-->

टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें | Tent House Business Plan

V singh
By -
0

बिजनेस,बिजनेस,बिजनेस, आखिर कौन सा बिजनेस करा जाये जिससे की महीने के लाखो रूपये हम कमा सके क्योंकि बिजनेस करने के बारे में तो सोचना सरल है पर एक बिजनेस को चुन कर उसे स्टार्ट करना बहुत मुश्किल है,लेकिन नामुमकिन नहीं बिजनेस करने से पहले हमको बिजनेस के बारे में सारी जानकारी एकत्र करनी पड़ती है उस बिजनेस के हर छोटे मोटे पहलु को समझना पड़ता है,तथा पुरी प्लानिंग के साथ बिजनेस को स्टार्ट करना पडता है,

Tent House Business start
टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें 

जैसे की आपको पता होगा की हम अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बहुत प्रकार के बिजनेस के बारे में आपको बताते रहते है,तो आज भी हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में एक नये बिजनेस के बारे में बतायेंगे जिसका क्रेज सालों - साल बढ़ता ही जा रहा है, बस समय रहते इस बिजनेस में घुस कर अपनी जगह बनाने का काम आपको करना होगा आज का बिजनेस है, टेंट हाउस बिजनेस ( Tent House Business ) और हम आज आपको टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें ( Tent House Business Plan ) इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है तो आप ध्यान से पोस्ट को पुरा पढ़ हर छोटी बड़ी जानकारी समझें तो चलिए शुरू करते है,

टेंट हाउस बिजनेस ( Tent House Business )

टेंट हाउस बिजनेस के बारे में डिटेल्स में जाने से पहले हम यह जान लेतें है,की आखिर टेंट हाउस बिजनेस का वर्तमान में क्रेज कितना है और यह बिजनेस भविष्य के नजरिये से कैसा है, तो दोस्तों आपको बता दे की वर्तमान में टेंट हाउस के बिजनेस का बहुत महत्व है, आप सभी भी देखते होगें की आज शहर हों या गाँव टेंट हाउस का कितना महत्व है, आज के समय में, शादी, पार्टी, समारोह, में सजावट, बनावट, खाने पीने के बर्तनों की सारी व्यवस्ता टेंट हाउस का ही मुख्य काम होता है, गाँवो में तो टेंट हाउस वाले ही सजावट से लेकर खाने पीने तथा डिजे की व्यवस्था भी करते है यानी की पुरी की पुरी शादी, जैसे  सजावट, खाना बनाने, डिजे आदि सभी का टेंट हाउस डिमांड ले लेता है,
टेंट हाउस का बिजनेस सदियों के सीजन में बहुत चलता है आखिर Tent House Business kaise kare चलिए आपको पुरी जानकारी देते है |

भविष्य में टेंट हाउस का बिजनेस

Tent house business plan in hindi - आप अंदाजा लगा सकते हों की शादी, होना पार्टिया होना तो कभी बंद नहीं होगा तो टेंट हाउस का बिजनेस को भविष्य में भी चलना ही है, बल्कि हमारे हिसाब से तो टेंट हाउस का बिजनेस भविष्य में बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है, क्योंकि पहले और आज की सादियों में सजावट आप देखते ही होगें आजकल कहाँ पहले सादियों में सिर्फ टेंट लगाए जाते थे आजकल शादी में शादी के घर को लाइटिंग से लेकर अच्छे अच्छे सजावती सामानों से इस तरह सजाया जाता है की शादी का घर महल जैसे चमकता है, और इसके लिए टेंट हाउस वाले अच्छा  पैसा भी शादी वाले से लेतें है, और सजावट का ये काम तो भविष्य में समय के साथ साथ और बढ़ने वाला है, ओर Tent House ka Business चलने वाला है |

टेंट हाउस बिजनेस प्लेन ( Tent House Business Plan )

हर प्रकार के बिजनेस को शुरू करने से पहले उस बिजनेस का एक बिजनेस प्लेन बनाया जाता है, बिना बिजनेस प्लेन के बिजनेस शुरू करना मुश्किल है, टेंट हाउस बिजनेस प्लेन के अंतर्गत सबसे पहले आपको निवेश के बारे में सोचना होगा क्योंकि बिना पैसो के कोई भी बिजनेस नहीं किया जा सकता, फिर आपको एक अच्छी जगह का  चयन करना होगा, आपको इसी जगह टेंट हाउस का बिजनेस खोलना होगा जहाँ पर डिमांड आने के चांस अच्छे हों, आपको टेंट हाउस के प्रचार के बारे में सोचना होगा, आपको कस्टमर को अच्छी से अच्छी सर्विस देने के बारे में टेंट हाउस का बिजनेस खोलने से पहले ही सोचना होगा तो ये हों सकता है आपका टेंट हाउस का बिजनेस प्लेन.

टेंट हाउस के लिए जगह का चयन

Tent house business के लिए जगह के तौर पर एक गोदाम चाहिए होता है जिसमें आप अपने टेंट हाउस का सामान रख सके और एक छोटा ऑफिस ये जगह अगर आपको मार्केट एरिया में मिल जाये तो ज्यादा अच्छा होगा जिससे की कस्टमर आसानी से आपसे संपर्क कर आपको डिमांड दे सकता है |

टेंट हाउस बिजनेस में  सामान क्या होता है

Tent house business in hindi- टेंट हाउस में एक प्रकार का नहीं बल्कि बहुत प्रकार का  सामान होता है,चलिए आपको बताते है टेंट हाउस के सामान के बारे में
टेंट हाउस पर्दे, सीलिंग, मेट, फ्लोर, बर्तन,कुर्सी, गद्दे, फर्श,जनरेटर, गैस चुल्हा, तंदूर, लोहे के खम्बे, लाइट, सीडी, दरी, बास के खम्बे, प्लास्टिक वाटर प्रूप टेंट के कपडे, रस्सी,हतोड़े, टेबल, सजावटी सामान आदि

Tent House Business के लिए सामान कहाँ से खरीदे

टेंट हाउस बिजनेस खोलने का फुल प्लेन बना कर आपको Tent house का सामान खरीदना पडता है,टेंट हाउस का सामान आप सस्ते में किसी होलसेल मार्केट से खरीद सकते हों या अपने अनुसार बना भी सकते हों, टेंट हाउस का बहुत सामान तो आपको ऑनलाइन भी मिल जायेगा जहाँ से आप खरीद सकते हों
टेंट हाउस का सामान खरीदने के लिए आपको सबसे पहले सामान की एक लिस्ट बनानी है, और फिर एक एक कर खरीददारी करनी है |

टेंट हाउस बिज़नेस में आने वाला खर्चा 

जैसा की हमनें आपको शुरुवात में ही बताया था की किसी भी बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले हमारे पास पैसा होना चाहिए तब जाकर हम बिजनेस कर सकते है, अब आप अगर Tent House Business को शुरुवात में छोटे तौर पर भी करते हों तो आपके पास इतना सामान तो होना ही चाहिए की आप एक शादी या छोटे मोटे पार्टियों की डिमांड ले सके,टेंट हाउस को छोटे तौर पर करने वाले खर्च की बात करें तो 5 से लेकर 8 लाख तक आपको इसमें शुरुवात में निवेश करना पड़ेगा लेकिन इस बिजनेस में मुनाफा भी अच्छा खासा है,इस लिए अगर आप Tent House Business करने की सोच रहे हों तो आपको अच्छी प्लानिंग के साथ इसको आज के टाइम में शुरू कर देना चाहिए |

टेंट हाउस बिजनेस के लिए कर्मचारी

आपको इस बिजनेस के लिए कर्मचारीयों की जरूर भी पड़ेगी जो डिमांड मिलने पर शादी वाले घर में जाकर टेंट लगाने, सजावट करने लाइटिंग करने का काम करेंगे आपको 2-3 कर्मचारी परमानेंट रखने है,जिनको टेंट लगाने से लेकर लाइटीन,सजावट का काम अच्छे से आता हों बाकी 5 - 10 कर्मचारी  आपको सादियों के सीजन में जब ज्यादा डिमांड होती है, उस समय दिन की दहाड़ी में रखने होगें
ओर अगर आपका टेंट हाउस का बिजनेस अच्छा ओर बड़ा है,जिसमें सादियों के सीजन में बहुत सारी डिमांड एक साथ  आती है तो आपको जरूर  के हिसाब से कर्मचारियों की सख्या बड़ा लेनी है |

टेंट हाउस बिजनेस प्रचार ( Tent House Business Marketing in hindi )

Tent House Business Plan Hindi - टेंट हाउस का ऑफिस या गोदाम अगर मार्केट साइट है,तो आपको उसमें मार्केटिंग की जरूर तो नही पड़ती फिर भी आप शुरुवात में अपने Tent House की मार्केटिंग करने के लिए टेंट हाउस के नाम के पेम्पलेट छपवा कर उन्हे बटवा सकते हों जिससे की लोगों को आपके टेंट हाउस के बारे में पता चले |

Tent House के बिजनेस में होने वाला प्रॉफिट

टेंट  हाउस के बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा हों ही जाता है, सादियों के सीजन में तो बहुत सारी सादियों की डिमांड आती है फिर अगर आपका टेंट हाउस जितना बड़ा होगा आपके पास जितने सादियों को एक साथ निपटाने का सामान होगा आप उतना ही ज्यादा इस बिजनेस से पैसे कमाओगे गाँव में ही छोटे  टेंट हाउस वाले एक शादी को निपटाने के लिए एक से डेढ़ लाख रूपये चार्ज करते है,जिसमें से वो अपना प्रॉफिट 30-40 हजार निकाल ही लेतें है, अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हों की टेंट हाउस के बिजनेस  में कितनी कमाई है |

ये भी पढ़े इनके बारे में भी जाने
👇👇👇👇👇👇




आखरी शब्द -

तो दोस्तों आपको हमारी ये ब्लॉग पोस्ट टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें ( Tent House Business Plan ) कैसी लगी आशा करते है अच्छी लगी होंगी और आपको इससे बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा |
हम अपनी हर पोस्ट सरल भाषा में आपके लिए लिखते है,ताकी आप उसे आसानी से पढ़ ओर समझ सकते ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '








एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)