-->

आईएनडी मनी ऐप क्या हैं । INDmoney Se Paise Kaise Kamaye

V singh
By -
0

INDmoney App Se Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम जानेंगे की INDmoney App के बारे में विस्तार में जानकारी.

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहें हों तो INDmoney आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता हैं. क्योंकि इसके जरिए आप US Stock मार्केट में भी निवेश कर सकतें हों. और अच्छा खासा पैसा बना सकतें हों।

आज के इस लेख में हम आईएनडी मनी ऐप के बारे बताएंगे की आखिर INDmoney App क्या हैं, इसको डॉउनलोड कैसे करें , इसमें अकाउंट कैसे बनाएं, तथा INDmoney App Se Paise Kaise Kamaye.

अगर आप इंडिया में रहते हों तो आपको बहुत सारी ऐप्स मिल जाती हैं. इंडियन शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए जैसे Groww , Upstox , आदि लेकिन अगर आपको US Stock Market में निवेश करना हैं. तो बहुत कम ऐप मौजूद हैं. जिनमें से एक हैं INDmoney App जिससे आप US Stock Market में निवेश कर अच्छा पैसा बना सकतें हों, क्योंकि यह आपको डायरेक्ट US शेयर बाजार में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता हैं।

और अगर आप पहले से ही इंडियन स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए किसी App का यूज कर रहें हों. तो आप अपने Investment को INDmoney App से न सिर्फ देख सकतें हो बल्की उसे मैनेज भी कर सकतें हों. 

आज बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अलग - अलग ऐप के जरिए अपने पैसे को  स्टॉक में, म्यूचुअल फंड्स में गोल्ड में आदि जगह निवेश करें रहते हैं. जिससे की उनको उसे मैनेज करने में परेशानी होती हैं. ऐसे में INDmoney एक बेस्ट App हो जाती हैं. उनके लिए क्योंकि वो इस ऐप के जरिए अपने सभी Investment को देख सकतें हैं, उनको मैनेज कर सकतें हैं, जिससे उन्हें बारी - बारी कर दुसरे ऐप में नहीं जाना पड़ता और उनका महत्वपूर्ण समय भी बचता हैं.

तो दोस्तों चलिए ज्यादा समय न गंवाते हुवे जानतें हैं. आईएनडी मनी ऐप क्या हैं, और INDmoney App Se Paise Kaise Kamaye. इससे पैसे कमाने के कौन - कौन से तरीके मौजूद हैं।

आईएनडी मनी ऐप क्या हैं? 

आईएनडी मनी एक Investment App हैं. जिसके जरीए आप Stocks, Mutual Funds, ETFs & FDs में निवेश कर सकतें हों. आप यहां पर फ्री में डीमैट , ट्रेंडिंग अकाउंट खोल सकतें हों. साथ ही यह ऐप आपको डायरेक्ट US Stock Market में निवेश करने की सुविधा भी प्रदान करता हैं, आप अपने पुराने इन्वेस्टमेंट को इस ऐप के जरिए देखने के साथ ही मैनेज भी कर सकतें हों. 

अगर आपने पहले किसी दूसरी ऐप का इस्तेमाल कर स्टॉक्स , म्यूचुअल फंड आदि में पैसा निवेश किया है. तो आप उसे INDmoney App से देख सकतें हों और मैनेज कर सकतें हों. इस ऐप को बनाने का मकसद सभी इन्वेस्टमेंट को एक ऐप से मैनेज करने तथा US Stock Market में डायरेक्ट निवेश कराने की सुविधा निवेशकों को प्रदान करना हैं.

आईएनडी ऐप से पैसे कैसे कमाएं
INDmoney App Information in Hindi


इस ऐप के डॉउनलोड की बात करें तो इसे Google Play Store में अभी तक 50 लाख से अधिक लोगों द्वारा डॉउनलोड किया जा चुका हैं. जिनमें से बहुत सारे लोगों ने इसे 4.4 स्टार आउट ऑफ़ 5 स्टार की रेटिंग दी हैं. जो की बहुत अच्छी हैं।

Table of Content (toc )

INDmoney App की जानकारी

ऐप का नाम INDmoney
साइज प्ले स्टोर 30 MB
डॉउनलोड प्ले स्टोर 50 लाख से अधिक
रेटिंग प्ले स्टोर 4.4 स्टार
वेबसाइट www.indmoney.com
कैटेगरी इन्वेसमेंट और ट्रेडिंग
विड्रॉल बैंक अकाउंट 


INDmoney App को डॉउनलोड कैसे करें 

आईएनडी मनी ऐप को आप आसानी से अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में डॉउनलोड सकतें हों. यह App आपको Google Play Store में मिल जाता हैं. इसे प्ले स्टोर से कैसे इंस्टॉल करना हैं. चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको Google Play Store को Open करना हैं।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में INDmoney लिख कर सर्च करना हैं।
  • जिसके बाद आपको INDmoney App दिख जायेगी आपको सिम्पल Install के ऑप्शन में क्लिक कर इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना हैं।

INDmoney में अकाउंट कैसे बनाएं

आईएनडी मनी को डॉउनलोड करने के बाद हमें उसमे अकाउंट बनाना पड़ता हैं, ताकी हम इसके जरिए Stocks, Mutual Funds आदि में निवेश कर सकें तो कैसे हम INDmoney में  अकाउंट बना सकतें हैं चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको INDmoney App को डॉउनलोड कर उसे Open कर लेना हैं।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना हैं ( ध्यान रहें वही मोबाइल नंबर डालें जो आपके बैंक अकाउंट और आधार से लिंक हों) और Get OTP पर क्लिक कर देना हैं।
  • आपके मोबाइल में एक OTP आयेगा जो ऑटोमैटिक फिल हों जायेगा।
  • जिसके बाद आपको First Name, Last Name, और Email ID डाल कर किसी का भी Referal Code डालना हैं और Create Account पर क्लिक कर देना हैं।( Referal Code Optional हैं आप इसे नही भी डालोगे तो चलेगा )
  • Create Account में क्लिक करने के बाद आपकों KYC पुरी करनी होगी।

INDmoney App में KYC कैसे पुरी करें

  • Create Account में क्लिक करने के बाद आपसे KYC पूरी करने को कहा जायेगा जिसके लिए आपको Proceed to KYC पर Click कर देना हैं।
  • अब आपको PAN Card Number डाल कर Next पर क्लिक करना हैं।
  • आपको Date Of Barth डालनी हैं।
  • जिसके बाद आपको Gender , Barth Place, Marital Status, और Resident स्लेक्ट कर Next पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको माता , पिता काम नाम डाल कन्फर्म पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको अपनी क्वालिफिकेशन, सालाना कमाई , और व्यवसाय सलेक्ट कर Next पर क्लिक कर देना हैं।
  • अगले पेज में आपको Proceed to Aadhaar KYC पर क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आपको अपना Aadhaar Number डालना हैं और कैप्चा डाल Next पर क्लिक करना हैं।
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर में एक OTP आया होगा जिसे आपको एंटर कर देना हैं. और Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब अगले पेज में आपको Capture Selfy के ऑप्शन में क्लिक कर अपनी एक सेल्फी ले लेनी हैं. और proceed पर क्लिक करना हैं।
  • अगले पेज में आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना हैं, और बैंक अकाउंट डीटेल डाल सबमिट में क्लिक करे.बैंक अकाउंट लिंक  करने के लिए आपको एक रूपया Pay करना होगा जो 48 घंटे में आपके Account में रिफंड हो जायेंगे।
  • अब आपको अपने हस्ताक्षर को अपलोड करना हैं, आप यहां पर भी हस्ताक्षर कर सकतें हों. या फिर किसी पने में हस्ताक्षर कर उसकी फोटो ले उसे अपलोड कर सकतें हों।
  • हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना हैं।
  • जिसके बाद आपका INDmoney में अकाउंट बन जायेगा और आप अब Indian Stock Market के अलावा भी US Stock Market में निवेश शुरू कर सकतें हों, साथ ही अपने Investment को ट्रैक भी कर सकतें हों।
  • ध्यान रहें इस ऐप में KYC करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने में 4 से 5 दिन का समय लग सकता हैं।

आईएनडी मनी ऐप से पैसे कैसे कमाएं ( INDmoney Se Paise Kaise Kamaye )

इस ऐप में अकाउंट बनाने के बाद आप यहां पर तीन तरीकों से पैसे कमा सकतें हों पहला Investment कर दुसरा Refer & Earn के जरिए तीसरा अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्राप्त कर तो चालिए इन तीनों तरीकों के बारे में विस्तार में जानतें हैं।

#1- INDmoney के जरिए निवेश कर पैसे कमाएं

दोस्तों जैसा की आप लोग अभी तक जान गए होगे की आईएनडी मनी एक इन्वेस्टमेंट ऐप, हैं जिसके माध्यम से आप निवेश कर पैसे कमा सकतें हों आप इसके जरिए बहुत सारी जगह पर ऑनलाइन घर बैठे पैसे निवेश कर सकतें हों और अच्छा मुनाफा कमा सकतें हों चलिए जानते हैं. INDmoney से हम कहा - कहा निवेश कर पैसे से पैसा बना सकतें हैं।
Stock Market:- आप इस ऐप के जरिए Stock Market में अपने पैसों को लगा सकतें हैं, इसके जरिए आप न सिर्फ इंडियन शेयर बाजार में पैसे निवेश कर सकतें हो. बल्की यह आपको US Stock Market में भी डायरेक्ट निवेश करने की सेवा प्रदान करता हैं. जिससे आप और अधिक मुनाफा कमा सकते हों।
Mutual Fund:- आज के समय में ज्यादातर लोग अपने पैसों को अच्छे से म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. ताकी उनको अच्छा रिटर्न मिल सकें तो आप INDmoney के जरिए Mutual Funds में भी  निवेश कर सकतें हों. यह आपको म्युचुअल फंड में निवेश करने की सेवा प्रदान कराता हैं।
Crypto:- अगर आप क्रिप्टो के बारे में जानतें हों और Crypto में पैसे निवेश करना चाहते हों. ताकी आगे जा आपको अच्छा फायदा मिले तो आप INDmoney के जरिए Crypto में निवेश कर सकतें हों।
Real Estate:- आप आईएनडी मनी के जरिए रियल एस्टेट में भी पैसे निवेश कर सकतें हों और अच्छा मुनाफा कमा सकतें हों।
Fixed Deposit:- हर इंसान अपने पैसों को सबसे ज्यादा निवेश के बाद Fixed Deposit में सुरक्षित मानता है. ताकी उसको रिटर्न कम ही क्यों न मिले इस लिए ज्यादातर लोग Fixed Deposit करना पसन्द करते हैं. तो INDmoney में आपको Fixed Deposit की सेवा भी मिल जाती हैं. यानी आप यहां से बहुत सारे बैंक आदि में Fixed Deposit के जरिए अपने पैसों को निवेश कर सकते हों।
इसके अलावा भी आप INDmoney के जरिए अपने पैसों को बहुत जगह निवेश कर सकतें हों और अच्छे पैसे कमा सकतें हों।

#2- Refer & Earn के जरिए INDmoney App Se Paise Kamaye

यहां पर अगर आप INDmoney App की रेफर Link को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो. और कोई आपके शेयर की लिंक से इस ऐप को डॉउनलोड कर इसमें अकाउंट बनाता हैं. तथा Stock Market में निवेश करता हैं. तो आपको पैसे मिलते हैं. तो इस प्रकार आप INDmoney में Refer & Earn से पैसे कमा सकतें हों।

#3- आईएनडी मनी में अनलिमिटेड रिवॉर्ड से पैसे कमाएं

यहां पर आपको अकाउंट बनाने पर निवेश के लिए पैसे ऐड करने पर या इस ऐप के जरिए निवेश करने पर रिवॉर्ड दिए जाते हैं. रिवॉर्ड में आपको फ्री स्टॉक्स भी  मिल सकता हैं. तो इस प्रकार इस ऐप को यूज कर आप फ्री अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्राप्त कर पैसे कमा सकतें हों।

INDmoney में पैसे कैसे Deposit करें

आईएनडी मनी के जरिए Stock Market, Mutual Funds, आदि में पैसे निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले पैसे डिपॉजिट करना पड़ता हैं. तो चलिए जानतें हैं, किस प्रकार आप INDmoney में पैसे ऐड कर सकतें हों चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको INDmoney App को Open करें।
  • अब आपको Add Money का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना हैं।
  • जीतना पैसा आपको Add करना हैं. वह अमाउंट आपको एंटर करना हैं।
  • जिसके बाद आपकों UPI, NET Banking, आदि के द्वारा पैसे Add कर लेना हैं।
  • जिसके बाद आप US Stock Market में आसानी से निवेश कर सकते हों।

INDmoney App के जरिए US Stock में कैसे निवेश करें

  • आईएनडी मनी ऐप को Open करें।
  • अब आपको US Stock Market में रजिस्टर बहुत सारी कंपनी दिखाई देगी।
  • आपको जिस भी कंपनी के शेयर में निवेश करना हैं. उसको सलेक्ट करना हैं।
  • अब आपको जितने भी शेयर लेने हैं, शेयर के प्राइज के हिसाब से अमाउंट भर Place Buy Order पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपका ऑर्डर कुछ ही देर में प्लेस कर दिया जायेगा. जिसके बाद वो आपके Demat Account में आ जायेंगे. जिसे आप INDmoney के जरिए देख और मैनेज कर सकते हों. और समय आने पर बेच सकते हों।

INDmoney के जरिए निवेश करना सेफ हैं या नहीं

जी हां यह ऐप सेफ एंड सिक्योर हैं, स्टॉक मार्केट , म्युचुअल फंड आदि जगह निवेश करने के लिए आईएनडी मनी ऐप SEBI के सभी नियमों का पालन करता हैं. तथा यह SEBI में स्टार ब्रोकर और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के रूप में Ragister हैं. जिनपर आप भरोसा कर सकतें हों साथ ही बीना संकोच किए इसके जरिए निवेश कर सकतें हों।
आज के समय में Google Play Store में INDmoney App के 50 लाख से अधिक डॉउनलोड हैं, और इसको बहुत सारे लोगों ने 5 में से 4.4 स्टार की रेटिंग दी हैं. साथ ही इसको अच्छे रिव्यूज भी दिए हैं. किसके आधार पर भी आप इस ऐप पर भरोसा कर सकते हों।
साथ ही यह ऐप आपके डाटा को एंक्रिफ्ट करके रखता हैं, जिससे की आपका डाटा सुरक्षित रहता है. और उसके लीक होने की कोई गुंजाइश नहीं रहती।

INDmoney की विशेषताएं

आईएनडी मनी ऐप की बहुत सारी विशेषताएं हैं, जो इसको दूसरी Investment Apps से अलग बनाती हैं. चलिए उन विशेषताओं में एक नजर डालते हैं।
  • इस ऐप के जरिए आप US Stock Market में भी निवेश कर सकते हों. यह आपको यह सुविधा प्रदान करता हैं।
  • यहां पर आप free में डीमैट और ट्रेंडिंग अकाउंट खोल सकतें हों. साथ ही जिसकी Annual Maintenance Charges भी फ्री हैं।
  • आप आपके सभी निवेशो को चाहें आपने Stock में निवेश किया हों या Mutual Funds, Fixed Deposit आदि में इन अभी को सिर्फ एक ऐप INDmoney के जरिए ट्रैक कर सकतें हों और मैनेज कर सकतें हों।
  • यहां पर आपको रिवॉर्ड के तौर पर US Stock मिलता हैं।
  • इस ऐप के जरिए आप अपनी घर या संपत्ति के आधार पर लोन भी प्राप्त कर सकते हों।
तो यह थी INDmoney App की कुछ विशेषताएं जो हर निवेशक को पसन्द आती हैं।

INDmoney App से पैसे कैसे निकाले

आईएनडी मनी में कमाए पैसों को अगर आप निकालना चाहते हों तो आप आसानी से निकला सकतें हों. अकाउंट बनाते वक्त जो अपने बैंक अकाउंट यहां दिया होता हैं. उसमें आपके पैसे INDmoney भेज देता हैं.

Disclaimer:- प्रतिभूति बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले सभी संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ लें।
हमनें यह लेख सिर्फ और सिर्फ INDmoney App के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा हैं. हम किसी भी ऐप को डॉउनलोड कर उसे यूज करने की सलाह नहीं देते।


ये भी पढ़ें:-
👇👇👇👇

FAQ:- INDmoney App Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न- INDmoney किस प्रकार की ऐप हैं?
उत्तर- यह एक Investment App हैं, जिसके जरिए आप Stock Market, Mutual Funds,Fixed Deposit आदि जगह अपने पैसों को निवेश कर सकते हों साथ ही ट्रेडिंग भी कर सकते हों।

प्रश्न- यह ऐप कब लॉन्च की गई थीं ?
उत्तर- इस ऐप को 2019 में लॉन्च किया गया था।

निष्कर्ष:- INDmoney App In Hindi

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की आखरी आईएनडी मनी ऐप क्या हैं. इसे डॉउनलोड कर इसमें अकाउंट कैसे बनाएं तथा INDmoney App Se Paise Kaise Kamaye. आदि और जानकारी आशा करते हैं. आपको यह जानकारी पसन्द आई होगी और इससे आपको कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिला होगा इस ब्लॉग में आने के लिए आपका सह दिल से 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हों'



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)