-->

Dream11 में First Rank कैसे प्राप्त करें | Dream11 Winning Tips

V singh
By -
2

नमस्कार दोस्तों आज का हमारा ये ब्लॉग पोस्ट उन लोगों के लिए होने वाला है, जो इंडिया का नंबर - 1 Fantasy Cricket Game ड्रीम इलेवन को खेलते है, ओर Dream11 में First Rank प्राप्त  करने की कोशिश में कई सालों से लगे हुवे है, और इसी चक्कर में आज वो बहुत सारे पैसे हार चुके है|

Dream11 में Grand League kaise jeete
Dream11 Winner

Dream11 इंडिया की नंबर वन Fantasy Cricket Game है, जो आपको घर बैठे Game खेल  लखपति  से लेकर करोडपति बनने का मौका देती है, आपको Dream11 में कोई भी मैच शुरू होने से पहले Team बनानी पड़ती है और एक कांटेस्ट को कुछ फीस लगा कर ज्वाइन करना पड़ता है, तथा अच्छे पैसे जितने के लिए  कांटेस्ट में भाग लेने वाले हजारों, लाखों लोगों में से अच्छी रैंक प्राप्त करनी पड़ती है, आप Dream11 में  Grand League कांटेस्ट में First Rank ला कर लाखों से लेकर करोड़ो रूपये जीत सकते है और एक ही दिन में लखपति या करोडपति बन सकते है पर एक से लेकर दस या सौ रैंक तक लाना इतना आसान नहीं है, आसान होता तो हर कोई आज करोडपति होता |


Table of Content (toc )

Dream11 में First Rank कैसे प्राप्त करें

बहुत सारे लोगों का मानना होता है की Dream11 में First Rank या एक अच्छी रैंक लाना किस्मत की बात है, लेकिन यह कहना भी सही नहीं है की यहा पर केवल किस्मत के भरोसे ही जीता जा सकता है, क्योंकि यह एक गेम है, जहा आपको Team बनानी होती है, और अगर आपको क्रिकेट के बारे में नॉलेज ही नहीं होंगी तो आप Team कैसे बनाओगे क्योंकि  क्रिकेट में  एक टीम में 11 खिलाडी होते है तथा  दोनों टीमों के मिलाकर 22  जिनमें से आपको  सिर्फ उन सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाडियों को  चुन कर अपनी Team बनानी होती है जो आज के मैच में अच्छा खेल सकते है  जिसके लिए आपको क्रिकेट की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए , और बिना क्रिकेट की अच्छी  जानकारी के Dream11 में Team बनाकर केवल किस्मत के भरोसे रहना आपको बहुत हरा सकता है,

अब अगर आप सोच रहे हों की हमें तो क्रिकेट का अच्छा ज्ञान नहीं है,और हमें मैच शुरू  होने से पहले मैच के बारे में अच्छे से रिसर्च करने का टाइम नहीं मिलता  तो मै कैसे Dream11 में एक अच्छी Team बना सकता हुँ तो आप परेशान न होइए क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसके जरीये आप बहुत ही कम समय में dream11 में खेले जाने वाले मैच के लिए रिसर्च कर अच्छी टीम बना सकते हों |


Dream11 में अच्छी टीम कैसे बनाए जाने

आज बहुत से लोग Dream11 खेलते है, लेकिन ड्रीम इलेवन में एक अच्छी रैंक ला कर बडा Winning Amount जितने के लिए आपको एक अच्छी Team बनाना आना चाहिए Dream11 में सही और अच्छी  टीम बनाने के लिए आपको रिसर्च करनी होंगी तो चलिए आपको बताते है की आप Dream11 में बिना ज्यादा समय गवाए एक अच्छी टीम बनाने के लिए कैसे रिसर्च कर सकते हों.


1- Youtube के द्वारा

आज के समय में youtube में बहुत सारे ऐसे channel है जो Dream11 में होने वाले हर मैच का Deep Analysis डिटेल में प्रदान करते है, जैसे की
  • आज मैच किस मैदान में खेला जायेगा
  • पिच किस प्रकार की रहेगी
  • पिच बैट्समेनो को सपोर्ट करेंगी या बॉलरों को
  • इस मैदान के पुराने रिकॉर्ड के बारे में सारी जानकारी
  • कितने रन तक बन सकते है
  • पुराने रिकॉर्ड के अनुसार किस खिलाडी का रिकॉर्ड उस मैदान में अच्छा है
  • किस टीम के खिलाफ कौन खिलाडी अच्छा खेलता है
  • हर खिलाडी की रीसेंट फॉर्म के बारे में
  • आज के मैच के लिए कप्तान व वाइस कप्तान के लिए कौन से खिलाडी सही रहेंगे
  • आदि और भी जानकारी
तो आप एक दो अच्छे Youtube Channel को सब्सक्राइब कर उनकी विडियो देख  सकते हों और कम समय में Dream11 के लिए एक अच्छी Team बना सकते हों|

2- Cricket वेबसाइट के द्वारा


आप Dream11 में एक अच्छी Team बनाने के लिए क्रिकेट वेबसाइट जैसे Cricbuzz, ESPNcricinfo को फॉलो कर सकते हों या चाहो तो इनकी ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हों इन वेबसाइट में आपको आने वाले सभी क्रिकेट मैचों के बारे में डिटेल में जानकारी मिल जाती है, जिसका उपयोग कर आप Dream11 में Team बनाने के लिए कर सकते हों |

3- Teligram चैनल द्वारा


आज Teligram में आपको बहुत सारे ऐसे चैनल देखने को मिल जायेंगे जो Dream11 के हर मैच की जानकारी प्रोवाइड कराते है, ये Channel मैच शुरू होने से पहले सभी अपडेट चैनल के माध्यम से अपने विजिटरो को देते है,ताकी वो एक अच्छी Dream11 Team बना सके आप चाहो तो कुछ ड्रीम इलेवन टीम प्रोवाइड कराने वाले टेलीग्राम चैनलों को Join कर सकते हों ओर कुछ ही समय में Dream11 में एक अच्छी Team बना सकते हों |

4- Bet 365 वेबसाइट द्वारा

इस वेबसाइट द्वारा भी आप कम समय में Dream11 में एक अच्छी Team बना सकते हों, क्योंकि Bat365 वेबसाइट द्वारा आप पता लगा सकते हों की आज के मैच में किस खिलाडी में ज्यादा पैसे लगे हुवे है,  जिससे आपको समझ आ जायेगा की आज किस खिलाडी के चलने के चांस ज्यादा है इस लिए आप इस Website को भी फॉलो कर सकते हों ओर एक अच्छी Team बना सकते हों |

5- FanCode App के द्वारा


आप Fancode एप्लीकेशन का उपयोग Dream11 में Team बनाने के लिए भी कर सकते हों इसमें आपको क्रिकेट स्कोर के साथ क्रिकेट news और खिलाडियों की जानकारी भी दी जाती है, जिसका यूज कर आप कम समय में Dream11 में एक अच्छी टीम बना सकते हों |

ये कुछ तरीके थे जीनका यूज कर आप कम समय में Dream11 में एक अच्छी Team बना सकते हों और अच्छी रैंक ला कर एक बडा अमाउंट जीत सकते हों क्योंकि अगर आप बिना क्रिकेट की नॉलेज के या ड्रीम इलेवन में होने वाले मैच की रिसर्च किए बिना केवल किस्मत के भरोसे Team बनाओगे तो ज्यादातर आपका कांटेस्ट में लगाया गया अमाउंट भी वापस आना मुश्किल हों जायेगा |

Dream11 Grand League जितने के टिप्स 

Dream11 Winning Tips - हर ड्रीम इलेवन खेलने वाले का सपना होता है, Grand League विनिंग करना लेकिन ये इतना आसान नहीं है, क्योंकि इस प्लेटफार्म में बहुत सारा कॉम्पीटिशन है, हर इंसान मैच शुरू होने से पहले जब ड्रीम इलेवन में Team बनाता है,तो वो सोचता है की आज तो में Fast विनिंग जरूर जितूंगा लेकिन जब मैच शुरू होता है, और कुछ ओवरों के बाद वो सोचता है की अब तो इंट्री फीस भी वापस आ जाए तो बहुत है, ऐसा हर Dream11 वालों के साथ होता है।

Dream11 में Grand League जितने के लिए या तो आपकी किस्मत इतनी अच्छी होनी चाहिए की आप बस लाइनअप आने के बाद आँख बंद कर के टीम बना दो और लाखों लोगों की किस्मत को पीछे छोड़ ग्रेंड लीग जीत जाओ लेकिन ऐसा होना असंभव है,क्योंकि तास में भी हर हैंड अच्छा पत्ता नहीं आता तो Dream11 में तो लगभग कुछ घंटो का मैच होता है, अगर कोई तुक्के से Dream11 में जीतते है तो उनकी किस्मत को सलाम है.

तो अब बात आती है की Dream11 में Grand League जितने के लिए किस प्रकार की टीम बनाए तो हम  आपको कहना चाहेंगे की आपको ड्रीम इलेवन ग्रैंड लीग जितने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा तब जाकर आप ड्रीम 11 में अच्छा अमाउंट जीत पाओगे.

सबसे पहले तो आपको  बता दे की आप Dream11 कभी भी जरुरत के पैसे से न खेले क्योंकि अगर आप जरुरत के पैसे से dream 11 खेलोगे और हार जाओगे तो फिर क्या करोगे इस लिए ड्रीम इलेवन उतने ही पैसों से खेले जितना अगर आप हार भी जाओ तो आपको ज्यादा फर्क न पड़े 


1- आपको मैच के ट्रांस होने के बाद यह अनुमान लगाना होगा की पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कितने विकेट गवा सकती है और  कितने रन स्कोर कर सकती है,इसका अनुमान लगाने के लिए उस मैदान में हों चुके दूसरे मैचों के एकोडिंग लगा सकते हों

2- आपको अनुमान लगाना होगा की दूसरी टीम उस स्कोर चेस कर लेगी या क्या नहीं और कितने विकेट गवाएगी 

3- आपको दोनों टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के दूसरे के प्रति पुराने रिकॉर्ड को देख कर टीम बनानी होंगी उदाहरण जैसे विराट का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहता है तो आपको उसे अपने टीम में लेना ही लेना है चाहे वो फॉर्म में हों या ना और इसी प्रकार आप दोनों टीम के खिलाडियों का एक दूसरे के प्रति रिकॉड को देख कर टीम बनाना होगा

4- आपको दोनों टीमों के ओपनर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को देखना होगा और अंदाजा लगाना होगा की
  • क्या ओपनर बल्लेबाज रन बनायेगे
  • ओपन आर्डर का एक खिलाडी चलेगा या दोनों अगर दोनों चलेंगे तो आपको दूसरी टीम के ओपनर गेंदबाज को अपनी टीम में नहीं लेना और अगर एक चलेगा तो आपको गेंदबाज को लेना है ओर ओपनर एक बल्लेबाज को ड्राप करना है
  • या सेकंड ऑर्डर बल्लेबाज रन बनाएंगे ये भी आपको अनुमान लगाना है उनके पिछले रिकॉर्ड को देख कर
  • क्या ऑलराउंडर की बेटिंग आयेगी या नहीं और ऑलराउंड को कितने ओवर मिलेंगे ये भी आपको टीम के मुताबिक अनुमान लगाना है
  • अगर पिच  बल्लेबाजी के लिए अच्छा है तो आप बल्लेबाज ज्यादा ले ओर डेथ ओवर में बॉलिंग कराने वाले बॉलरो को अपनी टीम में रखे
  • और अगर पिच बॉलिंग के लिए अच्छा है आपको देखना है की इस पिच में फास्ट बॉलरो को ज्यादा विकेट मिलेंगे या स्पिन उस आधार पर आपको टीम बनानी है
  • अगर पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है तो आप कप्तान बल्लेबाज को बना सकते है और वॉइस कप्तान ऑलराउंड को और इसके विपरीत अगर पिच बॉलिंग के लिए अच्छी है तो आपको कप्तान आप बॉलर को रख सकते है और वॉइस कप्तान ऑलराउंड को
  • ज्यादातर मैच में ऑलराउंड का अहम रोल होता है वो कुछ रन भी बना जाते है और विकेट भी ले जाते है इस लिए ऑलराउंडर पर आपको विशेष ध्यान देना है

रिस्क लेना भी जरुरी है

रिस्क लेने का मतलब ऐसा नहीं की आप आंख बंद कर टीम बना दो और Win कर जाओ आपको रिस्क भी दिमाग से लेना है,
आपने ज्यादातर देखा होगा की Dream11 में फर्स्ट रैंक लाने वाले बन्दे की Team दूसरो से अलग होती है उसके team में एक दो रिस्की प्लेयर होते है, जिनपर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते लेकिन आपको बता दे की ऐसे ही प्लेयर आपको फर्स्ट रैंक में लाते है,
आपको अपनी Team में 2 या 3 रिस्की प्लेयर लेना है रिस्की प्लेयर का मतलब जिसको बहुत कम बन्दों ने अपने Team में लिया हों और उनमें से एक को  कप्तान  या वॉइस कप्तान बनाना है, अगर बाई चांस वह खिलाडी चल गए तो  आपको Dream11 में अच्छी रैंक प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता

आपको कभी - कभी ऐसे 1- 2 खिलाडी को ड्राप करना है जिसको 80 - 90 % आदमियों ने सलेक्ट किया है और वो फॉर्म में भी चल रहे  है, ऐसा इसलिए की अगर बाई चांस वो खिलाडी जल्दी आउट हों गए या एक भी विकेट न ले गए तो आप सीधे 90% आदमियों को पीछे छोड़ दोगे ओर अच्छी रैंक की रेस में आ जाओगे

आपको आज के मैच में खेल रहे सभी खिलाडियों के बारे में जानकारी हासिल करनी है आपको दोनों टीमों के 22 खिलाडियों में से किसी को भी नजरअंदाज नहीं करना क्योंकि यह क्रिकेट मैच है यहा कुछ भी हों सकता है,

Dream11 में 2 करोड़ कैसे जीतें

दोस्तों Dream11 में आईपीएल के हर मैच में ग्रैंड लीग कॉन्टेस्ट में First Rank लाने पर 2 करोड़ का प्राइज मिल रहा हैं. यानी अगर आप एक अच्छी और यूनिक टीम बना लेते हों तो मात्र 49 रूपये लगा कर आप कुछ ही घंटों में 2 करोड़ जीत कर करोड़पति बन सकतें हो लेकिन 2 करोड़ जितना उतना आसान नहीं क्योंकि आपको करोड़ों लोगों की टीम को पिछे छोड़ अपनी टीम को रैंक One में लाना होगा तभी आप 2 करोड़ जीत सकतें हों. दो करोड़ जितने के लिए क्या करना होगा चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले तो आपको आईपीएल के होने वालें मैच में फुल रिसर्च कर एक टीम बना लेनी हैं।
  • जिसके बाद आपकों 49 वाला Contest Join कर लेना हैं।
  • अब आपको मैच खत्म होने का इंतजार करना हैं. आप चाहो तो समय समय में अपनी टीम की रैंकिंग देख सकतें हों।
  • अगर आपकी रिसर्च और किस्मत ने साथ दिया तो मैच खत्म होने पर आपकी टीम First Rank में आ सकती हैं और आप 2 करोड़ रूपये जीत सकतें हों।
  • 2 करोड़ जीती हुवी राशि में से 30 % टैक्स कट कर बाकी बचा पैसा आपको मिल जायेगा।

Dream11 में इन टिप्स को फॉलो कर जीते करोड़ों रुपए

दोस्तों आपको बता दें की Dream11 में जितने की कोई ट्रिक नहीं होती बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं. Dream11 में टीम बनाने से पहले और अगर आपके लक ने आपका साथ दिया तो आप Dream11 में Winner बन सकते हों।

लेकिन केवल लक के भरोसे आप अगर Dream11 खेलने लगे तो फिर तो समझो आप जुआ खेल रहे हों. इस लिए Dream11 में टीम बनाने से पहले आपको अपने दिमाग का यूज कर होने वालें मैच के बारे में खुद से कुछ रिसर्च करनी हैं. तब जाकर आप Dream11 में टीम बनानी हैं।

आज के समय में Dream11 में बहुत  कॉन्पिटिशन हैं, यहां पर खेलने वाले लोग मैच के बारे में Full Resarch कर टीम बनाते हैं. लेकिन जो बिना रिसर्च करें टीम बनाता हैं, उसके किसी दिन तो एंट्री वापिस हों जाती हैं, ज्यादातर उसकी एंट्री भी वापिस नहीं होती अच्छी रैंक आना तो दूर की बात है. इस लिए अगर आप Dream11 गेम खेल कर पैसे कमाने आए हों तो केवल लक के भरोसे यहां पर मत खेलों इसमें आपका बहुत लॉस हों सकता हैं।

तो दोस्तों चलिए जानते हैं हमें Dream11 में टीम बनाने से पहले क्या रिसर्च करनी हैं. ताकी हम ज्यादातर जीते और अगर अच्छी रैंक भी नही आई तो कम से कम एंट्री वापिस हों।

दोस्तों एक बात और आपको कहना चाहूंगा की आप Dream11 में ग्रैंड लीग के पिछे मत भागे आज के समय में जो लोग भी ड्रीम इलेवन को daily पैसे कमाने के लिए यूज कर रहें हैं. वो Head to Head Contest या फिर 3,4,5,10,50,100,1000 मेंबर वाले कांटेस्ट खेलते हैं. और रोजाना अच्छे पैसे कमाते हैं।

अगर आप नीचे बताएं गए बातों का ध्यान रखोगे तो आप ज्यादातर Dream11 के छोटे कांटेस्ट में जीतोगे ही और बड़े कांटेस्ट में भी पैसे नही हारोगे और कभी आपका लक ने आपका साथ दिया तो आप एक बडा अमाउंट भी जरुर जीतेंगे।

Dream11 में Team बनाने से पहले क्या रिसर्च करें

मैदान की जानकारी- आपकों इस बात का ध्यान देना हैं, की मैच किस मैदान में खेला जा रहा है, और वहा की बाउंड्री कितनी बडी या छोटी हैं. साथ ही क्या उस मैदान में रात के समय ओस पड़ती हैं, क्योंकि इवनिंग वाले मैचों में दुसरे इनिग में ओस का भी बहुत प्रभाव पड़ता हैं।

पिच रिपोर्ट:- आपकों ड्रीम इलेवन में टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट पता होनी बहुत जरूरी हैं, क्योंकि इससे ही हमें पता चलता है. की पिच बैलेंस है, या बॉलिंग या बैटिंग फ्रैंडली, और बॉलिंग फ्रैंडली हैं. भी तो Pace बॉलर को मदद करने वाली हैं, या स्पिन बॉलर को इस लिए पिच रिपोर्ट का पता होना बहुत जरूरी हैं।

दोनों टीमों के बीच बैटल- दोनों टीमों के बीच खेले गए पुराने 10 मैचों के बारे में भी आपको पता होना चाहिए जिससे आपको यह पता चलता है. की कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती हैं. जब दोनों टीमों के बिच मैच होता हैं. और कौन सा बैट्समैन अच्छा खेलता है, तथा कौन सा बॉलर अच्छी बॉलिंग करता हैं।

दोनों टीमों के बैट्समैन का बॉलरों के साथ बैटल- आपकों यह भी जानकारी होनी चाहिए की कौन सा बैट्समैन किस बॉलर के सामने कमजोर पड़ता हैं. जिससे आपको टीम बनाने में आसानी होती हैं।

नए खिलाड़ियों में नजर- दोनों टीम कुछ खिलाड़ी ऐसे हों सकतें हैं. जिनका दूसरी टीम के खिलाफ ज्यादा रिकॉर्ड न हों या वो नए हों ऐसे में आप उन खिलाड़ियों के द्वारा खेल गए दुसरे टिम के खिलाफ मैचों के रिकॉर्ड देख सकतें हों और उनको टीम में शामिल कर सकते हों।

दोस्तों आपको यह रिसर्च कर Dream11 में टीम बनानी है, जिससे की आप Dream11 में अच्छे पैसे जीत सकतें हों।
अब आप सोच रहें होंगे की इतना रिसर्च करने में तो बहुत टाइम लगेगा लेकिन दोस्तो आपको बता दे की आज के समय में आपको Youtube में बहुत सारे Channel मिल जायेगे जो Dream11 के हर मैच को कवर कर मैदान के बारे में , पिच रिपोर्ट, खिलाड़ियों के बारे में सारी जानकारी देते हैं. जिनको आप सब्सक्राइब कर सकतें हों। 
लेकिन हम तो कहेंगे की आप Dream11 में Selected मैच में ही खेलें और खुद रिसर्च कर टीम बनाएं. अगर आप एक दिन में एक मैच खेलते हों तो आप आसानी से उस मैच के बारे में रिसर्च कर सकतें हों और एक अच्छी Dream11 Team बना सकतें हों।

( Disclaimer - ये ब्लॉग लेख केवल आपको Dream 11 की जानकारी देने के लिए लिखा है हम ये नहीं कहते की आप इस ऐप को डाउनलोड कर इसमें खेलों | Dream11 App एक Fantasy Cricket Gaming App है, इसमें वृत्तीय हानि होने की संभावना है , कृपया आप इसमें अपने स्वयं के Risk पर सोच समझ कर खेले )

FAQ:- Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न- Dream11 में अच्छी टीम बनाने के लिए कहा से रिसर्च करें।
उत्तर- आप Youtube Channel , Cricbuzz , Fancode, Telegram Chennal से हर मैच के बारे में रिसर्च कर सकतें हों।

प्रश्न- Best Fantasy Cricket App कोन सा है?
उत्तर- Dream11 

प्रश्न- क्या सही में लोग ड्रीम इलेवन में 1 करोड़ जीतने हैं?
उत्तर- यह सवाल हर Dream11 खेलने वाले या खेलने की सोचने वाले व्यक्ति के मन में होता है. मुझे भी यही लगता था की कही ड्रीम इलेवन कम्पनी लोगो को चूतिया तो नही बनाती लेकिन एक दिन मेरे गांव के ही बगल गांव का एक लड़का जो होटल में 10 हजार की नौकरी करता था वो एक मैच में Dream 11 पर  1 करोड़ रुपए जीता जिसे देख मुझे यकीन हुवा की सही में ड्रीम इलेवन में लोग एक करोड़ जीतते हैं।


ये भी पढे और जाने
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- Dream11 Team Kaise Banaye

तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको यह ब्लॉग पोस्ट Dream11 में First Rank कैसे प्राप्त करें,  Dream11 Winning Tips पसंद आई होंगी और आपको इससे Dream11 के बारे में बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा.

अगर आपको जानकारी पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हों जिससे उनको भी इस पोस्ट से फायदा हों ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें