-->

Quora Se Paise Kaise Kamaye | 2024 Quora से कमाओं लाखों

V singh
By -
0

Quora Se Paise Kaise Kamaye- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में और आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Quora से पैसे कमाने संबन्धित जानकारी विस्तार में देने वालें हैं, ताकी आप Quora से पैसे कैसे कमाना हैं जान सको.

इस ब्लॉग लेख में आपको Quora से संबन्धित जानकारी मिलेंगी जैसे की Quora Kya Hai , Quora Se Paise Kaise Kamaye आदि तो आप इस ब्लॉग लेख को ध्यान से पढ़े आपके मन में Quora से पैसे कमाने संबन्धित जो भी सवाल हैं उसका जवाब आपको यहां मिल जायेगा.

हों सकता हैं आप Quora Website के बारे में पहले से जानते हों और एक दुसरे से सवाल जवाब करने के लिए इसका प्रयोग भी करते हों लेकिन शायद आपको पता न हों की आप Quora Website से पैसे भी कमा सकतें हों आज हम आपको Quora Website के बारे में विस्तार में जानकारी देगें और आपको बताएंगे की Quora Se Paise Kaise Kamaye ताकी आप भी Quora से पैसे कमा सकों।
Table of Content (toc )

Quora Se Paise Kaise Kamaye। 2024 Quora से कमाओं लाखों 

Quora से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना होगा की आखिर Quora Kya Hai तो चलिए जानतें हैं।
Quora Se Paise Kaise Kamaye in hindi
Earn Money Quora 

क्वोरा क्या हैं? Quora Kya Hai 

Quora एक ऐसी वेबसाइट हैं जहा पर रोजाना दुनिया भर के लाखों लोग अपने सवाल पूछने तथा दूसरों के सवालों के जवाब देने के लिए आते हैं, यानी Quora एक प्रकार का Online Questions Answer Forum हैं ।
यानी Quora एक माध्यम हैं जहां आप किसी भी विषय से सम्बन्धित अपने सवाल पुछ सकतें हों Quora आपको उस सवाल का जवाब देता हैं।
Quora वेबसाइट दुनियां भर की बड़ी- बड़ी वेबसाइट में 81 वे नंबर पर आती हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकतें हों की इस वेबसाइट में रोजाना कितना सारा ट्रैफिक होगा और जहां ट्रैफिक होगा वहा पैसा होगा.
Quora Website में रोजाना दो तरीके के लोग आते हैं, एक तो  सवाल पूछने वाले लोग यानी जिसे किसी सवाल का जवाब चाहिए दुसरे वो लोग जो सवालों के जवाब देने आते हैं.
Quora Website के जरिए आप अपने सवाल का जवाब पाने के लिए किसी व्यक्ती से अनुरोध भी कर सकते हैं की उस सवाल का जवाब वो ही दे.
Quora पर आप सवालों के जवाब देकर अपने फॉलोवर बढ़ा सकतें हों साथ ही अगर आपको किसी भी विषय में अच्छी जानकारी हैं तो उस विषय से सम्बन्धित एक मंच बना सकतें हों और उसमें पोस्ट डाल लोगों को उस मंच से जोड़ सकतें हों.
Quora Kya Hai आप समझ गए होगे तो चलिए आपको Quora Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी देते हैं ताकी आप Quora से बहुत सारा पैसा कमा सको।

Quora App कैसे डॉउनलोड करें

आप Quora App को Google Play Store से अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकतें हों और उसमें Account बना सवाल पुछ सकतें हों या फिर सवालों के जवाब देकर Quora Partner Program से पैसे कमा सकतें हों या आप Quora पर किसी विषय पर Space यानी मंच बना कर उससे भी पैसे कमा सकतें हों।

Quora पर अकाउंट कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आपको Quora App या Website को Open करना हैं।
  • अब आप Google Account यानी Email, और Facebook Account में से किसी एक के जरिए Quora पर अकाउंट बना सकतें हों ये बहुत ही आसान हैं।

Quora Se Paise Kaise Kamaye In Hindi 

अगर आप क्वोरा से पैसे कमाने की सोच रहें हों तो आपको बता दे की आप बहुत सारे तरीकों से Quora के जरिए पैसे कमा सकतें हों वो कौन - कौन से तरीके हैं, जिनके जरिए आप Quora से पैसे कमा सकतें हों चलिए विस्तार में जानते हैं।

क्वोरा से पैसे कमाने के तरीके ( Quora Se Paise Kamane Ke Tarike )

  • Quora Partner Program द्वारा
  • Blog/Website में ट्रैफिक लेजाकर
  • Affiliate Marketing करके
  • कंपनी का Advertisement करके
  • E-book बेच कर
  • Quora Space ( मंच ) के द्वारा

#1- Quora Partner Program से पैसे कमाएं 

Quora से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Quora Partner Program हैं, इसके जरीए आप लोगों द्वारा पुछे गए सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकतें हों Quora में सवाल जवाबों के बीच में जो Add आते हैं Quora उसी से पैसे कमाता हैं और अगर हम Quora के Partner Program के लायक हों गए तो खुद Quora के तरफ से हमको Quora Partner Program को ज्वॉइन करने के लिए इन्विटेशन आता हैं किसके बाद हमारे दिए गए जवाबों में जो Add लगते हैं Quora उससे जितनी भी इनकम करता हैं उसका कुछ हिस्सा हमको भी देता हैं.
Quora के Partner Program को Join करनें के लिए आपको क्वोरा पर लगता एक्टिव रहना होगा आप रोजाना Quora पर सवाल पूछने के साथ साथ बहुत सारे सवालों के जवाब अच्छे से देते रहें जैसे - जैसे आपके दिए गए  जवाबों में Views हजारों लाखों में आने लगेंगे आपको Quora के तरफ से Quora Partner Program का इन्विटेशन मिल जायेगा और आप Quora Se Paise Kamane लगोगे।

#2- Blog/Website में ट्रैफिक लेजाकर

Quora एक बहुत बड़ी वेबसाइट हैं जहां पर रोजाना लाखों करोड़ों का ट्रैफिक आता हैं अब अगर आप के पास कोई ब्लॉग/वेबसाइट हैं जिसमें किसी भी Add Netwark का अप्रूवल हैं तो आप Quora से अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर ट्रैफिक को भेज पैसे कमा सकतें हों.
बस आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट के विषय के हिसाब से Quora पर सवालों के जवाब देना हैं और उसी जवाब के बीच अपने वेबसाइट का लिंक दे देना हैं अब जो भी यूजर उस जवाब को पढ़ेगा  हों सकता हैं वो लिंक में क्लिक कर आपकी वेबसाइट में आए तो इस प्रकार आप रोजाना हजारों की संख्या में Quora से अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक ले जा सकतें हों और पैसे कमा सकतें हों.
नए ब्लॉगर के लिए यह काफी अच्छा तरीका हैं पैसे कमाने का क्योंकी ब्लॉग/वेबसाइट के शुरुवात में हमें ऐडसेंस अप्रूवल तो मिल जाता हैं लेकिन Google से आर्गेनिक ट्रैफिक नही आता तो ऐसे में नए ब्लॉगर Quora से अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लेजाकर शुरुवात से ही पैसे कमा सकतें हैं।

#3- Affiliate Marketing के जरीए Quora से पैसे कमाएं

आप Quora पर Affiliate Marketing के जरीए भी पैसे कमा सकतें हों आज के समय में बहुत सारे लोग Quora पर Affiliate Marketing के जरीए बहुत सारे पैसे कमा रहें हैं क्योंकी Quora एक अच्छा प्लेटफॉर्म हैं ,Affiliate Marketing से पैसे कमाने का क्योंकि इस वेबसाइट में बहुत सारा ट्रैफिक रोजाना आता हैं.
लेकिन Quora पर एफिलिएट मार्केटिंग के जरीए पैसे कमा पाना इतना आसान नहीं आपको सबसे पहले Quora पर Affiliate Marketing से संबन्धित स्पेस को फॉलो करना होगा और नियमित तौर पर उस पर एक्टिव रहना होगा यानी आपको रोजाना सवाल पूछने होगे और बहुत सारे सवालों के जवाब देते रहना होगा धीरे - धीरे आपको लोग जानने लगेगें आपको फॉलो करने लगेंगे आपके ऊपर भरोसा करने लगेंगे तब जाकर आप अच्छे - अच्छे  एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर Quora से Affiliate Marketing के जरीए पैसे कमा सकते हों।

#4- कंपनी का प्रचार कर के Quora Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपकी कोई कंपनी हैं और आप उसका प्रचार Google , Facebook में विज्ञापन के द्वारा कराते हों तो उसमें आपके बहुत सारे पैसे लगेंगे तब जाकर आप सही ग्राहकों तक पहुंचोगे लेकिन आप  Quora पर बिल्कुल Free में अपनी कंपनी का प्रचार कर सकतें हों सही ग्राहकों तक पहुंच सकतें हों .
आपको Quora पर अपनी कंपनी का प्रचार करने के लिए रोजाना लगातार अपनी कंपनी से संबन्धित सवाल जवाब करते रहना हैं, Quora पर रोजाना बहुत सारा ट्रैफिक आता हैं और इसमें डालें गए जवाब Google में रैंक भी करते हैं तो अगर कोई व्यक्ती आपके कंपनी के बारे में Google पर सर्च भी करता हैं तो आपके Quora पर अपनी कंपनी से संबन्धित जवाब रैंक करेगें इस प्रकार आप आसानी से Quora पर बिल्कुल Free में अपनी कंपनी का प्रचार कर ज्यादा से ज्यादा और सही ग्राहकों तक पहुंच सकतें हों।

#5- E-book बेच कर Quora Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप लेखक हैं यानी आपको किताबें लिखने का शौख हैं, तो आप E-book लिख सकतें हों और उसका एक अच्छा सा रेट फिक्स कर Quora पर प्रमोट कर अच्छे पैसे कमा सकतें हों.
Quora Se E-book के जरीए पैसे कमाने के लिए आपको क्वोरा में पोस्ट की गई Queries के समाधान के लिए E-book लिखनी हैं, और उसे बेच कर पैसे कमाने हैं।

#6- Quora Spaces ( मंच ) बनाकर Quora Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपको किसी भी विषय से संबन्धित अच्छी खासी नॉलेज हैं, जिसे आप लोगों तक पहुंचा कर पैसे कमाना चाहते हों तो आप Quora पर उस विषय से संबन्धित मंच क्रिएट कर सकतें हों और उसमें रोजाना अधिक से अधिक अच्छी - अच्छी पोस्ट डाल Views और Follower बढ़ा सकतें हों , जैसे - जैसे आपके Quora मंच में फॉलोवर बढ़ेंगे आपका Earning Tab Quora मंच में Open हो जाएगा और जैसे ही आपके 10 डॉलर पुरे होगे आप पैसे अपने बैंक अकाउंट में ले सकतें हों.
आपके Quora मंच में जीतने ज्यादा Follower जुड़ते जायेंगे आपकी Earning में भी बढ़ोतरी होती जायेगी.
Quora मंच एक Group की तरह है और आप उसके एडमिन बस आपको अच्छे अच्छे पोस्ट डालना हैं और आप चाहो तो किसी को भी अपने मंच में योगदानकर्ता बना सकतें हों जो आपके मंच में पोस्ट कर सकता हैं.
Quora Add से पैसे कमाता हैं और उसी में से कुछ हिस्सा मंच यानी Space के Admin को देता हैं जो आपकी Quora Space से कमाई होती हैं।

#7- Telegram Channel पर Quora से ट्रैफिक ले जाकर पैसे कमाएं


आज के समय में Telegram Channel से भी पैसे कमाएं जा सकतें हैं लेकिन ये तब संभव हैं जब आपके Telegram Channel में हजारों , लाखो की संख्या में Subscriber हो लेकिन Telegram मे इतने सब्स्क्राइबर पहुंचाना मुश्किल हैं लेकिन नामुमकिन नहीं आप चाहो तो अपने Telegram के Channel के विषय के हिसाब से रोजाना Quora पर सवाल पुछ सकतें हों और उस विषय से संबन्धित पूछे सवालों के जवाब देकर जवाब के नीचे अपने Telegram Channel का लिंक दे सकतें हों अब जीतने भी विजिटर आपके जवाब को पढ़ेंगे आपको उनमें से कुछ लिंक में क्लिक कर आपके टेलीग्राम Channel में पहुंचेंगे और उनको आपका Telegram Channel अच्छा लगा तो वो आपको Subscriber करेंगे और आप टेलीग्राम से पैसे कमा अनेक तरीकों से पैसे कमा पाओगे।

Quora में मंच यानी Space कैसे बनाएं

  • सब्जी पहले आपको Quora App या Website Open कर उसमें लॉगिन होना हैं।
  • अब आपको नीचे मंच के आइकॉन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखेंगे Create यानी बनाएं और दुसरा Discover यानी खोजे आपको Create के Option पर क्लिक करना हैं, क्योंकि आपको मंच यानी Space बनाना हैं।
  • Create पर क्लिक करने के बाद आपको मंच का नाम रखना हैं , और नीचे डिस्क्रिप्शन में मंच से सम्बंधित कुछ जानकारी दे देनी हैं की आप इस मंच में क्या पोस्ट करोगे।
  • अब आपका मंच तैयार हैं लेकिन आपको अभी अपना मंच Set करना होगा कैसे चलिए नीचे जानतें हैं।

Quora मंच को Set कैसे करें

Quora मंच को अच्छा और पॉपुलर करने के लिए उसे Set करना ज़रूरी हैं तो कैसे आप अपने Quora मंच को सेट कर सकतें हों चलिए जानतें हैं।
  • आपको अपने Quora मंच में क्लिक करना हैं।
  • अब आपको सबसे पहले यह बताना हैं की आपका Quora मंच किस बारे में हैं।
  • अब आपको अपने Quora मंच के विजुअल में बदला करना हैं जैसे रंग चुनना हैं एक अच्छा सा Logo बनाकर डालना हैं, और एक अच्छी सी Cover Photo बना कर डालनी हैं।
  • अब आपको अपने Quora मंच में सबसे पहली पोस्ट बना कर डालनी हैं।
  • अब आपको लोगों को आमंत्रित करना हैं इसके लिए आपको आमंत्रण लिंक मिल जाएगा जिसके जरिए आप लोगो को आमंत्रित कर सकतें हो आपके मंच में जुड़ने के लिए।
  •  अपने मंच को फीड में शेयर करें , इसके लिए आपको अपने मंच के बारे  में एक  पोस्ट करनी हैं  जिससे होगा ये की आपको फॉलो करने वालें लोगों को ये लिंक अपने फीड में दिखाई देगी।
  • तो इस प्रकार आपका Quora मंच Set हो जाएगा और अब  आप उसपर लगातार अच्छी- अच्छी पोस्ट डालकर, फॉलोअर बड़ा Quora Se Paise कमा सकतें हों।

FAQ: Quora Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

प्रश्न- क्या Quora से पैसे कमाना आसान हैं?
उत्तर- आपको बता दें की किसी भी फील्ड से पैसे कमाना तब तक आसान नहीं जब तक आप उस फील्ड में एक्सपर्ट न बन जाओ इसी प्रकार आपको अगर Quora Se paise Kamana हैं तो आपको लगातार Quora पर सवाल जवाब करने होगे और Quora Partner Program या अन्य बहुत सारे तरीकों के जरिए पैसे कामना सीखना होगा।

प्रश्न - Quora पर कितने मंच बना सकतें हैं?
उत्तर- Quora पर मंच बनाने की कोई सीमा नहीं हैं आप अपने हिसाब से कितने भी मंच बना सकतें हो और उसमें लगातार काम कर पैसे भी कमा सकतें हों

प्रश्न- क्या Quora से लोग सही में पैसे कमाते हैं?
उत्तर- जी हां Quora बहुत बडी वेबसाइट हैं, जहां पर रोजाना लाखों में ट्रैफिक आता हैं. जिससे लोग बहुत सारे तरीकों से पैसे कमाते हैं, जिनके बारे में हमनें आपको ऊपर इस लेख में बताया हैं।

ये भी पढ़े
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- Quora Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप Online Paise Kamane Ke लिए एक अच्छे Pletform की तलाश कर रहें हों तो ऐसे में Quora एक अच्छा प्लैटफॉर्म हैं , Online Paise Kamane का जहां पर आप अनेक प्रकार से पैसे कमा सकतें हों, Quora से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकारी हमनें आपको ऊपर लेख में दी हैं.
आशा करते हैं, आपको हमारा यह लेख Quora Se Paise Kaise Kamaye अच्छा लगा होगा और इससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा इस लेख से सम्बंधित अगर आपके कोई सवाल हैं तो आप कमेंट कर पुछ सकतें हों हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगें ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)