-->

पैसे कैसे कमाए 2024 - Paise Kamane Ke Tarike

V singh
By -
0

Paise Kaise Kamaye - अपनी बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अगर आप भी पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहें हों तो आप सही ब्लॉग पोस्ट में पहुंचे हो क्योंकि आज हम आपको इस ब्लॉग लेख में बताने वालें है की आप किस तरह ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों से पैसे कमा सकतें हों.

एक व्यक्ति को जीने के लिए क्या चाहिए रोटी , कपड़ा , मकान लेकिन इन सब को पाने के लिए एक चीज कमानी पड़ती है वो है पैसा हर इंसान अपनी पढ़ाई के बाद अपनी और अपने परिवार वालों की जरुरतों को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है , लेकिन बहुत से लोगो को पैसे कमाने का सही रास्ता नहीं मिलता फिर वो Google या Youtube में सर्च करते है Paise Kaise Kamaye In Hindi या ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके.

Table of Content (toc )

आज समय के साथ जैसे - जैसे जनसंख्या बढ़ रही है वैसे ही बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है आज के समय में बहुत सारे युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बेरोजगार बैठे है क्योंकि उनको उनकी योग्यता के हिसाब से जॉब नहीं मिल रही आज युवा परेशान है की आखिर वो Paise Kaise Kamaye क्योंकि इस दुनिया में शान से जीवन बिताना है तो पैसा कमाना बहुत जरुरी है.

Paise Kaise kamaye in hindi
Paise Kamane Ke Tarike In Hindi
पैसे कमाने के आज के समय में बहुत सारे तरीके मौजूद है ,जिन पर काम कर आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हो बस आपको नीचे बताएं गए ऑनलाइन या ऑफलाइन में से एक तरीके को पकड़ना है उसके बारे में जानकारी एकत्र करनी है और उस पर लगातार मेहनत कर पैसे कमाने है।

पैसे कैसे कमाएं ( Paise Kaise Kamaye In Hindi )

आज के समय पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल हो गया है लेकिन नामुमकिन नहीं है समय के साथ साथ बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके बनते रहते है आप आज के समय में ऑफलाइन काम कर या ऑनलाइन काम कर बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हों नीचे हम आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके बताएंगे इस लिए इस ब्लॉग लेख को पूरा पढ़े और पैसे कमाना शुरू करें।

पैसे कमाने के तरीके ( Paise Kamane Ke Tarike In Hindi )

  • Online पैसे कमाएं
  • Offline पैसे कमाएं
  • पैसे से पैसे कमाएं

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

Blogging से पैसे कमाए
Youtube Channel खोल पैसे कमाएं
Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
Freelancing से पैसे कमाएं
Instagram से पैसे कमाएं
Facebook से पैसे कमाएं
Telegram से पैसे कमाएं
Online ट्यूशन से पैसे कमाएं
Quora से पैसे कमाएं
Referral Marketing से पैसे कमाएं 

1- ब्लागिंग से पैसे कैसे कमाएं 

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में Blogging टॉप में आती है ,ब्लॉगिंग करने वालें को ब्लॉगर कहा जाता है इस लिए आप आज भी ब्लागिंग कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हो आज के समय में बहुत सारे लोग Blogging कर महीने के लाखों , करोड़ो रूपए कमा रहें है तो आप क्यों नही कमा सकतें हालाकि आज के समय में ब्लॉगिंग के फील्ड में कंपटीशन बहुत है लेकिन मेहनत करने वाले कंपटीशन से नहीं डरते.
Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको एक ब्लॉग/वेबसाइट बनानी होती है जो आप Blogger या Wordpress के जरिए बना सकते हों हालाकि Blogger में आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हों लेकिन Wordpress में आपको ब्लॉग बनाने के लिए कुछ पैसे लगाने पड़ते हैं, ब्लॉग बनाने के बाद आपको एक अच्छी सी Niche चुन कर उस पर रोजाना ब्लॉग पोस्ट के रूप में कॉन्टेंट लिख कर पब्लिश करना पड़ता है .
जैसे -  जैसे आपके ब्लॉग में ट्रेफिक आने लगता है आप अपने ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल लेकर या किसी और Add Netwark के जरिए ऐड लगा पैसे कमा सकतें हो या फिर आप Paid Post या एफिलिएट मार्केटिंग के साथ - साथ बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हों.
अगर आपको Blogging Kya Hai , ब्लॉग कैसे बनाएं या ब्लॉगिंग से संबन्धित और कोई भी जानकारी जाननी है तो आप Google या Youtube की मदद ले सकतें हों और ब्लॉगिंग कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हों.
यानी आसान भाषा में समझें तो किसी भी जानकारी को लिख कर इंटरनेट के माध्यम से और लोगो तक पहुंचाना Blogging है और अभी जो आप आर्टिकल पढ़ रहें हों यही ब्लागिंग है।

2- Youtube Channel से Paise Kaise Kamaye

Youtube आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है आज बहुत से लोग Youtube से महिने का लाखों करोड़ों रूपए कमा रहें तो फिर आप क्यों नही कमा रहें हों.
Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Youtube पर एक चैनल बनाना होता है और फिर उसपर रोजाना किसी एक विषय में वीडियो डाल लोगों का ध्यान अपने चैनल की और आकर्षित कराना होता है अगर लोगों को आपके द्वारा बनाई गई वीडियो पसंद आई तो वो आपके Youtube Channel को सब्सक्राइब करते है और आपका चैनल ग्रो होने लगता है .
अगर आपके Youtube Channel में 1 हजार Subscriber और 4 हजार घंटे का वॉच टाइम हो जाता है तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है और अब आपका YouTube Channel से पैसे कमाना शुरू हो जाता है.
अगर आपके Youtube Channel में रोजाना हजारों में विजिटर आपकी वीडियो देखने आते है तो आप उस चैनल पर मोनेटाईज के अलावा भी बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते है जैसे , एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप आदि.
Youtube Channel Kaise Banaye और यूट्यूब चैनल को Grow कैसे करें इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप Google या Youtube की मदद ले सकतें हों.
आज के समय में Youtube पर बहुत सारा कंपटीशन है रोजाना लाखों लोग Youtube पर Channel खोलते है लेकिन उनमें से सिर्फ 1 प्रतिशत से भी कम लोग सिरयस होकर अपने Youtube Channel पर काम करते है और सफल होते है इस लिए अगर आप Youtube Channel खोल कर पैसे कमाना चाहते हों तो आपको फुल तैयारी से Youtube पर कदम रखना होगा और निरंतर अपने Youtube Channel पर अच्छी अच्छी वीडियो अपलोड करनी होगी।

3- Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

एफिलिएट मार्केटिंग भी आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक पॉपुलर तरीका बन चुका है आज के समय में बहुत सारे लोग Affiliate Marketing के जरिए अच्छा पैसा कमा रहे है , एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छा खासा ऑनलाइन ऑडियंस बेस होना चाहिए यानी या तो आपके सोशल मिडिया में अच्छे खासे फॉलोअर होने चाहिए या फिर आपके पास कोई Youtube Channel या ब्लॉग/वेबसाइट होनी चाहिए जहां रोजाना बहुत सारे यूजर विजिट करते हो.
Affiliate Marketing करने के लिए आप Amazon या Flipkart के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन कर सकतें हों और वहा से किसी भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक लेकर सोशल मिडिया या Youtube या ब्लॉग/वेबसाइट पर शेयर करना हैं अब कोई भी विजिटर उस Link पर क्लीक कर उस प्रोडक्ट को Buy करता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमिशन मिलता है , जो आपकी Affiliate Marketing से कमाई होती है.
Affiliate Marketing Kya Hai और कैसे करें ये जानने के लिए आप Google या Youtube की मदद ले सकतें हों।

4- Freelancing से Paise Kaise Kamaye

Freelancing काम करने के लिए आपके पास कोई न कोई स्किल होनी जरुरी हैं, और यदि आपके पास कोई स्किल नही भी है तो आप Google या Youtube से आसानी से सीख सकतें हों और फिर जाकर कोई भी Freelancing साइट में अकाउंट बना वहा से अपनी स्किल के हिसाब से काम लेकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हों.
आज के समय आपको Freelancing में भी बहुत कंपटीशन मिलेगा इस लिए आपने जो भी स्किल सीखी है उसमें महारत हासिल कर दे ताकि जो भी क्लाइंट आपको काम दे आप उसका काम इतने अच्छे से करो की वो आपका परमानेंट क्लाइंट बन जाए और और हर बार फ्रीलांसर की जरूरत पड़ने पर वो आपसे संपर्क करें.
अगर आपको डाटा इंट्री, वेब डिजाइनिंग, कॉन्टेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग आदि में से किसी एक में भी महारत हासिल है तो आप Freelancing साइट जैसे Upwork, Fiverr, Freelancer आदि साइट में अकाउंट बना कर अपनी प्रोफाइल अच्छी बना सकते हो क्योंकि इन Freelancing साइट में बहुत सारे क्लाइंट हमेशा एक अच्छे Freelancer की तलाश में रहते है, जो उनको उनका काम अच्छे तरीके से करके दे तथा वो इसके लिए अच्छे पैसे भी देते है तो इस प्रकार एक Freelancer फ्रीलांसिंग का काम कर पैसे कमा सकता है।

5- Instagram से Paise Kamane Ke Tarike

इंस्टाग्राम को आप सिर्फ़ Reels देखने के लिए Use करते होगे लेकिन आपको बता दे की आप Instagarm से पैसे भी कमा सकतें हों लेकिन ये तब मुमकिन है जब आप खुद Instagram पर एक ब्रांड बन जाओगे अगर एक बार आप इंस्टाग्राम में फेमस हो गए तो बहुत सारे तरीकों से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकतें हों Instagram से पैसे कमाने के तरीके निम्न है, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप पोस्ट आदि
Instagram पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए या इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के बारे में अधिक जानने के लिए आप Google या Youtube की मदद ले सकतें हों।

6- Facebook से Paise Kaise Kamaye In Hindi

आज के समय में Facebook में हर किसी का अकाउंट होता है आपका भी जरूर होगा आप सिर्फ़ Facebook का यूज किसी के साथ बात करने फोटो डालने या वीडियो देखने के लिए करते होगे लेकिन आपको बता दे की आप फेसबुक से पैसे भी कमा सकतें हों Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Facebook पर पेज या ग्रुप बनना होगा जिसके बाद आपको एक विषय को चुन उस पेज या ग्रुप पर रोजाना कॉन्टेंट डालना होगा धीरे धीरे आपका Facebook पेज या ग्रुप ग्रो करने लगेगा और फिर बहुत सारे लोग आपके ग्रुप या पेज को सब्सक्राइब करने लगेंगे जिसके बाद आप Facebook Group या Page को Monatize कर पैसे कमा सकतें हों तथा आप Affiliate Marketing, Sponsarship Post आदि कई तरीकों से Facebook से पैसे कमा सकतें हो.
Facebook पर Page या Group कैसे बनाएं तथा उसे Grow कैसे करें इसके बारे में आप Google या Youtube से सीख सकतें हों और अपने Facebook Group या Page को Grow कर पैसे कमा सकतें हों।

7- Telegram से पैसे कमाने के तरीके

आप अगर टेलीग्राम चलाते हो तो आपको बता दे की आप Telegram से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकतें हों टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Telegram पर एक चैनल बनाना होगा और उस पर लगातार कॉन्टेंट डाल अधिक से अधिक सब्सक्राइबर बढ़ाने होगे जैसे ही आपके टेलीग्राम में हजारों लोग ज्वॉइन हो जायेगे उसके बाद आप टेलीग्राम चैनल से Affiliate Marketing या स्पॉन्सरशिप या फिर कोर्स बेचने जैसे बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हों.
Telegram पर Channel कैसे बनाएं या फिर उस पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए ये आप Google या YouTube से जान सकतें हो तथा टेलीग्राम पर चैनल बना बहुत सारा पैसा ऑनलाइन कमा सकतें हों।

8- ऑनलाइन ट्यूशन से Paise Kaise Kamaye

आप को अगर पढ़ाना अच्छा लगता है और आपकी किसी एक विषय में अच्छी पकड़ है तो आप आज के समय में ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा कर भी बहुत सारा पैसा कमा सकतें हों, ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आप Zoom, Microsoft Team या फिर व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से घर बैठे ऑनलाइन बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकतें हों.
आप अगर चाहो तो Udamy पर अपना कोर्स बेच कर पैसे कमा सकतें हों या फिर आप एक Youtube Channel खोल उस पर पढ़ाई से रिलेटेड विडियो डाल सकते हों या फिर Youtube में आप रोजाना लाइव आकार भी ट्यूशन पढ़ा सकतें हो और बहुत सारे पैसे कमा सकतें हो।

9- Quora से Online Paise कमाएं

Quora पर हर रोज करोड़ों लोग अपने सवाल का जवाब लेने आते है और बहुत से लोग उन्हीं सवालों का जवाब दे पैसे कमाते है , जैसे की आपको पता ही होगा की Quora एक सवाल , जवाब फॉर्म है जहां आप अपने सवाल डाल सकते हो या फिर किसी के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे सकतें हों Quora से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर एक अकाउंट बनाना है और रोजाना दुसरे लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब लिख कर देते रहना है जैसे ही आप Quora Partner Program के योग्य बन जाओगे Quora आपको पैसे देना शुरू कर देगा आपको बता दे की आप Quora पर अपना एक मंच बना सकतें हो और वहा पर डेली अच्छा - अच्छा कॉन्टेंट डाल अपने फॉलोअर बड़ा सकतें हों और बहुत तरीकों से पैसे भी कमा सकतें हों.
Quora से आप Quora Partner Program के अलावा भी अपने ब्लाग/वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज पैसे कमा सकतें हों या फिर एफिलिएट मार्केटिंग कर या कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकतें हों .
Quora पर अकाउंट कैसे बनाएं , कोरा पर मंच कैसे बनाएं तथा Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अधिक जानने के लिए आप Google या Youtube की मदद ले सकतें हो और अच्छे से समझ कर Quora पर काम करना शुरु कर सकतें हैं।

10- Referral Marketing से पैसे कमाएं

आज के समय में Referral Marketing पैसे कमाने का एक अच्छा तरिका बन गया है, आज ऑनलाइन मार्केट में बहुत सारे ऐसी Application है जिनकी रेफरल लिंक को अगर आप दुसरे लोगो को शेयर करते है और कोई व्यक्ति आपकी भेजी रेफरल लिंक से उस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर उस पर अकाउंट बना उसे यूज करता है तो आपको पैसे मिलते हैं कुछ Application के नाम हमनें नीचे दिए है जिनको आप Referral कर पैसे कमा सकतें हो , Upstox, 5Paisa, Groww, Amazon Pay UPI , Cashkaro, Meesho
इनके अलावा भी आपको बहुत सारी एप्लिकेशन मिल जायेगी जिन्हे आप रेफर कर पैसे कमा सकते हो।

दोस्तो आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन उन पर कंपटीशन भी बहुत ज्यादा है, इस लिए अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो आपको पुरी तैयारी से सीरियस होकर ऑनलाइन पैसे कमाने के फील्ड में उतरना होगा और Online Paise Kamane Ke Tariko में से एक तरीके को चुन उस पर जम कर रोजाना काम करना होगा तब जाकर आप ऑनलाइन पैसे कमा पाओगे.
रोजाना लाखों लोग Online Paise Kamane के फील्ड में तो आ जाते है लेकिन जब वो यहां कंपटीशन देखते है तो उनमें से 99 प्रतिशत लोग हिम्मत हार इस फील्ड को छोड़ देती है और जो 1 प्रतिशत लोग बचते है वो लगातार काम कर Online Paise Kamane में सफल होते है.
ऊपर हमनें आपको कुछ Online Paise Kamane ke Tarike बताए इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके है जिनके द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन काम कर पैसे कमा सकतें ।

ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके ( Offline Paise Kamane Ke Tarike )

नौकरी कर पैसे कमाएं
Business कर पैसे कमाएं
पढ़ा कर पैसे कमाएं
Room Rent में देकर पैसे कमाएं
खेती कर पैसे कमाएं 


1- नौकरी कर पैसे कैसे कमाएं

अगर आप Offline Paise Kamane Ke Tarike ढूंढ रहें हो तो सबसे पहला तारिका है नौकरी आप नौकरी कर महीने में सैलरी के रूप में पैसे कमा सकते हों नौकरी आप दो तरह की कर सकतें हों पहली सरकारी नौकरी जो अगर आपकी लग गई तो आपकी लाइफ लगभग सेट है लेकिन सरकारी नौकरी लगना आज के समय में थोड़ा मुश्किल है अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हो तो आपको बहुत मेहनत करनी हाेगी तब जाकर आप सरकारी नौकरी पा सकतें हों और दूसरी है प्राइवेट नौकरी जिसमें भी आज के समय में बहुत सारा कंपटीशन है, इस लिए आज के समय में एक अच्छी प्राइवेट नौकरी मिलना भी बहुत मुश्किल है इसके लिए भी आपको बहुत मेहनत करनी होगी
आज बहुत सारे ऐसे लोग जिन्होंने उच्च शिक्षा ली है बड़े - बड़े कोर्स किए वो भी नौकरी की तालाश में रहते है क्योंकि उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार जॉब नहीं मिल रही.
अगर आप सिर्फ़ 10-12 क्लास पास है तो आप कुछ नौकरी कर पैसे कमा सकतें हों जैसे डिलीवरी बॉय , ड्राइवर , कंपनी में वर्कर तथा होटल में काम कर सकतें हों और महीने का 15 हजार तक आसानी से कमा सकतें हों.
तो अगर आपको अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी मिल जाए तो ठीक है नही तो आप दुसरे तरीको से भी Offline Paise Kama Sakte हो।

2- Business कर Paise Kaise Kamaye

अगर आपको बहुत सारा पैसा कमाना है तो ये तो नौकरी से संभव नहीं है इसके लिए आपको कोई Business खोलना पड़ेगा अब अगर आप गांव में रहते हों या शहर में आप कुछ न कुछ बिजनेस कर पैसे कमा सकतें हो आपको बता दे की छोटे - मोटे बिजनेस के लिए ज्यादा योग्यता की जरूरत भी नहीं अगर आप 10-12 पास भी हो तो बहुत है बस आपको कोई भी बिजनेस खोलने से पहले उस बिजनेस के बारे में हर छोटी -  मोटी जानकारी एकत्र करनी होगी जो आप Youtube या Google से भी कर सकते हो क्योंकि बीना बिजनेस के बारे में जानकारी लिए बीना बिजनेस खोलना आपको घाटे में ला सकता है .
गांव या शहर में किए जानें वाले कुछ छोटे - मोटे बिजनेस की लिस्ट हमनें आपको नीचे दी है आप उनमें से जो भी बिजनेस करना चाहते हों कर सकतें हों लेकिन बिजनेस के बारे में सारी छोटी मोटी जानकारी ले कर ताकी आप बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सको।

गांव के बिजनेस ( Village Business Idea in Hindi )

मुर्गी पालन का बिजनेस
बकरी पालन का बिजनेस
मछली पालन का बिजनेस
अचार का बिजनेस
आटा चक्की का काम
चाय की दुकान खोलना
हेयर सैलून का बिज़नेस
कपड़े सिलने का बिज़नेस
परचून की दुकान खोलना
छोटा सिनेमा घर खोलना
दूध डेयरी का बिज़नेस
टेंट हाउस का बिज़नेस
लेबर कॉन्ट्रेक्टर का बिजनेस
मेडिकल स्टोर का बिजनेस
मोबाइल रिचार्ज रिपेयरिंग की दुकान
कोचिग क्लास खोलना 

ये कुछ गांव में किए जानें वाले बिजनेस है , जिन्हें आप गांव में रह कर कर शुरु कर सकतें हों और महीने का हजारों से लेकर लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते हों।

शहर के बिजनेस ( City Business Idea in Hindi )

 
पानी सप्लाई का बिजनेस
चाय की दुकान का बिजनेस
रेस्टोरेंट बिजनेस
मोबाइल रिपेयरिंग दुकान
कपड़े का बिजनेस
जूस की दुकान
ट्यूशन कोचिंग सेंटर खोल
जिम खोलना
मशीन रिपेयरिंग की दुकान
सब्जी की दुकान
किराना की दुकान
इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस
इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस 

ये कुछ शहर में किए जानें वाले बिज़नेस है जिन्हें आप जानकारी ले एक कर सकतें हो और महीने का अच्छा मुनाफा कमा सकतें हों Paise Kaise Kamaye ये सोचने में समय गवाने से अच्छा अपना छोटा - मोटा बिजनेस शुरू करना अच्छा है।

3- पढ़ा कर पैसे कैसे कमाएं

अगर आप पढ़े लिखें है और आपको पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप एक कोचिंग या ट्यूशन सेंटर खोल सकतें हो और बच्चो को पढ़ा पैसे कमा सकते हों या फिर आप किसी प्राइवेट स्कूल या कोचिंग सेंटर में एक टीचर के रूप में पढ़ा सकते हों और पैसे कमा सकतें हों।

4- Room Rent में देकर पैसे कमाएं

अगर आपका घर ऐसे जगह है जहां Room Rent में दिया जाता है और आपके पास एक्स्ट्रा रूम है तो आप कमरों को किराए में देकर भी पैसे कमा सकतें हो आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग है जो Room को किराए में देकर पैसे कमा रहे है और वो इसे बिजनेस के तौर पर करते है मान लीजिए आपके पास 5 कमरे एक्स्ट्रा है और आप उन्हें किराए में लगा देते हो और प्रत्येक कमरे का एक महीने का किराया 4000 रूपए है तो आप पांच कमरों से 20,000 रूपए कमा लोगे और अगर आपके पास 10 कमरे हो तो आप आराम से महिने का 40000 कमा सकते हों।
हर जगह के हिसाब से रूम का किराया अलग अलग होता है जिसके हिसाब से आप इससे ज्यादा या कम भी महीने में Room Rent से कमा सकतें हों।


5- खेती कर Paise Kaise kamaye

अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते हो आपके पास बहुत सारी जमीन है तो आप उन पर खेती करके भी पैसे कमा सकतें हों लेकिन अगर आप खेती करने के बारे में सोच रहें हो तो आपको बता दे की उससे पहले आप खेती के बारे में फसलों के बारे में अच्छे से ज्ञान ले तब जाकर आप खेती करें और अनाज को बेच पैसे कमाएं आप शुरुवात में खेती छोटे पैमाने में कर सकते हो और जैसे - जैसे आपको खेती से मुनाफा होने लगेगा वैसे-वैसे आप खेती बड़े पैमाने पर भी कर सकतें हों।

तो दोस्तों ये थे कुछ Offline Paise Kamane Ke Tarike इनके अलावा भी बहुत सारे तरीके आपको मिल जाएंगे बस आपको इनसे पैसे कमाना है तो आपको इनमें से एक काम को चुन कर उसमें लगातार काम करना होगा ।

अभी तक हमनें आपको इस लेख Paise Kaise Kamaye में Online Paise Kamane Ke Tarike और Offline Paise Kamane के तरीकों के बारे में बता दिया है बस आपको इनमें से एक तरीके को चुन उस से संबन्धित हर छोटी - बडी जानकारी एकत्र करनी है और तब जाकर उस पर काम करना है , फिर एक दिन ऐसा आएगा जब आप पैसे कमाने लगोगे ।

पैसे से पैसे कैसे कमाएं ( Paise Se Paise Kamaye )

 पैसे से पैसे वह कमा सकते है जिनके पास पहले से ही पैसा है जिसे वो निवेश कर सकता है और वो उस पैसे को एक गुना दो गुना या हजारों गुना बढ़ाना चाहता है अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप ऊपर बताए गए तरीकों से पैसे कमा सकतें हों और अगर है तो आप नीचे बताएं गए तरीकों से भी अपने पैसे को कई गुना तक बढ़ा सकतें हों.
आप पैसे से पैसे निम्न तरीको से कमा सकतें हों अगर आप चाहो तो
  1. Share Market में Invest कर पैसे से पैसा कमाए
  2. म्यूचुअल फंड में निवेश कर पैसे कमाएं
  3. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे से पैसे कमाएं
  4. Money Lending से पैसे से पैसे कमाएं
  5. क्रिप्टोकरेसी खरीदकर पैसे से पैसे कमाएं
पैसे से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके और भी मौजूद है लेकिन यह सबसे बेस्ट है लेकिन कही पर भी पैसे निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले तब जाकर निवेश करें और पैसे कमाएं

1- Share Market में निवेश कर पैसे कमाएं

दोस्तों अगर आप के पास पैसे हैं और आप पैसे से पैसा कमाना चाहते हों तो आप के लिए शेयर मार्केट एक अच्छा ऑप्शन होगा अपने पैसे को कई गुना बढ़ाने के लिए लेकिन आपकों बता दे की शेयर मार्केट में पैसा तो बहुत है पर सही जानकारी और शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज के बगैर शेयर मार्केट में निवेश करना एक जुवे के समान हैं इस लिए शेयर मार्केट में निवेश करनें से पहले शेयर मार्केट को अच्छे से जान ले इसकी हर छोटी से छोटी और बडी से बडी चीज को समझ ले तब जाकर ही इसमें निवेश करें और अपने पैसे को कई गुना बढ़ाए।

2- म्युचुअल फंड में निवेश कर पैसे कमाएं

आज के समय में बहुत सारे लोग अच्छे से म्युचुअल फंड की पहचान कर Mutual Funds में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि लॉन्ग टर्म में यहां से उनको अपने निवेश में अच्छा रिटर्न देखने को मिलता हैं इस लिए अगर आप भी अपने पैसे को बढ़ाने के लिए उसे निवेश करनें की सोच रहें हो तो एक अच्छे से म्युचुअल फंड की पहचान कर आप अपने पैसे को वहा पर निवेश कर सकते हो और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हों।

शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड्स के अलावा भी आप अपने पैसे को Affiliate Marketing, Money Lending, और क्रिप्टो करेशी आदि में निवेश कर सकते हो और अपने पैसे को बढ़ा सकतें हों।

पैसे कमाने वाले ऐप से पैसे कमाएं ( App Se Paise Kamaye )

आज कल इन्टरनेट में बहुत सारी ऐप मौजूद है जो जहां आप गेम खेले टास्क पूरे कर पैसे कमा सकतें हों तथा बहुत सारी Fantasy App भी इंटरनेट में मौजूद है जहां आप क्रिकेट , फुटबॉल , हॉकी , कबड्डी, आदि गेमो में एक अच्छी टीम बना कर कुछ एंट्री फीस लगा खेल सकतें हों और अच्छी रैंक ला लाखों रूपए कमा सकतें हों 
कुछ Bast Fantasy App जैसे Dream 11, My11Circle, आदि है ।

Disclaimer- इस लेख में बताएं गए पैसे कमाने के तरीके सिर्फ़ आपकी जानकारी के लिए बताई गई हैं, इस लिए इन तरीकों से पैसे कमाने से पहले एक बार आप खुद रिसर्च जरूर करें ।

FAQ: Paise Kaise kamaye in Hindi

प्रश्न - क्या पैसे कमाना आसान है?
उत्तर- अगर पैसे कमाना आसान होता तो आप यह प्रश्न नही पूछते क्योंकि अभी आप पैसे कमा रहें होते आपको बता दे की पैसे कमाना शुरुवात में जरूर मुश्किल होता है लेकिन जब आप मेहनत कर आगे निकल जाते हो तो आपके सामने पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल जाते है शायद तब लगता है की पैसे कमाना आसान है।

प्रश्न- क्या मोबाइल से पैसे कमाएं जा सकतें हैं?
उत्तर- जी हां आज के समय में ऑनलाइन बहुत सारे तरीकों से मोबाइल से पैसे कमाए जा सकतें है , आप मोबाइल से Youtube Channel चला पैसे कमा सकतें हों आप मोबाइल से ब्लॉग/वेबसाइट बना पैसे कमा सकतें हों आप Affiliate Marketing के जरिए मोबाइल से पैसे कमा सकतें हो आज के समय में ऐसे अनेकों तरीके है जिनका यूज कर आप मोबाइल से पैसे कमा सकतें हों ।

प्रश्न- Facebook से पैसे कैसे कमाएं?
उत्तर- अगर आप फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ये विस्तार में जानना चाहते हो तो आप हमारी ये ब्लॉग पोस्ट पढ़ सकतें हों Facebook Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न- Online काम कर कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर - ये इस बात में डिपेंड करता है की आप किस प्लेटफॉर्म में काम कर रहें हो आज के समय में बहुत सारे लोग Youtube , blogging , Affiliate Marketing आदि के द्वारा महीने के लाखों करोड़ों कमा रहें हैं।

प्रश्न - क्या आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाएं जा सकतें हैं?
उत्तर- हालाकि आज ऑनलाइन पैसे कमाने में बहुत ज्यादा कंपटीशन है लेकिन अगर आप सीरियस होकर मेहनत करना स्टार्ट करते हो तो कितना भी ज्यादा कंपटीशन क्यों न हो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है।

प्रश्न- Paise Kamane Ke Tarike
उत्तर- पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आज के समय में मौजूद हैं, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पैसे कमा सकतें हों पैसे कमाने के तरीकों के बारे में इस लेख में ऊपर हमनें आपको बताया हैं।

प्रश्न- आज के समय में इंटरनेट से पैसे कमाने का बेस्ट प्लेटफॉर्म ?
उत्तर- Youtube आज के समय में इंटरनेट पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है, जहा पर कोई भी इंसान बिना पैसा लगाए अपना यूटयूब चैनल बना सकता है, और उसे ग्रो कर बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकता है।

ये भी पढ़े - 
👇👇👇👇


निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख पैसे कैसे कमाएं 2024Paise Kaise Kamaye ) में हमनें आपको पैसे कमाने के Online और Offline बहुत सारे तरीकों के बारे में बताया आशा करते है आपको ये ब्लॉग लेख पसंद आया होगा और इससे आपको बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा ऐसे  ही इस ब्लॉग पर प्यार बनाए रखें ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)