-->

ET Money App क्या हैं? ET Money App Review In Hindi

V singh
By -
0

ET Money App Kya Hai Hindi :- आज के समय में निवेश करना बहुत जरूरी हैं, ताकि आपको आगे भविष्य में जरूरत पड़ने पर किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े इस लिए आज हर इंसान अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अच्छी जगह निवेश करना चाहता हैं. जहां से उसको अच्छा रिटर्न मिल सकें लेकिन निवेश करने से पहले हर इंसान एक अच्छे से मंच की तलाश करता हैं, जिसका यूज कर वो आसानी से अच्छी - अच्छी जगह निवेश कर सकें।

तो आज हम आपकों एक ऐसी ऐप के बारे में बताने वालें हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन Mutual Funds, बीमा पॉलिसी, Fixed Deposit आदि जगह निवेश कर सकतें हों. तथा उसे ट्रैक कर मैनेज करने का काम भी कर सकतें हों. तो उस App का नाम हैं, ETMoney जो की निवेशक को ऑनलाइन निवेश का एक बेस्ट प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराती हैं।

तो दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे की आखिर ET Money App Kya Hai, इसे डॉउनलोड कर इसमें अकाउंट कैसे बनाएं तथा ET Money में निवेश कैसे करें आदि जानकारी तो चलिए शुरू करते हैं।


ET Money ऐप क्या हैं?

ईटी मनी ऐप एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट की सेवा प्रोवाइड कराने वाला ऐप हैं, निवेशक बस इस ऐप के जरिए ही म्यूचुअल फंड्स, बीमा पॉलिसी, SIP, Fixed Deposit आदि जगह निवेश कर सकतें हैं, ET Money आपके निवेश करने की प्रक्रिया को आसान बना देता हैं, साथ ही आप अपने सभी निवेश को इस ऐप की मदद से ट्रैक और मैनेज करने का काम भी कर सकतें हों. ET Money आपको बतायेगा की आपको अच्छे रिटर्न पाने के लिए कब और कहा निवेश करना हैं. जिससे की आपके लिए पैसे को सही जगह निवेश करना आसान हों जाता हैं.

ET Money App के Google Play Store में 50 लाख से अधिक डॉउनलोड हैं, और बहुत सारे लोगों ने इसे 5 में से 4.4 स्टार की रेटिंग के साथ ही अच्छे - अच्छे रिव्यूज भी दिए हैं. जो इस ऐप को अच्छा बनाती हैं.

आज के समय में बहुत सारी Investment App इंटरनेट मौजूद हैं, जिनके द्वारा आप अपने पैसों को सही जगह ऑनलाइन घर बैठे इंवेस्ट कर सकतें हों, उन्हीं ऐप में से एक अच्छी और सेफ ऐंड सिक्योर एप  ET Money भी हैं, जिसके जरीए आप अपने पैसे को सही जगह निवेश कर अच्छा रिटर्न कमा सकतें हों।

ईटी मनी ऐप क्या हैं
ET Money App Information


Table of Content (toc )

ET Money App की जानकारी

ऐप का नाम ET Money
साइज प्ले स्टोर 31 MB
डॉउनलोड प्ले स्टोर 50 लाख से अधिक
रेटिंग प्ले स्टोर 4.4 स्टार
वेबसाइट www.ETMoney.com
कैटेगरी इन्वेसमेंट ऐप
डेबल्पर Times Internet Limited

निवेश के लिए ET Money का प्रयोग क्यों करें 

जाहिर सी बात हैं, कोई भी इंसान ET Money का प्रयोग क्यों करेगा, क्योंकि उसके अलावा भी बहुत सारी Investment App हैं. जिनके द्वारा निवेश किया जा सकता हैं. तो ऐसे में यह जानना जरुरी है. की ET Money आपको कौन - कौन सी सुविधाएं प्रदान करता हैं. जो की इसे दूसरी Apps से बेहतर बनाता हैं, ताकी आप इस ऐप का प्रयोग निवेश के लिए करो तो चलिए जानतें हैं इस ऐप के Features क्या हैं।
  • ET Money आपको म्युचुअल फंड्स की डायरेक्ट योजनाओं में निवेश करने की सुविधा देता हैं।
  • म्यूचुअल फंड्स में निवेश आप यहां 0 कमिशन के साथ कर सकतें हों न तो आपको यहां कोई Transaction Charges लगता और नहीं कोई हिडन फीस लगती।
  • ET Money के जरिए आप 500 रूपये से SIP शुरू कर सकतें हों।
  • NPS की सुविधा आपको मिलती हैं।
  • ELSS Mutual Funds और Life insurance की सुविधा भी आपको इस ऐप में मिलती हैं।
  • Fixed Deposit की सुविधा भी आपको मिलती हैं।
  • आप इस App से जरुरत पड़ने पर दुसरे Mutual Funds Investment App जैसे Groww, Paytm Money, Zerodha Coin, आदि में Switch करना चाहो तो कर सकतें हों, आपको यह सुविधा भी मिलती हैं।
  • SIP, Rent Receipt ,NPS , CAGR, Terms Insurance तथा Fixed Deposit Calculator की सुविधा आपको यहां मिलती है।
यह कुछ सुविधाएं थी जो की ET Money अपने यूजर को प्रोवाइड कराती हैं , ET Money Kya Hai इसके फिचर क्या हैं यह हमनें जान लिया चलिए अब जानतें हैं, ईटी मनी ऐप को कैसे डॉउनलोड करें।

ET Money App डॉउनलोड कैसे करें

यह ऐप Google Play Store में मौजूद हैं, जहां से आप इसे आसानी से डॉउनलोड कर सकतें हों कैसे चालिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट मोबाइल फोन का डाटा कनेक्शन ऑन कर Play Store को Open करना हैं।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में ET Money लिख कर सर्च करना हैं।
  • जिसके बाद आपको Install पर क्लिक कर ET Money को अपने मोबाइल में Install कर लेना हैं।

ET Money App में अकाउंट कैसे बनाएं

  •  सबसे पहले आप ET Money को डॉउनलोड कर उसे Open करे।
  • अब आप Continue With Google पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आप अपनी Google ID को चुन आगे बढ़े।
  • अब आपका ET Money में अकाउंट बन कर तैयार हैं।
  • जिनके बाद ऐप का होम पेज खुल खायेगा।

ET Money में Investment Account Setup कैसे करें

अगर आपको ईटी मनी के जरीए Mutual Funds, Fixed Deposit, NPS आदि में निवेश करना हैं, तो आपको सबसे पहले यहां पर अकाउंट सेटअप करना पड़ता हैं, कैसे आप ET Money में अकाउंट सेटअप कर सकतें हो चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आप ET Money App को डॉउनलोड करें।
  • अब आपको उसे Open कर Google ID के जरिए उसमें अकाउंट बना लेना हैं।
  • जिसके बाद अब आप ईटी मनी के होम पेज में पहुंच जाओगे।
  • जहां आपकों सबसे उपर अपने प्रोफाइल के आइकॉन में क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आपकों Investment Account का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको Setup Now पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर और पैन कार्ड को स्कैन कर उसकी फोटो डालनी हैं।
  • जिसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें और मगाने पर बैंक स्टेटमैंट या पासबुक की फ़ोटो अपलोड करें।
  • अब आपको अपनी तस्वीर लेनी हैं।
  • जिसके बाद आपको अपना लाइव विडिओ लेना हैं।
  • अब आपको अपने हस्ताक्षर डालने हैं।
  • पते के लिए आप अपना आधार कार्ड या पासपोर्ट आदि दे सकतें हैं।
  • इतना करने के बाद आपका काम पूरा हुवा जिसके बाद ET Money की टीम आपके द्वारा दी जानकारी की जांच करेगी और सब कुछ सही होने पर आपका खाता सत्यापित होने की सूचना आपको ईमेल के जरीए मिल जायेगी जिसके बाद आप ET Money के जरीए Investment कर सकतें हों।

ET Money के जरीए म्यूचुअल फंड्स में निवेश कैसे करें

ईटी मनी के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना बहुत आसान हैं, बस इस के लिए आपका Investment Account Setup होना चाहिए जिसके बारे में हमनें उपर बताया हैं, अगर आपका ET Money में Investment Account Setup हैं, तो आप कैसे Mutual Funds में निवेश कर सकतें हों चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको ET Money App Open करना हैं।
  • अब आपको अपने Investment के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
  • जहां आपकों Mutual Funds के ऑप्शन में Equity, Debt, Hybrid फंड का ऑप्शन मिलता हैं, जिसमें से आप किसी में भी जा कर वहा मौजूद जिस भी फंड में निवेश करना चाहते हों उसमें क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपको Invest Now पर क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आप Monthly SIP या Lumpusm में से एक ऑप्शन चुने, और अमाउंट डालें ।
  • Monthly SIP चुना हैं, तो डेट चुने जिस तारीख को हर महीने आप SIP भरोगे और नीचे Continue पर क्लिक करें।
  • अब पेमेंट कर दे ।
तो इस प्रकार आप ET Money के जरीए Mutual Funds में पैसे निवेश कर सकते हों।

ET Money से Fixed Deposit में पैसे कैसे Invest करें

ईटी मनी से Fixed Deposit में पैसे निवेश करना भी बहुत आसान हैं, इसके लिए भी आपका सबसे पहले Investment Account Setup होना चाहिए जिसके बारे के हमनें आपको ऊपर बताया है, जिसके बाद आप Fixed Deposit में ET Money के जरीए निवेश कर सकते हो कैसे चलिए जानते हैं।
  • सबसे पहले ET Money App को Open करें।
  • अब आप Investments के Option में जाइए।
  • जिसके बाद आपको सबसे ऊपर Fixed Deposit का ऑप्शन भी मिल जायेगा जिसमें आपको क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Book New FD पर क्लिक कर देना हैं।
  • Deposit Amount डालना हैं।
  • मिनिमम एक साल से लेकर 5 साल तक जितने का आप Fixed Deposit करना चाहो वो चुनना हैं. नीचे Interest Payout चुन Renew on Maturity चुनना है।
  • Are you a Senior अगर हो तो आगे टिक कर देना हैं।
  • सब कुछ करने के बाद Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • जिसके बाद आपको पेमेंट कर देना हैं।
  • तो इस प्रकार आप ET Money के जरीए Fixed Deposit में पैसे निवेश कर सकतें हों।
आप ET Money के द्वारा न सिर्फ़ Mutual Funds,Fixed Deposit बल्की NPS आदि जगह भी निवेश कर सकतें हों।

ET Money Genius फीचर क्या हैं 

अगर आप अपने पैसों को सही जगह निवेश करना चाहते हों लेकिन आपको निवेश के बारे में ज्यादा जनकारी नही है, तो ET Money App में आपको Genius का फीचर मिल जाता हैं, जिसके जरिए ET Money आपको बतायेगा की आपको कब और कहा निवेश करना हैं, जिससे की आपको अच्छा रिटर्न मिले लेकिन आपको यह सेवा Free में नही मिलती इसके लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन प्लेन लेना पड़ता हैं.
Genius एक मल्टी एसेट इन्वेस्टमेंट स्ट्रेजीटी हैं , जिसके जरीए आप अपने निवेश से बेहतर रिटर्न पा कर अपने Wealth को बढ़ा सकते हों।
जीनियस आपको  पर्सनलाइज्ड रिस्क मैनेजमेंट डायनामिक एसेट एलोकेशन , मंथली रिबेलेंसिंग अलर्ट्स जैसी सुविधा देता है।
Genius Intelligence लगातार मार्केट की वैल्यूएशन , इंट्रेस्ट रेट , price, ट्रेंड्स & इनफ्लेशन को analysis करता हैं, जिससे की आप अपने निवेश को शार्ट, मीडियम या लम्बे समय के लिए मैनेज कर सकतें हों।
इसके साथ ही आप ET Money Genius प्लेन लेने के बाद सभी Portfolios का अनलिमिटेड Access पा सकतें हो, अनलिमिटेड निवेश की सुविधा पा सकतें हों, Mutual Funds, Gold , Stock में निवेश की सुविधा पा सकतें हो, अनलिमिटेड rebalancing की सुविधा पा सकतें हों।

ET Money का Genius Plan अभी 2023 अप्रैल में डिस्कॉन्ट के साथ 147 रूपये 3 मंथ यानी 49रूपये/मंथ के हिसाब से मिल रहा हैं।

म्यूचुअल फंड्स में निवेश के लिए ET Money क्यों उपयोगी हैं

  • आप zero कमिशन के साथ Mutual Funds में Investment कर सकतें हों।
  • आप एक ही स्थान से शीर्ष AMC के Founds में निवेश कर सकतें हों।
  • आप अपने लिए सही फंड्स का चुनाव कर सकतें हों।
  • आप अपने मौजूदा निवेश को ट्रैक कर सकतें हों, और डायरेक्ट में स्विच कर सकतें हों।
  • आप इसके जरिए सुरक्षित तरीके से निवेश कर सकतें हों।

ये भी पढ़े:- 
👇👇👇👇

FAQ:- ET Money App kya Hai Hindi

प्रश्न- ET Money के जरीए हम कहा - कहा निवेश कर सकतें हैं?
उत्तर- ईटी मनी से आप Mutual Funds, Fixed Deposit, Stocks, NPS आदि में निवेश कर सकते हों. और अच्छा रिटर्न कमा सकतें हों।

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख में हमनें जाना ET Money App Kya Hai  इसको डॉउनलोड कर इसमें अकाउंट कैसे बनाएं तथा ,ET Money से Mutual Funds,  Fixed Deposit आदि जगह कैसे निवेश करें . आशा करते हैं आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसन्द आई होगी और इससे आपको कुछ न कुछ ज़रूर सीखने को मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)