-->

आदिपुरुष के फनी डायलॉग सुन आप भी कहोगे यह क्या बना दिया बे

V singh
By -
0

आदिपुरूष : दोस्तों जब से आदिपुरुष फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुवी हैं, तब से ही दर्शक इस फिल्म के राइटर , मेकर , डारेक्टर आदि को ढूंढ रहें हैं. ताकी उनसे पूछ सकें की यह क्या बना दिया बे जी हां दोस्तों इस फ़िल्म को दर्शकों द्वारा बैन करने की बात चल रही हैं क्योंकि इस फिल्म ने रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ का मजाक बना कर रख दिया हैं. इस फिल्म के बहुत सारे डायलॉग सोशल मिडिया पर काफ़ी चर्चा का विषय बने हुवे है, लोगों ने आदिपुरुष के डायलॉग की जम कर आलोचना की हैं. और इन डायलॉग को फिल्म से हटाने की बात की है तथा फिल्म के BFX को भी बहुत ही घटिया क्वालिटी का बताया हैं. चलिए आपको इस फिल्म के डायलॉग बताते हैं. जिनको सुन आप भी कहोगे यह क्या बना दिया बे

Adipurush moves funny dialogue
Adipurush moves funny dialogue

दोस्तों आदिपुरूष फिल्म के डायलॉग सुन एक तरफ तो दर्शकों को इसके मेकर्स पर गुस्सा आ रहा हैं. दूसरी तरफ हंसी और वो अब हंसते हंसते इस फिल्म की लंका लगाने में तुले हैं।

1- इस फिल्म में इंद्रजीत जब महाबली हनुमान जी के पूछ पर आग लगाता हैं. तो कहता हैं, जली ना अब और जलेगी बेचारा जिसकी जलती हैं वहीं जानता हैं।😭

2- हनुमान जी - कपड़ा तेरे बाप का , आग तेरे बाप की , तेल तेरे बाप का , जलेगी भी तेरे बाप की ही।😛

3- जब हनुमान जी माता सीता से अशोक वाटिका में बात कर रहें होते हैं, तभी रावण का राक्षस उन्हें देख कर कहता हैं. यह तेरी बुवा का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया।😂

4- हनुमान जी - जो हमारी बहनों पर हाथ लगायेगे उनकी लंका लगा देगे। 😛

5- लक्ष्मण जी को मूर्छित करने के बाद इंद्रजीत कहता हैं, मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया , अभी तो पूरा पिटारा भरा हैं।😄


6- विभीषण जी फिल्म में रावण से बात करते हुवे- भईया आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहें हों।🤣


7- रावण फिल्म के एक सीन में - अयोध्या में तो वो रहता नहीं रहता तो वो जंगलों में हैं, और जंगल का राजा तो शेर होता हैं, तो वो कहा का राजा है रे।🤣


8- फिल्म के एक सीन में इंद्रजीत हनुमान जी से कहता हैं, बहुत हो गया तेरा बन्दर नाच सवेरा होते ही निकल।😛


9- अंगत जी रावण से तू आज खड़ा हैं, कल लेटा हुवा मिलेगा।😛🤣


यह भी पढ़े 👉 Today Viral Jokes पप्पू और टीचर


तो दोस्तों कुल मिला कर आदिपुरुष के मेकर्स ने रामायण जैसे पवित्र ग्रन्थ को मजाक बना कर रख दिया है. जिस कारण रामजी, लक्ष्मणजी, सीतामाता, हनुमानजी, रावण, विभीषण, कुंभकरन, इंद्रजीत, आदि सभी के किरदार निभाने वाले एक्टर्स भी दर्शकों को पसंद नही आ रहें. हालाकी इस फिल्म में 600 करोड़ लगाए गए हैं लेकिन यह 100 करोड़ जैसी भी नही बनी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)