-->

शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाने वाले ऐप। Short Video Banakar Paise Kamaye

V singh
By -
0

Short Video Banakar Paise Kamane Wale App:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में और आज आप इस ब्लॉग लेख में जानेंगे टॉप 6 ऐसे ऐप के बारे में जहां पर आप शार्ट वीडियो बना कर फेमस होने के साथ - साथ हजारों , लाखों रुपया महीना भी कमा सकतें हों .

आज के समय में बहुत सारे Short Video Application इंटरनेट में मौजूद हैं जहां पर आप न सिर्फ़ Short Video बना सकतें हों बल्की आप उन बनाएं गए शॉर्ट वीडियो के द्वारा पैसा , और पॉपुलेरिटी दोनों कमा सकतें हों .

आज के समय में हर विषय से सम्बन्धित Short Video आपको इंटरनेट में देखने को मिलती हैं और अगर आपको भी Video बनाने का शौख हैं तो आपके लिए आज के समय में जल्दी फेमस और पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका Shorts Video हों सकता हैं.

जैसा की हमनें आपको उपर बताया की आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारी Short Video Application मौजूद हैं लेकिन हम उन सभी ऐप में से आपको सबसे बेस्ट ऐप के बारे में बताएंगे.

आपको बता दे की हम आपको इस ब्लॉग लेख में शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में जानकारी देगें ताकी आप Short Video बनाकर पैसे और नाम दोनों कमा सको।

शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाने वाले ऐप। Short Video Banakar Paise Kamaye 

Short Video बनाकर पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में जानने से पहले आपका यह  जानना जरूरी हैं की आखिर शर्ट वीडियो बनाने के लिए क्या - क्या चीजे चाहिए और Short Video बनाकर आप किन - किन तरीकों से पैसे कमा सकतें हों तो चलिए जानतें हैं।
Short video banakar paise kamane Wale app
Short Video Banakar Paise Kamaye

Table of Content (toc )

Short Video बनाने के लिए जरुरी चीजें 

शॉर्ट वीडियो बनाकर अगर आपको पैसे कमाने हैं तो आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी हैं तब जाकर आप शॉर्ट वीडियो बना कर पैसे कमा पाओगे।
  • स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर।
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन।
  • शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए एक अच्छा सा विषय।
  • शॉर्ट वीडियो बनाने का हुनर।
  • शॉर्ट वीडियो एडिटिंग आनी चाहिए।

शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाने वाले ऐप

Short Video आप बहुत सारे App में बनाकर पैसे कमा सकते हों लेकिन हम आपको कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म के बारे में बताएंगे जहां पर आप शॉर्ट वीडियो बना सकतें हों।

#1- Youtube 

Youtube पर आप एक चैनल बनाकर आप उस पर Short Video डाल सकतें हों, शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा ऐप Youtube ही हैं जहां पर आप Google Adsense के अलावा भी बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हों आपको अगर वीडियो बनाने का शौख हैं तो आप किसी विषय में 15 से लेकर 60 सेकंड के शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हो और उसे Youtube Shorts पर डाल कर बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकतें हों 
Youtube लॉन्ग वीडियो के साथ ही Shorts Video बनाने और उससे पैसे कमाने का फिचर प्रदान करता हैं.
आज के समय में बहुत सारे लोग Youtube Shorts से भी महीने का अच्छा खासा पैसा कमा रहें हैं कुछ समय पहले Youtube Shorts क्रिएटरो को Youtube Shorts फंड दिया जाता था लेकिन अब आप यूट्यूब के नियमों के अनुसार Youtube Shorts चैनल को भी मोनेटाइज कर सकतें हों.

Youtube Shorts से Paise कमाने की प्रकिया

  • सबसे पहले आपको Youtube में किसी भी विषय पर एक चैनल बनाना है।
  • यूट्यूब चैनल को अच्छे से बनाने के बाद उसमें Short Video रोजाना अपलोड करते रहना हैं।
  • और जब आपके Youtube Channel पर 1000 सबस्क्राइबर और 4 हजार घंटे होगे या आपके चैनल में लास्ट 90 दिन में 1000 सब्स्क्राइबर या 10 मिलियन व्यूज आ गए तो आपका चैनल मोनेटाइज हों जायेगा।
  • जिसके बाद आपके Short Video Ad से पैसे कमाने के लिए तैयार हों जायेगा।

Youtube Shorts से पैसे कमाने के तरीके 

  • Google Adsense के द्वारा।
  • एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा।
  • स्पॉन्सरशिप के द्वारा।
  • अपना प्रोडेक्ट बेच कर।
  • Youtube Channel को बेच कर।
  • आदि बहुत सारे तरीकों से
Youtube Shorts Video बनाकर पैसे कमाने के लिए बेस्ट तरीका हैं , चलिए कुछ ऐप के बारे में और जानते हैं जहां पर आप शॉर्ट वीडियो बना कर पैसे कमा सकतें हों।

#2- Instagram Reels

आज के समय में Instagram में Reels यानी Short Video बना कर बहुत से लोग महीने का अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके हजारों की संख्या में फॉलोवर होना बहुत ही जरूरी हैं,

Instagram Reels से पैसे कमाने की प्रकिया

  • सबसे पहले Instagram में अकाउंट बनाएं।
  • अब रोजाना इंस्टाग्राम में Reels बना कर डालते रहें और फॉलोवर बढ़ाने का प्रयास करें।
  • एक बार अगर आपके Instagram में हजारों की संख्या में फॉलोअर हों गए तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेमस हों जायेगा, जिसके बाद आप बहुत सारे तरीको के जरिए Instagram से पैसे कमा सकतें हों।

Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके 

  • Instagram Reels Bonus Program
  • Sponsored Posts
  • Affiliate Marketing 
  • Product Reviews
  • Brand Collaboration 
  • आदि बहुत सारे तरीके।

#3- Moj App

Moj एक बहुत ही पॉपुलर और Short Video App है जो बहुत ही लोकप्रिय हैं, इस ऐप को 100 मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा अब तक Play Store से Download किया जा चुका हैं, और इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं.
आज के समय में हर कोई Moj पर Video बना रहा है और बहुत सारे लोग Moj से अच्छा खासा पैसा भी कमा रहें हैं.
आप भी Moj पर 60 सेकंड या उससे कम सेकंड का वीडियो बना कर पॉपुलर होने के साथ ही बहुत सारे तरीकों से Moj पर पैसे कमा सकतें हों।

Moj App से पैसे कमाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Play Store से Moj App को Download कर लेना हैं।
  • अब आपको उसमें अकाउंट बनाना हैं
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको रोजाना वीडियो बना कर डालते रहना हैं।
  • जब आपके Moj में बहुत सारे फॉलोवर हों जायेंगे तब आप Moj से बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हों।

Moj App से पैसे कमाने के तरीके

  • Paid Promotion
  • Affiliate Marketing
  • Promote Creators
  • Refar and Earn
  • Sell Products
  • Moj Referral Program
  • Contest Video
  • Moj Account Sell

#4- Tiki App 

Tiki एक पॉपुलर Short Video App है यह एक लोकप्रिय ऐप है Tiki App को ज्यादा तर लोग Video देखने के लिए यूज करते हैं शायद आप भी इसका यूज सिर्फ वीडियो देखने के लिए ही करते होगे लेकिन आपको बता दें की आप Tiki App पर Video बना कर पैसे भी कमा सकतें हों आज के समय में बहुत से लोग हैं जो Tiki App पर वीडियो बना कर हजारों लाखों रूपये कमा रहें हैं.
आपको बस Tiki App को आप Play Store से डॉउनलोड कर सकतें हों और इसपर अकाउंट बनाकर इसमें वीडियो डाल सकतें हों और बहुत सारे तरीकों के जरिए Tiki App Se Paise कमा सकतें हों.
Tiki App की Play Store रेटिंग  5 में से 4.2 स्टार है, यह 48 MB की एप्लिकेशन हैं, इसके 10 करोड़ से ऊपर यूजर हैं ।

Tiki App से पैसे कमाने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले Play Store से Tiki App डॉउनलोड करना हैं।
  • अब आपको उसमें अकाउंट बनाना हैं।
  • अब आपको रोजाना Video  बनाकर डालते रहना हैं।
  • जब आपके Tiki App में लाखों में फॉलोअर हों जायेगे तब आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हों।

Tiki App से पैसे कमाने के तरीके 

  • Tiki Video में स्टार से पैसे कमाएं।
  • Tiki App पर Live कर पैसे कमाएं।
  • Collaboration कर पैसे कमाएं।
  • Creator को प्रमोट कर पैसे कमाएं।
  • प्रोडेक्ट , ब्रांड को प्रमोट कर पैसे कमाएं।
  • आदि तरीके।

#5- Facebook App

Facebook में अगर आप वीडियो डालते हो तो आपको बता दें की आप Facebook में भी Short Video डालकर भी पैसे कमा सकतें हों आपको पता ही होगा की Facebook कितना पॉपुलर हैं ,Facebook में रोजाना लाखों , करोड़ों का ट्रैफिक आता हैं.
Facebook ने वीडियो क्रिएटर को पैसे देने का फिचर लॉन्च किया हैं, यहां पर आप अपनी Video को Facebook Watch Ad से मोनेटाइज कर सकतें हों और पैसे कमा सकतें हों .
आप Facebook Watch Ad के अलावा भी बहुत सारे तरीकों से Facebook पर वीडियो डाल कर पैसे कमा सकतें हों।

Facebook App से पैसे कमाने की प्रक्रिया 

  • आपको सबसे पहले Facebook में एक अकाउंट बनाना हैं।
  • अब आपको फेसबुक पेज बनाना हैं और उसको अच्छे से डिजाइन करना हैं।
  • अब आप अपने Facebook Page पर रोजाना वीडियो अपलोड करें और फॉलोवर बढ़ाए।
  • आप वीडियो Facebook के नियमों यानी टर्म एंड कंडीशन को ध्यान में रख कर अपलोड करें। 
  • फेसबुक के नियमों को ध्यान में रखते हुवे वीडियो डालने पर Facebook Ad मोनेटाइज हो जाता हैं।
  • जिसके बाद आप Facebook Ad के अलावा भी बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हों।

Facebook से पैसे कमाने के तरीके 

  • Facebook Ad Monetization के द्वारा।
  • एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा।
  • प्रोडेक्ट बेच कर।
  • Refar एंड Earn के द्वारा।
  • Facebook पेज बेच कर।
  • आदि बहुत सारे तरीकों से

#6- Roposo App 

आज के समय में बहुत सारे शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाने वाले ऐप हैं जिनमें से Roposo भी एक है जहां पर आप वीडियो बना कर भी पैसे कमा सकतें हों और दूसरो की वीडियो देख कर भी.
लेकिन Roposo App से बहुत सारे पैसे कमाने के लिए आपको यहां पर Video बना कर डालना होगा क्योंकि दूसरो की वीडियो देख कर आप यहां पर ज्यादा पैसा नहीं कमा सकतें चालिए जानतें हैं, की Roposo App से पैसे कमाने की प्रक्रिया क्या हैं, और Roposo App से किन - किन तरीकों से आप पैसे कमा सकतें हों.

Roposo App से पैसे कमाने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले Play Store से Roposo App को डॉउनलोड करें।
  • अब Roposo App में अकाउंट बनाएं।
  • अब आप या तो वहा पर मौजूद दूसरों की वीडियो देख कर पैसे कमा सकतें हों या फिर खुद वीडियो बना कर वहा डाल सकतें हों।
  • रोजाना Roposo App में Video डाल आपको अधिक से अधिक फॉलोवर बढ़ाने हैं.
  • अच्छे खासे फॉलोवर होने पर आपकी Roposo App से अर्निग शुरू हों जायेगी।

Roposo App से पैसे कमाने के तरीके 

  • Video देख कर पैसे कमाएं।
  • खुद Video डाल कर पैसे कमाएं।
  • App को Refar कर पैसे कमाएं।
  • एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमाएं।
  • URL Shortner द्वारा पैसा कमाएं।
  • स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाएं।

#7- Josh: Indian Short Videos App

भारत में Tik-Tok बैन होने के बाद बहुत सारे Short Video ऐप आई जिनमें से सबसे पॉपुलर Josh ऐप हुवी. इस ऐप पर आप किसी भी म्यूजिक में शॉर्ट वीडियो बनाकर  डाल सकतें हों और फेमस होने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकतें हों. यह ऐप आपको Google Play Store में मिल जाती हैं जहां से आप इसे अपने मोबाइल में Install कर सकतें हों. और इसमें अकाउंट बना शॉर्ट वीडियो बना कर डाल सकतें हों. इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर में 10 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा डॉउनलोड किया जा चुका हैं. जिनमें से बहुत सारे लोग इस ऐप से अच्छा पैसा भी कमा रहें हैं. तो आपको अगर Short Video बनाने का शौख हैं. तो आप इसे जरूर ट्राय कर सकतें हों.

Josh App से पैसे कमाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Google Play Store से Josh App को मोबाइल में Install कर लेना हैं।
  • अब उसमें आपको Account बना लेना हैं।
  • जिसके बाद रोजाना उसमें अच्छी अच्छी शॉर्ट वीडियो डाल कर अपने फॉलोवर बढ़ाने हैं।
  • जब आपके हजारों में फॉलोवर हों जायेंगे तो आप बहुत तरीकों के जरिए Josh App से पैसे कमा सकतें हों।

Josh App से पैसे कमाने के तरीके

  • स्पॉन्सरशिप से Josh App पर पैसे कमाएं।
  • Refer And Earn से पैसे कमाएं।
  • Josh Account बेच कर पैसे कमाएं।
  • Product Sell कर Josh App से पैसे कमाएं।
  • Affiliate marketing से पैसे कमाएं।
  • Paid Collaboration से पैसे कमाएं।
  • आदि

#8- Hipi App

दोस्तो Hipi एक सोशल मिडिया ऐप हैं Hipi India Short Video ऐप भी है जहा पर आप अपने टेलेंट के आधार पर शोर्ट वीडियो बना कर डाल सकतें हो तथा जिसके आधार पर आप Hipi App Se Paise भी कमा सकतें हों तो दोस्तों Short Video Banakar Paise Kamaye ऐप में Hipi App भी टॉप 10 में आता है. जहा पर आप शार्ट विडीयो बना अच्छे पैसे कमा सकते हों।

Hipi App डॉउनलोड कैसे करें

Hipi ऐप आपको Google स्टोर में मिल जाता हैं जहां से आप इसे आसानी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हो . तथा इसमें अकाउंट बना इसमें शार्ट विडीयो बना कर डाल सकते हो और पैसे कमा सकतें हों।

Hipi App से पैसे कमाने के तरीके

हिपि ऐप से आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हो जो तरीके निम्न हैं।
  • Video Share करके
  • Affiliate Marketing से
  • Sponsored Content से
  • Spin घुमा कर
  • आदी तरीको से।

Short Video बनाकर किन तरीकों से पैसे कमाएं जा सकतें हैं

आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारे Short Video बनाकर पैसे कमाने वाले ऐप मौजूद हैं सब में अलग अलग तरीके से आप पैसे कमा सकतें हों लेकिन कुछ तरीके हैं जो Short Video बनाकर पैसे कमाने के लिए बेस्ट हैं.
  • Ad के जरिए Youtube या Facebook में आप Short Video में Ad लगा पैसे कमा सकतें हों।
  • एफिलिएट मार्केटिंग 
  • स्पॉन्सरशिप
  • Refar एंड Earn
  • प्रोडेक्ट बेच कर

तो ये थे कुछ बेस्ट App या प्लेटफॉर्म जहां पर आप Short Video बना कर डाल सकतें हों और अपने फॉलोवर या सब्सक्राइबर बढ़ा बहुत सारे तरीकों से हजारों लाखों रुपए कमा सकतें हों.
हालाकि इनसे पैसे कामना भी उतना आसान नहीं लेकिन अगर आप लगातार काम करते हों समय देते हो धैर्य रख सकतें हों तो आप ज़रूर कामयाब हों सकतें हों.
ऊपर बताएं गए App के अलावा भी बहुत सारे Short Video App आज के समय में मौजूद हैं जिनपर काम कर आप पैसा कमा सकते हों लेकिन ये उन सब में बेस्ट हैं।

FAQ:-  Short Video Banakar Paise Kamane Wale App 

प्रश्न-1 क्या Short Video बनाकर पैसे कमाएं जा सकतें हैं?
उत्तर - जी हां आज के समय में बहुत सारे App है जो हमको या आपको Short Video बनाने और उससे पैसे कमाने का प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराती हैं।

प्रश्न - Short Video से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?
उत्तर- आज के समय में बहुत सारे लोग सिर्फ़ Short Video बना कर लाखों रुपए महिने के कमा रहें हैं आपने Youtube में बहुत सारे Short क्रिएटर के बारे में जरूर सुना होगा जो Short Video के जरिए न सिर्फ़ नाम कमा रहें बल्की लाखों पैसे भी कमा रहें।

 प्रश्न - बेस्ट Short Video Pletform आज के समय में कौन सा हैं?
उत्तर - वैसे तो आज के समय में बहुत सारे App हैं जो Short Video का फिचर प्रोवाइड कराती हैं, लेकिन हमारे हिसाब से सबसे अच्छा और तेजी से आगे बढ़ने वाला Short Video Pletform Youtube Shorts है आज अनेकों लोग रोजाना Youtube Shorts में वीडियो डालते हैं और पैसे कमाने की चाह में रहते हैं।

ये भी पढ़े- 
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- Short Video बनाकर पैसे कमाने वाले ऐप

इस ब्लॉग लेख में हमनें यह बताया की आज के समय में Short Video Banakar Paise Kamane Wale App कौन से है, यानी Bast Short Video App आशा करते है आपको ये जानाकारी पसंद आई होंगी .
अगर आपको भी Short Video बना कर पैसे कमाने हैं और आप एक अच्छे App की तलाश कर रहें हों तो ऊपर बताएं गए सभी App में से आप एक को चुन सकतें हों और उसमें एकाउंट बना रोजाना वीडियो डाल अपने फॉलोवर या सब्सक्राइबर बढ़ा पैसे कमा सकतें हों .
आपका इस लेख में आने और इसे पढ़ाने के लिए धन्यवाद आपको ये जानाकारी कैसी लगीं कमेंट बॉक्स में बताएं ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)