-->

Zerodha में डीमैट अकाउंट कैसे खोले

V singh
By -
0

Zerodha Me Demat Account Kaise Khole:- जब भी हम शेयर मार्केट में निवेश करने की सोचते हैं. तो हमें Demat Account खोलना पड़ता हैं. आज के समय में बहुत सारे ब्रोकर, डिस्काउंट ब्रोकर मौजूद हैं, जो हमें ऑनलाइन घर बैठे Demat Account खोलने और शेयर मार्केट में निवेश करने की सुविधा देते हैं. उन्हीं में से सबसे अच्छा और लोकप्रिय डिस्काउंट ब्रोकर Zerodha हैं. जो जिसकी ऐप आपको Google Play Store में Kite by Zerodha के नाम से मिल जाती हैं.

डिमैट अकाउंट खोलने से पहले हर कोई सोचता है, की आखिर वो ऑनलाइन किस ब्रोकर के साथ अपना डीमैट अकाउंट खुलवाएं क्योंकि आज के समय में बहुत सारे ब्रोकर मौजूद हैं, जो अपनी अपनी सेवाओं के चलते बहुत पॉपुलर हैं, लेकिन अगर आपने अपना Demat Account Zerodha के साथ Open करने का प्लेन बना लिया हैं. तो इस लेख को पुरा पढ़े ।

इस लेख में हम जानेंगे Zerodha क्या हैं. इसकी ऐप कैसे डॉउनलोड करे तथा Zerodha Me Demat Account Kaise Khole. तो चलिए शुरु करते हैं।

जेरोधा क्या हैं ( Zerodha Kya Hai)

Zerodha सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी हैं, जो ऑनलाइन  बहुत कम कीमत में आपकों Demat Account, Trading Account खोलने की सुविधा प्रदान करती हैं. तथा शेयर बाजार , म्यूचुअल फंड, आदि  में घर बैठे निवेशकों को निवेश के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराती हैं. इसका  Play Store और App store में एक ऐप हैं, जिसका नाम हैं. Kite by Zerodha जिसके प्ले स्टोर में अभी तक 1 करोड़ से अधिक डॉउनलोड हैं, और बहुत सारे लोगों द्वारा इस ऐप को 4.2 स्टार /5 स्टार की रेटिंग दी हैं, जो की काफी अच्छी है।
Open Demat Account Zerodha
जेरोधा जानकारी इन हिन्दी

Table of Content (toc )

Zerodha App की जानकारी 

ऐप का नाम Kite by Zerodha
साइज प्ले स्टोर11 MB
रेटिंग प्ले स्टोर4.2 स्टार
डॉउनलोड प्ले स्टोर1 करोड़ से अधिक 

Zerodha App कैसे डॉउनलोड करें 

यह ऐप एंड्राइड में भी उपलब्ध हैं, और आईओएस में भी तो अगर आप एंड्रॉयड यूजर हों तो आप इसे Google Play Store से डॉउनलोड कर सकतें हों. और आईओएस यूजर हों तो App Store से इसे डॉउनलोड कर सकतें हों।

Zerodha में डीमैट अकाउंट कैसे बनाएं 

जेरोधा में डीमैट अकाउंट खोलने से पहले आपके पास कुछ इंपोर्टेंट कागजात का होना बहुत जरूरी हैं. वो डॉक्यूमेंट्स क्या हैं चलिए जानते हैं।
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • Email ID
  • 3-6 महिने का बैंक स्टेटमेंट स्लिप
  • आदि
अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट मौजूद हैं, तो आप Zerodha में Demat Account ऑनलाइन खोल सकतें हों।

Zerodha Me Demat Account kaise Khole

चलिए जानतें हैं, Zerodha में ऑनलाइन Demat Account कैसे खोला जाता हैं।
  • सबसे पहले आपको Zerodha की ऑफिशियल वेबसाइट में विजित करना हैं. आप डायरेक्ट आगे दी हूवि लिंक में क्लिक कर पहुंच सकतें हों Zerodha Account Open Link.
  • अब आपको Sign Up Now के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद नए पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर कर Continue पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आयेगा जिसे आपको डाल कर कंटिन्यू पर क्लिक करना हैं।
  • अगले पेज में आपको अपना नाम, और Email ID डाल Continue के ऑप्शन में क्लिक कर देना हैं।
  • आपके Eamil ID में अब एक OTP आया होगा जिसे आपको एंटर कर Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • नए पेज में आपको अपना PAN CARD Number और Date Of Barth डाल कर Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • अगले पेज में आपको 200 रूपये अकाउंट ओपनिंग फीस दिखेगी, आपको UPI या Net Banking में से किसी एक मेथड को सलेक्ट कर Pay & Continue के ऑप्शन में क्लिक कर देना हैं, और फीस Pay कर देनी हैं।
  • Payment करने के बाद आपको अगले पेज में Continue to Digilocker पर क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आपको अपना Aadhaar Card Number डालना हैं, और कैप्टचा फिल कर Next पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर में एक OTP आई होगी जिसे आपको एंटर कर Continue पर Click कर देना हैं।
  • किसके बाद आपको नए पेज में Allow पर क्लिक कर देना हैं।
  • नए पेज में आपको अपनी Profile Details भरनी है, जैसे Marital Status, Parents Name, Annual Income, Trading Experience, Occupation आदि और Continue पर Click कर देना हैं।
  • नया पेज Link Bank Account का होगा जहां आपको अपने Bank Account की डीटेल भरनी है. जैसे Branch IFSC Code, Branch MICR Code, Bank Account Number, Confirm Bank Account Number यानी दो बार बैंक अकाउंट नंबर डाल देना हैं. और नीचे चार जगह टिक कर Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब यह आपको कैमरे की प्रमिशन मांगेगा जिसमें आपको Allow कर देना हैं।
  • अगला पेज Wabcam Verifection ( IPV) का हैं, जहां पर आपकों एक नंबर मिलेगा. जिसे आपको एक व्हाइट पेपर में बड़े अक्षरों में लिख कर अपने सामने रखना हैं.और एक सेल्फी कैप्चर करनी हैं ।
  • जिसके बाद आपको कन्फर्म में क्लिक कर देना हैं।
  • अगले पेज में आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं, जैसे, इनकम प्रूफ जिसमें आप सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट अपलोड कर सकतें हों. सिग्नेचर में आपको एक ब्लैक या वाइट पेपर में सिग्नेचर कर उसकी फोटो अपलोड करनी हैं . और PAN Card की फ़ोटो अपलोड कर Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • नए पेज में आपको esign के ऑप्शन में क्लिक कर देना हैं।
  • अब आप NSDL की वेबसाइट में पहुंच जाओगे जहां  आपको I hereby में टिक कर नीचे आधार नंबर डालना हैं, और Send OTP में क्लिक कर देना हैं।
  • Send OTP में क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगी जो ऑटोमैटिक वेरीफाई हो जायेगी. अगर न हो तो आपको OTP एंटर कर Verify OTP पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपके सामने सारी डीटेल आ जायेगी आपको सिम्पल नीचे Sign Now पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपकों एक बार फिर अपना आधार कार्ड नंबर डालना हैं. और Send OTP पर क्लिक कर देना हैं।
  • जिसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर में एक OTP आया होगा. जिसे एंटर कर आपको Verify OTP पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब स्क्रीन में सक्सेसफुल का मैसेज शो होगा, जिसके बाद एक पेज आयेगा जिसमें आपको नीचे Finish के ऑप्शन में क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपका काम पूरा हुवा अब आपको इन्तजार करना हैं, 24 से लेकर 72 घंटे का . जिसके बाद आपके E-mail ID में एक मेल आयेगा. जिसमें आपका User ID और पासवर्ड आ जायेगा।
  • जिससे आप Zerodha में Login कर शेयर मार्केट में निवेश या ट्रेंडिंग कर सकतें हों।

Kite by Zerodha App में लॉगिन कैसे करें 

अगर आपने Zerodha में Account बनाया था जिसका मेल आपके Email ID में आ गया हैं. तो आप किस तरह Zerodha App में लॉगिन कर सकते हों चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको Kite by Zerodha App को डॉउनलोड कर उसको Open करना हैं।
  • अब आपको Login to Kit में क्लिक करना हैं।
  • जो आपको ईमेल आया होगा उसमें आपका यूजर आईडी और पासवर्ड होगा जिसे आपको एंटर कर Login पर क्लिक कर देना हैं।
  • इस प्रकार आप Kite by Zerodha App में आसानी से Login हों जाओगे।

Zerodha चार्जेज डिटेल

यहां पर आपको कुछ चार्जेज पे करने होते हैं, जिनके बारे में हमनें आपको नीचे बताया है।

जेरोधा इक्विटी चार्जेज

चार्जेजEquity DeliveryEquity Intraday
ब्रोकरेजRs 0 (No Brokerage)Flat ₹20 or 0.03% (जो भी कम हो)
STT0.1% ख़रीद और बिक्री दोनों पर0.025% बिक्री पर
Transaction / Turnover ChargesNSE: 0.00325% | BSE: 0.003% per trade (each side)NSE: 0.00325% | BSE: 0.003% per trade (each side)
GST18% on (Brokerage + Transaction Charge)18% on (Brokerage + Transaction Charge)
SEBI Charges0.0001% (Rs 10/Crore)0.0001% (Rs 10/Crore)
Stamp Charges 0.015% (Rs 1500 per crore) ख़रीद पर0.003% (₹ 300 per crore) ख़रीद पर

Zerodha अकाउंट ओपनिंग चार्जेज

Demat और Trading अकाउंट खोलने का शुल्क (इक्विटी)₹200
इक्विटी + कमॉडिटी अकाउंट₹300
ऑफलाइन इक्विटी अकाउंट₹400
ऑफलाइन इक्विटी + कमॉडिटी अकाउंट₹600
डीमैट अकाउंट AMC (Annual Charges)₹300 वार्षिक ( GST)
इक्विटी डिलीवरी ट्रांसक्शन्सNIL ब्रोकरेज
Equity Intrday ₹20 per executed order या 0.03% जो भी कम हो
Equity Futhure₹20 per executed order या 0.03% जो भी कम हो
Equity Option फ्लैट ₹20 per executed order
Mutual Fund जीरो (डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड)

Zerodha हिंडन चार्जेज

Call And Trade ₹50 / Order
₹50 / Order, MIS/BO/CO Order की Position जो ग्राहक द्वारा square Off नहीं की गई हैं।
कॉन्ट्रैक्ट नोट की फिजिकल कॉपी ₹20 /Copy। कूरियर शुल्क अतिरिक्त हैं।
Dilevary Bast Equity बिक्री के लिए DP Charge: 13.5 रुपये + GST / Order

ये भी पढ़े:-
👇👇👇👇

FAQ: Zerodha Me Demat Account Kaise Khole

प्रश्न:- Zerodha में अकाउंट कैसे खोले?
उत्तर- जेरोधा में अकाउंट  कैसे खोलें इसके बारे में हमनें इस लेख में उपर विस्तार में बताया, जिन स्टेप्स को फ़ॉलो कर आप आसानी से Zerodha में Account खोल सकतें हों।

प्रश्न:- Zerodha में Equity, Account ओपनिंग चार्जेज कितना हैं?
उत्तर:- जेरोधा में Equity में Demat and Trading अकाउंट खोलने में 200 रूपये लगते हैं।

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख में हमनें आपको बताया की Zerodha क्या हैं, Zerodha Me Demat Account Kaise Khole. इसमें Charges कितना लगता हैं. आदि और भी बहुत सारी जानकारी आशा करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. और इससे कुछ न कुछ आपको जरूर सीखने को मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों'


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)