-->

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं 2024 - बेहतरीन तरीके

V singh
By -
0
Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye - नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है इस ब्लॉग लेख में जहा हम आज आपको बताने वाले है की आप Youtube Shorts बनाकर पैसे कैसे कमाए और Youtube Shorts से पैसे कमाने के कौन - कौन से तरीके वर्तमान समय में मौजूद है, हों सकता है यह ब्लॉग लेख थोड़ा बडा हों लेकिन हम आपको यकीन दिलाते है अगर आपने यह लेख पुरा पढ़ दिया तो आप जान जायेंगे की यूट्यूब शॉर्ट्स से किन -  किन तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है

आज Youtube के बारे में कौन नहीं जानता बच्चों से लेकर बूढे हर उम्र के लोग यूट्यूब में Video देखना पसंद करते है, यूट्यूब में हर Category की वीडियो मिल जाती है, लेकिन समय के साथ - साथ लोग अब लॉग वीडियो देखने की बजाय Short Video देखना ज्यादा पसंद कर रहे है, और Youtube में यह संभव है Youtube Shorts के कारण.

पहले Youtube में सिर्फ Long वीडियो हुवा करती थीं  हालांकि आपको Movies, News, Song से लेकर हर चीज मिल जाती थीं लेकिन कमी थीं तो सिर्फ Short Video फीचर्स की लेकिन Youtube ने 2021 में Youtube Shorts Video फीचर्स लॉन्च  कर इस कमी को पुरा कर दिया इससे  Tik Tok Video Creator और अन्य क्रिएटरों को भी  पैसे और फेम कमाने के लिए एक अच्छा Short Video प्लेटफार्म मिल  गया क्योंकी उससे पहले ही India  में Tik Tok Ban हुवा था |

दोस्तों आपको Youtube Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में तो पता ही होगा लेकिन Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे.

Youtube Se Paise Kamane के लिए तो आपको Youtube में सबसे पहले Channel बनाना होता है ओर उस पर Video अपलोड कर 1000 Subscribers और 4000 Hours का वॉच टाइम लाना होता है, और  Youtube Channel को monetize करना होता है जिसके बाद आप पैसे कमा सकते हों, तथा आप कुछ अन्य तरीकों से भी Youtube Channel से पैसे कमा सकते हों जो आपको पता ही होगें |

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए
YouTube Shorts Jankari in Hindi
लेकिन  Youtube Short Se Paise Kaise Kamaye, और इससे पैसे कमाने के तरीके कौन - कौन से है,  इसके बारे में  सारी जानकारी हम आपको  निचे देंगे लेकिन उससे पहले जान लेते है की आखिर Youtube Shorts Video Kya Hai

Table of Content (toc )

YouTube Shorts क्या है?

जैसे Instagram Reels Video है उसी प्रकार Youtube ने भी 2021 में अपने प्लेटफार्म में एक फीचर्स जोडा जिसके जरिए आप 14 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक की Short Video बना सकते हों या देख सकते हों  इसी को Youtube Shorts के नाम से जाना जाता है, जिसे आज के समय मे अधिकतर लोग देखना पसंद करते है.

लेकिन बहुत से लोग आज के समय में Youtube Shorts Video बना कर अंधाधुंध पैसा कमा रहे है, लेकिन कैसे यह सारी जानकारी आपको इस लेख में निचे मिल जायेगी की Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye  इसके लिए आपको पुरे लेख को ध्यान से पढ़ना है |

Youtube Shorts Video Kaise Banaye

अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाना चाहते हों तो आपको बता दे की Youtube Shorts Video आप डायरेक्ट Youtube की एप्लीकेशन पर जाकर बना सकते हों या फिर आप कोई वीडियो एडिटर  का इस्तेमाल कर भी  Youtube Shorts Video बना सकते हों आपको इंटरनेट में  Short Video बनाने के लिए बहुत सारे एडिटर मिल जायेंगे|

अगर आप जानना चाहते हों की हम  किस प्रकार Youtube Shorts बना कर उसे upload करें और Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye तो इसके बारे में हमनें सारी जानकारी आपको निचे दी है|

Youtube Shorts Video बनाकर अपलोड कैसे करें

Youtube में यूट्यूब शॉर्ट्स  बनाना  बहुत ही आसान है आप निचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से Youtube Shorts Video बना सकते हों तथा उसे Upload कर Youtube Shorts Se Paise Kama सकते हों.

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लेपटॉप में Youtube Open करें |
  2. अब आपको screen में निचे बीच में ➕️ का आइकॉन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है |
  3. अब आपके सामने तीन option आएंगे पहला Create a Short दूसरा Upload a video तीसरा Go live आपको इन तीनों में से पहले वाले ऑप्शन Create a Short पर क्लिक करना है |
  4. अब आप Video Record करने के लिए Red Colour के option पर क्लिक करें जो screen के निचे बीच में होगा|
  5. यहां आपको 14 से लेकर  60 सेकंड तक का video बनाना है  और  दिए गए  Filters,Sound, Text का उपयोग कर अपनी Short Video को और भी अच्छा बनाना है तथा ✔️पर क्लिक करना है |
  6. अब आपको Next पर क्लिक करना है |
  7. अब आपको Youtube Short Video का Title डालना है |
  8.  निचे आपको Visibility चुननी है, की video को आप Public करना चाहते हों या फिर Private |
  9.  Visibility के निचे आपको Audience Select करनी है की आपकी वीडियो बच्चों के लायक है या फिर उसको बड़ो के लिए बनाया गया है |
  10. Audience Select करने के बाद आपको सबसे निचे UPLOAD SHORT पर क्लिक कर Youtube Shorts Video को अपलोड कर देना है |
Not - आप किसी वीडियो एडिटर का यूज कर अपने मोबाइल में  Short Video पहले से ही बना कर रख सकते हों और Youtube में जाकर उसे Upload कर सकते हों. )
अभी तक तो आपने जान लिया होगा की  Youtube Shorts Kya Hai, और यूट्यूब शॉर्ट्स बनाकर कैसे अपलोड करें लेकिन अब बात आती है की YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye या हम किन -किन तरीकों से Youtube Shorts बनाकर पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है |

YouTube Shorts बनाकर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों अगर आप Youtube Shorts Video बनाते हों और आपके Channel में हजारों, लाखों सब्सक्राइब है, जो आपकी हर Video को देखते है,  जिस कारण आपकी बहुत सारी वीडियो वायरल होती है,तो आपको हम बता दे की आप Youtube Shorts के जरिए बहुत सारे  तरीकों से पैसे कमा सकते हों. जैसे
  • Youtube Shorts Monetization के द्वारा
  • Affiliate Marketing द्वारा 
  • Brand prmotion द्वारा
  • दूसरों का Channel प्रमोट कर
  • Youtube  Shorts Video को Monetize कर
  • Youtube Shorts के द्वारा वेबसाइट में ट्रैफिक भेज कर
  • अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर पैसे कमाए 
  • चैनल Membership द्वारा

लेकिन अगर आपने  अभी - अभी Youtube Shorts Video बनाना शुरू किया है, और आपके Short वीडियो में Views भी नहीं आते जिससे आपकी वीडियो वायरल नहीं होती है ,  तथा  आपके Youtube Shorts  Channel में सब्सक्राइबर भी नहीं बढते तो आप इस लेख  को पुरा पढे क्योंकि निचे हम आपको यह भी बताएंगे की आप Youtube Shorts को किस प्रकार वायरल कर सकते हों, जिससे की आपके Video में Views के साथ - साथ Subscriber भी बढ़े और आपका  Youtube Shorts Channel Grow हों सके तथा आप निचे बताएं गए तरीकों से  पैसे कमा सको|

Youtube Shorts से पैसे कमाने के तरीके

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिसके बारे में हमनें  ऊपर शार्ट में जाना लेकिन चलिए अब डिटेल में जानते है Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye 

1- Youtube Shorts Monetization के द्वारा

अब आप Youtube Shorts को भी मोनेटाइज कर सकतें हों Youtube के नए अपडेट के बाद अब शॉर्ट वीडियो बनाने वाले अपने Short Video चैनल को मोनेटाइज करा सकतें हैं, Youtube पार्टनर प्रोग्राम में शामिल क्रिएटर 1फरवरी 2023 से शॉर्ट फीड में वीडियो के बीच दिखने वाली Ad से पैसे कमा पाएंगे यानी दो या तीन शॉर्ट वीडियो के बिच में जो ऐड लगेगी उसका पैसा उन वीडियो बनाने वाले क्रिएटरों में बाटा जायेगा और Youtube Shorts फंड बंद हों जायेगा.

Youtube Shorts Monetization Enable कैसे करें

Youtube Shorts Monetization Enable करने के लिए आपको सिर्फ 10 मिलियन व्यूज और 1 हजार सब्स्क्राइबर लास्ट 90 दिनों के भीतर पुरा करना होगा अगर आप ऐसा करनें में कामयाब हों जाते हों तो आपका Youtube Shorts Monetization Enable हो जायेगा और आप यूट्यूब शॉर्ट्स बना कर पैसे कमा पाओगे।


2- Affiliate Marketing के द्वारा Youtube Funds Se Paise Kamaye

Affiliate Marketing Kya Hai इसके बारे में तो आपको पता होगा  आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरीए भी Youtube Shorts Se Paise Kama सकते हों जी हा आपने सही सुना इसके लिए आपको online Affiliate Program प्रोवाइड कराने वाली कम्पनियों को ज्वाइन करना होगा और वहा से किसी भी प्रोडक्ट की Affiliate Link बना उसे अपने Video के डिस्क्रिप्शन में डालना होता है, अब आपके वीडियो देखने वाले Viewer अगर उस link में क्लिक कर प्रोडक्ट को BUY करते है तो आपको कंपनी कुछ प्रतिशत कमीशन देती है.
आप ऑनलाइन Affiliate Program चलाने वाली सबसे बडी कम्पनियां Amazon, Flipkart आदि के Affiliate program को ज्वाइन कर सकते है, अगर आपको नहीं पता की Amazon या Flipkart का Affiliate Program join कैसे करते है तो आप निचे दिए गए लिंक में जा कर इससे सम्बंधित जानकारी पढ़ सकते है



3- Brand Prmotion द्वारा 

आप Youtube Shorts पर  Brand Prmotion करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हों लेकिन इसके लिए आपको Youtube Shorts के जरिए पॉपुलर होना पड़ेगा तभी  बहुत सारी Company अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपसे कॉन्टेक्ट करेंगी और बदले में आप उनसे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हों |

4- दूसरों का Channel Promote कर

दोस्तों अगर आपके Youtube Shorts में Subscriber बढ़ जाते है यानी आपका Channel अच्छा खासा Grow हों जाता है तो बहुत से छोटे Shorts Creater अपने Channel को Promote कराने के लिए आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे जिसके लिए आप उनसे अच्छा खासा पैसे चार्ज कर सकते हों |

5- Youtube Shorts Video को Monetize कर

आप Youtube Shorts को Monetize कर भी पैसे कमा सकते हों लेकिन इसके लिए आपको Youtube Short Channel पर निम्न Criteria को पुरा करना होगा.
  • आपकों  Youtube Shorts चैनल पर कम से कम 1000 Subscribers पुरे करने होगें |
  • आपके Youtube Shorts Channel पर 4000 घंटे का वॉच टाइम पुरा होना चाहिए|
  • आपके चैनल पर Copyright Video नहीं होनी चाहिए |
  • आपके चैनल पर किसी भी प्रकार की स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए |
इतनी बातों को ध्यान में रखने पर आपका  Youtube Shorts  Monetize हों जायेगा लेकिन यूट्यूब शॉर्ट्स में ऐड यानी विज्ञापन दिखाने की कुछ शर्ते होती है, जिसके बारे में हमनें निचे बताया है |
  • अगर Viewer नोटिफिकेशन के जरिए डायरेक्ट आपके Channel में आकर Video देखता है तो तभी उसको विज्ञापन दिखता हैं।
  • अगर Viewer डायरेक्ट Youtube short के जरिए Video देखता है तो उसे शॉर्ट्स में कोई Add ( विज्ञापन ) नहीं दिखता।
  • और आपने देखा होगा की यूटयूब शार्ट फीड में जब हम शॉर्ट देखते हैं, तो कुछ शॉर्ट के बाद स्पॉन्सर्ड ऐड शार्ट देखता है. जिसके पैसे भी शॉर्ट्स क्रिएटर में बाटा जाता हैं ।
Youtube Shorts पर मोनेटाइज के जरीए ज्यादा  पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे Niche पर वीडियो बनानी होंगी जो यूजर के लिए फायदेमंद हों |

6- Youtube Short के द्वारा वेबसाइट पर ट्रेफिक भेज पैसे कमाए

आप अपने Youtube Shorts के ट्रेफिक को अपने Website पर भेज सकते हों और पैसे कमा सकते हों, इसके लिए आपको अपने Youtube Shorts Channel का ( Niche ) विषय भी वही रखना होगा जो की आपके वेबसाइट का है, क्योंकि इससे आपके वेबसाइट पर वही ट्रैफिक जायेगा जो उस विषय से सम्बंधित जानकारी चाहता है, जिससे की आपको अपने वेबसाइट में अच्छे क्वालिटी का  ट्रैफिक मिलेगा जो आपके वेबसाइट में समय गुजरेगा मतलब आता रहेगा |

7- अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर पैसे कमाएं 

अगर आपके पास अपने कुछ प्रोडक्ट है, या चाहे वो E-book, हों या कोई कोर्स हों आप उसे आपने  Youtube Short के जरीए प्रमोट कर सकते हों जिससे उस प्रोडक्ट की Sell बढ़ेगी ओर आप अधिक से अधिक पैसे कमाओगे |

8- चैनल Membership द्वारा

अगर आपका Youtube Shorts Channel पॉपुलर है, और आपकी हर एक Video का इंतजार लोगों को रहता है तो आप अपने Channel को Paid Membership बना सकते हों, इससे यह होगा की जो भी लोग आपके Channel को Subscribe करना चाहेगे इसके लिए उनको हर महीने पैसे देने होगें तो इस प्रकार आपसे Channel Membership से Youtube Shorts बनाकर पैसे कमा सकते हों |

Buy Super Thanks के जरीए यूटयूब शॉर्ट्स से पैसे कमाएं 

Youtube में Creator को Buy Super Thanks का ऑप्शन भी मिलता हैं. जिसे वो अपने विडीयो में लगा सकतें हैं. जिसके बाद जो भी यूजर विडीयो देख क्रिएटर को Super Thanks देना चाहता हैं. वो उस Buy Super Thanks के ऑप्शन में क्लिक कर ₹40 से ₹10000 तक भेज सकता हैं।

तो दोस्तों अभी तक हम बता चुके है, की Youtube Shorts Video Kya Hai, Youtube Shorts Kaise Banaye तथा Youtube Shorts बनाकर पैसे कैसे कमाए.

लेकिन Youtube Shorts से पैसे कमाना तो उन लोगो के लिए संभव है, जिनके ऑलरेडी Youtube Shorts Channel Grow है.

लेकिन जीन लोगों ने हाल ही में Youtube Shorts Channel Open किया है, उनको तो इस सवाल का जवाब चाहिए होगा की कैसे हम अपने Youtube Shorts Channel को Grow कर सकते है, तो चलिए निचे इसी के बारे में जानते है |

Youtube Shorts Channel Grow कैसे करें

बहुत से लोग Youtube Shorts  से पैसे कमाने की चाह में Youtube पर Shorts Video डालना तो शुरू कर देते है, लेकिन न उनके Video में अच्छे Views आते है, न ही उनके Subscribers बढ़ते है, जिस कारण वो परेशान होकर Video डालना छोड़ देते है, और उनका Youtube Shorts Channel Grow होने से पहले ही बंद हों जाता है.

ऐसा इस लिए होता है क्योंकि उनको ये पता नहीं होता की आखिर Youtube Shorts Channel को कैसे Grow किया जाता है, अगर आपके साथ भी यही प्रॉब्लम है तो आप निचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने Youtube Shorts Channel को जल्दी Grow कर सकते हों, जिसके बाद आप ऊपर बताएं गये तरीकों से पैसे भी कमा सकते हों.

Youtube Shorts Channel को Grow करने के लिए इन बातों का रखे ध्यान

1- अच्छी Niche चुनाव

अक्सर अधिकतर लोग Youtube Shorts Channel तो बना लेते है, लेकिन जब उसपर Video डालने की बारी आती है तो वो हर प्रकार की Video जैसी, कॉमेडी, News, Education आदि अपने Channel में डालते रहते है, जिससे उनका Channel  Grow होने के चांस बहुत कम हों जाते है.

इस लिए Youtube Shorts Channel को Grow कराने के लिए एक अच्छे विषय ( Niche ) का चुनाव करना बहुत ही जरुरी है, और उसमें उसी विषय से सम्बंधित Video डालना भी जरुरी है,

आपको ऐसी Niche का चुनाव करना होगा जिसमें अच्छा खासा ट्रैफिक आता हों और उसमें आपकी पैसे कामने की संभावना भी ज्यादा हों आप Youtube Shorts Channel  के लिए निचे  दिए 
गए विषयो में से एक Niche को चुन लीजिए और उस पर मन लगाकर अच्छी से अच्छी Video अपलोड करते रहे और ऊपर बताएं Youtube Se Paise Kamane ke Tarike जान कर Paise कमाए |

Top Youtube Shorts Niches
  • Gaming
  • Comady
  • Health
  • Fitness
  • Tips and Tricks
  • Facts
  • Motivational
  • Reviews
  • GK
  • News
  • Finance 
जरुरी नहीं की आप ऊपर दिए गए विषय में ही Youtube Shorts Channel  बनाओ आप अपने हिसाब से किसी भी विषय में जिसमें आपको अच्छी जानकारी हों उसपर Channel बना सकते हों |

2- अच्छी क्वालिटी की Video Upload करनी होंगी

Youtube Shorts Channel के लिए आपने Niche का चुनाव तो कर लिया लेकिन अब बात आती है अच्छी क्वालिटी की Video Upload करने की क्योंकि बिना अच्छी क्वालिटी की वीडियो डाले आप लोगों का दिल नहीं जीत सकते आप ही सोचो अगर लोगों को आपकी वीडियो से न नॉलेज मिल रही न ही उनको आपकी वीडियो देखने में मजा आता तो  वो क्यों आपकी वीडियो देखेंगे और अगर आपकी वीडियो कोई नहीं देखेगा तो वो वायरल कैसे होगी इस लिए अच्छी क्वालिटी की वीडियो अपलोड करें और अपने Youtube Short Channel को Grow कर उससे पैसे कमाए |

3- खुद की बनाई ओरिजनल वीडियो डाले न की Copy की हुवी

अगर आप अपने Youtube Shorts Channel को जल्दी से Grow करना चाहते हों तो, अपनी खुद की बनाई Orignal Video डालने का प्रयास करें न की किसी की Video को Copy कर डाले ऐसा करने से आप Youtube की Copyright Policy उल्लंघन करते है, जिससे आपके Channel में Copyright Strike आ सकती है, और 3 बार Copyright Strike आने से आपका Channel भी बंद कर दिया जाता है |
इसलिए खुद ही  ओरिजनल वीडियो बनाने का प्रयास करें जिससे आपका Youtube Shorts Channel जल्दी Grow होगा और   आपको Short Channel को Monetize कराने में भी कोई परेशानी नहीं होंगी |

4- रोजाना  वीडियो डालने का नियम बना ले 

अगर आपको  अपने Youtube Shorts Channel को जल्दी  Grow करना है, तो आपको रोजाना 2-3  शॉर्ट वीडियो तो अपने Channel में अपलोड करनी ही करनी है, इससे होगा ये की आपके Youtube Channel में एक अच्छा Audience Engagement बना रहता है.
क्योंकि Youtube में जब तक आप Consistency नहीं बनाएं रखोगे आपके Grow होने के चांस उतने ही कम होते है |

5- Video में Hashtag का उपयोग जरूर करें

आपको अपने Youtube Shorts Channel को जल्दी Grow कराने के लिए अपनी हर Video में #Shorts का उपयोग करना है, आपको इसे अपने  Title और Description में जरूर ऐड करना है, इससे आपकी वीडियो Youtube Shorts Feed में आ सकती है और उसके वायरल होने के चांस भी बड़ जाते है आप #Shorts के साथ #Short, #Viral का भी उपयोग कर सकते हों |

6- परेशान होकर हार न माने

अगर आप रोजाना वीडियो डालते हों लेकिन आपकी वीडियो वायरल नहीं होती तो आप हार न माने लगे रहे और अपनी वीडियो को अच्छी से अच्छी बना कर Upload करते रहे एक दिन ऐसा आयेगा की आपकी एक वीडियो वायरल होंगी और फिर देखते देखते बहुत सारी क्योंकि यूट्यूब में ऐसा ही होता है, इस लिए परेशान होकर हार न माने और Youtube छोड़ने की न सोचे क्योंकि आज के समय में  यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा Pletform है जहा से बहुत सारे लोग अंधाधुंध पैसे कमा रहे है |

अगर आप ऊपर बताएं गए बातों को ध्यान में रख कर अपने Youtube Shorts Channel में Video Upload करते है तो, आपके Channel के जल्दी Grow होने के चांस बड़ जाते है, जिसके बाद Youtube Shorts se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में हमने आपको ऊपर बता ही दिया है |

Youtube Shorts Video Download Kaise Kare

अगर आप Youtube Shorts Video को डाउनलोड करना चाहते हों लेकिन आपको नहीं पता की Youtube Shorts Video को Kaise Download किया जाता है तो आप निचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से Youtube  Short Video को Download कर सकते हों |

1- सबसे पहले आपको Youtube Open करना है |
2- अब आपकों उस Short Video में जाना है जिसको आपको डाउनलोड करना है |
3- वहा पर आपको Share के बटन पर Click कर वीडियो की लिंक को Copy करना है |
4- अब आपको अपने क्रोम ब्राउजर में एक वेबसाइट  www.shortsnoob.com ओपन करनी है |
5- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको वहा पर एक Video Downloder बॉक्स दिया होगा जिसपर आपको short video की लिंक को पेस्ट कर सर्च पर क्लिक करना है |
6- अब आपके सामने Video Download का Option आ जायेगा जिसमें क्लिक कर आप आसानी से अपने Youtube Shorts की Video को Download कर सकते हों |

YouTube Shorts Video ko Kaise Edit Kare

यूट्यूब शॉट्स वीडियो को आप दो तरीकों से एडिट कर सकते हों पहला यूट्यूब डायरेक्ट आपको वीडियो बनाने और उसको एडिट कर Upload करने का Option देता है.

दूसरा  Youtube Shorts Video बनाने के लिए आप किसी भी  वीडियो एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हों, जैसे KineMaster और फिर youtube में जाकर उस Video को Upload कर सकते हों|

Youtube Shorts Video Kaise dekhe

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Youtube खोलना है, अब आप जिस भी टॉपिक पर Youtube Shorts देखना चाहते हों उस टॉपिक को Youtube सर्च बार में #Shorts डालकर लिख देना है  ( उदाहरण अगर मैंने gaming short video देखनी है तो में सर्च करूंगा Gaming Video # Shorts और सर्च कर दूंगा ) अब आपके सामने उस टॉपिक से सम्बंधित shorts आ जायेगी जिसका आनंद आप ले सकते हों |

Youtube Shorts Video बनाने के फायदे

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के बहुत सारे फायदे है, जो निम्न है 
  • Shorts Video बनाने में आसान है |
  • Short Video के द्वारा आप जल्दी से Viral हों सकते हों |
  • Short Video के द्वारा आप कम समय में ज्यादा सब्सक्राइब हासिल कर सकते हों |
  • आप Short Video बनाकर कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हों |

Youtube Shorts Channel को Monetize करने के लिए जरुरी शर्ते

आपको यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल को Monetize करने के लिए आपको आवश्यक जरूरतों को पुरा करना होगा
  • आपके Channel पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए |
  • आपके Channel में कम से कम  4000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए |
  • आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए |
  • आपकी उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए|
  • पिछले 180 दिनों में कम से कम एक video जरूर अपलोड किया हों |

Youtube Partner Program के नियमों को Accept कर Youtube Shorts में Ad से कमाई करें

अगर आपका Youtube Channel पहले से मोनेटाइज हैं, तो तब भी आपको अपने यूट्यूब स्टूडियो को लैपटॉप या मोबाईल के क्रोम के डेक्सटॉप मोड़ में खोल देना हैं, Youtube Shorts में आपको उपर लिखा हुवा मिलेगा Action Required : Accept New Terms To Stay In The Youtube Partner Program and Start Earning Shorts Ads Revenue आपको यूट्यूब के इस टर्म को एक्सेप्ट करना होगा तब जाकर आप जो भी Short Video डालोगे आपको उसका रेवन्यु मिल पायेगा।

Youtube Shorts Monetization से पैसा क्रिएटर को कैसे मिलता हैं

आपने शॉर्ट फीड में देखा होगा हर दो या तीन शॉर्ट्स के बाद ऐड दिखता है , तो इन ऐड के रेवन्यू को शॉर्ट क्रिएटरो में बाटा जाता हैं।

FAQ :YouTube Shorts बनाकर पैसे कैसे कमाए?

प्रश्न - Youtube Shorts Fund क्या है?
उत्तर - यूट्यूब शॉर्ट्स फंड Youtube द्वारा लॉन्च किया गया 10 करोड़ डॉलर का फंड है, जो Short Creaters को ईनाम देने के लिए बनाया गया है, लेकिन ये उन्ही को मिलेगा जो Short Funds 
से सम्बंधित जरुरी शर्तो को पुरा करते हों |( नोट- फरवरी 2023 से अब Shorts वीडियो में ऐड दिखाई जा रही हैं जिससे अब Youtube Shorts Funds बंद हों जायेगा )

प्रश्न - Youtube Shorts Fund कब मिलता  है?
उत्तर - जब आपकी  Video Short Funds की जरुरी शर्तो को पुरा करती हों |

प्रश्न - Youtube Short Video Viral कैसे करें?
उत्तर - इसके लिए आपको अच्छी क्वालिटी की वीडियो बनानी है और उस वीडियो के टाइटल के शुरू में डिस्क्रिप्शन में तथा टैग में #Shorts का उपयोग जरूर करें जिससे आपकी वीडियो के Viral होने के चांस बड़ जायेंगे |

प्रश्न - यूट्यूब Shorts वीडियो कितने मिनट तक की होती है?
उत्तर - आप youtube short वीडियो लगभग 60 सेकंड तक की बना सकते हों |

प्रश्न - Youtube Shorts से कमाई कैसे करें?
उत्तर- यूट्यूब शॉर्ट्स से कमाई करने के तरीके हमनें इस लेख में ऊपर बताया है, आप इस लेख को पुरा अच्छे से पड़े और Youtube Shorts se  Online Paise kamane ke Tarike जाने |

प्रश्न - क्या 1000 सब्सक्राइबर के बिना Youtube Shorts Channel को Monetize किया जा सकता है?
उत्तर - नहीं ऐसा नहीं किया जा सकता Youtube Shorts Monetize से सम्बंधित जानकारी इस लेख में हमनें आपको ऊपर दी है?

प्रश्न- Youtube Shorts Monetization Enable कैसे करें?
उत्तर- अगर आप अपने Youtube Shorts Channel का Monetization On करना चाहते हों तो इसके लिए आपके Channel में लास्ट 90 दिन के भीतर 1000 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन व्यूज आने चाहिए।

प्रश्न- यूट्यूब में कितने सेकेंड का शॉर्ट विडीयो वायरल होता हैं?
उत्तर- अगर आपकों Youtube पर शॉर्ट वीडियो वायरल कराना है और आप सोच रहें हों की कितने सेकंड का विडीयो बनाएं तो हमारे हिसाब से आप चाहे 10,20,50 कितने भी सेकंड का विडीयो बनाओं अगर वो मजेदार या नॉलेजबल हों तो वो लोगों को अपनी और जरूर आकर्षित करेगा और वायरल जरूर होगा।

 
ये भी पढ़ें और पैसे कमाए -
👇👇👇👇

निष्कर्ष -

इस ब्लॉग लेख में हमनें आपको बताया की आप YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye और Youtube Shorts se Paise Kamane Ke Tarike कौन - कौन से है, तथा और भी Youtube Shorts Information in Hindi  आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आई होंगी ओर आप समझ गए होगें की  Youtube Shorts बनाकर पैसे कैसे कमाएं.
आपका इस ब्लॉग में आने के लिए सह दिल से 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)