Shopify Se Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. आज की इस ब्लॉग लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे Shopify के बारे में की यह क्या हैं.
आपने इंटरनेट में टीवी में Shopify के विज्ञापन जरूर देखें हों और बहुत सारे लोगों से सुना होगा की Shopify से भी पैसे कमाएं जा सकते हैं. जिसके बाद आप इस लेख में पहुंचे होगे इस लिए हम आपकों यकीन दिलाते हैं. की अगर आप इस लेख को पुरा पढ़ लेते हों तो आप Shopify के बारे में संपूर्ण जानकारी जान जाओगे।
अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हों तो आपके लिए Shopify Affiliate Program बेस्ट होने वाला हैं. जिससे आज के समय में बहुत सारे लोग पैसे कमा रहें हैं।
इस लेख में हम जानेंगे की Shopify Kya Hai , इसमें अकाउंट कैसे बनाएं तथा Shopify Se Paise Kaise Kamaye. आदि जानकारी तो चलिए शुरू करते हैं।
Shopify क्या हैं?
दोस्तों Shopify एक कंपनी या वेबसाइट हैं, जो आपको एक E-Commerce Wabsite बनाने का प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराती हैं आप यहां पर अपनी एक ईकॉमर्स वेबसाइट बना कर अपने प्रोडेक्ट या दूसरों के प्रोडेक्ट को बेच सकतें हों।
तो दोस्तों अगर आपको भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना हैं या फिर आप अपना ऑनलाइन स्टोर खोलने की सोच रहें हों. तो Shopify आपके लिए बेस्ट होने वाला हैं।
यहां पर अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नही भी है. तो आप दूसरों के प्रोडेक्ट को अपने वेबसाइट के जरीए बिकवा सकतें हों जिसे Dropshipping कहा जाता हैं. और पैसे कमा सकतें हों।
आपको बता दे की आप केवल Dropshipping के जरीए ही Shopify से पैसे नहीं कमा सकतें बल्की और भी तरीके हैं जिनके बारे में हम इस लेख में आपकों विस्तार में बताएंगे।
Shopify Information In Hindi |
Shopify में अकाउंट कैसे बनाएं
दोस्तों यह जानने से पहले की Shopify Se Paise Kaise Kamaye यह जानना जरूरी हैं. की इस पर अकाउंट कैसे बनाते हैं, क्योंकि बिना अकाउंट बनाएं आप यहां पर अपना ऑनलाइन स्टोर यानी E-commerce वेबसाइट नहीं बना सकतें।
- सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर में Shopify Enter कर सर्च कर लेना हैं।
- अब आपको Shopify की ऑफिशियल वेबसाइट Shopify.com में चले जाना हैं।
- जिसके बाद आपको Email ID डाल कर Get Free Trial पर क्लिक करना हैं।
- अगले पेज में आपको दो ऑप्शन देखेंगे पहला I am Just starting. और दुसरा I, am already Selling Online or in Person. आपको पहले वाले में टिक कर Next पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको अगले पेज में बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे आपको An Online Store वाले ऑप्शन में टिक कर नीचे Next पर क्लिक कर देना हैं।
- नए पेज में बहुत सारे ऑप्शन में से आपकों ड्रॉपशिपिंग प्रोडक्ट पर टिक कर Next पर क्लिक कर देना हैं।
- जिसके बाद आपको अपनी Country Select कर Next पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपको नए पेज में Shopify ID Create करने के लिए चार ऑप्शन मिलेंगे पहला Continue With Email, दूसरा Continue With Apple, तीसरा Continue With Facebook, चौथा Continue With Google आप इन में से किसी एक को सलेक्ट करें।
- हमने Continue With Google Select किया सलेक्ट करते ही आपको आपके मोबाइल में मौजूद सभी Google I'D दिख जायेगी आपको उनमें से एक को सलेक्ट करना हैं।
- तो दोस्तों इस प्रकार आपका Shopify में अकाउंट बन जायेगा. और आप पहुंच जाओगे अपने स्टोर में इसका ट्रायल तीन दिन बिलकुल फ्री हैं. और पहले महीने के लिए 20 रूपये फीस है जिसके बाद आपको यहां पर अपना ऑनलाइन स्टोर बनाए रखने के लिए इनका प्लेन लेना होगा।
Shopify में Store Satup कैसे करें
दोस्तों आपका shopify में अकाउंट बन गया और आप पहुंच गए हो अपने स्टोर में जहा आपको अपने Shopify Account को सेटअप करना होगा तो चलिए जानते हैं , शोपीफाई में स्टोर सेटअप कैसे करें तथा Shopify Se Paise kaise kamaye.
Shopify में Store यानी अकाउंट बनाने के बाद आपको उसमें कुछ Satup करने होते हैं. जहां पर आपकों 8 टास्क कंप्लीट करने होते हैं।
- Find Products to Sell
- Add Your First Products
- Coustimize Your Online Store
- Add Pages to Your Store
- Orgenize Your Store s Navigation
- Add a Custom Domain
- Name Your Store
- Setup a Payment Provider
तो जब आप इन टास्ट यानी स्टेप को पूरा करते हों तो आपका Shopify में सफलतापूर्वक Store Satup हो जाता हैं. जो की काफी अच्छा लगता हैं, एक दम फ्लिपकार्ट , अमेजन जैसा।
तो कुछ इस प्रकार आप Shopify में अकाउंट यानी स्टोर बना कर सेटअप कर सकतें हों और कुछ तरीकों के जरीए Shopify से बहुत सारा पैसा कमा सकतें हों।
शोपिफाई से पैसे कैसे कमाएं ( Shopify Se Paise Kaise Kamaye )
Shopify से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनमें से कुछ सबसे अच्छे तरीकों के बारे में हम नीचे विस्तार में जानेंगे।
#1- Shopify E-Commerce Store खोल कर पैसे कमाएं
आप शोपिफाई ईकॉमर्स स्टोर खोल अपने प्रोडेक्ट या सेवाओं को बेच सकते हों. Shopify में अपना ईकॉमर्स स्टोर खोलने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाना हैं. फिर वहा पर अपना अकाउंट यानी ऑनलाइन स्टोर क्रिएट करना हैं, जहां पर आप अपने प्रोडेक्ट की सारी जानकारी प्रोडेक्ट की फ़ोटो तथा उसे खरीदने का लिंक दे देना हैं.
जरुरी नही की आपके पास अपना कोई प्रोडक्ट हो आप दूसरों के प्रोडेक्ट को भी यहां पर बेच सकतें हों. आप यहां पर अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि कम्पनी के प्रोडेक्ट को बेच सकतें हों.
तो इस प्रकार आप Shopify E-Commerce Store खोल पैसे कमा सकतें हों।
#2- Dropshipping बिजनेस स्टार्ट कर Shopify से पैसे कमाएं
अगर आपके पास बेचने के लिए कोई प्रोडक्ट नहीं और आप ऑनलाइन स्टोर खोल पैसे कमाना चाहते हों तो ऐसे में Shopify Dropshipping बिजनेस मॉडल आपके लिए बहुत काम आता हैं. जिसके जरीए आप किसी का भी समाना अपने स्टोर में घर बैठे ऑनलाइन अपने स्टोर के माध्यम से बिकवा सकतें हो .
Dropshipping में आप डायरेक्ट सप्लायर से कॉन्ट्रेक्ट करते हों उसका सामना अपने स्टोर में डाल कर उसकी मार्केटिंग कर बेचने के लिए, यहां पर आपकों अपना कैटलॉक सेट करने तथा खुद के प्राइज सेट करने की भी परमिशन मिलती हैं।
- सबसे पहले आपको Dropshipping में अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होता हैं जो आप Shopify के माध्यम से बना सकते हों।
- जिसके बाद सप्लायर से कॉन्ट्रेक्ट कर अपने स्टोर में उसके प्रोडेक्ट की जानकारी व फोटो देनी होती हैं।
- अब आपके स्टोर में कोई ग्राहक आता हैं और उसे प्रोडेक्ट अच्छा लगता हैं तो वह उसे खरीदने के लिए आर्डर बुक करता हैं, जिसके लिए वह अपना एड्रेस देता हैं।
- आपकों ग्राहक को उसकी लोकेशन या एड्रेस के आधारपर यह बताना होता हैं की आपका प्रोडेक्ट इस दिन तक डिलीवर हो जायेगा।
- अब आपको ग्राहक के बुकिंग और एड्रेस की जानकारी सप्लायर को देनी होती हैं।
- जिसके बाद सप्लायर प्रोडेक्ट को सही समय में ग्राहक तक पहुंचाने का काम करता है।
तो इस प्रकार आप Dropshipping बिजनेस के जरीए ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकतें हों।
#3- Shopify Affiliate Markating Program के माध्यम से पैसे कमाएं
अगर आप चाहो तो शोपिफाई एफीलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के माध्यम से भी Shopify में पैसे कमा सकतें हों. लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले Shopify में अपना एक Affiliate Program Account बनाना होगा.
जिसके बाद आप Shopify Affiliate लिंक को अपने दोस्तों , रिश्तेदारों , को सोशल मीडिया, जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम आदि के माध्यम से शेयर कर सकते हों ।
जिसके बाद कोई भी आपकी शेयर की लिंक से Shopify में अपना स्टोर खोलता हैं, या प्लेन बाय करता है, तो आपको 5 प्रतिशत तक का कमिशन मिलता हैं. तो इस प्रकार आप आसानी से Shopify Affiliate Program के द्वारा पैसा कमाते हों।
#4- सोशल मिडिया शेयर के जरीए Shopify Se Paise Kaise kamaye
आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कितनी ज्यादा ऑडियंस है यह आपको पता ही होगा इसी को ध्यान में रख कर Shopify ने भी Intro Level Shopify Program बनाया जिसमें ज्वॉइन कर आप अपने स्टोर में मौजूद प्रोडेक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक , इंस्टाग्राम आदी में शेयर कर सकतें हों और पैसे कमा सकते हों।
Shopify से पैसे कैसे निकालें
शोपिफाई आपकों पैसे निकालने के लिए 15 से अधिक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे प्रदाताओ के साथ जुड़ा हैं, लेकिन अगर आप भारत में रहते हों तो आपके लिए PayPal बेस्ट होने वाला हैं, Shopify Affiliate से कमाएं पैसों को निकालने के लिए।
Shopify Affiliate Program अकाउंट कैसे बनाएं
- सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर Shopify Affiliate Marketing Program. लिख कर सर्च करना हैं।
- अब आपको Shopify के एफीलिएट प्रोग्राम वेबसाइट में चले जाना हैं।
- जिसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक कर देना हैं।
- अब नए पेज में आपकों कुछ जानकारी जैसे First Name, Last Name, Email ID, User Name , Password, Account Display Name, आदि जानकारी भर देनी हैं, और Sign Up पर क्लिक कर देना हैं।
- यह सब जानकारी भरने के बाद आपका Shopify Affiliate Marketing Program में अकाउंट बन कर तैयार हों जायेगा।
Shopify Plans जानकारी
शोपिफाई में आप अपना ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट चलाने के लिए आपको कुछ प्लांस बाय करने पड़ते हैं, जब आप पहली बार यहां पर ऑनलाइन स्टोर बनाते हों तो आप तीन दिन फ्री ट्रायल के तौर पर अपना स्टोर चला सकतें हों जिसके बाद आप 20 रूपये में एक महीने के लिए अपना स्टोर Shopify में चला सकतें हों लेकिन एक महीने होने के बाद आपको इसके Plans खरीदने होगे चलिए जानते हैं, इसके कौन कौन से Plan हैं।
Shopify Basic Plan- Shopify बेसिक प्लान आपको 1994 ₹ / Month के हिसाब से मिलता हैं जिसमें Basic Report, Up to 1000 Inventory locations ,2 staff Account, 24/7 Support, Sales Channels, आदि बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं. अगर आप एक साल के लिए Shopify का Basic Plan खरीदते हों तो यह आपको 1499₹ /Month के हिसाब से बैठ जाता हैं।
Shopify Plan- यह शोपिफाई का दुसरा प्लान हैं, जो आपको 7447₹/Month के हिसाब से मिल जाता हैं, जिसमें आपको प्रोफेशनल रिपोर्ट्स, Up to 1000 inventory locations , और 5 Staff Accounts आदि फीचर्स मिलते हैं, और अगर आप इस Plan को 1 साल के लिए Buy करते हों तो यह आपको 5599₹/Month के हिसाब से मिल जाता हैं।
Advanced Plan- यह Shopify का Advanced Plan हैं. जो आपको 30164₹/Month में मिलता हैं, जिसमें आपको Advanced Report , Up to 1000 inventory Locations, 15 Staff Accounts जैसे सभी फीचर्स मिल जाते हैं, और अगर आप इस का 1 साल का प्लान लेते हों तो आपको 22680₹/Month के हिसाब से यह मिल जाता हैं।
Shopify App कैसे डॉउनलोड करें
शोपिफाई ऐप Google Play Store में मौजूद हैं, जहां से आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हों. इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना हैं, और सर्च बॉक्स में Shopify लिख कर सर्च करना हैं, जिसके बाद यह ऐप आ जायेगे आपको सिम्पल Install पर क्लिक कर इस ऐप को डॉउनलोड कर लेना हैं।
इनसे भी आप पैसे कमा सकतें हों
👇👇👇👇
FAQ:- Shopify Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न:- Shopify में Dropshipping Supplier कैसे ढूंढें?
उत्तर:- आप यहां पर दो तरीकों से सप्लायर ढूंढ सकतें हो पहला ऑनलाइन दुसरा होलसेल डायरेक्टरी, ऑनलाइन सप्लायर में आपको Alibaba.com, Salehoo आदी बहुत सारे इंटरनेशनल सप्लायर मिल जाते हैं, तथा भारत में आपको IndiaMart , Blumber आदी सप्लायर मिल जाते हैं।
प्रश्न:- Shopify Affiliate Marketing Program में ज्वाइन करते वक्त क्या क्या जानकारी भरनी पड़ती हैं।
उत्तर- यहां पर Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आता हैं जिसमें आपको निम्न जानकारी भरनी होती हैं,
- First Name
- Last Name
- Domain Name
- User Name
- Password
- Confirm password
- Account Display Name
- Domain Name
- Country
- Street Address 1
- Street Address 2
- City
- Zip code
- USD
यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको Sign Up पर क्लिक कर देना होता है, जिसके बाद आपका Shopify Me Affiliate Marketing Program Account बन जाता हैं।
प्रश्न:- Shopify से हम कितना पैसा कमा सकतें हैं?
उत्तर :- शोपिफाई में हम बहुत तरीको से पैसे कमा सकतें हैं, इससे पैसे हम कितना कमा सकतें हैं, इसके बारे में नहीं कहा जा सकता लेकिन अगर आप इसमें लगातार काम करते हों तो आप यहां से बहुत सारे यानी लाखों में कमा सकतें हों।
निष्कर्ष:-
आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की Shopify Kya Hai, इसमें ई कॉमर्स स्टोर कैसे बनाएं तथा Shopify Se Paise Kaise Kamaye. आदि जानकारी आशा करते हैं, यह जानकारी आपको पसन्द आई होगी और इस लेख को पढ़ कर आपके Shopify से सम्बन्धित सभी डाउट क्लियर हों गए होगें ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.