Funny Jokes: दोस्तों जैसा की आपकों पता ही होगा की हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी होता हैं. और एक जोक्स उदास इंसान को हंसाने के लिए काफी होता हैं. इस लिए हम आज आपको पप्पू, पत्नी और वो हंसा हंसा के रुला दो पोस्ट लाए हैं जिसमें पप्पू और उसके पत्नी और दोस्तो के बीच होने वाली बातों के जोक्स बना कर हम आपके सामने रख रहे. हैं अगर आपको यह जोक्स पसंद आए तो इस पोस्ट शेयर ज़रूर करें ।
![]() |
Majedar Jokes Hindi |
पप्पू, पत्नी और वो हंसा हंसा के रुला दो
पप्पू - अजी सुनती हों काम के लिए एक नौकरानी रख लो तुम काम करतें करतें थक जाती हों।
पत्नी - बिल्कुल नही चाहिए
पप्पू - क्यों नहीं चाहिए
पत्नी - मुझे तुम्हारी आदत पता हैं, पहले मैं भी नौकरानी ही थी।😂😄😭
पप्पू - अजी सुनती हो ऑफिस के लिए देर हों रही जल्दी टिफन पैक कर दो
पत्नी- खुद ही कर लो तुम्हारे बाप की नौकर तोड़ी ना हूं
पप्पू - गुस्से से बौखलाते हुवे जी तुम करो अपना काम मैं खुद ही कर लुंगा टिफन पैक। 😭🤣😡
पत्नी- काश मैं मर जाती तो ठीक होता फिर तुमको मेरी अहमियत का पता चलती
पप्पू - मन ही मन मुस्कुराते हुवे तुम मर जाती तो मैं दूसरी शादी करता और मुझे अपनी अहमियत का पता चलता।🤣😛
पप्पू- नशे में तुम कहो तो मैं तुम्हारे लिए चांद तारे तोड़ लाऊ तुम कहो तो तुम्हारे लिए बादलो में घर बनाऊं
पत्नी- गुस्से में तुम चांद तारे लाने वालें होते तो मैं भी आज रानी होती तुम बादलो में घर बनाने वाले होते तो मैं आज झोपड़ी में नहीं रहती।
पप्पू- एक दम चुप 😡😛😁
पत्नी- अजी आज ऑफिस से आते आते मेरे लिए सैंडल लाना
पप्पू- मुस्कुराते हुवे कुछ और भाग्यवान
पत्नी- गुस्से में पहले सैंडल तो लाना नहीं तो घर भी नहीं आना 😁🤣😭
पप्पू - मेले में एक औरत से मुझे आपसे बात करनी हैं
औरत- क्या बाते करनी है और क्यों
पप्पू - मेरी बीवी भीड़ में खो गईं हैं
औरत- मुझसे बात करके क्या होगा
पप्पू- जैसे भी मैं आपसे बात करूंगा मुझे भरोसा है. मेरी बीवी यहां टपक जायेगी 😭🤣😡
पप्पू - नशे में अपनी बीवी से तू अपने आप को समझती क्या हैं
पत्नी - कैटरीना कैफ
पप्पू- चल जूठी
पत्नी- तो तुम ही बताओ मैं किसकी जैसी दिखती हूं
पप्पू - जोश में चुडैल जैसी
और आज पप्पू अस्पताल में एडमिट हैं 🤣😭😂
पप्पू- दोस्त से देख भाई मेरी बीबी इतनी सीधी हैं, की मैं चाहे उसको गाली भी दू तो वो कुछ नहीं कहती
दोस्त- ऐसा कैसे हो सकता है भाई तब तो वो कोई देवी ही होगी
पप्पू - देवी नही यार वो बहरी हैं
दोस्त- बेहोश 😂🤣😄
पप्पू - बीबी से साला रोज - रोज एक ही सब्जी बनाती हों कुछ और नहीं बना सकती
बीबी - गुस्से से तेरा बाप लाया है क्या दूसरी सब्जी, लायेगा आलू तो भिंडी , बेगन कैसे बनाऊंगी
पप्पू- सॉरी अच्छी सब्जी बनाई हैं
बीबी- चुप चाप खाओ फिर ज्यादा मुंह न खोलो 😄😭🤣
आशा करते हैं आपको यह Jokes पसन्द आए होगे और आप जरूर हंसे होगे अगर आपकों यह जोक्स पसंद आए तो कमेंट करे और इनको अपने दोस्तो के साथ शेयर करें ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हो '
यह भी पढ़े 👉 Fantasy Sports जोक्स जो आपको हंसा - हंसा कर पागल कर देगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.