकारी होनी चाहिए गाँव मे रह कर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

गाँव मे रह कर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Youtube Channel खोल के पैसे कमाए 
ब्लॉग / वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए
Facebook page बनाकर पैसे कमाए
Freelancer बन पैसे कमाए
Affiliate marketing से पैसे कमाए
ऑनलाइन टूशन से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाए

आप ओर भी कई तरीको से गाँव पर रह कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, आप चाहो तो कुछ नया बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो बस आपको कुछ न कुछ शुरू करना होगा नहीं तो समय के साथ साथ उम्र निकल जायेगी ओर आप सोचते ही रह जाओगे इसलिए आप अपना काम स्टार्ट करो चल गया तो सही नहीं चला तो कोई बात नहीं दूसरा काम स्टार्ट करो पर करो जरूर एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी ओर आपको कुछ पैसे कमाने  के लिए गाँव से दूर शहरो मे नहीं जाना पढ़ेगा|

कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता बस हमारी सोच छोटी बड़ी होती है, जिस दिन आप इसको समझ जाओगे उस दिन आपको पैसे कमाना आ जायेगा |

बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले जरुरी जानकारी

ऊपर हमने आपको गाँव मे पैसे कामाने के तरीको के बारे मे बताया लेकिन अगर आप इनमे से कोई भी बिजनेस करने की सोच रहे हो तो आपको बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले  बिज़नेस से सम्बंधित सम्पूर्ण  जानकारी प्राप्त करनी होंगी, तभी आप बिज़नेस या धंधा कर सकते हो  क्योंकि आधी अधूरी जानकारी के चलते बिज़नेस करना मुश्किल है 

  • बिजनेस के बारे मे सम्पूर्ण  जानकारी जैसे -
  • बिजनेस के लिए कच्चा माल कहाँ से लाये
  • बिजनेस शुरू करने मे कितना खर्चा होगा
  • बिजनेस मे कितना कम्पटीशन है
  • बिजनेस करते वक्त क्या क्या समस्या आयेगी
  • महीने या साल का कितना लाभ कमाया जा सकता है
  • भविष्य मे बिजनेस चलेगा या नहीं
  • और भी बहुत कुछ 

FAQ

प्रश्न - गाँव मे सबसे अच्छा कौन सा बिजनेस रहेगा?
उत्तर - हमारे हिसाब से गाँव मे सबसे अच्छा बिजनेस मछली पालन, मुर्गी पालन , बकरी पालन, दूध डेरी, सब्जी की खेती  कपडे की दुकान आदि है |

प्रश्न - गाँव मे रह कर पैसे कमाना आसान है?
उत्तर - आपको बताना चाहेगे की पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन मुश्किल भी नहीं है,आप मेहनत करो सही जगह करो बस |

Disclaimer : हमने ऊपर जो विवरण दिया है वह केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप हमारी पोस्ट की तकनीकों और विचारों का उपयोग करके कोई पैसा कमाएंगे। इन सामग्रियों के उदाहरणों की व्याख्या कमाई के वादे या गारंटी के रूप में नहीं की जानी चाहिए। हम किसी भी उत्पाद या सेवाओं को " get Rich scheme " के रूप में स्थान नहीं देते हैं।

आखरी  शब्द

दोस्तों हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट मे गाँव मे रह कर पैसे कमाने के तरीको के बारे मे बताया या यू कहे की काम - धंधों के बारे मे बताया ये काम आज गाँवो मे बहुत से लोग कर रहे है, ओर महीने का अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे है, आप भी इनमें से कोई काम स्टार्ट कर सकते हो ओर अपना खुद का बिज़नेस बना सकते हो,

आपका इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद हम अच्छी अच्छी जानकारी इस ब्लॉग पर लाते रहते है, अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित सवाल पूछने है तो हमें कमेंट करें 'धन्यवाद '🙏आपका दिन शुभ हो 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)