-->

Today Viral Jokes: टीचर - पप्पू बेटा बताओं गंगा नदी कहा बहती हैं, पप्पू का जवाब सुन न रोक पाओगे हसीं

V singh
By -
0

Today Viral Jokes: हंसना हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं. इस लिए हमें जब भी मौका मिले हंसना ज़रूर चाहिए हंसने के लिए एक जोक्स भी बहुत काफी होता हैं. एक उदास व्यक्ती को हंसाने के लिए एक जोक्स भी काफी होता हैं. इस लिए रोज कुछ जोक्स जरूर पढ़ें ताकी आपकी सेहत बनी रहें।

Today Viral Jokes
Today Viral Hindi Jokes

टुडे वायरल जोक्स ( Today Viral Jokes )

टीचर- पप्पू बेटा बताओं गंगा नदी कहा बहती हैं

पप्पू- सर जमीन में

टीचर- यह बताओं की नक्शे में कहा बहती हैं

पप्पू- सर कहीं नहीं

टीचर - तुम कैसे कह सकते हो कही नही

पप्पू - सर नक्शे में बहती तो नक्शा गल नही जाता 🤣😛😡


अंग्रेज- पप्पू को बिना पानी के शराब पीते हुवे बोला ब्रदर पानी तो मिला लो

पप्पू- चुप कर फिरंगी मैं इंडियन हु इतना पानी तो दारू देख कर ही हमारे मुंह में आ जाता हैं🤣😛😡


पप्पू- दारू पीकर घर गया दरवाजा खटखटाया पत्नी ने दरवाजा खोला पप्पू कौन हों आप

पत्नी- अब मुझको भी भूल गए

पप्पू- दारू हर गम को भुला देती हैं बेहनजी 😛😡🤣


पप्पू- दारू पीकर फुल नशे में पत्नी से कौन साला कल से दारू पियेगा दारू बहुत खराब चीज है, भाग्यवान

पत्नी - सही बोल रहें हो जी

पप्पू - सही में

पत्नी- मुझे आप में विश्वास नहीं 

पप्पू- साला मेरी पत्नी को मुझ पर विश्वास नहीं है, अब इस गम को भुलाने के लिए कल एक और खंबा चढ़ाना ही पड़ेगा। 😡😛🤣


पप्पू- अरे जी सुनती हो इस बार गर्मियों में हम जायेगे घूमने

पत्नी - कहा जायेगे

पप्पू- तुम ही बताओं

पत्नी - गोवा या स्विजीलेंड

पप्पू-  तेरा पति कोई बिजनेसमैन नही वॉचमैन है भुल गई क्या

पत्नी- तो कहा चलेंगे

पप्पू- वो सामने वाले पार्क में 🤣😛😡


पप्पू- रात को दारू पी कर घर जा रहा था तभी उसे पुलिस ने पकड़ लिया

पुलिस - इतनी रात को कहा जा रहें हों

पप्पू- सर नशे के दुष्परिणाम में भाषण सुनने 

पुलिस- कहा और कौन दे रहा भाषण

पप्पू- सर घर में पत्नी 🤣😛😡


पप्पू का लिवर खराब हों गया और वो मरने ही वाला था तभी पत्नी रोते हुवे मैंने आपकों कितने बार कहा दारू छोड़ दो आपने मेरी एक बात नही सुनी हो गया ना दारू पी पी कर लिवर खराब पप्पू दारू तो अच्छी चीज़ है पगली साला लीवर ही कमजोर निकल गया अब क्या करें जाते जाते एक पैक तो पीला दे 😡😛🤣


पप्पू - दारु पी पी कर बहुत बीमार हों गया और कुछ दिनों का ही मेहमान बचा इस लिए उसने आंख दान करने का फैसला लिया

डॉक्टर- आंख निकालने से पहले क्या आप कुछ कहना चाहते हों

पप्पू- जिसको मेरी आंख लगेगी उसको यह बता देना की जब तक एक क्वार्टर पेट में नहीं जायेगा तब तक आखें नही खुलती 🤣😛😡


पप्पू दारू पी कर एयर पोर्ट के बाहर खड़ा था तभी वहां से एक पायलेट गुजरा पप्पू अरे भाई एक टैक्सी ले आ पायलेट मैं क्या तुझे टैक्सी ड्राइवर दिख रहा हुं, मैं पायलेट हुं पप्पू शौरी भाई नाराज मत हो गलती हो गईं तो चलो टैक्टर ही ले आओ  😡😛🤣


यह भी पढ़े
👇👇👇👇

दोस्तों अगर आपकों यह Today Viral Jokes पसंद आए तो जरूर अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)