-->

Dream11 पर बेस्ट टीम कैसे बनाएं 2024 - Dream 11 Winning Team

V singh
By -
0

Dream11 Par Best Team Kaise Banaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम एक बार फिर एक ऐसी Fantasy Sports App के बारे में चर्चा करने वाले हैं. जिसपर करोड़ो लोग आज के समय में खेलना पसंद करतें हैं. और उन करोड़ो लोगो में से कुछ लोग अपनी स्पोर्टस की नॉलेज और किस्मत के दम पर इस ऐप से हजारों से लेकर लाखों , करोड़ो रुपए प्राइज के तौर पर जीतते रहते हैं।

हम इस लेख में आपको यह नहीं बताएंगे की Dream 11 क्या हैं, या फिर उसको डाउनलोड कर उस पर अकाउंट कैसे बनाएं क्योंकि आपकों यह सब पहले से पता होगा क्योंकी ड्रीम इलेवन आज के समय में एक बहुत बड़ी कंपनी हैं. और रही बात Dream 11 के बारे में ज्यादा जानने की तो इसके लिए आप हमारे दुसरे लेख पढ़ सकतें हों लिंक आपको नीचे मिल जायेगी।

इस लेख को लिखने का मुख्य मकसद यह हैं. की बहुत सारे Dream 11 में खेलने वालें लोग यहां पर जीतने के लिए खेलते हैं पर वो यहां पर हार , हार कर थक जाते हैं, ये इस लिए होता हैं क्योंकि वो एक अच्छी टीम बनाना नही जानते इस लिए हम आपकों इस लेख में Dream 11 Par Best Team Kaise Banaye इसके बारे में पूरी जानकारी देने वालें हैं, इस लिए इस लेख को ध्यान से पुरा पढ़े।

Disclaimer- Fantasy Sports App में वृत्तीय जोखिम होने का खतरा होता हैं. इस लिए सोच समझ कर अपने रिस्क में ही इनमें खेले।

Table of Content (toc )

Dream 11 पर बेस्ट टीम कैसे बनाएं 2024

आज के समय में Fantasy स्पोर्ट्स की दुनिया में सबसे बड़ी Fantasy Sports Gaming App के बारे में बात करें तो वो Dream 11 हैं, जहां पर करोड़ों यूजर रोजाना अपनी स्पोर्टस की नॉलेज का यूज कर बेहतर से बेहतर टीम बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन बहुत सारे Dream11 के यूजर ऐसे भी होते हैं. जिनको Dream 11 पर बेस्ट टीम कैसे बनाएं इसके बारे में पता नही होता जिसकी वजह से उनकी टीम अच्छी रैंक तो छोड़ो विनिंग जोन में भी नही आ पाती तो ऐसे लोगो के लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण होने वाला हैं. जिसमें हम आपको बताएंगे की Dream 11 पर बेस्ट Small League Team कैसे बनाएं और Mega League Team कैसे बनाएं।
Dream11 Par Best Team Kaise Banaye
Dream11 Win Big

Dream11 में टीम बनाने से पहले रखें कुछ बातों का ध्यान

दोस्तों अगर आप ड्रीम इलेवन पर किसी भी स्पोर्टस में टीम बना कर खेल रहें हों तो आपको टीम बनाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना होता हैं. जिसके आधार पर आप एक अच्छी Dream 11 टीम बना सकतें हो जिससे आपके जितने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं।
  • मैच के बारे में रिसर्च
  • किस प्रकार की लीग खेलनी हैं।

#1- मैच के बारे में रिसर्च

आप ड्रीम इलेवन में कोई भी मैच में टीम बनाते हों तो उसके बारे में रिसर्च करना बहुत जरूरी होता हैं. तब ही आप एक अच्छी टीम बना सकतें हों मैच के रिसर्च में कुछ चीजें आती हैं. जैसे - मैदान के बारे में जानकारी, पिच रिपोर्ट, ड्यू रिपोर्ट, दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों का उस मैदान में रिकॉर्ड, दोनों टीमों के बॉलरो का बैट्समैनो के सामने रिकॉर्ड आदि रिसर्च कर आप एक अच्छी टीम बना सकतें हों।

#2- लीग के बारे में जानकारी

Dream11 में आपको बहुत सारी लीग खेलने को मिल जाती हैं. जिनको हम Small League या Mega League के नाम से जानते हैं. इस लिए आप ड्रीम इलेवन में खेलते समय किस लीग के लिए टीम बना रहें हो यह आपको पता होना चाहिए क्योंकि अगर आप  स्मॉल लीग और मेगा लीग कॉन्टेस्ट में एक ही टीम से खेलते हों तो आप बहुत बडी गलती करते हों।

तो चलिए आपको बताते हैं, Dream11 में Small League या Mega League बनाते वक्त किन - किन बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं. ताकी ज्यादातर मैचों में हम Winning कर सकें।

Dream11 में बेस्ट स्मॉल लीग टीम कैसे बनाएं

दोस्तों ड्रीम इलेवन पर अगर आपको जीतना है फिर चाहे Small League में हों या Mega League में आपको रिस्क तो लेना होगा  लेकिन आपकों दोनों में कितना रिस्क लेना है. इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए तब आप एक अच्छी टीम बना पाओगे।
बात करें Small League कॉन्टेस्ट की तो 2 मेंबर से लेकर 10 मेंबर तक के कॉन्टेस्ट को हम Small League कह सकतें हैं. जिसपर अगर आपकों खेलना हैं तो आपको कुछ इस प्रकार टीम बनानी होगी ताकि आपके विनिंग के चांस बहुत हद तक बढ़ जाए।
👉 आपकों सबसे पहले मैच के बारे में रिसर्च करनी है।
👉 अब आपकों 2 मेंबर से लेकर 10 मेंबर तक किसी भी कॉन्टेस्ट के लिए टीम बनानी है।
👉 टीम में आपको दोनों टीमों के खेल रहें 22 खिलाड़ियों में से उन खिलाड़ियों को जरूर लेना हैं. जिनका सलेक्शन 75 प्रतिशत से ज्यादा हों क्योंकि अगर स्मॉल लीग में आप ऐसे खिलाड़ियों को ड्रॉप करने की गलती करते हों तो आपके हारने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं अगर वो ड्रॉप किया खिलाड़ी चल जाए क्योंकि वो हर किसी की टीम में जरूर होगा अब आप सोच रहें हो की अगर वो खिलाड़ी नहीं चलेगा और हमने उसे अपने टीम में लिया है, तो फिर क्या तो आपकी जानकारी के लिए बता दू इससे स्मॉल लीग में कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो हर किसी के टीम में होगा।
👉 आपकों अपने स्मॉल लीग टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को रिस्क लेकर जरूर रखना हैं. जिसका दूसरी टीम के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा हो या इस मैदान में रिकॉर्ड अच्छा हो पर उसका सलेक्शन प्रतिशत बहुत कम हों क्योंकि ऐसा खिलाड़ी अगर चल जाए तो Small League में आपके जीतने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।
ध्यान रहें - Dream 11 स्मॉल लीग में आप ज्यादा रिस्क न ले क्योंकि ज्यादा रिस्क लेने का कोई फायदा नही बस एक खिलाड़ी में रिस्क ले।
👉 स्मॉल लीग में आपको कप्तान , वाइस कप्तान उन्ही खिलाड़ियों को बनाना हैं, जिनको ज्यादा लोग बनाएं रहते हैं, आप एक काम कर सकतें हों जिसे ज्यादा लोगो ने कप्तान बनाया हैं आप उसे वाइस कप्तान बना सकते हों, और जिसे ज्यादा लोगो ने वाइस कप्तान बनाया है आप उसे कप्तान बना सकते हों।
👉 आप अपनी टीम में फस्ट बॉलिंग कर रही टीम के डेथ ओवर में बॉलिंग कर रहें बॉलरों को जरूर शामिल करें क्योंकि लास्ट के ओवर में विकेट मिलने के चांस अधिक रहते हैं।
👉 दोनों टीमों के अच्छे ऑलराउंडरों में अपनी नजर बनाएं रखें और जो फॉर्म में हो उसे अपनी टीम में जरूर रखें क्योंकि ऑलराउंडर आपको बोलिंग , बेटिंग और फील्डिंग तीनों जगह से प्वाइंट दे सकते हैं।

तो कुछ इस प्रकार आप Dream 11 पर एक अच्छी Small League टीम बना सकतें हों, तथा कॉन्टेस्ट ज्वॉइन कर सकतें हो अगर किस्मत आपके साथ रही तो आप जरूर अच्छी विनिंग करोगे।
ध्यान रहें- बिना मैच के बारे में रिसर्च किए Dream 11 में एक अच्छी टीम बना पाना बहुत मुश्किल है इस लिए टीम बनाने से पहले मैच के बारे में रिसर्च जरूर करें।

Dream11 में बेस्ट ग्रैंड लीग टीम कैसे बनाएं

ड्रीम इलेवन ऐप में खेलने वालें हर यूजर का एक सपना होता हैं की वो Mega League जीत जाए और रोजाना कुछ लोग मेगा कॉन्टेस्ट जीतने भी हैं. आपकों बता दे की अगर आपको Dream 11 में ग्रैंड लीग जितनी हैं. तो इसके लिए या तो इसके लिए आपको अच्छी टीम तो बनानी ही होगी साथ में आपकी किस्मत को भी आपका साथ देना होगा क्योंकि लाखों, करोड़ों लोगों में से टॉप 10 रैंक लाना आसान नहीं फिर भी अगर आप बिना सोचे समझे मैच के बारे में रिसर्च किए बिना टीम बनाओगे तो हमें नहीं लगता की आप सिर्फ़ किस्मत के भरोसे यहां जीत पाओगे, कुछ न कुछ तो आपको मैच के बारे में जानकारी एकत्र कर टीम बनानी होगी।

आपकों Dream 11 में Mega League टीम कुछ इस प्रकार बनानी होगी आपकी जानकारी के लिए बता दे की 10 मेंबर से अधिक वाले कॉन्टेस्ट को ग्रैंड लीग माना जाता हैं. और इन पर टीम बनाने का तरीका स्मॉल लीग से थोड़ा अलग होता हैं. चलिए जानतें हैं Dream 11 Par Best Team Kaise Banaye जो अच्छी रैंक प्राप्त कर सकें।

👉 सबसे पहला काम मैच के बारे में रिसर्च करें।
👉 आपकों दोनों टीमों के ओपनर बैट्समैन में से किसी एक को ड्रॉप करना होगा क्योंकि ज्यादतर मैच में ओपनर बल्लेबाजों में से कोई एक जल्दी विकेट गवा देता हैं. आप रिसर्च के हिसाब से किसी भी एक को ड्रॉप पर रिस्क ले सकते हों।
👉 आपकों ओपनर बॉलर को अपने टीम में ज़रूर रखना हैं. क्योंकि शुरू के ओवरों बैट्समैन के सेट होने से पहले विकेट मिलने के चांस रहते हैं, आप ऐसे ओपनर बॉलर को टीम में रखे जो डेथ ओवर में भी 
बोलिंग करता हों क्योंकि अगर वो इनिंग के शुरुवात में विकेट न ले पाए तो लास्ट में जरूर लेगा उदाहरण - बुमराह , शमी , बोल्ट आदि।
👉 ऑलराउंडरों में नजर जरूर रखें खास कर उस पर जिसका बेटिंग नम्बर भी उपर हो और जो बोलिंग भी लगातार कुछ मैचों से करा रहा हो।
👉 आपकों एक ऐसे खिलाड़ी को ड्रॉप कर रिस्क लेना है, जिसका सलेक्शन प्रतिशत 80 से ऊपर हों आप मैच से पहले खिलाड़ियों पर रिसर्च करें और जिस खिलाडी का आपको लगे कि यह आज कुछ खास नहीं करेगा तो उसे ड्रॉप कर रिस्क ले क्योंकि अगर वो फ्लॉप होता हैं और उसके स्थान में आपने जो दुसरा प्लेयर लिया है वो अच्छे प्वाइंट्स दे जाता हैं तो आप 80 प्रतिशत लोग को एक झटके में पीछे छोड़ दोगे।
👉 आपकों एक ऐसे बैट्समैन या बॉलर को खोजना हैं. जिसका रिसेंट फॉर्म अच्छा नहीं हों पर वो अच्छा बॉलर  या बैट्समैन हों क्योंकी ऐसे बैट्समैन, या बॉलर को ज्यादातर लोग अपने टीम में नही रखते और ऐसे खिलाडी का सलेक्शन प्रतिशत 20 से 30 के बीच होता हैं. ऐसे खिलाडी को अपने टीम में लेकर आप रिस्क ले सकते हो क्योकि अगर वो चल गया तो आप अच्छी रैंक में आ जाओगे।
👉 ध्यान रहें Mega League में अगर आप सेव टीम के साथ जा रहें हों तो आप कभी भी अच्छी रैंक नहीं ला पाओगे बस जितना लगाओगे वो ही वापस आएगा, पर अगर आप 2 से 3 खिलाड़ियों का रिस्क लेकर एक Mega Contest Team बना रहें हों तो इसमें तीन संभावनाएं हैं।
  • पहला टीम आपके प्लेन के हिसाब से चली तो आप अच्छी रैंक ला मोटा पैसा जीतोगे
  •  दुसरा टीम आपके प्लेन के हिसाब से नहीं चली तो आपके द्वारा लगाई गईं एंट्री फीस जा भी सकती हैं
  • तीसरा आपकी एंट्री फीस वापिस भी आ सकती हैं।
👉 Mega league में हमे  रिस्क दो प्रकार से लेना होता हैं, और और यह रिस्क 2 या तीन खिलाड़ियों पर लेना होता हैं।
  • पहला 80 प्रतिशत से ऊपर स्लेक्टेड खिलाड़ियों में से अपनी रिसर्च के हिसाब से एक खिलाड को अपनी टीम में न रखना।
  • दुसरा बॉलर और बैट्समैन में मौजूद 20 से 30 प्रतिशत तक स्लेक्टेड एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना।
👉 मेगा लीग जितनी हैं तो आपको कप्तान , वाइस कप्तान में भी रिस्क लेना होगा आप किसी अच्छे ऑलराउंडर , बॉलर, या बैट्समैन जिस, को बहुत कम लोग कप्तान या वॉइस कप्तान बना रहे हैं लेकिन वो अच्छे खिलाड़ी हैं. जो  जब चल गए तो अच्छे प्वाइंट्स दे सकते हैं, ऐसे खिलाडयों को कप्तान या वॉइस कप्तान बनाना हैं. आपको कप्तान या वॉइस कप्तान किसी एक में तो रिस्क लेना ही होगा।

👉 फुल मैच की रिसर्च कर आप एक अच्छी Mega league team Dream11 में बना सकतें हों जिसमें 2 से 3 खिलाडयों
पर रिस्क लेना भी जरूरी हैं, बाकि इतना करने के बाद आपकी किस्मत अच्छी रही तो आपकी रिसर्च काम करेगी और आप एक अच्छी रैंक Dream 11 Mega Contest में प्राप्त कर पाओगे।

Dream11 में जितने की टिप्स एंड ट्रिक्स 

अगर आपकों लगता हैं की Dream11 में जितने की कोई  ट्रिक्स होती हैं. तो आप गलत हों क्योंकि Dream11 में जितने के लिए जिस मैच में आप खेल रहें हों उसकी रिसर्च करना बहुत जरूरी होता हैं. जिसके बिना आप एक अच्छी टीम नही बना सकतें. और अगर आप सिर्फ किस्मत के भरोसे Dream11 में खेलते हो तो ध्यान रहें आप बहुत पैसा गवा सकते हों. और अगर आप एक अच्छी टीम बनाना चाहते हों तो आप मैच की अच्छे से रिसर्च करें और ऊपर बताएं टीम बनाने के तरीकों पर ध्यान दे तथा दिमाग लगा कर अपनी एक अच्छी टीम तैयार करें, ध्यान रहें ड्रीम इलेवन में जितने की Tips And Tricks आपकी रिसर्च और आप किस कॉम्बिनेशन में कितना रिस्क लेकर किस प्लानिंग के साथ टीम बना सकतें हो वही है।

Fantasy Sports Expart द्वारा दी गईं टीम से जीतना पॉसिबल हैं

आज के समय में देखा जाएं तो Youtube, Telegram , Instagram में बहुत सारे Fantasy Sports Expart देखने को मिल जाते हैं. जो हर मैच के बारे में डिप एनालेसिस लेकर आते हैं और उसी हिसाब से लोगों को टीम बना कर देते हैं. और अगर आप उसी टीम से खेलते हों तो आप कभी अच्छी रैंक नही ला सकते बाई चांस वो टीम अच्छी रैंक ला भी गई तो लाखों लोगों के पास वो ही टीम होगी जिससे आपको कोई फायदा नही होगा क्योंकि सिर्फ आप ही उनकी दी टीम से नही खेलते लाखों और भी लोग खेलते हैं।
इस लिए आप सिर्फ उनकी रिसर्च पर ध्यान दीजिए और अपनी ही एक टीम बना कर खेलिए या उनकी दी टीम में कुछ बदलाव जरूर करें।
 
ये पोस्ट भी आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं
👇👇👇👇

Dream11 में टीम बनाने के लिए Match के बारे में रिसर्च कैसे करें

दोस्तों किसी भी मैच के बारे में रिसर्च करने में बहुत समय लगता हैं. इस लिए ज्यादतर लोग बिना रिसर्च करे ही ड्रीम इलेवन में टीम बना कर खेलते हैं. पर ऐसे खेलने से कोई फायदा नहीं आप मैच की जानकारी Cricbuzz , Youtube Fantasy Channel, Telegram Channel या फिर Google से ले सकतें हों और एक अच्छी टीम बना सकतें हों. और अगर आपको मैच के बारे में रिसर्च करने का टाइम नही होता तो इस बार 2024 IPL में हम आपकों आईपीएल के हर मैच की जानकारी देने वालें हैं. तथा आपको हर मैच की Dream 11 Team बनाना बताएंगे ताकि IPL में आप Dream 11 में अच्छी टीम बना अच्छी विनिंग कर सको या अपना लॉस कवर कर सको इसके लिए आपकों अभी से हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लेना हैं।
IPL 2024 के हर की रिसर्च हमारी टीम आप के लिए करेगी और आपकों एक अच्छी Dream 11 टीम बनाना सिखायेगी।

FAQ:- Dream11 Par Winning Team Kaise Banaye

प्रश्न- Dream 11 में जितना आसान हैं?
उत्तर- आपकों बता दे की किसी भी Fantasy Sports App में जितना आसान नहीं होता अगर यहां पर जितना हैं तो आपको अपने दिमाग के साथ रिस्क लेना होगा आप जरूर जीतोगे।

प्रश्न- क्या Fantasy Sports किस्मत का खेल है?
उत्तर- नहीं आप इसे पूरा किस्मत का खेल नहीं कह सकतें क्योंकि यहां पर जितने के लिए दिमाग लगा कर टीम बनाना पड़ता हैं, बाकी कुछ प्रतिशत लक भी साथ दे तो आप यहां से अच्छी विनिंग कर सकतें हों।

प्रश्न- कौन लोग Dream 11 में ज्यादा पैसा गवाते हैं?
उत्तर- ऐसे लोग जो बिना रिसर्च करें ड्रीम इलेवन में टीम लगाते हैं या वो लोग जो हर मैच चाहे वो कोई भी हो उसमें भी टीम लगाते हैं ऐसे लोग ज्यादा पैसा Dream 11 में गवाते हैं।

प्रश्न- Dream11 में जीतने का साधारण फंडा?
उत्तर- स्लेक्टेड मैच में फुल रिसर्च कर थोड़े से रिस्क के साथ टीम बनाओं आप ज्यादातर मैच में जितोगे।
 

निष्कर्ष:- 

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की  Dream11 Par Best Team Kaise Banaye चाहें Small League हो या Mega League आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ अच्छा सीखने को भी मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)