-->

घरेलू महिलाए करें ये बिजनेस- Business Ideas For Housewife

V singh
By -
0
Gharelu Mahilao ke Leye Business Ideas : ghar bathe lakho kamane wale Business , घरेलू महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस, Top 10 Business Ideas For Housewives, Business Idea For Housewife in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख में आज का ये ब्लॉग लेख उन घरेलू महिलाओं ( Housewife ) के लिए खास होने वाला है, जो महिलाए अपने घरेलू काम काज के साथ - साथ ही घर पर रहकर अपना एक व्यवसाय शुरू कर पैसे कमाना चाहती है.

आज के समय में महिलाए भी पुरुषों के समान हर क्षेत्र में देश को आगे बढाने के लिए योगदान दे रही है, चाहे वो खेल के क्षेत्र में हों या Eduction, Business आदि के क्षेत्र में महिलाए पुरुषों से आगे निकल रही है.

आज बहुत सारी घरेलू महिलाए घर बैठे अपना व्यवसाय तो शुरू करना चाहती है, लेकिन उन्हें ये समझ नहीं आता की वो किस फिल्ड में व्यवसाय शुरू करें उन्ही महिलाओं के लिए ये लेख हमनें लिखा है जिससे उन महिलाओं को मदद मिल सके इस ब्लॉग लेख में हम Bast Business Idea For Housewife in Hindi लेकर आए है, जीन व्यवसाय को कर महिलाए महीने के लाखों रूपये कमा सकती है, ओर ये काम वो घर के काम के साथ - साथ खाली समय में भी  कर सकती है |

Gharelu Mahilao Ke leye bast business ideas
Business Ideas For Housewife
Table of Content (toc )

घरेलू महिलाए करें ये बिजनेस और कमाए लाखों रूपये

अगर आप एक हाउस वाइफ हों ओर आप अपने घरेलू काम - काज के साथ - साथ  Part Time घर बैठे कोई व्यवसाय शुरू कर पैसे कमाना चाहती हों तो आपको हम निचे Bast Business Ideas For Housewife in Hindi बताएंगे जिनमें से आप एक व्यवसाय को चुन कर उस पर Part Time काम कर सकती हों और महीने के लाखों रूपये कमा सकती हों.

आपको बता दे की आज के समय में वैसे तो हर व्यवसाय में कॉम्पीटिशन है लेकिन अगर आप किसी व्यवसाय को चुन कर उसपर अच्छे से  मेहनत करते हों तो आप एक दिन जरूर सक्सेस होगें.

घरेलू महिलाओं के लिए बेस्ट  बिजनेस आईडिया |  Business Ideas For Housewife in Hindi

जैसा की आपको पता है आज के समय में हम दो प्रकार से पैसे कमा सकते पहला ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन इसी प्रकार हम आपके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कामों की लिस्ट लाए है, आपको जिस भी काम में इंट्रेस्ट हों आप उस पर काम कर सकती हों.

घरेलू महिलाओं के लिए बेस्ट ऑफलाइन बिजनेस आईडियाज 

 Housewife Business Ideas in Hindi- अगर आप हाउस वाइफ हों और कुछ पैसे कमाने के लिए कोई व्यवसाय करने की सोच रहे हों तो लेकिन आपको क्या बिजनेस करू ये समझ नहीं आ रहा तो हमनें निचे कुछ ऑफलाइन बिजनेस के बारे में बताया है, जिन्हें कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हों.

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
कपडे सिलाई का बिजनेस
होम ट्यूशन
ब्यूटी पार्लर
टिफिन सर्विस
पापड़ बनाने का बिजनेस
अचार बनाने का  बिजनेस
आर्गेनिक फॉर्मिंग का बिजनेस
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
किराना स्टोर बिजनेस

1- घर पर मोमबत्ती बनाने का बिजनेस स्टार्ट करें

मोमबत्ती का बिजनेस आज के समय में भी बहुत चलता है, अगर आपको लगता है, की आज कल मोमबत्ती का क्या काम क्योंकि आज कल  तो विभिन्न प्रकार की लाइट, टोर्च आ गई है तो आपको बता दे की चाहे कैसी भी बिजली  से चलने वाली चीजे आ जाएं लेकिन लोग  मोमबत्ती लेना बंद नहीं करेंगे क्योंकि आज मोमबत्ती का उपयोग लोग उजाला करने के प्रपज से नहीं करते बल्कि मोमबत्ती आज एक ऐसी चीज बन गई है जिसका उपयोग  खास मौके में सजावट करने जैसे बर्थडे पार्टी, या कोई उत्सव या त्योहारों में किया जाता है. तो आप घर पर ही  मोमबत्ती का बिजनेस कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हों

मोमबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके ले रॉ मैटीरियल कहा से लाए और मोमबत्ती बना कर उसे किस प्रकार और कहा बेचे इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए आप Youtube या Google की मदद ले सकते हों जहा आपको इसके बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी |

2- कपडे सिलाई का बिजनेस

अगर आप Housewife हों और आपको कपडे सिलने आते है तो आप घर पर ही सिलाई का बिजनेस शुरू कर सकते हों और दूसरी महिलाओं, लड़कियों  या बच्चों के कपडे सील कर अच्छे पैसे कमा सकते हों  , इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरुरत भी नहीं पड़ती क्योंकि इसमें  बस आपको  एक  सिलाई  मशीन और कुछ धागों की जरुरत पड़ती है, जिसमें कम से कम आपके 10 -15 हजार का निवेश करना होगा लेकिन आपको इस बिजनेस को चलाने के लिए अधिक से  अधिक  कस्टमर की जरुरत पड़ेगी जिसके लिए आपको बिजनेस की मार्केटिंग कर महिलाओं  को बताना होगा की आप कपडे सिलती है और जिसको भी कपडे सिलने हों वो आपसे संपर्क करें, यह बिजनेस आईडिया हाउसवाइफ के लिए सबसे बेस्ट है, जिसके जरिए आज बहुत सी महिलाएं महीने के अच्छे खासे पैसे कमा लेती है |

3- होम ट्यूशन ( Home Tuition )

Housewife Business Idea in Hindi- अगर आप पढ़ी लिखी है और आपको किसी Subject जैसे मैथ्स, साइन, इंग्लिश  आदि की अच्छी नॉलेज है तो आप बच्चों को Home Tution देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकती हों इस बिजनेस में आपको कुछ भी निवेश करने की जरुरत नहीं है बस आपको अपने आसपास के लोगों को ये बताना है की में Tution पढ़ना शुरू कर रही हु या फिर आपको टूशन से सम्बंधित कुछ पेंपलेट छापा कर अपने आस पास कुछ किलोमीटर के एरिया तक बाटने है जिससे की अधिक से अधिक बच्चे आपके वहा ट्यूशन पढ़ने आएंगे और आप क्लास वाइज अलग अलग time देकर बच्चों को पढ़ा सकते हों और महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हों, ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपको बस एक खाली  कमरे की जरुरत पड़ेगी जो आपके घर में है तो सही है नहीं तो आप अपने आस पास कोई कमरा किराए में लेकर वहा पर बच्चों को पढ़ा सकती हों |

4- ब्यूटी पार्लर

अगर आपको ब्यूटी पार्लर का काम आता है तो आप अपने घर पर ही या उसके आस पास रोड साइट एक कमरा किराए में लेकर ब्यूटी पार्लर  स्टार्ट कर सकती हों आपको पता ही होगा आज कल की महिलाए या लड़किया अपने सजने धजने पर काफी पैसे खर्च करती है, जिसका फायदा आप ब्यूटी पार्लर खोल ले सकती हों ओर आस पास की महिलाओं को अपने ब्यूटीपार्लर के बारे में बता सकती हों, जिसके बाद कुछ ही समय में आपके ब्यूटी पार्लर के बारे में बहुत सारी महिलाओं और लड़कियों को पता चल जायेगा जिसके बाद आप महीने के अच्छे खासे पैसे  कमाने लगोगे ब्यूटी पार्लर के बारे खोलने से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप Google या Youtube से ले सकते हों |

5- टिफिन सर्विस

अगर आपको खाना बनाना पसंद है तो आप खाना बनाकर भी पैसे कमा सकती हों इसके लिए आप टिफिन सेंटर शुरू कर सकती हों आज के समय में बहुत सारे लोग होते है जो अकेले रहते है या  जो गावों से  शहरों में काम करने आते है उन्हें यहा हर सुख सुविधा तो मिलती है पर घर जैसा अच्छा खाना नहीं मिल पता जिस कारण वो अच्छे खाने की तलाश में रहते है, इस लिए अगर आपको खाना बनाना अच्छे से आता है तो आपको टिफिन सेंटर शुरू करें इसके लिए आपको  अनाज और टिफिन की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप मार्केट से ले सकते हों साथ ही आपको अपने टिफिन सेंटर की मार्केटिंग भी अच्छे से करनी पड़ेगी ताकी बहुत से लोग आपके वहा से टिफिन लगाए साथ ही  आपको टिफिन सर्विस का एक अच्छा नाम रखना होगा जिससे की आपका टिफिन सर्विस उस नाम से फेमस हों सके आपको शुरुवात में  एक डिलीवरी बॉय भी रखना होगा जो टिफिन को लोगों तक पहुंचाएगा अगर आपका खाना लोगों को पसंद आया तो आपके ग्राहक बढ़ेंगे जिससे आपका मुनाफा भी बढ़ेगा जिसके बाद आप जरुरत पढ़ने पर खाना बनाने और डिलीवरी करने के लिए कुछ लोगों को और  महीने की तनख्वाह पर काम में रख सकती हों टिफिन सर्विस का बिजनेस Housewife Business Ideas in Hindi में टॉप पर आता है आज बहुत सी ऐसी Housewife है जिन्होंने कुछ साल पहले टिफिन सर्विस का बिजनेस घर से छोटे मात्रा में शुरू किया लेकिन आज उनका बिजनेस इतना बढ़ गया की वो महीने के लाखों रूपये कमा रही है |

6- पापड़ बनाने का बिजनेस करें

आप अगर housewife है और आप घर पर रहकर बिजनेस स्टार्ट कर पैसा कमाना चाहती हों जिसके लिए  आप एक अच्छे  बिजनेस की तलाश में हों तो आपको बता दे की आप घर बैठे पापड बनाने का बिजनेस कर महीने का अच्छा  खासा मुनाफा कमा सकती हों, पापड का बिजनेस करना बहुत ही आसान है, बस आपको पापड़ बनाना सीखना होगा जो आप Youtube में पापड बनाने की video देख  या google में पापड बनाने के आर्टिकल पढ सीख सकते हों और जब आप पापड बनाना सीख जाओ तो पापड बनाने के सामान को मार्केट से खरीद कर पापड का बिजनेस स्टार्ट कर सकती हों और अच्छी मार्केटिंग कर पापड़ो को बेच अच्छा मुनाफा कमा सकती हों पापड बनाने का बिजनेस स्टार्ट करने से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Google या Youtube की मदद ले सकते हों |

7- अचार बनाने का बिजनेस

अचार का बिजनेस भी आज के समय में बहुत चलता है क्योंकि आज शायद ही कोई इंसान होगा जिसे खाने के साथ अचार खाना पसंद न हों ऐसे में अगर आपको अचार बनाना आता है तो आप अचार बनाने का बिजनेस कर सकती हों और सीजन के हिसाब से भी अचार बना सकती हों इसमें आपको अचार की मार्केटिंग भी करनी पड़ेगी ताकी आप अपने अचार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सको अगर आपका अचार लोगों को पसंद आ गया तो फिर आप अपने अचार के बिजनेस को बडा कर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकती हों, अचार का बिजनेस स्टार्ट करने सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने  के लिए आप Google या Youtube की मदद ले सकते हों |

8- आर्गेनिक फार्मिंग का बिजनेस शुरू करें

अगर आपको फल सब्जियां उगाना पसंद है और आपके पास खेत भी है तो आप अपने खेतों में अधिक से अधिक फल सब्जियां आर्गेनिक तरीके से उगा कर उन्हें शहरों में एक्सपोर्ट कर अच्छे खासे पैसे कमा सकती  हों और अगर आपको पता नहीं है किस तरह आर्गेनिक फार्मिंग करते हैं तो इसके लिए आप पहले ट्रेनिंग ले सकते हों ओर ट्रेनिंग के  बाद इस बिजनेस को शुरू कर सकते हों |

9- अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

अगरबत्ती का बिजनेस आज के समय में कितना चलता है आपको पता ही होगा आज ऐसा कोई भी घर, ऑफिस, दुकान  नहीं होगी  जिसमें रोजाना अगरबत्ती नहीं जलाई जाती हों क्योंकि हर जगह जहां मंदिर होता है वहा रोजाना लोगों द्वारा अगरबत्ती जलाई जाती है, और अगर आप कोई ऐसे बिजनेस की तलाश में हों जिसे आप घर से स्टार्ट कर सकते तो इसमें अगरबत्ती का बिजनेस भी आता है, जी हा आप घर से ही  अगरबत्ती का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हों अगरबत्ती के बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको अगरबत्ती बनाना आना चाहिए अगर आपको नहीं आता तो आप Youtube से सीख सकते हों जिसके बाद आपको अगरबत्ती बनाने वाली मशीन और  रॉ मटेरियल खरीदना है और अगरबत्ती बनाना शुरू करना है, अगरबत्ती बनाने के बाद आपको अगरबत्ती का एक अच्छा नाम रख उसकी मार्केटिंग करनी है और उसे जगह - जगह पहुंचाना है, जिसके बाद आप इससे बहुत सारा पैसा कमा सकती हों Housewife Business Ideas in Hindi में अगरबत्ती बनाने का बिजनेस भी टॉप पर आता है,  अगरबत्ती बनाने का बिजनेस स्टार्ट करने सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप गूगल और यूट्यूब की मदद ले सकते हों |

10- किराना स्टोर बिजनेस

आप अगर ऐसी जगह रहते हों जहा से बहुत सारे लोग गुजरते है जैसे रोड साइट तो आप किराना स्टोर स्टार्ट कर सकती हों किराना स्टोर में लोगों के घरेलू जरुरत का हर सामान मिलता है, जैसे आटा, चावल, तेल, चीनी, आदि बहुत कुछ तो आप किराना का स्टोर स्टार्ट कर एक अच्छी कमाई कर सकती हों, आज बहुत सारी हाउस वाइफ अपने घर पर या आस पास रास्ते या रोड साइट किराना स्टोर खोले रखती है, और महीने का अच्छा खासा पैसा भी कमाती है, Kiranaa Store Khol Paise Kaise Kamaye ये जाने|

तो ये तो थे ऑफलाइन ऐसे Top Business Ideas  जिन्हें घरेलू महिलाए भी कर सकती है, और महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकती है लेकिन Housewife Business Ideas in Hindi में न सिर्फ ऑफलाइन बिजनेस आईडिया है बल्कि इसमें ऑनलाइन बिजनेस आईडिया भी है जो की घरेलू महिलाए कर सकती है, और इन Business Ideas के बारे में हमनें आपको निचे बताया है |

Gharelu Mahilao Ke Leye Bast Online Business Ideas in Hindi

आज के समय में ऑनलाइन काम कर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके  मौजूद है, जिन पर काम कर आप बहुत कम समय में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हों, कुछ ऑनलाइन बिजनेस की लिस्ट निम्न है.

Blogging
YouTube
Content Writing
Affiliate Marketing
Freelancing

1- ब्लॉगिंग ( Blogging ) का काम शुरू करें 

ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे कामों में Blogging टॉप पर आता है,  और जो ब्लॉगिंग करता है उसे Blogger कहा जाता है, Blogging को हर इंसान कर सकता है, अगर आप Housewife है, और आप Part Time Business कर पैसे कमाना चाहती है, लेकिन आपको Bast Business Ideas (Village) नहीं मिल रहा तो आपको बता दे की अगर आपको किसी टॉपिक में अच्छी Knowledge है, जैसे अगर आपको विभिन्न प्रकार के भोजन बनाने की नॉलेज है या फिर, आपको, एजुकेशन, खेल, टेक्नोलॉजी, की अच्छी जानकारी है तो आप उस टॉपिक पर Blogging कर सकती हों और अपनी नॉलेज को ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचा कर लाखों रूपये कमा सकती हों.

आपको बता दे अपनी नॉलेज को डिजिटल तौर पर लिख कर ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना ब्लॉगिंग कहलाता है, उदाहरण - अभी आप जो लेख पढ रहे है यह एक Blogging ही है, जिसमें हम आपको Bast Business Ideas For Housewife in Hindi के बारे में बता रहे है, तो आप भी इस प्रकार blogging कर अपनी नॉलेज को लोगों तक पहुंचा पैसे कमा सकते हों.

Blogging करने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना पड़ता है, जिसे आप Blogger.com या Wordpress.com के जरिए बडे़ ही आसानी से बना सकते हों, Blogger और Wordpress दो प्लेटफार्म है, जहा पर आप ब्लॉग बना सकते हों Blogger Google का खुद का प्लेटफार्म है जहा आप Free में ब्लॉग बना सकते हों, लेकिन Wordpress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Doman, Hosting आदि की जरुरत पड़ती है, जिसमें आपके कुछ पैसे खर्च होते है, आप अगर ब्लॉगिंग करना चाहती हों तो आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी, Google, Youtube आदि में मिल जायेगी आप अच्छे से जानकारी लेकर ब्लॉगिंग करना स्टार्ट कर सकती हों और एक Housewife होने के साथ - साथ Part Time ब्लॉगिंग का काम कर महीने के लाखों रूपये कमा सकती हों |

2- यूट्यूब चैनल ( Youtube Channel )

Youtube Channel खोल उस पर काम करके भी आज बहुत सारे लोग महीने के लाखों, करोड़ो रूपये कमा रहे है, तो आप क्यों नहीं कमा सकते हों अगर आप Housewife हों और पैसे कमाने के लिए Business की तलाश कर रही हों तो आपको बता दे की आज के समय में Youtube Channel बनाकर उस पर काम करना भी एक अच्छा बिजनेस हों सकता है,

Youtube Channel बनाने के लिए आपको किसी टॉपिक पर अच्छी जानकारी होनी चाहिए जैसे अगर आपको विभिन्न प्रकार के पकवान बनाने आते है, तो आप Youtube Channel Open कर उस पर पकवान से सम्बंधित Video डाल सकते हों जिसमें आप किसी भी पकवान को  बनाने की पुरी विधि बता सकती हों और अपने Youtube Channel को पॉपुलर कर कई तरीकों से पैसे कमा सकती हों.

Youtube Channel बनाने सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के आप Google या  Youtube किसी की भी मदद ले सकती हों |

3- Content Writing

Housewife Business Ideas in Hindi - कंटेंट राइटिंग के काम के जरीए आज के समय में बहुत सारे लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, किसी भी विषय के बारे में लिख कर जानकारी देना कंटेंट राइटिंग कहलाता है, अगर आप घर बैठे ऑनलाइन Part Time बिजनेस करने की सोच रहे हों तो आप Content Writing का काम कर सकते हों, बस आपको इसके लिए किसी विषय का अच्छा जानकर होना होगा जिससे की आप उसके बारे में लिख सको, आज के समय में बहुत सारी कंपनी और वेबसाइट एक अच्छे Content राइटर की तलाश में रहती है, Content Writing के बारे में जानकारी लेने के लिए आप Youtube, Facebook आदि की मदद ले सकते हों |

4- Affiliate Marketing

ऑनलाइन बिजनेस के Bast Ideas में Affiliate Marketing भी सबसे ऊपर रहता है, क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग इसके जरिए ऑनलाइन लाखों रूपये महीने के कमा रहे है, और अगर आप भी एक अच्छे बिजनेस की तलाश कर रहे हों तो ऐसे में आप Affiliate Marketing कर सकते हों, लेकिन इसके लिए आपके  सोशल मिडिया अकाउंट  में अच्छी खासी ऑडियंस होनी चाहिए क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की एफीलिएट लिंक को अपने सोशल मिडिया जैसे - Facebook Whatsapp आदि में अपने दोस्तों, रिश्तेदारो के साथ शेयर करना पड़ता है, और आपके दोस्तों में से जितने ज्यादा इस उस लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को लेंगे आपका उतना ही ज्यादा कमीशन के तौर पर रूपये बनेंगे|

5- Freelancing

आप Freelancing का काम कर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हों, अगर आपके पास किसी विषय में विशेष योग्यता यानी Skill है तो आप उस Skill के बदौलत ऑनलाइन पैसे कमा सकते हों, आज के समय में बहुत सारी Freelancing Site है जीन पर आप login कर  अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल तरीके से बना सकते हों आप अपने प्रोफाइल में अपनी Skill  और एक्सपीरियंस के बारे में अच्छे से लिख सकते हों, जिससे की कोई भी  क्लाइंट आपकी प्रोफाइल को देखे तो  उसको लगना चाहिए की ये बंदा या बंदी मेरे काम को कर सकती है, जिसके बाद वो आपसे  संपर्क करेगा और आपको प्रोजेक्ट देगा जिसको पुरा करने के लिए वो आपको अच्छा Pay भी करेगा Freelancing के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Google या Youtube की मदद ले सकते हों |

तो ये थे वो Online Business Ideas जिन्हें gharelu Mahilaye बडे़ ही आसानी से घर बैठे कर सकती है, इनके अलावा भी बहुत सारे Online Paise Kamane ke Tarike हों सकते है, लेकिन ये तरीके बेस्ट है |

ये भी पढ़े और जाने -
👇👇👇👇

निष्कर्ष :-

आशा करते है, आपको ये जानकारी Business Ideas For Housewife in Hindi जरुरत पसंद आई होंगी ओर आपको इस ब्लॉग लेख से बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा ये लेख खासकर हमनें उन हाउसवाइफ के लिए लिखा जो घर के काम के साथ - साथ अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है लेकिन जीन बिजनेस के बारे में हमनें इस ब्लॉग लेख में बताया है उनको न सिर्फ हाउसवाइफ बल्कि और लोग भी कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)