Explurger App Se Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग पोस्ट में जहां हम आपकों बताने वालें हैं, एक्सप्लर्जर ऐप के बारे में इस लिए इस लेख में बने रहें।
दोस्तों जैसे की आपको पता ही होगा की आज के समय में बहुत सारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म मिल जाते हैं. जिनका यूज आप करते होगे लेकिन अगर भारत के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में बात करें तो क्या कोई था नहीं ना लेकिन अब एक सोशल मिडिया प्लेटफार्म ऐप आ चुका हैं।
जी हां दोस्तों हम Explurger App की बात कर रहें हैं. जिसे अभिनेता सोनू सूद और उनके दोस्त जितिन भाटिया ने मिल कर बनाया हैं.आपने सोनू सूद को इसका विज्ञापन करते हुवे भी देखा होगा, यह भारत में बना सोशल मिडिया प्लेटफार्म हैं. इस लिए यह आने वाले समय में बहुत बडा बन सकता हैं
इस लेख में हम आपको बताएंगे की Explurger App क्या हैं, इसे डॉउनलोड कैसे करें , Explurger App में अकाउंट कैसे बनाएं , तथा Explurger App Se Paise Kaise Kamaye. ताकी आप इस ऐप के बारे में जान सकों तथा इससे पैसे कमाओं।
Explurger ऐप क्या हैं?
एक्सप्लर्ज एक सोशल मीडिया ऐप हैं, जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ जुड सकते हैं. इस ऐप को अभिनेता सोनू सूद और उनके मित्र जितिन भाटिया ने मिल कर बनाया हैं. इस ऐप का मोर्ट्टो यहां नहीं तो सोशल नहीं काफी दिलचस्प हैं. Explurger ऐप को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा तैयार किया गया हैं. यह बाकी सोशल मिडिया प्लेटफार्म से अलग हैं. यहां पर घूमने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन फिचर मिल जाता हैं. इस ऐप में आपकों मेन्यू में आपको पॉपुलर प्लेस का एक ऑप्शन मिलता हैं. जिसमें जा कर आप अपने आस पास के 5 Miles से लेकर 500 Miles तक के पॉपुलर प्लेस को आप देख सकतें हों.
यह भविष्य में एक पॉपुलर सोशल मिडिया ऐप बन सकती हैं. क्योंकि यह मेड इन इंडिया यानी भारत की ऐप हैं।
इस ऐप के Google Play Store में अभी तक लगभग 50 लाख से भी अधिक डॉउनलोड हों चुके हैं, साथ ही इसे बहुत सारे यूजर द्वारा 4.2 / 5 स्टार की रेटिंग दी हैं. जो की काबिलेतारीफ हैं।
यहां पर न आप सिर्फ़ अपनी ट्रैवल गतिविधियों को ट्रेस कर सकतें हो बल्की फोटो, स्टोरी, वीडियो आदि को भी अपलोड कर सकतें हों. और पॉपुलर होने के साथ ही पैसे भी कमा सकतें हों।
Explurger App Information In Hindi |
Explurger App की जानकारी
Explurger App को डॉउनलोड कैसे करें
एक्सप्लर्ज ऐप क्या हैं, यह तो आप जान चूके चलिए अब जानते हैं की इस ऐप को डॉउनलोड कैसे करें. आपको बता दे की Explurger App आपको Google Play Store में मिल जाता हैं. जिसे कैसे डॉउनलोड करना हैं चलिए जानतें हैं।
- सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना हैं।
- अब आपको सर्च बॉक्स में Explurger लिख कर सर्च कर देना हैं।
- आपके सामने स्क्रीन में Explurger: New -Age Social App आ जायेगी।
- आपको Install के ऑप्शन में क्लिक कर इसे अपने मोबाइल में Install कर लेना हैं।
- जिसके बाद आपकों इस ऐप को ओपन कर लेना हैं।
Explurger App में अकाउंट कैसे बनाएं
एक्सप्लर्ज ऐप को डॉउनलोड करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होता हैं इस लिए यह जानने से पहले की Explurger App Se Paise Kaise Kamaye. यह जानना जरुरी होगा की आखिर Explurger ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं तो चलिए जानतें हैं।
- सबसे पहले आपको Explurger App को ओपन कर लेना हैं।
- जिसके बाद आपको नीचे SignUp के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालना हैं , और Next पर क्लिक कर देना हैं।
- जिसके बाद आपको अपना Name Enter कर Next पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना हैं, 6 से लेकर 15 कैरेक्टर का और Next पर क्लिक करना हैं।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा जिसे आपको एंटर कर Verify पर क्लिक कर देना हैं।
- नए पेज में आपको Date Of Barth, City, Gender आदि भर term and condition में टिक कर Next पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपको Sync my Contacts पर क्लिक कर देना हैं जिसके बाद आपके कॉन्टेक्ट में जितने भीलोग इस ऐप का यूज करते हैं वो आपको दिख जायेगे आप चाहो तो उन्हें स्किप भी कर सकतें हों।
- तो इस प्रकार आपका Explurger App में अकाउंट सक्सेसफुली बन कर तैयार हों जायेगा।
Explurger App से पैसे कैसे कमाएं?
एक्सप्लर्ज ऐप में बहुत सारे लेवल रखें गए हैं. आप फोटो, वीडियो डाल कर अपने लेवल को बढ़ा सकते हों जैसे - जैसे आपका यहां पर लेवल बढ़ता हैं, आप यहां पर फेमस होने लगते हों. जिसके बाद आप अपने हिसाब से यहां से निम्न तरीकों के जरिए पैसे कमा सकतें हों।
#1- Affiliate Marketing के जरिए Explurger App से पैसे कमाएं
एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो आप जानते ही होगे, आपकों बता दे की Explurger ऐप में अगर आप फैमस हो जाते हैं. आपके बहुत सारे फॉलोवर हों जाते हैं. तो आप एफीलएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकतें हों. इसके लिए आपको किसी भी कंपनी के एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना हैं. जिसके बाद आप वहा मौजूद किसी भी प्रोडक्ट की एफीलिएट लिंक Explurger App के जरिए शेयर कर सकतें हों।
जिसके बाद कोई भी इन्सान अगर उस शेयर की एफीलिएट लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं. तो आपको हर प्रोडक्ट बिकाने पर कंपनी की तरफ से कुछ कमिशन दिया जाता हैं. जो आपकी Affiliate से कमाई होती हैं.
तो इस प्रकार आप Explurger App पर Affiliate Marketing कर पैसे कमा सकते हों।
#2- Refer के माध्यम से Explurger App से पैसे कमाएं
आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारी ऐसी ऐप हैं. जो आपको Refer के अच्छे पैसे या रिवॉर्ड देती हैं. ऐसे में आप उन ऐप की Refer Link को Explurger App के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारो के साथ शेयर कर सकतें हों. जिसके बाद अगर कोई भी इंसान अगर उस शेयर की लिंक में क्लिक कर उस ऐप को डॉउनलोड कर उसमें अकाउंट बनाता है, तो आपको रेफर के पैसे मिलते हैं. तो इस प्रकार आप किसी भी ऐसी ऐप जो आपको रेफर करने के पैसे देती हैं. की Refer Link को Explurger App के जरिए शेयर कर पैसे कमा सकतें हों।
#3- ब्लॉग ( वेबसाइट ) में ट्रैफिक भेज कर Explurger App Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप Explurger App में फेमस हों और अगर आपका कोई ब्लॉग ( वेबसाइट ) हैं. जो किसी भी ऐड नेटवर्क से मोनेटाइज हैं. तो ऐसे में आप Explurger App के जरिए अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लेजा सकतें हों और पैसे कमा सकतें हों. ब्लॉग में ट्रैफिक ले जाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट की लिंक को Explurger App में शेयर करना होगा जिसके बाद लोग उस लिंक में क्लिक कर आपके ब्लॉग में जायेंगे और पोस्ट को पढ़ेंगे साथ ही वहा पर लगे ऐड उनको पसंद आए तो वो उन पर क्लिक करेंगे जिससे आप पैसे कमाओगे।
#4- Brand Permotion से Explurger App पर पैसे कमाएं
अगर आप Explurger App में अच्छे लेवल में पहुंच जाते हों. यानी आपके यहां पर बहुत सारे फॉलोवर हों जाते हैं. तो खुद यह ऐप आपको सपोर्ट करती हैं. बहुत सारी कंपनियों के Permotion दिलाने के लिए. जिसके बाद आपको उन कम्पनियों का प्रमोशन Explurger App में करना होता हैं. जिसके लिए कंपनियां आपको अच्छे पैसे देती हैं. तो इस प्रकार आप Explurger App पर Brand Permotion से पैसे कमा सकतें हों।
#5- रिवॉर्ड के जरिए Explurger App में पैसे कमाएं
आपने बहुत सारे सोशल मिडिया प्लेटफार्म यूज किए होगें या करते होगे जहां आप रोजाना, फोटो, स्टोरी, वीडियो, डालते होगे जिनपर हजारों लाइक कॉमेंट आते होगे लेकिन आपको इससे कुछ नही मिलता लेकिन Explurger App में अगर आप फोटो, स्टोरी, वीडियो आदि डालते रहते हों और उनमें लाइक, कमेंट आते हैं तो आपका यहां लेवल बढता है साथ ही आपको बहुत सारे रिवॉर्ड यहां पर मिलते हैं, यानी आप शुरुवात से ही यहां पर रिवॉर्ड के जरिए कमाई कर सकतें हो.रिवॉर्ड में आपको यहां ऑनलाइन शॉपिंग बाउचर, डिस्काउंट बाउचर आदि मिलते हैं।
अभी तक हमनें यह तो जान लिया की Explurger ऐप क्या हैं, इसे डॉउनलोड कर इसमें अकाउंट कैसे बनाएं. तथा Explurger App Se Paise Kaise Kamaye. चलिए अब जानतें हैं, इस ऐप के Features के बारे में।
Explurger App के फीचर्स क्या हैं
इस ऐप के बहुत सारे फीचर्स जो इसको दूसरी बडी - बडी सोशल मिडिया ऐप से बेहतर बनाती हैं. के बारे में चलिए जानतें हैं।
Bucket list - यह Explurger App का बहुत अच्छा फीचर्स हैं, जो हर इन्सान के काम का हैं. जब भी आप यात्रा करते हों यानी कही जाते हों तो यह फीचर्स आपके काम आता है. इसके जरिए आप अपनी करेंट लोकेशन से यात्रा वाली जगह तक की सही डायरेक्शन ले सकतें हो साथ ही उसे अपने दोस्त तक भी पहुंचा सकतें हों और अगर आप गलत रास्ते में चले जाओ तो यह आपको Warning भी देता है. जिससे आप रास्ता नहीं भटक सकतें हों।
Complete Travelogue- यह फीचर्स भी Explurger ऐप का बहुत अच्छा है, अगर आप कही घूमने जाते हों तो यह आपके डाटा को सेव रखता हैं, फिर जब आप भविष्य में उस जगह जाते हों तो, यह आपको सब कुछ बताता है की आप पहले भी यहां आए यहां रहे आदि जानकारी यानि यह आपको डायरेक्शन देता हैं।
Spread:- अगर आप Explurger App में शेयर किए हुवे वीडियो, फोटो को दुसरे सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook , Instagram आदि में शेयर करना चाहते हों तो इसके लिए Spread का फीचर्स आपको यहां मिल जाता हैं।
Future Travel Plans:- अगर आप Future में कही जानें घूमने का प्लेन बना रहें हों. तो आप उस जगह का नाम Explurger App के Future Travel Plans के सेक्शन में ऐड कर सकतें हों, इससे लोग आपको उस जगह के बारे में सुझाव देगे ।
Explurger Levels:- अगर आप कही घूमने जाते हो तो आपका एक्सप्लर्ज लेवल बढ़ता हैं, तथा इससे आपका इस ऐप में खोजकर्ता स्तर भी बढ़ता हैं।
Kudos:- अगर आपकों कोई विडीयो या फोटो Explurger App में पसंद आई तो आप उसको Kudos करते हैं. यानी लाइक दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में जैसे आप वीडियो फोटो को लाइक करते हैं. उसी प्रकार इस ऐप में लाइक करने को ही Kudos कहा जाता हैं।
Explurger App में Login कैसे करें
अगर आपने पहले कभी Explurger App में अकाउंट बनाया था जिसे आपको अपने नए मोबाइल में लॉगिन करना हैं. तो कैसे आप Explurger App में अकाउंट Login कर सकतें हों चलिए जानतें हैं।
- सबसे पहले आप इस ऐप को डॉउनलोड कर ओपन करें।
- अब आपने Mobile Number या Email ID जिस से भी अकाउंट बनाया था उसे डाल देना हैं।
- और पासवर्ड डाल कर Login पर क्लिक कर देना हैं। ( ध्यान रहें अगर आप पासवर्ड भुल गए हों तो नीचे आपको Forgot Password पर क्लिक कर नया पासवर्ड बना ले )
- तो इस प्रकार आप Explurger App पर आसानी से Login हो जाओगे।
ये भी पढ़े:-
👇👇👇👇
FAQ:- Explurger App Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न- Explurger App का CEO कौन हैं?
उत्तर- इस App को अभिनेता सोनू सूद और उनके दोस्त जितिन भाटिया द्वारा बनाया गया हैं. जितिन भाटिया इसके CEO हैं, और सोनू सूद Co-Founder हैं।
प्रश्न- Explurger कैसा और किस देश का ऐप हैं?
उत्तर- यह एक सोशल मीडिया ऐप हैं, जो भारत देश का है।
प्रश्न- Explurger App को कब लॉन्च किया गया?
उत्तर- इस ऐप को 7 जून 2022 को लॉन्च किया गया।
प्रश्न:- क्या Explurger से सही में पैसे कमाएं जा सकते हैं?
उत्तर:- जी हां आप एक्सप्लर्ज ऐप से सही में पैसे कमा सकते हों लेकिन इसके लिए आपको इस ऐप में मेहनत कर पॉपुलर होना पड़ेगा।
निस्कर्ष:-
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें आपको बताया की आखिर Explurger App क्या हैं, इसे डॉउनलोड कैसे करें ,Explurger App में अकाउंट कैसे बनाएं तथा Explurger App Se Paise Kaise Kamaye. आदि जानकारी ।
आशा करते हैं आप अब इस ऐप के बारे में जान गए होगे यह एक भारत में बनी सोशल मीडिया ऐप हैं. इस लिए अगर आप भारतीय हैं तो इसको सपोर्ट करना बनता हैं. हो सकता हैं आगे चल कर यह बडी बडी सोशल मीडिया ऐप को पिछे छोड़ दे।
तो दोस्तों आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी और इससे आपको कुछ न कुछ जरूर सीखने को भी मिला होगा आपका इस ब्लॉग में आने के लिए ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.