-->

Funny Jokes: पप्पू और उसकी गर्लफ्रेंड मजेदार जोक्स

V singh
By -
0
Funny Jokes: हर इंसान को अपनी सेहत बनाई रखनी हैं, तो खाना , पानी, एक्साइज, नींद जितनी जरूरी हैं उतना ही उसके लिए हंसना भी जरूरी हैं. और एक जोक्स एक उदास इंसान को हंसाने का काम कर सकता हैं, इस लिए हम पप्पू और उसकी गर्लफ्रेंड होने वाली बातों के जोक्स बना कर आपके लिए लाए हैं, क्या पता हम आपकों हंसा पाए।

Funny Jokes: पप्पू और उसकी गर्लफ्रेंड मजेदार जोक्स 

pappu-girlfriend-majedar-jokes-hindi
Pappu Our Girlfriend Jokes 


पप्पू - खाना खाने के बाद गर्लफ्रेंड से अरे यार मैं पर्स घर में भूल गया तुम खाने का पेमेंट कर दो
गर्लफ्रेंड- मेरे पास पैसे नहीं हैं
पप्पू- यार अब तो एक घंटा यही लग जायेगा
गर्लफ्रेंड- क्यों 
पप्पू- बर्तन धोने में 😛😭🤣

गर्लफ्रेंड - पप्पू कल मेरा बर्थडे हैं, मुझे अच्छा सा गिफ्ट चाहिए
पप्पू-  तुम ही बताओं क्या चाहिए
गर्लफ्रेंड- iPhone
पप्पू- यार मुझे अभी अस्पताल में एडमिट होना पड़ेगा
गर्लफ्रेंड- क्यों क्या हुवा
पप्पू- किडनी जायेगी तभी तो iPhone आयेगा। 🤣😭😛

पप्पू- अस्पताल में एडमिट हैं
गर्लफ्रेंड- पप्पू क्या हुवा किसने किया तेरा ये हाल
पप्पू- मैने तुझे प्यार किया जुली समझकर तेरे बाप ने मुझे काट दिया मूली समझ कर 
गर्लफ्रेंड- सोरी
पप्पू- ब्रेकअप नही तो मारा जाऊंगा 😭😛🤣

गर्लफ्रेंड- पप्पू से गले मिल कर पप्पू मैं तुझसे सच्चा प्यार करती हु, तू भी मुझसे सच्चा प्यार करता हैं, मैं जानती हुं सच हैं की नहीं
पप्पू- यह तुम्हारी गलतफहमी है
गर्लफ्रेंड- बेहोश 🤣😭😛

गर्लफ्रेंड- पप्पू कौन सी आईस्क्रिम खाओगे, 10,50 या 100 रूपये वाली
पप्पू- 100 वाली लेलो
गर्लफ्रेंड- आइस्क्रीम खाने के बाद पप्पू आईस्क्रिम वाले भैया को पैसे दो
पप्पू- नहीं हैं
गर्लफ्रेंड- तो तुमने आइस्क्रीम लेलो क्यों कहा
पप्पू- तुम्ही तो कह रही थीं कौन सी वाली आइस्क्रीम खाओगे मुझे लगा तुम्हारे पास पैसे होंगे
गर्लफ्रेंड-बेहोश
पप्पू- आइस्क्रीम वाले भैया से भैया यह सो गईं हैं, जब इसकी नींद खुले इससे पैसे ले लेना मैं अभी आता हूं 😛😭🤣

गर्लफ्रेंड- फोन में पप्पू कल तुम्हारा बर्थडे हैं, मुझे अच्छी वाली पार्टी चाहिए
पप्पू- वो तो में करा दूंगा पर मुझे अच्छा सा गिफ्ट चाहिए
गर्लफ्रेंड- तुम ही बताओं तुमको क्या चाहिए
पप्पू- 5 हजार वाली घड़ी कम से कम
गर्लफ्रेंड - पप्पू में बाद में बात करती हूं व्हाट्सएप में मैसेज पढ़ लेना
पप्पू- WhatsApp खोला मैसेज था ब्रेकअप 🤣😭😛

गर्लफ्रेंड- पप्पू चलो शॉपिंग चलते हैं
पप्पू- अभी दो दिन पहले ही तो गए थे
गर्लफ्रेंड- तुम मुझे कुछ नहीं दिलाते
पप्पू- यह कपड़े , जूते, घड़ी, मोबाइल सब मैने ही तो दिलाए
गर्लफ्रेंड- यह सब दे के तुमने एहसान किया क्या सब कुछ लौटा दूंगी
पप्पू- ठीक हैं
गर्लफ्रेंड- नाराज क्यों हो रहें हों मैं तो मजाक कर रही थीं 🤣😭😛

पप्पू ने दारू पी कर गर्लफ्रेंड की दोस्त को किश कर दिया
गर्लफ्रेंड तुमने मेरे होते हुवे मेरी दोस्त को कैसे किश करा
पप्पू दोबारा किश कर ऐसे 😭🤣😛

गर्लफ्रेंड- चार्ट खाने के बाद मैं अपना पर्स घर में भूल गईं मुझे 500 रूपये दे दो
पप्पू- कर दी ना पगली छोटी बात यह ले 20 रूपये ओटो पकड़ और घर से पैसे लेकर आ तब तक में एक और चार्ट खाता हूं
गर्लफ्रेंड - बेहोश ।😛😭🤣

अगर आपको यह जोक्स पसंद आए तो आपके दोस्तो के साथ इनको शेयर जरूर करें धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)