-->

किराना स्टोर व्यापार कैसे करें | Start Grocery Store Business 2023

V singh
By -
0

Bast Business Ideas - नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में आज हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में  बतायेंगे की आप किराना स्टोर व्यापार कैसे करें ( How to Start Grocery Store Business in Hindi )

दोस्तों एक समय था जब किराना स्टोर बहुत कम हुवा करते थे गाँव को तो छोड़ो शहरों में भी किराना स्टोर उतने नहीं हुवा करते थे लेकिन समय के साथ साथ लोगो की जरूरतों तथा किराना स्टोर को खोलने में होने वाले मुनाफे को देख बहुत से लोगों ने किराना स्टोर का व्यापार शुरू किया ओर आज भी लोग कर रहे है।

आज के समय में आपको शहरों  से लेकर गाँव  तक तथा इस दुनिया के कोने - कोने तक जहाँ इंसान रहते है, वहाँ आपको किराना स्टोर नजर आ जायेंगे आपको बता दे की किराना स्टोर का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसकी माँग कभी कम नहीं होती जिस कारण आज भी लोग छोटे से लेकर बड़े किराना स्टोर शहर और  गाँव के विभिन्न भागो में स्थापित करते है, और अच्छे से मार्केटिंग कर अपने ग्राहक बनाते है और अच्छा मुनाफा कमाते है ।

Grocery Store Business Kaise Start Kare
Grocery Store Information In Hindi

अब आप भी सोच रहे होगें की में भी किराना स्टोर का व्यापार करता हुँ और बहुत सारे पैसे कमाता हुँ पर हम अपको कहना चाहते है की आप जरूर kirana Store Business शुरू  कर सकते हों लेकिन इसको शुरू करने से पहले और बाद में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा क्योंकि इसके बिना आप आज के समय में इस बिजनेस से पैसे नहीं कमा पाओगे ।

उदाहरण - मान लीजिये आप जहाँ रहते है उस इलाके में दो किराना स्टोर है, जो बहुत पहले से चल रही है, जिनके बहुत सारे ग्राहक बन गये है, जो सिर्फ उनकी ही दुकान से समान खरीदना पसंद करते है, और अब आप ने भी अपनी किराना स्टोर शुरू कर दिया तो आपकी दुकान चलना मुश्किल है, क्योंकि ऑलरेडी दो पुराने किराना स्टोर वहाँ मौजूद है जिन्होंने अपने ग्राहकों का दिल जीता हुवा है, तो अब ऐसे में आप किराना का स्टोर व्यापार कैसे कर सकते हों और किराना स्टोर व्यापार करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा जिससे की आपका  स्टोर चले और आप अच्छे पैसे कमा सको ये हम आपको निचे बताये | टॉप 15 गाँव में किये जाने वाले बिजनेस 


Table of Content (toc )

किराना स्टोर क्या है?

किराना स्टोर यानी की जिसे हम परचून की दुकान भी कहते है, यह एक ऐसी दुकान है, जहाँ हमारी घरेलु जरुरत का सारा  सामान जैसे राशन आदि सभी चिजे मिलती है यानी की आपको घर का अधिकतर जरुरत का सामान खरीदने के लिए नजदीकी किराना स्टोर पर ही जाना पडता है, चाहे आपको आटा, चावल,तेल, साबुन, या और  चीजे खरीदनी हों आपको किराना स्टोर में  मिल जाती है |


किराना स्टोर का व्यापार कैसे करें ( Start Grocery Store Business in Hindi )

किराना स्टोर का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसको शुरू कर आप अच्छे पैसे कमा सकते हों क्योंकि इस व्यापार की माँग कभी खत्म नहीं होती लेकिन आज के समय में आपको शहर से लेकर गाँव तक बहुत सारे किराना स्टोर नजर आते है,जिनमें से कोई बहुत बड़े तो कोई छोटे होते है, लेकिन अगर आप भी आज के समय में किराना स्टोर का व्यापार शुरू करने की सोच रहे हों तो आपको उससे पहले ये सोचना होगा की किराना स्टोर का व्यापार कैसे करें क्योंकि ऑलरेडी आपको इस व्यापार में भी आज के समय में कॉम्पीटिशन मिलने वाला है, लेकिन आप आज भी इस बिजनेस को कैसे कर सकते हों और और अपने ग्राहक बना महीने के अच्छे पैसे कैसे कमा सकते हों चलिए जानते है|


किराना स्टोर शुरू करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें 

आपने किराना स्टोर यानी परचून की दुकान खोलने का मन बना लिया है तो आपको किराना स्टोर खोलने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा जिससे की आपका स्टोर अच्छा चले चलिए जानते है किन बातों का ध्यान रखना है|


किराना स्टोर व्यापार के लिए अच्छी जगह का चयन

Kirana Store Business को शुरू करने से पहले आपको एक अच्छी जगह का चयन करना होगा तभी आप इस बिजनेस से लाभ कमा सकते हों क्योंकि अगर आप अपना किराना स्टोर ऐसी जगह खोलते हों जहाँ लोगों का  आना - जाना ही कम है तो आप इस व्यापार से लाभ नहीं कमा सकते आपको किराना स्टोर के व्यापार के लिए अच्छी जगह ढूढ़नी होंगी अगर आप शहर में रहते हों तो आपको देखना होगा की किस जगह जनसंख्या ज्यादा है, कहा से बहुत सारे लोग रोजाना आते जाते  है, आप चाहो तो भीड़ भाड़ वाली सड़को, मार्केट एरिया, अस्पताल, मंदिर आदि के आस पास अपना किराना स्टोर ओपन कर सकते हों और अगर आप गाँव में रहते हों और आपकी गाँव की जनसंख्या अच्छी है तो आप वहाँ भी अपनी किराना स्टोर ओपन कर सकते हों और अच्छा लाभ कमा सकते हों।

ध्यान रखने योग्य बात - किराना स्टोर व्यापार के लिए सही जगह का चयन करते वक्त आपको यह भी ध्यान देना होगा की कही आप के आस पास पहले से ही किराना स्टोर तो मौजूद नहीं क्योंकि ऐसी स्थिति में आपको अपने ग्राहक बनाने के लिए बहुत समय लग सकता है, तथा इससे दोनों का व्यापार भी प्रभावित होगा ।


किराना स्टोर खोलने से पहले योजना 

किराना स्टोर व्यापार करने से पहले आपको योजना बना लेनी चाहिए की आपको अपने स्टोर में किस - किस चीज की जरुरत है, आपका स्टोर कितना होना चाहिए, स्टोर का गोदाम कहाँ पर होगा  आपको अपने किराना स्टोर और गोदाम का किराया कितना बैठेगा, स्टोर को पुरा कम्प्लीट करें और उसमें सामान भरने तक पुरा कितना खर्चा तक आयेगा आपको पुरी योजना के साथ किराना स्टोर ओपन करना होगा.

आपको बता दे की आप शुरुवात में अपना किराना स्टोर बिना गोदाम के शुरू कर सकते हों आप छोटा या बड़ा किराना स्टोर ओपन कर सकते हों साइज के हिसाब से आप  200 वर्ग फिट से लेकर 1000 वर्ग फिट तक का किराना स्टोर ओपन कर सकते हों.

किराना स्टोर में पहली बार सामान आपको  कम से कम 50 हजार रूपये का भरना होगा  और ज्यादातर आप कितने का भी सामना  अपने किराना स्टोर में भर सकते हों.

आपको किराना स्टोर शुरू करने से लेकर 6 महीने तक का खर्चा भी अपने पास रखने की जरुरत है,जिसके बाद आपकी अच्छी मार्केटिंग बन जायेगी तो आप इस बिजनेस से लाभ कमाने लगोगे |


किराना स्टोर  इंटीरियर डिजाइन

आपको अपने किराना स्टोर बनाते वक्त उसके इंटीरियर डिजाइन पर भी विशेष ध्यान देना होगा आपको अपने परचून की दुकान का इंटीरियर डिजाइन ऐसा रखना होगा की सभी समान ग्राहकों को सामने से नजर आ सके ओर आपको भी दुकान चलाते वक्त सामान को ढूढ़ने में ज्यादा समय नहीं देना पडे |


किराना स्टोर के लिए  होलसेलर  से संपर्क

इस व्यापार को करने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के सप्लायर तथा होलसेलर से बात करनी होगा इसके लिए आप अपने नजदीकी होलसेलर से संपर्क कर सकते हों नजदीकी होलसेलर से संपर्क करने पर आपको यह फायदा होगा की एक तो समय बचेगा और दूसरा  ट्रांसपोंर्टेशन के खर्च में भी कमी आयेगी |


स्टोर खोलने के बाद  महत्वपूर्ण कार्य 

किराना स्टोर यानी परचून की दुकान खोलने के बाद भी आपको कुछ महत्वपूर्ण काम करने पड़ेगे ताकी ग्राहक  आपकी दुकान में आये और आपका व्यवसाय दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें|


किराना स्टोर व्यापार की मार्केटिंग करनी होंगी

आपने किराना स्टोर तो खोल लिया लेकिन अब अगर आपको अपने दुकान में अधिक से अधिक ग्राहक लाने है तो इसके लिए आपको अपनी किराना  दुकान की मार्केटिंग करनी पड़ेगी मार्केटिंग करने के लिए आप निम्न काम कर सकते हों.
  • आप अपनी दुकान की मार्केटिंग के लिए कुछ - कुछ समय के बाद सेल का आयोजन कर सकते हों जिससे ग्राहक आपके दुकान की तरफ आकर्षित होगें .
  • शुरू - शुरू  में आप सामानों से ज्यादा मार्जिन निकाले आप अपने ग्राहको में वृद्धि करने के लिए और दुकानों की अपेक्षा सामान तोड़ा कम दामों में बेचे.
  • आप अपने ग्राहकों की सख्या बढ़ाने के लिए ग्राहकों को  फ्री  डिलीवरी ओर फोन में ऑर्डर लेने की सुविधा दे जिससे आपके ग्राहक बढ़ेंगे.
  • आप अपने किराना स्टोर का नाम अच्छा सा रखे और किराना स्टोर को साफ सुथरा बनाये रखे क्योंकि आज की नई पीढ़ी अच्छी कोई भी सामान के लिए अच्छी देखने वाली दुकानों में जाना ज्यादा पसंद करती है.
  • दुकानदार के व्यवहार से ही दुकान की अच्छी खासी मार्केटिंग हों जाती है, इस लिए जो भी ग्राहक आपके दुकान में आये आप उससे अच्छे से विनर्म सभाव में बात करें क्योंकि अगर जिस ग्राहक को आपका व्यवहार पसंद आ गया वो ग्राहक जब भी सामान लेगा आपकी ही दुकान से लेगा और दूसरे लोगों को भी आपकी दुकान के बारे में बतायेंगे.
  • आपको अपने दुकान के लिए एक बड़ा बोर्ड बनाना है जिसमें आपके दुकान का नाम और दुकान में मिलने वाले सामान के नाम  को अच्छे से प्रिंट कराना है ओर अपनी दुकान के बाहर उस बॉर्ड को लटका देना है,

किराना स्टोर में ज्यादा ग्राहकों को लाने के लिए क्या करें 

इसके लिए आप अपनी किराना की दुकान में दूध, दही, अंडे, छाछ, रख सकते हों साथ ही आप बेकरी का सामान जैसे ब्रेड, बिस्कुट भी रख सकते हों आप कोल ड्रिंक , आइसक्रीम आदि भी रख सकते हों बहुत से  दुकानदार अपनी दुकान में  सब्जी, फल आदि भी रखते है , आप भी रख सकते हों  इससे  ग्राहक को एक ही जगह में अपनी जरुरत का सारा सामान मिल जाता है, और आपको ज्यादा ग्राहको के साथ - साथ अच्छा मुनाफा |


किराना दुकान में होने वाला लाभ 

किराना की दुकान से होने वाला लाभ आपके दुकान से महीने भर में बिकने वाले सामानों के मार्जिन पर निर्भर है, क्योंकि हर सामान में मार्जिन अलग अलग होता है अगर आपके दुकान में ग्राहकों का बेस अच्छा है यानी की आपके दुकान में दिन भर बहुत से ग्राहक आते है तो आपका सामान भी उतना ही ज्यादा बिकेगा और आप महीने में उतना ही ज्यादा लाभ कमाओगे इस लिए शुरुवात में 5-6 महीने आप लाभ न देखते हुवे अपने ग्राहकों को बढ़ाने की कोशिश करें लाभ तो एक समय अच्छा खासा आपको मिलने ही लगेगा |


किराना स्टोर खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज और लाइसेंस

आपको किराना स्टोर शुरू करना है तो इसके लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज और लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी जो निम्न है

  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • GST प्रमाण पत्र
  • दुकान का लाइसेंस
  • पंजीकृत कार्यालय का प्रमाण पत्र
  • एफएसएसएआई लाइसेंस

किराना स्टोर के व्यापार शुरू कौन कर सकता है 

किराना स्टोर का व्यापार कोई भी इंसान कर सकता है इसके लिए कोई एजुकेशन क्वालीफाई नहीं चाहिए बस आपको दुकान चलाना और थोड़ा हिसाब करना आना चाहिए अगर आप 10 -12 पास है तो आप आराम सें इस बिजनेस को कर सकते हों |

किराना स्टोर का बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत लगती है 

किराना स्टोर का व्यापार शुरू करने में लागत इस बात पर निर्भर है की आप छोटा किराना स्टोर खोल रहे हों या बड़ा मान लीजिये अगर आप छोटा किराना स्टोर शुरू करने वाले हों तो इसके लिए स्थान, साज,सजावट, इंटीरियर डिजाइन, और स्टॉक यानी सामान भरने में लागत कम सें कम 2.5 से 3 लाख तक आ जायेगी इसी प्रकार बड़ा किराना स्टोर खोलने में लागत इससे 3 चार गुना ज्यादा तक आ सकती है |

किराना स्टोर में बिकने वाला  सबसे आम सामान 

  • आटा
  • चावल
  • दाल
  • मसाले
  • नमक
  • बेसन
  • मैदा
  • सूजी
  • फल
  • अंडे
  • ब्रैड
  • दही
  • पनीर
  • छाछ 
  • सब्जी
  • तेल
  • चायपत्ती
  • चीनी........ आदि बहुत कुछ |

FAQ:-

प्रश्न - किराना स्टोर शुरू करने से पहले क्या करना चाहिए?
उत्तर - किराना स्टोर शुरू करने से पहले आपको किराना स्टोर शुरू करने से सम्बंधित योजना बनानी चाहिए जैसें - जगह का चयन, स्टोर में आने वाला खर्चा, स्टोर का साज, सजावट आदि

प्रश्न - Kirana Store खोलने के बाद क्या करना चाहिए?
उत्तर - किराना स्टोर खोलने के बाद आपको अपनी दुकान की मार्केटिंग करनी चाहिए और अधिक से अधिक ग्राहको को अपने और खिचना चाहिए?

प्रश्न - किराना स्टोर में पहली बार में लगभग कितने का स्टॉक या सामान डालना चाहिए?
उत्तर - अगर आपने छोटा किराना स्टोर खोला है तो आपको बता दे की आपको कम से कम उस पर 50 हजार का सामान तो डालना ही होगा जिससे की आपकी दुकान भरी भरी दिखाई दे?

प्रश्न - किराना स्टोर से महीने का कितना कमाया जा सकता है?
उत्तर - किराना स्टोर से कमाई इस बात पर निर्भर है की आप महीने में कितना सामान बेचते हों उस हिसाब से आपकी कमाई बनेगी अमूमन हर सामान में अलग अलग मार्जिन होता है जो 5% से लेकर 25 % तक हों सकता है इस लिए आप जितना सामान बचोगे आप उतने ज्यादा पैसे कमाओगे |

प्रश्न - किराना स्टोर शुरू करने के लिए कितनी क्वालिफिकेशन चाहिए?
उत्तर - इसमे कोई अच्छी क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं है अगर आप 10-12 पास भी है तो आप दुकान खोल सकते हों बस आपको हिसाब - किताब करना अच्छे से आना चाहिए?

प्रश्न - किराना स्टोर के लिए लाइसेंस होना जरुरी है?
उत्तर - जी हाँ इसके लिए लाइसेंस बनाना जरुरी है क्योंकि आप खाद्यय चीजे बेच रहे हों |

प्रश्न - किराना स्टोर खोलने में कितना पैसा लगता है?
उत्तर - यह इस बात पर निर्भर है की आप छोटा किराना स्टोर खोल रहे हों या बड़ा छोटे किराना स्टोर में लगभग आने वाला खर्चा 2 से लेकर 3 लाख तक आ सकता है ओर बड़े किराना स्टोर में लगभग इससे 3 चार गुना ज्यादा|


निष्कर्ष -

तो दोस्तों आज के एस ब्लॉग पोस्ट में हमनें आपको बताया की किराना स्टोर व्यापार कैसे करें,  Start Grocery Store Business in Hindi आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आयी होंगी और किराना स्टोर व्यापार शुरू करने से सम्बंधित आपके सभी डॉउट क्लियर हों गये होगें दोस्तों आप चाहो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर हमें सपोर्ट कर सकते हों आपका इस ब्लॉग में आने के लिए दिल से ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

ये भी जाने -
👇👇👇👇

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)