-->

अच्छी ओर सच्ची बाते

V singh
By -
2
दोस्तों आज हम इस ब्लॉग पोस्ट मे आपके अच्छी ओर सच्ची बाते लेकर आये हैं जो आपके अंदर से नकारात्मक  ऊर्जा को  निकाल सकारात्मक ऊर्जा को भरने का काम करेंगी ओर ये अच्छी ओर सच्ची बाते पढ़ कर आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा,
अच्छी ओर सच्ची बाते 

अच्छी ओर सच्ची बाते 

जिस प्रकार योग करके 
शरीर को स्वस्थ रखना जरुरी हैं 
उसी प्रकार  द्वेष, घृणा का त्यागकर
मन को स्वस्थ रखना भी जरुरी है

इंसान कितना भी आलासी ओर लापरवाह हो
जिम्मेदारी उसे काबिल ओर मजबूत बना ही देती हैं

रिस्ते बडे नही होते
उनको संभालने वाले बडे होते हैं

हमारी समस्याओं का समाधान
तो सिर्फ हमारे पास होते हैं
दुसरो के पास तो सिर्फ सुझाव होते हैं

भाषाओं का अनुवाद हो सकता हैं
पर भावनाओ का नही
इन्हे समझना पड़ता हैं

अपनी किस्मत को बदलना सीखो
वक्त अपने आप ही बदल जायेगा

हमारे अंदर थोड़ा बहुत
बचपना होना भी जरुरी हैं
क्योंकि ज्यादा समझदारी भी
जिंदगी को बोरिंग बना देती हैं

इस दुनिया मे करोड़ो इंसान रहते हैं
कोई हँसता हैं तो कोई रोता हैं
लेकिन सबसे सुखी इंसान वो ही हैं
जो रात को चैन की नींद सो पता हैं

हमारी किसी आदत से अगर
किसी को दुःख पहुँचता हैं
तो हमें उस आदत को बदल देना चाहिए

हर सुबह एक जैसी नही होंगी
हर शाम एक जैसी नही होंगी
अगर मन मे ठान लो मुसीबतों से लड़ने की
तो आप जिंदगी मे कभी दुःखी नही होंगे

अगर आप अपने जीवन मे
किसी परीक्षा मे हार गये हो तो
दुःखी बिलकुल भी न होइए
क्योंकि हार कर जीतने वाले
को ही बाजीगर कहा जाता हैं

समय,व्यक्ति ओर सम्बन्ध की कीमत
का पता तब चलता हैं जब हम उसे खो देते हैं

जिसके पास उम्मीद ओर जीतने  का जज्बा हैं
वो लाख बार हारने के बाद भी नही हारता

कठिनाइयॉ तो हर किसी के जिंदगी मे आती हैं
लेकिन उन कठिनाइयो को हराकर जो इंसान आगे बढे
वो ही सफल इंसान कहलाता हैं

जीवन मे उन  सपनो का
कोई महत्व नही
जिन्हे साकार करने के लिए
अपनों से ही छल करना पड़े,

सफलता तुम्हे खुद ही ढूढ़ते
हुवे तुम तक पहुँच जाएगी
बस जीवन मे मेहनत करते रहे

क्रोध ओर  लोभ करके कभी 
किसी का भला नहीं हुवा
बस प्रेम भाव से जिंदगी जियो 
जिंदगी सरलता से चलने लगेगी

रिश्ते बनाना कोई बड़ी बात नहीं
उन रिश्तो को निभाना बहुत बड़ी बात हैं

किसी को दुःख पहुँचा कर
अगर आपको खुशी होती हैं
तो समझ जाओ की आप
इंसान से शैतान बन रहे हैं
इसी लिए समय रहते
अपने अंदर के अहंकार को खत्म करो
ओर मिल जुल कर प्रेम भाव से रहो

सपने देखना समय की बर्बादी नहीं
बल्कि सपने देख कर उनको पूरा
न करना समय की बर्बादी हैं
इसलिए सपने वो ही  देखो
जिनको तुम पूरा कर सको

बड़े से बड़े अंधकार को मिटाने के लिए
रोशनी की एक किरण ही काफी होती हैं|


दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट पर लिखी गई अच्छी ओर सच्ची बाते को पढ़ कर कुछ सिखने को मिला तो आप इस पोस्ट के लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ओर कमेंट  बॉक्स मे प्यारा सा कमेंट लिख कर  हमें ऐसी ही पोस्ट लिखने के लिए मोटीवेट करे' धन्यवाद '




एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें