-->

Upstox में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें । Upstox Information In Hindi

V singh
By -
0

Upstox Me Demat Account Kaise Khole :- जब शेयर मार्केट में निवेश करने की बात आती हैं, तो हमें डीमैट अकाउंट जरूरी खुलवाना पड़ता हैं. आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन ब्रोकर, डिस्काउंट ब्रोकर मौजूद हैं, जिनके जरिए आप फ्री में या बहुत ही कम पैसों में अपना Demat Account खुलवा सकतें हों.

लेकिन एक अच्छे ब्रोकर को चुनना भी एक निवेशक के लिए बहुत जरूरी होता हैं, तो इस लिए अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहें . हों लेकिन आपको समझ नही आ रहा की आप किस ऑनलाइन ब्रोकर के साथ अपना Demat Account खुलवाएं तो आपको बता दें की Upstox एक अच्छा डिस्काउंट ब्रोकर हैं. जिसपर आप Free में अपना Demat Account खोल सकतें हों. और शेयर मार्केट में निवेश कर सकतें हों।

आज के इस लेख में हम जानेंगे Upstox क्या हैं, Upstox Me Demat Account Kaise Khole तथा इसमें अकाउंट खोलने के क्या फायदे हैं आदि बहुत सारी जानकारी ताकी आप अपस्टॉक्स के बारे में हर छोटी से छोटी जानकारी जान सको तो चलिए शुरू करते हैं।

अपस्टॉक्स क्या हैं ( Upstox Kya Hai )

Upstox इंडिया के प्रमुख डिस्काउंट ब्रोकर में से एक हैं, जिसको रतन टाटा जी और टिगर ग्लोबल मैनेजमेंट द्वारा फंड किया हुवा हैं. Upstox आज के समय में तेजी से ग्रो करने वाला डिस्काउंट ब्रोकर हैं, जिसके अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा हैप्पी इन्वेस्टर है. और इसकी Play Store रेटिंग 4.4 स्टार /5 स्टार है, जो की काफी अच्छी है. आपकों बता दे की Upstox का आज के समय में लगभग 60 हजार करोड़ से अधिक का टर्नओवर हैं।

आपका Upstox Me Demat Account Kaise Khole यह जानने से पहले यह जानना जरूरी हैं. की अपस्टॉक्स में अकाउंट खोलने के लिए किन - किन कागजात की जरुरत पड़ती हैं।

Upstox me khata kaise khole
Upstox Jankari in Hindi

Table of Content (toc )

Upstox डिमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज 

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए Upstox में डीमैट अकाउंट खोलने की सोच रहें हों तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ती हैं. चलिए जानते हैं वो कौन - कौन से दस्तावेज हैं।
Demat Account Open Important Documents
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हों
ईमेल आईडी
पैन कॉर्ड
आपका फोटो
हस्ताक्षर की फोटो
बैंक पासबुक
बैंक स्टेटमेंट या ITR Return अगर आप F&O में ट्रेड करना चाहते हों तो तभी

Upstox में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें ( Upstox Demat Account Open In Hindi )

अपस्टॉक्स में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऐप को Google Play Store से अपने मोबाइल में Install कर लेना हैं. जिसके बाद नीचे दिए स्टेप्स को Follow करना हैं।

  •  सबसे पहले आपको Upstox App को Open कर लेना है।
  • ऐप को Open करने के बाद आपको Mobile Number एंटर करना हैं.( ध्यान रहें यहां पर आपको अपना वह Mobile Number डालना हैं. जो आपके आधार और बैंक से लिंक हों ) और Continue पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल नंबर में एक 6 डिजिट का OTP आया होगा. जिसको डाल कर आपको Continue पर क्लिक करना हैं।
  • अगले पेज में आपको 6 डिजिट का New Pin पिन डालना हैं, आप कोई भी नंबर डाल सकतें हों. जो आपको याद रहें और Continue पर क्लीक कर देना हैं।
  • दुसरे पेज में आपको वही 6 अंको का पिन डाल कर कन्फर्म करना है, और Continue पर क्लिक करना हैं।
  • अब अगले पेज में आपको Continue With Google पर क्लिक करना हैं।
  • आपको अब अपनी Email ID सलेक्ट करनी है।
  • नए पेज में आपको ' Open a Demat Account ' में क्लिक करना हैं।
  • अब आपको डिटेल्स में अपना First Name, Last Name, डालना हैं, और Continue में क्लिक करना हैं।
  • अगले पेज में आपको अपने PAN Card का नंबर और जन्मतिथि डालनी हैं. और Continue पर क्लीक करना हैं।
  • अब आपको अपने पिता का नाम डालना हैं,और Continue पर क्लिक करना हैं।
  • अगले पेज में आपको अपना Trading experience सलेक्ट करना हैं. Annual Income स्लेक्ट करनी हैं, तथा Occupation सलेक्ट करना हैं, और Continue पर क्लिक करना हैं।
  • अब नए पेज में आपको अपना Gender और Marital Status डालना हैं, और Continue पर क्लिक करना हैं।
  • अगले पेज में आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे आपको तीनों में टिक कर Continue पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको अपने हस्ताक्षर की फ़ोटो अपलोड करनी हैं या फिर आप Sign Digitally पर क्लिक कर Screen पर अपने हस्ताक्षर ड्रॉ कर सकतें हों जिसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • नए पेज में आपको Share With Digilocker पर क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आपको अपना Aadhaar Number और कैपचा कोड डाल Next पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके Aadhaar Number से लिंक Mobile Number में एक OTP आयेगा जिसको आपने Enter कर Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • अबआपको नए पेज में नीचे Allow पर क्लिक कर देना हैं।
  • जिसके बाद आपको नए पेज में Take a Photo के ऑप्शन में क्लिक कर अपनी सेल्फी लेनी हैं. और उसे अपलोड कर देना हैं।
  • अगले पेज में आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी है, जैसे Bank Account Number, IFSC Code, Full Name, Bank Account का Type आदि और Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • अगर आप F&O Trading करना चाहते हो तो अगले पेज में Income प्रूफ देना होगा जिसमें आप बैंक स्टेटमेंट दे सकतें हों, और अभी आप नही देना चाहते तो Upload Later पर टिक कर Continue पर क्लिक कर दे।
  • अब अगले पेज में आपको Nominee डिटेल में अपने परिवार के किसी भी सदस्य का First Name , Last Name ,Relesanship आदि भर देना हैं या फिर अगर आप बाद में भरना चाहते हो तो Add Later पर क्लिक कर देना हैं।
  • अगले पेज में अब आपको Sign Application के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आपको ESIGN NOW पर क्लिक करना हैं।
  • अगले पेज में आपको I Confirm, और I Agree पर टिक कर Proceed to eSign पर क्लिक करना हैं।
  • अब आप NSDL के वेबसाइट में पहुंच जाओगे जहां आपको I hereby वाले Option में टिक कर नीचे box में Aadhaar Number डालना हैं. और Send OTP पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर में एक OTP आया होगा जिसे आपको एंटर कर Verify OTP पर क्लिक कर देना हैं।
  • इतना करने के बाद आपका Upstox में Demat Account सफलतापूर्वक खुल जायेगा।
यह सब काम करनें के बाद आपकों 24 घंटे इंतजार करना हैं, जिसके बाद आपके इमेल आईडी में एक मेल आयेगा जिसमें आपका यूजर नेम और पासवर्ड आयेगा. जिससे आप Upstox में लॉगिन कर सकतें हों और चाहो तो पासवर्ड को बदल भी सकतें हों.
Upstox में लॉगिन होने के बाद आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हों बेच सकतें हों या फिर ट्रेंडिंग कर सकते हों।

Upstox में भी आपको दुसरे ब्रोकर्स की तरह ही ट्रेंडिंग करने या इन्वेस्टमेंट करने में कुछ चार्जेस देने होते हैं. जिनके बारे में हमनें आपको नीचे बताया है।

Upstox Brokerage Fee

SegmentBrokerage Fee
Monthly Fee (Fixed)NA
Equity DeliveryRs 20 per executed
 order or 2.5% whichever is low
Equity IntradayRs 20 per executed order or 0.05% whichever is lower
Equity FuturesRs 20 per executed order or 0.05% whichever is lower
Equity OptionsRs 20 per executed order
Currency FuturesRs 20 per executed order or 0.05% whichever is lower
Currency OptionsRs 20 per executed order
Commodity FuturesRs 20 per executed order or 0.05% whichever is lower
Commodity OptionsRs 20 per executed order


Upstox STT ( Securities Transaction Tax )

Equity Delivery: 0.1% on both Buy and Sell
Equity Intraday: 0.025% on the Sell Side
Equity Futures: 0.01% on Sell Side
Equity Options: 0.05% on Sell Side(on Premium)
Commodity Futures: 0.01% on sell side (Non-Agri)
Commodity Options: 0.05% on sell side
Currency F&O: No STT
On Exercise transaction: 0.125%
Right to entitlement: 0.05% on sell side
GST
SEBI Charges
Stamp Duty

इनके अलावा और भी बहुत सारे Charges लगते हैं जैसे
Upstox में Demat Account खोलने से पहले हर इंसान के मन में कुछ सवाल आते हैं, जिनका जवाब हमनें नीचे दिए हैं।

प्रश्न- Upstox में Demat Account खोलने में कितने रुपए लगते हैं?
उत्तर :- यह सवाल हर किसी के मन में Upstox पर अकाउंट खोलने से पहले आता हैं, आपकों बता दे की Upstox Me Demat Account खोलने में रुपए नही लगते आप Free में Upstox में अकाउंट खोल सकतें हों. लेकिन अकाउंट खोलने के बाद शेयर मार्केट में निवेश करने या ट्रेंडिंग करने में आपको छोटे - मोटे ब्रोकरेज चार्जेस और Tax देने होते हैं, साथ ही साल में Demat Account Annual Maintenance Charges ( AMC ) देना होता हैं।

प्रश्न:- Upstox में Demat Account खोलने में कितना समय लगता हैं।
उत्तर:- आप 5 -10 मिनट में Upstox में Demat Account खोलने की प्रोसेस कर सकतें हों, जिसके बाद आपको 24 घंटे का इंतजार करना होता हैं, जिसके बाद आपके इमेल आईडी में एक मेल आता हैं, जिसमे आपका यूजर नेम और पासवर्ड होता हैं, जिससे आप Upstox में लॉगिन कर शेयर मार्केट में निवेश या ट्रेंडिंग कर सकतें हों।

प्रश्न:- Upstox  में Demat Account Annual Maintenance Charges कितना हैं ?
उत्तर:- Upstox Demat Annual Maintenance Charges 150 + GST रूपये है।

प्रश्न:- 2023 में भी Upstox में अकाउंट खोलना फ्री हैं?
उत्तर:- जी हां आप आज भी Upstox में Free में डीमैट अकाउंट खोल सकतें हों और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और निवेश कर सकते हों।

प्रश्न:- Upstox से पैसे कैसे कमाएं?
उत्तर:- आप शेयर मार्केट में निवेश कर और ट्रेंडिंग कर Upstox से पैसे कमा सकतें हों।

निष्कर्ष:- Upstox डीमैट अकाउंट खोले

आज के इस लेख में हमनें जाना Upstox क्या हैं, Upstox Me Demat Account Kaise Khole , Upstox में लगने वाले चार्जेस क्या हैं. आदि जानकारी आशा करते हैं आपकों यह जानकारी जरूर पसन्द आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)