-->

Amazon Affiliate Program Sign Up कैसे करे 2024

V singh
By -
0

Amazon Affiliate Program Sign Up :- नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है इस ब्लॉग लेख में जहा आज हम आपको बताएंगे अमेजन एफीलिएट प्रोग्राम के बारे मे की यह क्या है, कैसे  काम करता है और इसमें अकाउंट कैसे बनाए ।

दुनिया की सबसे बड़ी E-commerce कंपनियों में सबसे ऊपर Amazon का नाम आता है. शहर तो छोड़ो आज कल गांव - गांव तक लोग Amazon से सामना खरीदना पसन्द करते है. लेकिन अगर कोई इन्सान अमेजन के जरीए ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है, तो यह भी आज के समय में पॉसिबल है, वैसे तो आप अमेजन से बहुत तरीको से पैसे कमा सकते हो पर उनमें सबसे अच्छा पर लोकप्रिय तरीका है, Amazon Affiliate Program से जुडना ।

Amazon Affiliate Program Sign Up
Amazon Affiliate Program 

Amazon Affiliate Program से जुड कर आज के समय मे बहुत सारे Blogger, Youtuber, Social Media Influencer तथा अन्य Content Creator महीने का अच्छा खासा पैसा कमा रहे है. तो ऐसे मे अगर आप इनमे से एक हो और एक अच्छा ऑनलाइन आडियंस बेस आपके पास है, फिर चाहे वो Facebook , Instagram , Telegram , WhatsApp , Youtube , Blog मे हो तो आप भी एफीलिएट मार्केटिंग के जरीए हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हो।

आज के इस लेख मे हम आपको बताएंगे अमेजन एफीलिएट प्रोग्राम  क्या है, और न Amazon Affiliate Program Sign Up कैसे करे तो चलिए शुरु करते है।

Table of Content (toc )

Amazon Affiliate Program Sign Up कैसे करे 2024

अमेजन एफीलिएट प्रोग्राम में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया जानने से पहले आपका यह जानना जरूरी हो जाता है की आखिर यह क्या है, कैसे काम करता है तो चलिए उसके बारे में जान लेते है ।

अमेजन एफीलिएट प्रोग्राम क्या है?

अगर बात करे हम Amazon Affiliate Program की तो इसे हम Amazon Associates के नाम से भी जानते है. यह दुनिया की सबसे बडी e-commerce कंपनी के द्वारा चलाए जाने वाला एक Affiliate Program है, जिसके जरीए पब्लिशर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सेल करा सकते है और कमिशन कमा सकते है।

तो ऐसे में अगर आप भी पब्लिशर हो यानी आपके पास Blog , Youtube Channel, सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram, Telegram, WhatsApp आदि में अच्छा खासा ऑनलाइन आडियंस है, या फिर आपकी कोई ऐप है तो आप भी अमेजन के एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन कर उसके प्रोडक्ट को प्रमोट कर बिका सकते हो और कमिशन कमा सकते हो।

अगर आपको एफीलिएट मार्केटिंग के बारे में पता नही तो आपको आसान भाषा में बता दे की इसमें आपको सबसे पहले किसी भी एफीलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कंपनी के Affiliate Program मे Sign Up यानी अकाउंट बनाना होता है, उसके बाद आप उस कंपनी के बहुत सारे प्रोडक्ट में से कोई भी प्रोडक्ट जिसे आप प्रमोट करना चाहते हो को चुन कर उसका एफीलिएट लिंक कॉपी कर अपने आडियंस के साथ , Blog, Youtube, Facebook, Instagram, Telegram आदि जगह शेयर कर सकते हो अब कोई भी यूजर अगर उस लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है. जो आपकी Affiliate Marketing से कमाई होती है।

आप यकीन मानो या ना मानो लेकिन यह सच है की आज के समय में बहुत सारे Youtuber, Blogger, Social Media Influencer Affiliate Marketing से महीने का हजारों से लेकर लाखो तक Earn कर रहे है।

Amazon Affiliate Program Sign Up In Hindi 

दोस्तो अगर आपको भी अमेजन एफीलिएट प्रोग्राम के साथ जुडना है, तो इसके लिए आपको इस पर अकाउंट यानी Sign Up करना होगा तो चलिए इसकी प्रोसेस को स्टेप टू स्टेप जानते है।

#1- Amazon Affiliate Program की वेबसाइट को ओपन करे 

आपको सबसे पहले अपने मोबाइल का डाटा ऑन कर क्रोम में Amazon Associates या फिर Amazon Affiliate Program सर्च करना है. जिसके बाद आपके सामने Mobile Screen पर अमेजन एफीलिएट प्रोग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट आ जायेगी आपको उस पर क्लिक कर देना है।

#2- Amazon Associates Sign Up या Login

आपके सामने अब दो Option होगे पहला Sign Up और दुसरा लॉगिन अगर आपका Amazon पर पहले से अकाउंट है तो आप सिम्पल Login पर क्लीक कर User Name और Password डाल अकाउंट में लॉगिन कर सकते हो और अगर आपका अमेजन अकाउंट नही है तो आप Sign Up पर क्लिक कर दे और नीचे बताएं प्रोसेस को फॉलो करे।
  • Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा जहा आपको नीचे Create Your Amazon Account पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकों User Name मे अपना पूरा नाम डाल देना है।
  • Email ID डाल देनी है।
  • Password बनाना है जो की 6 Characters का होना चाहिए।
  • बनाया गया पासवर्ड एक बार दोबारा डालना है।
सब कुछ अच्छे से डालने के बाद आपको नीचे Create Your Amazon Account पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहा आपको Amazon Associates अकाउंट बनाने के लिए तीन स्टेप को फॉलो करना होगा पहला  Account Information, दूसरा Website And Mobile App List , तीसरा Profile , जिसके बाद आप आखरी में Start Using Associates Central में पहुंचोगे और आपका Amazon Affiliate Program Account बन जायेगा।

Account Information - इसमें आपको कुछ जानकारी भरनी है जैसे 
  • Payee Name
  • Address 
  • City
  • State Province or Region
  • Postel Code
  • Country
  • Phone Number
इतना भरने के बाद Who is The Main Contact For This Account में The Payee Listed above चुनना है, तथा नीचे For US Tax Purposes Are You A US Person में No का ऑप्शन चुन Next पर क्लिक कर देना है।

Website And Mobile App List - इस स्टेप में आपको अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप का URL ऐड करना है ध्यान रहें अगर आपके पास Youtube Channel हों Facebook Page हो या इंस्टाग्राम चैनल हो आप उसका लिंक Enter Your Website के नीचे एड करे।
आपकों सिम्पल URL Copy करना है और उसे पेस्ट कर एड कर देना है तथा नीचे Next पर क्लिक कर देना है।

Profile - प्रोफाइल में भी आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी जो की निम्न है।
  • What Is Your Preferred Association Store ID जिसमें आपको अपने वेबसाइट या ऐप का नाम डालना है।
  • What Are Your Websites Or Mobile Apps About में आपको डिस्क्रिप्शन डालना है।
  • What Type Are Your Website Our Mobile App में अपनी वेबसाइट या ऐप का टाइप चुनना है।
  • How did You Hear About Us में अपने अनुसार सलेक्ट कर लेना है।
  • सबसे नीचे Captcha डाल कर Term And Conditions पर क्लिक कर Finish के ऑप्शन में क्लिक कर देना है।
इस प्रकार आपका तीसरा स्टेप Profile का कंप्लीट हो जायेगा और एक पॉपअप विंडो खुल कर आएगा जहा Congrats का मैसेज शो होगा जिसमे आपकी Unique Associate ID आपको मिल जायेगी यानी आपका Amazon Affiliate Program में अकाउंट बन गया आपको अब नीचे Enter Your Payment And Tex Information में Now और Later का ऑप्शन मिल जायेगा अगर आप चाहो तो इसे तुरंत भर लो या फिर Later पर क्लीक कर बाद में भरो चलिए हम Now पर क्लिक कर भरते है।
  • Now पर क्लिक करते ही आपके सामने Login Page Open होगा जहा आपसे सिर्फ पासवर्ड मागा जाएगा आपको उसे डाल कर Login पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको एंटर कर Submit Code पर क्लिक कर देना है।
  • आप अब नए पेज Your Payment Method में पहुंच जाओगे जहा आपको Bank Account Holder Name, Account Number, IFSC Code, Bank Name डाल Submit And Continue पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहा आपको बहुत सारे Option देखेगे उनमें से आपकों India Current Tax Status Incomplete पर क्लिक करना है।
ध्यान रहें अगर आप इंडिया से नही हो तो आपके उसमें आपके देश का नाम Current Tax Status Incomplete दिखाएगा।
  • आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल भर Submit पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Upload Later पर क्लिक कर Exit Interview पर क्लिक कर देना है।
  • नए पेज में आपको कैप्चा भर कर Continue Shopping पर क्लिक कर दे।
इतना करने के बाद आपका Amazon Affiliate यानी Amazon Associates का अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा अब आप आसानी से किसी भी प्रोडक्ट की लिंक कॉपी कर उसे अपनी आडियंस के साथ शेयर कर सकते हो और कोई भी आपकी लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।

Amazon Affiliate Marketing करते वक्त यह गलती न करें 

दोस्तों अगर आप पहली बार एफीलिएट मार्केटिंग कर रहे हो और उसके लिए आपने Amazon Affiliate Program का इस्तेमाल कर रहे हो तो एक बात आप ध्यान रखें कभी भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक को Link Shortner Wabsite के जरिए Short कर न डाले ऐसा करने से आपको प्रोडक्ट Sell होने पर भी कमीशन नही मिलेगा।

Read More
👇👇👇👇

FAQ:- Amazon Affiliate Program Sign Up

प्रश्न- अमेजन एफीलिएट से हम कब पैसा कमाते है?
उत्तर- जब हमारी एफीलिएट लिंक पर क्लिक कर कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो तब हमें कमीशन मिलता है यही कमीशन हमारी अमेजन एफीलिएट से कमाई होती हैं?

प्रश्न - Amazon हमे एफीलिएट से कमाए पैसे कब पे करता है?
उत्तर- हर महीने अमेजन हमे एफीलिएट मार्केटिंग से कमाएं पैसे पे करता है।

प्रश्न- क्या अमेजन एफीलिएट से अच्छे पैसे कमाएं जा सकते है?
उत्तर- जी हां Amazon Affiliate एक बहुत अच्छा एफीलिएट प्रोग्राम है. जहा से आज के समय में बहुत सारे लोग महीने का हजारों से लेकर लाखों कमा रहे हैं।

प्रश्न- Amazon Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं?
उत्तर- इसके बारे में हमने इस लेख में उपर आपको पूरी जानकारी दी है. आप उन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से Amazon Affiliate Account बना सकते हो।

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की कैसे हम Amazon के एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन कर सकते हैं, यानी उसमें अकाउंट बना सकते है, आशा करते है आपको यह ब्लॉग लेख Amazon Affiliate Program Sign Up कैसे करे 2024 जरूर पसंद आया होगा और इससे आपको बहुत कुछ Amazon Affiliate के बारे में जानने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)