-->

Millionaire Track क्या हैं। Millionaire Track Se Paise Kaise Kamaye

V singh
By -
1

Millionaire Track Se Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में जहां हम आज Millionaire Track के बारे में विस्तार में जानने वाले हैं. दोस्तों अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट में ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करते हों तो आपने Millionaire Track के बारे में तो सुना ही होगा।

इस लिए आज के इस लेख में हम आपकों मिलिनेयर ट्रैक के बारे में विस्तार में जानकारी देगें ताकि आपको इसकी जानकारी लेने के लिए कही और नही जाना पड़े हम इस लेख में जानेंगे की Millionaire Track Kya Hai, यह रियल हैं या फेक तथा Millionaire Track Se Paise Kaise Kamaye. आदि और भी जानकारी तो चलिए शुरू करते हैं।

Millionaire Track Kya Hai
Millionaire Track Information in Hindi

Table of Content (toc )

Millionaire Track क्या हैं?

मिलिनेयर ट्रैक एक कंपनी हैं, यह ऑनलाइन कोर्स सेलिंग करती हैं तथा एफिलिएट  प्रोग्राम चलाती है, जहां पर आप Affiliate Marketing करके बहुत सारा पैसा कमा सकतें हों. यहां पर आपको जो भी प्रोडेक्ट मिलेगे वो सभी डिजिटल होते हैं, जो  Online Course के रूप में होते हैं, आज के समय में ज्यादातर लोग घर बैठे ऑनलाइन कोर्स लेते हैं, और सीखते हैं, तो ऐसे में आपको Millionaire Track पर बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स जैसे Instagram Marketing, Adobe Premiere Pro, Digital Markating, Coding , Option Trading, Youtube Marketing, Email Marketing आदि बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स देखने को मिल जाते हैं।

Millionaire Track में अभी के टाइम में आपकों 6 कोर्स बंडल देखने को मिल जाते हैं. Personal Branding, Soft Skill Mastery, Digital Markating Mastery, Online Marketing Mastery, Finance Mastery ,Data Science. जिनमें से किसी एक को आपको Buy करना होता हैं।

किसके बाद आप यहां पर सीख भी सकतें हों तथा पैसे कमा भी सकते हों पैसे कमाने के लिए यहां आपको Affiliate Link मिल जायेगी जिसके बाद आप इनके कोर्स को बेच कर कमिशन के तौर पर पैसे कमा सकतें हों, Millionaire Track की खास बात यह हैं, की यह दावा करते हैं , एफिलिएट्स को 98% तक कमीशन देने का जो की बहुत अच्छी बात है।

देखा जाए तो Millionaire Track Online Course प्रैक्टिकल के साथ प्रोवाइड कराती हैं, साथ में Affiliate के जरीए पैसे कमाने का भी मौका देती हैं. इसे 17 अक्टूबर 2021 को शुरु किया गया था वर्तमान में इस पर 68 हजार से ज्यादा Affiliates जुड़े हुवे है, और यह लगातार अपने Affiliate नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है. 

Millionaire Track Information 

नाम Millionaire Track
पैसे कमाने का जरिया Affiliate Marketing
फाउंडेशन 27 अक्टूबर 2021
कमीशन रेट 98%
कोर्स बहुत सारे
ईमेल आईडी support@millionairetrack.com
कस्टमर केयर             +918447743784
ऑफिशियल वेबसाइट           millionairetrack.com 

Millionaire Track में अकाउंट कैसे बनाएं

मिलिनेयर ट्रैक में पैसे कमाने के लिए आपको यहाँ पर अकाउंट बनाना होता हैं, आप कैसे इसमें अकाउंट बना सकतें हों चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको millionairetrack.com पर चलें जाना हैं।
  • जिसके बाद दाहिने साइट आपको ऊपर तीन लाइन देखेगी जिसमें आपको क्लिक करना हैं।
  • अब आपकों Enroll Now पर क्लिक करना हैं।
  • Enroll Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फार्म खुलेगा जिसमें आपको Name, Email, Your City, Mobile Number, Password, और नीचे दिए गए Course के Bundle में से उसको स्लैक्ट करना हैं जिसे आपको खरीदना हैं.
  • ( आपको बता दे की आपको यहां से पैसे कमाने के लिए Course खरीदना हैं, जिससे आप सीख भी सकतें हों और साथ में उसे अपने दोस्तो या किसी को भी बेच कर कमीशन के तौर पर पैसे भी कमा सकतें हों। )
  • सब कुछ भरने और कोर्स बंडल सलेक्ट करने के बाद आपको नीचे Submit पर क्लिक कर देना हैं।
  • जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और Email ID डाल देनी हैं और Proceed To Pay पर क्लिक करना हैं।
  •  अब आप Card, UPI , Net Banking आदि के द्वारा कोर्स के लिए Payment कर सकतें हों। 
इतना करने के बाद आपका Millionairetrack में अकाउंट बन कर तैयार हों जायेगा।

Millionaire Track में Login Kaise करें 

  • सबसे पहले आपको millionairetrack.com पर चलें जाना हैं।
  • जिसके बाद दाहिने साइट आपको ऊपर तीन लाइन देखेगी जिसमें आपको क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Login पर क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आपको Email ID और पासवर्ड डाल Remember me में टिक कर Login पर क्लिक कर देना हैं।
तो इस प्रकार आप Millionaire Track में Login कर सकतें हों।

Millionaire Track Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों जैसा की हमनें आपको ऊपर बताया की Millionaire Track एक Affiliate Marketing Program हैं, जहां पर आपको बहुत सारे कोर्स के बंडल मिल जाते हैं, जब आप इसकी वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाते हों तब आपको एक कोर्स चुन कर खरीदना होता हैं, आप उन खरीदे हुवे कोर्स को खुद तो कर ही सकते हों साथ में आपको उनकी एफीलिएट लिंक भी मिलती हैं।

जिसको आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारो के साथ शेयर कर सकतें हों और कोई भी आपके शेयर किए लिंक से उन कोर्स को खरीदता हैं, तो आपको उसका कमीशन मिलेगा वो भी 98% तक जो की Millionaire Track कंपनी का वादा हैं, साथ ही मान लो अगर मैने आपके शेयर किए लिंक से कोर्स खरीदा और अब मैं भी उस कोर्स को अपने किसी दोस्तों को Affiliate Link के जरीए बेचता हूं तो आपको उसका भी कुछ कमीशन मिलेगा यानी आप Tire 2 तक यहां पर कमीशन प्राप्त कर पैसे कमा सकतें हों।

आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन घर बैठे कोर्स लेकर करने में दिलचस्पी दिखाते हैं, इसी लिए Millionaire Track एक लीगल कंपनी हैं, जिसके जरिए बहुत सारे लोग कोर्स लेकर खुद भी सीखते हैं, और उसे बेच कर कमीशन के तौर पर अच्छा खासा पैसा भी कमा हैं।

Millionaire Track Course Details 

यहां पर आपकों Bundle Course देखने को मिलते हैं अभी यहां पर 6 Bundle हैं, जिनके अन्दर आपको बहुत सारे कोर्स देखने को मिलते हैं, और हर किसी का प्राइज अलग - अलग है।
MT Bundle Course
  • Personal Branding
  • Soft Skill Mastery
  • Digital Markating Mastery
  • Online Marketing Mastery
  •  Finance Mastery 
  • Data Science

#1- Personal Branding

इस कोर्स Bundle के अन्दर आपको Instagram Markating, और Canva जो की आज के समय में बहुत अच्छे कोर्स हैं. जो आपको यहां पर GST मिला कर 600 से लेकर 700 के बिच मिल जायेगा. आप इन कोर्स को सीखने के साथ इनके एफिलिट लिंक को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हों और अगर वो खरीदते हैं तो आपको अच्छा कमीशन यहां पर मील जायेगा।

#2- Soft Skills Mastery 

इस Course Bundle में आपकों कुछ कोर्स देखने को मिलते हैं, जैसे Insta Reel Marketing , Adobe Premiere Pro, Communication Skills, Photoshop, Interview Skill तथा Personal Branding का कोर्स भी आपको इसके साथ मिलेगा आपको यह Soft Skills Mastery Bundle 1300 से लेकर 1500 के बीच GST मिला कर मिल जायेगा।

#3- Digital Markating Mastery 
इस कोर्स Bundle में आपकों Everything About Digital Markating, 15 Hours + Content देखने को मिलेगा यानी डिजिटल मार्केटिंग का संपूर्ण ज्ञान आपको इस कोर्स के जरीए हों जायेगा साथ ही आपको इस कोर्स के साथ Personal Branding, और Soft Skill Mastery का भी कोर्स मिल जायेगा और अगर इस Digital Markating Mastery Course Bundle की बात करें तो यह आपकों GST लगा कर 2500 से लेकर 2800 के बीच में मिल जायेगा।

#4- Online Marketing Mastery
इस Course Bundle में आपकों Google Ads, Fb Ads, Microsoft Ads, Linkedin Mastery, Youtube Marketing, Video Marketing, Email Marketing, के कोर्स मिल जायेंगे साथ ही ऊपर बताए गए तीनों कोर्स  फ्री मिलेंगे, यह Online Marketing Mastery का Course आपको GST मिला कर मात्र 4400 से लेकर 5000 तक मिल जायेगा, जो की काफी अच्छा हैं, क्योंकि यह Course अगर आप कहीं दूसरी जगह से खरीदते हों तो आपको इसके लिए इस प्राइज से 5 गुना ज्यादा प्राइज भी देना पड़ सकता हैं।

#5- Finance Mastery
इस कोर्स बंडल में आपकों Basics Of Stock Market, तथा Option Trading के कोर्स देखने को मिलते हैं, जो की काफी पॉपुलर कोर्स हैं. साथ में आपको इस कोर्स के साथ ऊपर दिए गए चारों कोर्स बंडल देखने को मिल जाते हैं. यह Finance Mastery का Course आपको GST के साथ 9000 से लेकर 10000 के बीच मिल जायेगा जो की बहुत ही अच्छा हैं, क्योंकि इन कोर्स को सीखने में बहुत सारे लोग लाखों रुपए खर्च करते हैं।

#6- Data Science 
इस Course Bundle में आपको CFD, Machine Learning, Data Analysis, Power BI, Python, कोर्स के साथ आपको ऊपर बताएं गए 5 कोर्स बंडल देखने को मिल जाते हैं. और इस Data Science Bundle का प्राइज की बात करें तो यह कोर्स बंडल आपको GST मिला कर 12500 से लेकर 14000 के बीच मिल जायेगा जो की बहुत ही अच्छा प्राइज है, क्योंकि आपको पता ही होगा की Data Science का कोर्स करने में कितने पैसे लगते हैं।

तो दोस्तों यह तो थी Millionaire Track कंपनी के कोर्स के बारे में जानकारी आप इन कोर्स को ले कर सीख भी सकतें हों और अगर इनके Affiliate Link को अपने दोस्तों , ऑडियंस के साथ शेयर कर बेच भी सकतें हों और बहुत ही अच्छा कमिशन कमा सकतें हों आज के समय में बहुत सारे लोग Millionaire Track के जरीए कोर्स की Affiliate Marketing कर लाखों कमा रहें हैं।

Millionaire Track कितना कमीशन मिलता हैं

यह कंपनी आपको 98% तक का कमीशन देने की बात करती हैं, जो की सही हैं अगर आप इसके Personal Branding वाले कोर्स को खरीदते हों जो की 600 से लेकर 700 तक मिलता हैं. तथा उसकी एफीलिएट लिंक को दोस्तों के साथ शेयर करते हों तो और कोई उस लिंक से इस कोर्स को खरीदता हैं तो आपको 400 से लेकर 450 Tire 1 में मिल जाता हैं. तथा जिसने आपके लिंक से कोर्स को खरीदा उसने किसी को उसे बेचा तो आपको फिर से 100 मिलेंगे जो Tire 2 की आपकी कमाई होगी।

Millionaire Track के फायदे

  • यहां पर आप एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमा सकतें हों।
  • यह आपकों Entrepreneur बनने का मौका प्रदान करता हैं।
  • इसके जरीए आप विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन स्किल सीख सीख सकते हैं।
  • आप यहां पर जितने अधिक लोगों को कोर्स बेचोगे उतना ज्यादा कमीशन के तौर पर पैसा कमाओगे।
  • यहां पर आपकों एफिलिएट कमीशन 98% तक मिलता हैं।
  • आपकों यहां पर सस्ते दाम पर कोर्स अच्छे अच्छे कोर्स बंडल मिल जाते हैं।

Millionaire Track के नुकसान

  • यहां पर आप बिना कोर्स खरीदे पैसे नहीं कमा सकतें आप यहां पर  जब कोर्स खरीदते हों तब आपको उसकी एफिलिएट लिंक दी जाती हैं।
  • इसमें आपको कोर्स को बेचने पर पैसे मिलते हैं, इस लिए आपको सेलिंग का काम आना चाहिए।
  • आपसे जो भी कोर्स लेगा वो यू ही तो नही लेगा इस लिए आपको कोर्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी तो आप उसे Convince कर सकोगे तभी उसको ट्रस्ट होगा की हा यह कोर्स उसके लिए फायदेमंद हो सकता हैं।

Millionaire Track में Affiliate Link कैसे निकालें

अगर आपने Millionaire Track पर Course खरीद अकाउंट बनाया हैं. तो आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल लॉगिन कर लेना हैं , फिर आपको ऊपर तीन लाइन में क्लिक कर एफिलिएट का ऑप्शन मिल जाएगा जहां आपको अपनी एफिलिएट आईडी और एफिलिएट लिंक मिलेगा जिसे आप कही भी सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म में शेयर कर सकतें हों और पैसे कमा सकतें हों।

Millionaire Track में KYC कैसे करें

  • सबसे पहले आपको Millionaire Track पर Login कर लेना हैं।
  • जिसके बाद आपकों ऊपर तीन लाइन में क्लिक कर Affiliate Panel पर जाना हैं।
  • जहां आपको KYC का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना हैं।
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट नाम, नंबर, बैंक नाम, IFSC Code , ब्रांच, UPI ID डाल सबमिट पर क्लिक कर देना हैं।
इस प्रकार आपका Millionaire Track में KYC कंप्लीट हों जायेगी।

Millionaire Track Support Contact 

अगर आपको मिलिनेयर ट्रैक को यूज करने में कोई भी प्रॉब्लम आती हैं, तो आपको यहां पर Contact Support के तौर पर मोबाइल नंबर और Email ID मिल जाती हैं, आप इनके जरिए Millionaire Track Support टीम के साथ संपर्क कर सकतें हों।
Phone:- Mobile- +918447743784, Hotline- +911143065662
E-mail- Support@millionairetrack.com


FAQ:- Millionaire Track Se Paise Kaise Kamaye in hindi

प्रश्न- Millionaire Track Kya Hai
उत्तर- यह एक कंपनी हैं जो ऑनलाइन बहुत सारे कोर्स Sell करती हैं, साथ ही हमें भी अपने एफिलिएट प्रोग्राम के जरीए कोर्स बेच कर पैसे कमाने का मौका देती हैं।

प्रश्न- Millionaire Track लीगल हैं?
उत्तर- जी हां यह लीगल हैं, यह ISO Certified हैं, इसके हर कोर्स को लेने पर GST लगता हैं, जो की गवर्मेंट को जाता हैं, यह एक दम Genwin कंपनी हैं जहां पर बहुत सारे लोग Course Sell कर आज के समय में अच्छा पैसा कमा रहें हैं, इसमें मौजूद course भी बहुत अच्छे और सस्ते हैं, साथ ही यह कंपनी एफिलिएट कमीशन 98% देती हैं, जितनी आपको कोई भी कंपनी नहीं देती तो आप बेसक इस पर भरोसा कर सकतें हों और इससे बहुत सारे कोर्स खरीद कर सीख सकते हो या बेच कर पैसे कमा सकतें हों।

प्रश्न- Millionaire Track कहा की कंपनी हैं।
उत्तर- यह भारतीय कंपनी हैं, इसका मुख्यालय दिल्ली में हैं।

प्रश्न- Millionaire Track Company के Founder और CEO कौन हैं।
उत्तर- अहमद इरफान ( Ahmed Irfan ) इसके फाउंडर हैं।

प्रश्न- Millionaire Track Fake या Real ?
उत्तर - यह प्लेटफॉर्म Real है इसमें आप भरोसा कर सकते हो।

डिस्क्लेमर - हमने यह लेख सिर्फ Millionaire Track के बारे में जानकारी देने के लिखा है, हम किसी को भी किसी भी प्रकार की  App , Wabsite को इस्तेमाल करने को नही कहते।

ये भी पढ़ें
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- Millionaire Track in Hindi

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Millionaire Track Kya Hai, इसमें अकाउंट कैसे बनाएं, यह रियल हैं या फेक , इसके फायदे , नुकसान तथा Millionaire Track Se Paise Kaise Kamaye. आदि जानकारी आशा करते हैं. आपकों यह जानकारी पसन्द आई होगी अगर इस लेख से सम्बन्धित आपके कोई सवाल हैं. तो आप हमें कमेंट कर पुछ सकतें हों हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेगें 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हों'

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें