-->

पप्पू के मजेदार जोक्स हंसना भी जरुरी है

V singh
By -
0

Funny Jokes: एक जोक्स उदास चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकता हैं, एक जोक्स आपको खुल कर हंसा सकता हैं. हंसना हमारे लिए बहुत जरूरी हैं, क्योंकि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम जिम्मेदारियों के तले ऐसे दबे हैं. हम हंसना ही भुल गए हैं, लेकिन हमें हंसना चाहिए अपने मुड़ को फ्रेस करने के लिए शरीर को स्वस्थ करनें के लिए और इसके लिए जोक्स एक अच्छा माध्यम हैं. इस लिए रोजाना कुछ टाइम निकाल जोक्स पढे और खुल कर हंसे और हंसाए

Funny Jokes in hindi
Funny Jokes In Hindi
मजेदार जोक्स के लिए फॉलो करें👉Instagram 

पप्पू के मजेदार जोक्स हंसना भी जरुरी है 

गणित के मास्टरजी- बच्चों मान लो आपके पास 20 आम हैं जिसमें से आपने 12 आम खा लिए अब बताओं कितने बचे
पप्पू- मास्टरजी 21
मास्टरजी- कैसे बचें 21 बताओं
पप्पू- आप भी मान लो मास्टरजी हमनें तो माना 😁😆

वाइफ- ऐ जी सुनते हो पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल जैसा था 
पप्पू- वो तो अब भी हैं जानेमन
वाइफ- सच्ची
पप्पू- हां पहले आधे लीटर की बोतल जैसा था अब दो लीटर की बोतल जैसा 😂🤣

शराबी - आज तब तक दारू पियूंगा जब तक की वो सामने वाले 2 पेड़ चार न दिखने लग जाएं
बार टेंडर- इतना ही पी साले सामने एक ही पेड़ हैं 😂😆

बॉस- पप्पू चलो एक शायरी सुना दो
पप्पू- सर सबके सामने शर्म आती हैं
बॉस- कब तक शर्माओगे छोड़ो शर्म को और एक तड़कती भड़कती शायरी सुना दो
पप्पू- अर्ज क्या हैं. बॉस और बाकी कर्मचारी वा वा वा वा
पप्पू- लंबा मरता लम्बी पे मोटा मरता मोटी पे सर आपकी दो बेटियां मैं मरता छोटी पे
बॉस- बेहोश और बाकी कर्मचारी खामोश 😁😆

पप्पू- आजा तुझे ले चलूं कही दूर जहां तेरे मेरे सिवा और कोई न हो
पत्नी- हम दोनों अकेले क्या करेगे तुम कहो तो पुरे परिवार के साथ चलते हैं
पप्पू- नहीं जाना अब
पत्नी- क्या हुवा
पप्पू- मूड खराब 🤣😂

अमीर लड़की का बाप गरीब लड़के को घर बुला के 
सुनाने के लिए कहा राजा भोज और कहा गंगू तेली 
लड़का- मुझे नहीं पता कहा हैं वो दोनों कहा हैं ससुरजी 🤣😁

दोस्त - क्या तुम्हें नींद आ रही हैं
पप्पू- हां यार 
दोस्त- तो तुम सो जाओ फिर मैं पड़ोस में जो लड़की आई है उसे पटाने जाता हूं 
पप्पू- हट यार साला नीद ही नही आ रही चल मैं भी आता हुं
दोस्त- साले नीद नही आ रही तो खाना बना मुझे तो नीद आ रही हैं
पप्पू- 😩

पप्पू रात 12 बजे घर में घुसे चोर को पकड़ कर साले कौन है तू यहां क्या करनें आया है
चोर- जादूगर हुं साहब जी जादू दिखाने आया हुं
पप्पू- मैं यकीन कैसे मानू की तुम जादूगर हों
चोर- साहब आप 2 मिनट आखें बंद करों जिसके बाद आप देखोगे की मैं गायब हों जाऊंगा
पप्पू ने दो मिनट के बाद आखें खोली तो देखा चोर गायब, और पप्पू कहने लगा मैं मान गया की तुम जादूगर हो अब सामने आ जाओ लेकिन चोर नहीं आया
तब पप्पू ने नीचे एक चिट्ठी देखी जिसमें चोर ने लिखा था दुनिया में मुझे बहुत सारे बेवकूफ मिले पर तुम्हारे जैसा बेवकूफ मैने आज तक नही देखा 
यह पढ़ कर भी पप्पू ने कहा साला मैने आज तक बहुत बड़े - बड़े जादूगर देखे पर इतना बडा जादूगर जो गायब हो जाए मैने कभी नही देखा 🤣😂


पप्पू दोस्त से यह देख मेरे पास ऐसी घड़ी है. जिसको पहनते ही टाइम 1 मिनट पीछे चले जाता हैं
दोस्त- मैं कैसे मानू
पप्पू- दोस्त को दो चाटे लगाते हुवे ले यह घड़ी पहन
दोस्त ने घड़ी पहन दी तुरंत पप्पू ने दो चाटे वो जड़ दिए
दोस्त- गुस्से में बार - बार क्यों चाटे मार रहा 
पप्पू- एक ही बारे तो मारा बार-बार कहा मारा
दोस्त- यकीन हो गया यार बता यह घड़ी कितने में बेचेगा
पप्पू- वैसे तो मैं इसे 500 में बेचता लेकिन तू में अच्छा दोस्त हैं इस लिए तूझे 499 में दे दूंगा 😂🤣


आशा करते हैं आपकों यह मजेदार जोक्स जरूर पसंद आए होगे और आप इनको पढ़ ज़रूर हंसे होगे आपका इस ब्लॉग पोस्ट पप्पू के मजेदार जोक्स हंसना भी जरुरी है में आने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)