-->

Funny Jokes: पप्पू के घर आया मेहमान पप्पू ने लगाई वॉट

V singh
By -
0
Funny Jokes: आपको पता ही होगा की जोक्स सेहद के लिए बहुत फायदेमद होते हैं. इस लिए एक जोक्स ही उदास इंसान को हंसाने के लिए काफी फायदेमंद होता हैं. हम आज आपको पप्पू और उसके घर में आए मेहमान के बीच होने वालें बातों के जोक्स बना कर बता रहें हैं. जिनको पढ़ कर अगर आपको हंसी आई तो जरूर इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
Funny Jokes Pappu और मेहमान
पप्पू और मेहमान जोक्स
ज्वॉइन व्हाट्सएप
ज्वॉइन टेलीग्राम 

पप्पू के घर आया मेहमान पप्पू ने लगाई वॉट 


मेहमान - और पप्पू बेटा कैसे हों
पप्पू- अभी तक तो ठीक हूं अब ठिक नहीं हूं
मेहमान- क्यों बेटा क्या हुवा
पप्पू- अब आप आ गए हों ना।😡😂😭

मेहमान- पप्पू बेटा एक गिलास पानी लाओ ना
पप्पू- शीशे की गिलास में या स्टील में
मेहमान- शीशे की गिलास में ला दो
पप्पू- शौरी अंकल शीशे की गिलास नहीं हैं। 😭😂😡

मेहमान- पप्पू के पिता से मेरा बेटा बहुत होशियार हैं 10th में 90% अंक से पास हूवा
पप्पू के पापा- साला मेरा बेटा तो 10th में दो बार फेल हों गया
मेहमान- क्या आप उसे समझाते नहीं 
पप्पू के पापा - क्या समझाऊ कुछ कहूं तो आखें दिखाता
मेहमान - चलो में उसे समझाता हुं पप्पू बेटा यहां आओ
पप्पू - हा जी अंकल
मेहमान- पप्पू बेटा अगर आप 10th में पास हों गए तो तुम्हारे पापा तुम्हें बाइक ले कर देगे
पप्पू- अंकल यह बात मुझे कोई दो साल पहले कहता तो आज मैं 12th पास हों जाता।😭😂😛

पप्पू- मेहमान से अंकल आपको अपने बेटे की याद आती
मेहमान- जी हां
पप्पू- अंकल क्या आपको अपनी बेटी की याद आती हैं
मेहमान- जी हां
पप्पू- क्या आपको अपने घर की याद आती हैं
मेहमान- जी हां
पप्पू- अगर आपको सबकी याद आती हैं तो इतने दिन से यहां क्यों पड़े हों घर जाओ ना
मेहमान- बैग पैक कर सीधे घर।😭😂🤣

मेहमान- और पप्पू बेटा 10th पास हो गए
पप्पू- हां जी अंकल
मेहमान- तो तुम क्यों निराश हों
पप्पू- गुस्से में साले बूढ़े तूने कहा था ना की 10th पास हों तेरे पाप तुझे बाइक ले कर देगे यह देख 100 रूपये वाली बाइक खरीद के दी है
मेहमान - एक दम चुप 🤣😂😭

मेहमान- पप्पू के पापा से यार आज तो तू बहुत खुश हैं
पप्पू के पापा- हा यार आज पप्पू पास हों गया
मेहमान- कितने प्रतिशत अंक लाया 80 या 90
पप्पू के पापा- 33 प्रतिशत
मेहमान- तो तुम इतने खुश क्यों हों
पप्पू के पापा- क्यों ना हूं 2 साल फेल होने के बाद पास हुवा हैं।🤣😡😭

पप्पू- अपने पापा के दोस्त से अंकल कभी आप हमारे घर आओ देखना में कैसी मेहमान नवाजी करता हूं
अंकल- तो पप्पू बेटा कब आऊ तुम ही बता दो
पप्पू- अंकल जब में घर में नहीं हूं और घर में ताला लगा हों
अंकल - एक दम चुप 🤣😭😛


दोस्तों अगर आपको यह पप्पू और मेहमान के ऊपर बने जोक्स पसंद आए तो आप जरूर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)