-->

बच्चों की कविताये|Kids Poem In Hindi

V singh
By -
0
 इस पोस्ट मे हम बच्चों की  कविताये लेकर आये है जो बच्चों के ज्ञान को बढ़ाने मे मदद करेंगी ओर जिंदगी मे सही राह मे चलने के लिए प्रेरित करेंगी.
 यह बच्चों की कविताये  बच्चों को सच्चाई के राह मे चलने ओर अपने  शरीर को स्वस्थ बनाये रखने के लिए प्रेरित करेंगी.
 यहाँ पर जो हमने Kids Poem in Hindi बच्चों की कविताये  प्रस्तुत की है यह कविताये आपको ओर कही नही मिलेगी यह कविताऐ हमारे द्वारा खास कर बच्चों के लिए लिखी गयी है जिसको पढ़कर बच्चे अच्छी आदतों को अपनाये ओर उन्हें  कविताये पढ़ने मे  भी मजा आये.

Kids Poem in Hindi
Kids poem in hindi( बच्चों की कविताये  )

 बच्चों की कविताये - तितली रानी 

तितली रानी भूखी प्यासी
हवा मे उड़ कर आयी
 फुल जो देखे रंग बिरंगे 
उनके चारो ओर मड़रायी
फुल जो लगे उसे सबसे सुन्दर
उनपे जाकर  बैठी 
झट खोला उसने अपना मुँह
ओर फुल का रस चूसने लगी
देखते देखते तितली रानी
रंग बिरंगी हो गयी
जैसे ही पेट भरा उसका
वो हवा मे उड़ कर चली गयी|

Kids Poem in Hindi -चंदा मामा 

चंदा मामा चंदा मामा
रात होते ही आये
साथ मे अपने अनेको
टिमटीमाते  सितारे लाये
पल भर मे चंदा मामा ने
सितारों  से आसमान सजाया 
अंधेरे से भरी दुनिया को
चांदनी से चमकाया |

Child Poem - स्वस्थ शरीर 

आज हमने स्कूल मे ये जाना है 
हरी सब्जियों को खाना है
शरीर को स्वस्थ बनाना है

पिज्जा, बर्गर, चाउमीन, मोमो
जो हम  रोज खायेंगे
एक दिन हम मोटे हो जायेगे

आज हमने स्कूल मे ये जाना है
दूध, पानी पिना है शरीर को मजबूत बनाना है

कोल्ड्रिंक जो हम रोज रोज पिएंगे
शरीर को  अपने कमजोर बना देंगे

आज हमने ये स्कूल मे ये जाना है
शरीर को हमने आलस से दूर रखना है

छोटे - छोटे काम से जो हम  डर जायेगे
शरीर को अपने नुकसान ही पहुंचाएंगे

आज हमने स्कूल मे ये जाना है
 अपने शरीर को स्वस्थ रखकर 
देश को रोग मुक्त बनाना है 

बच्चों की कविताये  - आओ बच्चों तुम्हे सुनाऊ 

आओ बच्चों तुम्हे सुनाऊ
एक कहानी छोटी सी
एक था राजा दुबला पतला
उसकी रानी मोटी सी 
राजा खाता था हरी सब्जियाँ
शरीर उसका स्वस्थ रहता  था
रानी खाती थी पिजा, बर्गर
शरीर उसका  बीमार  रहता था
राजा ने रानी को एक दिन समझाया
रानी ने हरी सब्जियाँ खाकर
अपने शरीर को स्वस्थ बनाया |

Kids Poem in Hindi - स्कूल 

सोमवार से शनिवार तक
स्कूल हम सब जायेगे
रविवार को हम सब
दिन भर मस्ती करेंगे 
स्कूल मे जाकर हम 
मन लगाकर पढ़ेंगे 
सच हम सब  बोलेंगे 
झूठ को दूर भगाएंगे
जीवन मे हम सब
आगे बढ़ते जायेगे
जीवन मे आ रही कठिनाइयों
को हिम्मत रखकर हरायेगे|

बच्चों की कविताये - कहानी 

नदी मे हें बहुत सारा पानी
दादी ने सुनाई हमें कहानी
कहानी सुनकर बहुत मजा आया
हमने आम, केला, संतरा खाया |

किड्स पोएम - फूलो के बगीचे मे 

फूलो के बगीचे मे
तितली उड़ कर आयी
रंग -बिरंगे फुल देख
वो फूलो मे मडरायी
फुल जो लगे उसे अच्छे 
वो झट से उसपर बैठ गयी
रंग चूस कर फूलो का
वो रंग बिरंगी हो गयी |

नर्सरी पोएम - बरसात 

नीले आसमान मे मडरा रहे है बादल
मडराते -मडराते  एक दूसरे से
 टकरा रहे है बादल
बादलो के टकराने से
बिजली जोर से  चमकी
फिर बादलो से  गरजने की
आवाज है निकली
फिर धीरे -धीरे  बरसात हो गयी शुरू 
बरसात की बुदों ने ये
 क्या चमत्कार कर दिया
सुखी पड़ी धरती को
हरयाली मे बदल दिया |

हिन्दी कविता - पर्वत कहता 


पर्वत कहता शिश उठाकर
तुम भी ऊँचे बन जाओ
सांगर कहता है लहराकर
मन मे गहराई लाओ
समझ रहे हो क्या कहती है
उठ उठ गिरगिर तरल तरंग
भर लो,भर लो अपने मन मे
मीठी मीठी मृदुल उमंग|
धरती कहती धैर्य न छोड़ो
कितना ही हो सिर पर भार
नभ कहता है फैलो  इतना
ढक लो तुम सारा संसार |
                             - सोहनलाल द्विवेदी

Kids Poem in Hindi- मेला 

मेला आया मेला आया
खुशियों की बौछार लाया
हम सब मेला जायेगे
आइसक्रीम, सोफ्टि खायेंगे
झूले मे हम सब झूलेंगे
चरखे मे गोल गोल घूमिगे
मेला आया मेला आया
खुशियाँ ही खुशियाँ लाया
हम सब मेले जायेगे
ढेर सारे खिलौने लाएंगे
बेलून हवा मे उड़ाएगे 
दिन पूरा मेले मे बितायेगे|

छोटे बच्चों की कविताये  - अच्छी आदते 

आओ बच्चों तुम्हे सिखाऊ
कुछ अच्छी आदते प्यार से
जीवन मे जिनको अपनाके
तुम स्वस्थ रहोगे आराम से
रात को समय से सो जाना
सुबह सूर्योदय से पहले तुम उठना
सुबह उठते ही शौचालय जाना
फिर हाथ, मुँह धोकर तुम
नहाओ ओर ब्रश करो 
फिर किताब पढ़ो,नास्ता करो 
ओर स्कूल को तुम चले जाओ 
स्कूल से आके तुम कुछ घंटे
खेलने जरूर जाओ
फिर  घर आके स्कूल का काम
तुमको पूरा करना है 
फिर कुछ देर टीवी देख
डिनर तुमको करना है
फिर ब्रश करके तुमने
कुछ देर जरूर  टहलना है 
टहलने के बाद आराम से
तुमको सो जाना है 
ये सभी आदते अपनाकर तुम
हमेशा स्वस्थ रहोगे
जीवन मे समय के साथ
तुम आगे - आगे बड़ोगे|

Read Also-

अगर आपको बच्चों की कविताये  पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे |धन्यवाद 















एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)