-->

Bast Trading App In India। भारत के सबसे अच्छे ट्रेडिंग ऐप

V singh
By -
0

Bast Trading App In India:- आज के समय में शेयर ट्रेडिंग ( Stock Trading ) सबसे अच्छे Investment Option में से एक हैं. एक समय था जब शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए ब्रोकर के पास जाकर Paperwork करना पड़ता था. लेकिन बदलते समय के साथ ही Online Trading App का Share Market में आगमन हुवा. जिसने ट्रेडिंग को बहुत ही इजी बना दिया इन ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप की मदद से आप. आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपना डीमेट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकतें हों. और डेली बेस में न सिर्फ शेयर मार्केट , म्युचुअल फंड आदि में इन्वेस्ट कर सकतें हों बल्की Trading भी कर सकतें हों।

आज इस ब्लॉग लेख में हम आपको Bast Trading App In India, भारत के सबसे अच्छे ट्रेडिंग ऐप के बारे में जानकारी देगे. ताकी आप ताकी अगर आप भी शेयर मार्केट इन्वेस्ट या ट्रेडिंग करने की सोच रहें हों. तो आपको एक अच्छा सा ऑनलाइन ब्रोकर अपने लिए चुन सको।

अगर आप Trading Start करने की सोच रहें हों और एक अच्छे से ट्रेडिंग ऐप की तलाश कर रहें हों तो आपको बता दे की किसी भी ट्रेडिंग ऐप को चुनने से पहले कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं और एक Bast Stock Market Trading App का चयन करना जरूरी हैं ताकी आगे चल कर आपको कोई परेशानी न हों।


Table of Content (toc )


शेयर मार्केट क्या हैं ? ( Share Market Kya Hai In Hindi )

शेयर मार्केट ( Stock Market ) एक ऐसा बाजार हैं, जहां बहुत सारी कम्पनियों के शेयर को खरीदा या बेचा जाता हैं. तथा उनमें ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट किया जाता हैं. शेयर मार्केट एक ऐसी जगह हैं जहां पर कोई निवेशक  बहुत सारा पैसा कमा लेता हैं. तो कोई बहुत सारा पैसा गवा देता हैं. बहुत सारे लोगों के मुंह से आपने यह बात सुनी होगी की शेयर मार्केट एक जुवा हैं. लेकिन यह वो लोग होते हैं जो बिना शेयर मार्केट की जानकारी के बीना ही शेयर मार्केट में पैसे इंवेस्ट करते हैं. और पैसे डूब जानें पर बोलते हैं शेयर मार्केट जुवां हैं.

Stock Market में किसी भी कंपनी का शेयर ( Stock ) खरीदने का मतलब है. आपकी उस कंपनी में हिस्सेदारी यानी भविष्य में अगर उस कंपनी की ग्रोथ होती हैं. तो आपका द्वारा खरीदे गए शेर की कीमत बहुत गुना भी बढ़ सकती हैं. और कंपनी को घाटा हुवा तो आपके द्वारा खरीदे गए स्टॉक की कीमत बहुत गुना घट भी सकती हैं. हालाकि आप अपने द्वारा खरीदे शेयर को कभी भी बेच सकतें हों ये आपके ऊपर हैं. मार्केट में उतार चढाव होते रहते हैं. उनको समझना और अपने पैसों को सही स्टॉक में इंवेस्ट करना ही एक अच्छे निवेशक की पहचान होती हैं।

Bast Trading App In India
ट्रेडिंग ऐप की जानकारी

ट्रेडिंग ऐप क्या हैं? ( Trading App Kya Hai In Hindi )

जैसे की नाम से ही पता चल रहा हैं की ट्रेडिंग ऐप ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन हैं. जो ट्रेडर को Stock Market में Online घर बैठे Trading करने की सुविधा प्रदान करती हैं. जिसके अलावा यह  Share Market News, Research Reports , शेयर प्राइस की जानकारी प्रदान करती हैं. जिससे की ट्रेडर Share Market में ट्रेड लेते समय एक Inform Decision ले सकें. Stock के अलावा ये ऐप निवेशको को आईपीओ, म्यूचुअल फंड, गोल्ड , कमोडिटी आदि में भी Investment करने की सुविधा प्रदान करती हैं।

 ट्रेडिंग ऐप आपके द्वारा लिए गए ट्रेड की रियल टाइम  प्रोसेसिंग ऑफर करते हैं. और आपके शेयर की परफॉर्मेंस को मॉनिटर  करने में आपकी सहायता करते हैं. आप एक अच्छे से Trading App को चुन कर कभी भी कही से भी Stocks को Buy और Sell कर सकतें हों।

Bast Trading App चुनने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. तब जाकर की किसी भी ऐप में Account बनाना चाहिए चलिए जानतें हैं।

 

 ट्रेडिंग ऐप चुनते समय इन बातों का ख्याल रखें 

Trading App चुनने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. तब जाकर ही किसी Trading App में अकाउंट बनाना चाहिए. आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारी अच्छी- अच्छी Trading App मौजूद हैं. आप उनमें से किस Online ब्रोकर ऐप को अपने लिए चुनते हैं यह आपके ऊपर हैं. बस आपको चुनने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1- Reliability

किसी भी Trading App को यूज करने से पहले आपको उसी Reli ability और Credibility चैक करनी चाहिए, आपको उस ऐप की सिक्योरिटी के बारे में जॉच करनी चाहिए उसके ऑनलाइन यूजरो द्वारा दिए गए रिव्यू  को देखना चाहिए।

 2- App Interface 

आपको किसी भी Trading App को यूज करने से पहले उस App के इंटरफेस की जांच करनी चाहिए हालाकि लगभग सभी आप आज के समय में अपने Interface को सिम्पल और User Friendly रखते हैं. ताकी नए यूजर को ऐप यूजर करने में कोई परेशानी न हो और वो इजीली ऐप के जरिए Stock Market में निवेश कर सकें लेकिन फिर भी आपको ऐप यूज करने से पहले उसके Interface के बारे में जान लेना चाहिए।

3- Fees And Charges

हर ट्रेडिंग ऐप आपके Investment और अकाउंट को मैनेज करने के लिए अलग - अलग फीस लेती है. इस लिए इस लिए किसी भी ऐप को निवेश के लिए चुनने से पहले उसकी Fees And Charges को ध्यान में रखना चाहिए. ताकी आपके Benefit ऐप की फीस की वजह से दूर न हों।

4- Features 

आपको ऐप के Features में भी ध्यान देना चाहिए. की App आपको किस प्रकार की सुविधा दे , रही हैं. किस ऐप का हेल्प सेंटर कितना अच्छा हैं. ताकी जरुरत पड़ने पर आप उनसे सम्पर्क कर सकें और अपनी मुश्किलों का हल प्राप्त कर सकें।

बेस्ट इंडियन ट्रेडिंग ऐप लिस्ट 2023 

Trading AppRating Google Play Store Apple App Store
Kite by Zerodha 4.23.3
Upstox 4.44.1
Angel One 3.93.6
Groww 4.54.5

Bast Trading App In India

बेस्ट ट्रेडिंग ऐप इन इंडिया के अंतर्गत Zerodha, Upstox, Angel One, Groww का नाम सबसे ऊपर आता है, चलिए इनके बारे में विस्तार में जानतें हैं. और जानते हैं , इनमें से सबसे अच्छा Trading App कौन सा हैं।

#1- जरोधा ( Zerodha )

Zerodha भारत की सबसे लोकप्रिय Stock Broking Company हैं, जिसे Zerodha Broking Limited कंपनी के द्वारा चलाया जाता हैं. यह भारत के Bast Trading Pletform में से एक हैं. यहां पर आप घर बैठे ऑनलाइन Stock को खरीद, बेच सकतें हों , Trading कर सकतें हों तथा म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकतें हों. 
Zerodha App अपने यूजर्स को Intraday Trading, Equity Trading,  Currency Trading, Commodity Trading, Derivative Trading, Mutual Fund, Bonds आदि की सुविधा प्रदान कराता हैं.
Zerodha App को 15 अगस्त 2010 में लांच किया गया था वर्तमान में इस App के यूजर 10 मिलियन से अधिक है. यह निवेशकों के बीच बहुत लोकप्रिय ऐप हैं.
जरोधा ऐप में आप ट्रेडिंग Mobile और Leptop दोनों से कर सकतें हों Google Play Store में इसकी रेटिंग 4.2 Star है. जो काफी अच्छी हैं।

#2- Upstox

Upstox भी भारत की टॉप 10 ट्रेडिंग App में से एक हैं. जो लोगों के बिच बहुत ही लोकप्रिय हैं, Upstox एक डिस्काउंट ब्रोकर हैं जो बहुत ही कम कीमत में Demat Account खुलवाने की सुविधा देता हैं. Upstox की स्थापना 2009 में की गई तथा इसके मालिक रघु कुमार जी और रवि कुमार जी हैं .
Upstox में भारत के सबसे बड़े बिजनसमैन श्री रतन टाटा जी ने निवेश किया था. Upstox निवेशकों को Online Stock Trading, Mutual Funds, Digital Gold, IPO आदि में Investment करने की सुविधा प्रदान कराता हैं.
Upstox की Google Playstore में रेटिंग 4.4 Star हैं जो काफी अच्छी हैं, यह निवेशकों के बिच काफी लोकप्रिय हैं।

#3- Angel One 

एंजल वन  Bast Trading App In India के अंतर्गत आता हैं, जो निवेशकों के बीच बहुत पॉपुलर हैं , Angel One को Angel Broking Limited द्वारा चलाया जाता हैं. इसकी स्थापना 8 अगस्त 1996 को दिनेश ठक्कर जी द्वारा की गई किसके बाद Angel One App को 11 दिसंबर 2015 में लांच किया गया Angel One बहुत ही पुराना ब्रोकर हैं इसी लिए यह बहुत ही पॉपुलर भी है.
एंजल वन निवेशकों को म्यूचुअल फंड, डिपोजिटरी सर्विस, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी , पोर्टफोलियो, IPO , लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान कराता हैं.
Google Play Store में Angel One App ko रेटिंग 3.9 star है तथा इसके यूजर 10 मिलियन से अधिक है यह निवेशकों के बिच काफी पॉपुलर ट्रेडिंग App हैं।

#4- Groww 

ग्रो आज के समय में बहुत ही तेजी से आगे बढ़ने वाला Trading App हैं जो एक डिस्काउंट ब्रोकर हैं, Groww के माध्यम से आप Mutual Funds, Share Market आदि जगहों में आसनी से पैसे इंवेस्ट कर सकते हों.
Groww App को 2016 में लांच किया गया , Groww App के Owner Nextbillion Technology द्वारा बनाया गया हैं और इसके वर्तमान CEO ललित केशरे जी हैं.
Groww App के जरिए निवेशक Mutual Funds, Stocks, डीजीटल गोल्ड आदि में निवेश कर सकतें हैं. Play Store में Groww App की रेटिंग 4.5 Star हैं जो बहुत ही अच्छी हैं Groww App के यूजर की संख्या 10 मिलियन से अधिक है जो लगातार बढ़ते ही जा रहीं हैं।

Bast Trading App India के बारे में हमनें आपको बताया जिसमें हमनें Zerodha, Upstox, Angel One, Groww के बारे में जाना. चालिए अब जानते हैं इन चारों ऐप में से भी कौन सा ऐप बेस्ट हैं इसके लिए हम इन ऐप के Charges, रेट ऑफ प्रोडक्ट, ट्रेडिंग मार्जिन ऐंड लेवरेज, ऐप की क्वालिटी, चार्ट एंड स्पीड ऑफ एक्सेक्यूशन के बेस में इनकी तुलना करते हैं।

चार्जेस जरोधा,अपस्टॉक्स, एंजल वन,ग्रो

Zerodha App Charges

Charges Zerodha
Account Opening Charges ₹200 
Account Maintenance Charges 0
Equity Intraday₹20 or 0.03% per Order ( whichever is lower )
Equity Futures
₹20 or 0.03% per Order ( whichever is lower )
Equity OptionsFlat ₹20
Currency Futures₹20 or 0.03% per Order ( whichever is lower )
Currency Options₹20 or 0.03% per Order ( whichever is lower )
Commodity Futures ₹20 or 0.03% per Order ( whichever is lower )
Commodity Options ₹20 or 0.03% per Order ( whichever is lower )

Upstox App Charges

Charges Upstox
Account Opening Charges ₹249
Account Maintenance Charges 0
Equity Intraday₹20 or 0.05% per Order ( whichever is lower )
Equity Futures
₹20 or 0.05% per Order ( whichever is lower )
Equity OptionsFlat ₹20
Currency Futures₹20 or 0.05% per Order ( whichever is lower )
Currency OptionsFlat ₹20
Commodity Futures ₹20 or 0.05% per Order ( whichever is lower )
Commodity Options Flat ₹20

Angel One Charges

Charges Angel One
Account Opening Charges 0
Account Maintenance Charges 0
Equity Intraday₹20 or 0.25% per Order ( whichever is lower )
Equity Futures
₹20 or 0.25% per Order ( whichever is lower )
Equity Options₹20 or 0.05% per Order ( whichever is lower )
Currency Futures₹20 or 0.05% per Order ( whichever is lower )
Currency Options₹20 or 0.05% per Order ( whichever is lower )
Commodity Futures ₹20 or 0.05% per Order ( whichever is lower )
Commodity Options ₹20 or 0.05% per Order ( whichever is lower )

Groww App Charges 

Charges Zerodha
Account Opening Charges 0
Account Maintenance Charges 0
Equity Intraday₹20 or 0.05% per Order ( whichever is lower )
Equity Futures
Flat ₹20
Equity OptionsFlat ₹20
Currency Futures-
Currency Options-
Commodity Futures -
Commodity Options -
 

मार्जिन जरोधा,अपस्टॉक्स, एंजल वन,ग्रो

Zerodha Margin

Equity Intraday5x
Equity Futures
-
Equity Options-
Currency Futures-
Currency Options-
Commodity Futures -
Commodity Options -

Upstox Margin

Equity Intraday5x
Equity Futures
-
Equity Options-
Currency Futures-
Currency Options-
Commodity Futures -
Commodity Options -

Angel One Margin

Equity Intraday5x
Equity Futures
-
Equity Options-
Currency Futures-
Currency Options-
Commodity Futures -
Commodity Options -

Groww Margin

Equity Intraday5x
Equity Futures
-
Equity Options-
Currency Futures-
Currency Options-
Commodity Futures -
Commodity Options -

Types Of Product - Zerodha, Upstox, Angel One, Groww

Order Type Zerodha
Market OrderAvailable
 Limit OrderAvailable
Stop - Loss Order Available
Stop - Loss Market Available
Cover OrderAvailable
Good Till CanceledAvailable
After Market Order Available
Buy Today Sell Tomorrow Available
Sell Today Buy Tomorrow  Not Available

Order Type Upstox
Market OrderAvailable
Limit OrderAvailable
Stop - Loss Order Available
Stop - Loss Market Available
Cover OrderAvailable
Good Till CanceledNot Available
After Market Order Available
Buy Today Sell Tomorrow Not Available
Sell Today Buy Tomorrow Not Available

Order Type Angel One
Market OrderAvailable
Limit OrderAvailable
Stop - Loss Order Available
Stop - Loss Market Available
Cover OrderAvailable
Good Till CanceledAvailable
After Market Order Available
Buy Today Sell Tomorrow Available
Sell Today Buy Tomorrow Not Available

Order Type Groww
Market OrderAvailable
Limit OrderAvailable
Stop - Loss Order Available
Stop - Loss Market Available
Cover OrderNot Available
Good Till CanceledNot Available
After Market Order Not Available
Buy Today Sell Tomorrow Available
Sell Today Buy Tomorrow Not Available

तो ऊपर बताएं गए कुछ चीजों के आधार पर आप अपने लिए एक Bast Trading App In India चुन सकतें हों और शेयर मार्केट में निवेश कर सकतें हों.

ये भी पढ़ें:-
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- 

दोस्तों आज के इस लेख में हमनें Bast Trading App In India में से कुछ App जैसे Zerodha, Upstox , Angel One, Groww के बारे में जाना हमनें इन App के फीचर्स, चार्जेस, मार्जिन आदि के बारे में जाना और जाना की Bast Trading App चुनते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आशा करते हैं आपको ये जानकारी Bast Trading App In India ( भारत के सबसे अच्छे ट्रेडिंग ऐप ) जरूर पसंद आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा. ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)