-->

Father's Day 2023 : फादर्स डे कब है? इतिहास, कविता और कोट्स

V singh
By -
0

Father's Day 2023:- माता - पिता का बच्चों के जीवन में क्या भूमिका हैं. यह तो सभी को पता हैं. दर्द हों बच्चों को तो मां प्यार से उस दर्द को मिटाती हैं. और पिता उस दर्द से लड़ना उसे हराने की हिम्मत बच्चों के अंदर जगाता हैं. जीन बच्चों के ऊपर हों माता-पिता का साया उनका बचपन शुकून से कटता हैं. बेटा कहलाता राजकुमार तो बेटी राजकुमारी कहलाती हैं।

माता तो माता होती हैं, उसके बड़ा योगदान बच्चों के लिए इस दुनिया में कोई नहीं दे सकता लेकिन पिता का भी बच्चों के जीवन में योगदान माता से कुछ कम नहीं क्योंकी इसके होने से परिवार हैं. परिवार में जान हैं, बच्चों की खुशहाली हैं एक हंसता खेलता परिवार हैं. जो पुरे परिवार की जिम्मेदारी को अपने कंधे में उठाए रखता जो अपने दर्द, सपने, शौख को छुपा कर हमेशा परिवार के समाने मुस्कुराते रहता दर्द में हो परिवार का कोई भी सदस्य वो भी अंदर से रोता हैं. न आखों में आते उसके आशु वो हिम्मत रख आगे बढ़ता हैं. पिता ( Father ) के बारे में क्या - क्या बताऊं शब्द भी कम पड़ जाते हैं।

पिता मेहनत कर परिवार को पालने के लिए हर सुबह काम में निकलते हैं. हर मुसीबत से परिवार की रक्षा करते हैं, अपने दर्द को छुपा घर को खुशियों से भरने का काम करते हैं. यानी माता - पिता ही भगवान हैं. जो बच्चों का बुरा कभी नहीं सोचा सकतें जो बच्चों की और आ रही हर मुसीबत को अपने हर लेते हैं, जिनके आशीर्वाद की शक्ति से बढ़कर कोई शक्ति नहीं इस लिए माता - पिता की सेवा करना हर बच्चे का कर्तव्य हैं, अगर वो इससे पीछे हटाता हैं तो इससे बड़ा पाप कोई भी नहीं।

आज इस लेख में हम माता के बारे में बात न करकर पिता के बारे में बात करेगें और जानेंगे की Father's Day 2023 Kab Hai और इसे क्यों और कब से मनाया जा रहा हैं, यानी इसका इतिहास क्या हैं।

Table of Content (toc )

Father's Day 2023 

दोस्तों जैसा की आपकों पता ही होगा हर साल पूरी दुनिया में पिता के सम्मान के लिए जून महीने के तीसरे रविवार को Fathers Day मनाया जाता हैं. इस साल फादर्स डे 18 जून 2023 को मनाया जायेगा यह दिन बच्चों के द्वारा पिता को स्पेशल महसूस कराने का दिन होता हैं. यानी हमारे जीवन में पिता का क्या महत्त्व हैं, यह समझते हुवे हम पिता को विभिन्न तरीकों से यह बताने की कोशिश करते हैं. की आप हमारे लिए स्पेशल हों।
Father's Day 2023, itihash, Kavita, Quotes
Fathers Day 18 Jun 2023 In Hindi

Father's Day क्यों मनाया जाता हैं

फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता हैं. इसको मनाने का मकसद बच्चों का पिता के प्रति प्यार, आदर , सम्मान हैं, क्योंकि माता - पिता हमारे या आपके जीवन में वो अहम किरदार हैं. किसकी तुलना भगवान से भी ऊपर की जाती हैं, यानी ये ही हमारे  भगवान हैं. क्योंकि इनके बिना जीवन कैसा होता हैं, बचपन कैसा होता हैं. यह तो कोई अनाथ आश्रम में पलने वाला बच्चा ही बता सकता हैं।

पिता परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधे में उठा रोजाना घर से बाहर काम करने जाते हैं. हमारे द्वारा रखी डिमांड को वो हर रोज खून पसीना बहा पूरी करने की कोशिश करते हैं. खुद पुराने कपड़े पहन हमारे लिए नए - नए कपड़े खरीद कर लाते हैं. खुद अपना पेट काट हमारे को भर पेट भोजन खिलाते हैं।

लेकिन आज के समय में बहुत सारे बच्चें जब कमाने लगते हैं. और उनकी शादी होती हैं. तो वो अपने माता , पिता को अपने ऊपर बोझ समझने लगते हैं. जो की बहुत बड़ा पाप हैं इसी लिए उन बच्चों द्वारा जो माता - पिता को भगवान मानते हैं. हर साल पूरी दुनिया में Father's Day और Mother's Day मनाया जाता हैं.फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता हैं और मदर्स डे हर साल मई के दुसरे रविवार को मानता जाता हैं।

Father's Day इस साल 18 जून 2023 को मनाया जायेगा, जिस दिन बच्चें अपने पिता के सम्मान में पिता को उपहार देकर केक काटेगे  या प्रार्थना कर इस स्पेशल डे को मनाएंगे और साथ में उन बिगड़े बच्चों को भी संदेश देगें जो यह नहीं सोचते की वो भी एक दिन पिता बनेंगे बूढ़े होगे और उनके बच्चे भी उनको अपने ऊपर बोझ समझ कर उन्हें वृद्धा आश्रम छोड़ेंगे तो उनको कैसा लगेगा।

Father's Day का क्या इतिहास हैं

Father's Day मनाने का आईडिया सबसे पहले वॉशिंगटन की सोनोरा लोइश स्मार्ट डोड के दिमाग में आया था जिन्होंने कहा की पिता को भी मां की तरह ही सम्मान देना चाहिए , इसके पीछे उनकी एक जीवन की कहानी थी जब सोनोरा 16 साल की थी उनकी माता का देहांत हो गया था जिसके बाद उनके पिता ने अकेले ही उनकी और उनके 5 भाई बहन का पालन पोषण बड़े ही प्यार से की थी
इस लिए सोनोरा ने पिता के सम्मान के लिए एक दिन बनाने के लिए स्पोकन मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन से संपर्क किया और  जून 5 तारीख को Father's Day चर्च सेवा प्रदान करने का प्रस्ताव रखा लेकिन यह तारीख नजदीक थी इस लिए पहली बार Father's Day 19 Jun को बनाया गया।

1924 में अमेरिका के राष्ट्रपति Calvin Collie ने इसे आधिकारिक मजूरी दे दी जिसके बाद 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इसे हर साल जून के तीसरे रविवार को मानने का फैसला लिया, और फिर 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इसे हमेशा के लिए परमानेंट करने की घोषणा कर दी तब से ही दुनिया भर में हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को Father's Day मनाया जाता हैं, और इस बार 2023 में इसे 18 जून को मनाया जायेगा।

Father's Importance ( पिता का महत्त्व )

पिता का एक बच्चे के जीवन में महत्त्व की बात करें तो शब्द कम पढ़ जायेंगे लेकिन पिता का महत्व फिर भी उतना ही रहेगा चलिए कुछ महत्व के बारे में जानतें हैं।
  • काबिल बनना हैं अगर तुम्हें को पिता की डाट , और शक्ति को बर्दास्त करो।
  • पिता की बातों को गौर से सुनो ताकी जीवन में किसी और की ना सुननी पड़े।
  • याद रखना कभी भी पिता के सामने ऊंचा मत बोलना ईश्वर सब देख रहा हैं।
  • माता पिता भगवान से भी बढ़कर हैं. इस लिए अगर आप माता- पिता का सम्मान नही करते तो चाहे तुम चारों धाम घूम आओ कड़ी तपस्या करो इसका कुछ फायदा नहीं।
  • पिता का आदर करो उनकी हर बात को ध्यान से सुनो ताकी तुम्हारी संतान भी तुम्हारा आदर करे और बाते सुने।
  • पिता के सामने नजरें झुका के रखो क्योंकि वो ईश्वर से कम नहीं।
  • पिता एक ऐसी किताब है, जिसके सभी पन्ने जिम्मेदारी से भरे हैं।

पिता दिवस का महत्त्व क्या हैं

Father's Day मनाने का महत्त्व बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. हर साल बच्चो के द्वारा फादर्स डे बडी ही धूम धाम से मानता जाता हैं. पिता दिवस का क्या महत्त्व है चलिए जानतें हैं।
  • पिता दिवस के दिन सभी बच्चों को पिताओं को सम्मानित करने उनके प्रति अपना प्यार दिखाने का अवसर मिलता हैं।
  • यह दिन पिता के बच्चों के जीवन के लिए दिए गए योगदान को दर्शाता हैं।
  • Father's Day सभी बच्चों को एक खास श्रद्धांजलि देने का मौका देता हैं।
  •  यह दिवस उन बिगड़े बच्चों को जो अपने माता-पिता को अपने ऊपर बोझ समझते हैं. उनको पिता के महत्त्व के बारे में बताने का काम करता हैं।
  • पिता दिवस पूरी दुनिया के पिताओं को उनके बच्चों के प्रति किए गए बलिदान, कड़ी मेहनत, त्याग, जिम्मेदारी के नाम समर्पित हैं।

Father's Day कैसे मनाएं

आज के इस दुनिया में हर कोई इंसान अपने कामों में ही बिजी हैं. लेकिन परिवार के लिए कुछ समय निकालना भी जरुरी हैं. परिवार के सदस्यों में से एक सदस्य हैं, पिता जिनके सम्मान में हर साल Father's Day मनाया जाता Father's Day इस साल 18 जून 2023 को हैं, इस दिन सभी बच्चे अपने पिता , ग्रैंड फादर के लिए समय निकाले और उनको विशेष महसूस करने के लिए उनके साथ समय बिताए उनको शुभकामना दे उपहार दे और पुरे परिवार के साथ मिल कर Father's Day धूम धाम से मनाएं।

Father's Day के दिन क्या करें

वैसे तो हमारे पास जो कुछ भी हैं, वो माता-पिता की की मेहनत और आशीर्वाद की देने हैं, माता-पिता को कुछ नहीं चाहिए होता उनकी खुशी तो बच्चो की खुशी में छिपी होती हैं. उनको बच्चो के साथ रहना होता हैं, बाते करनी होती हैं. लेकिन हम घर में रहते हुवे भी अपने काम के चलते माता पिता के साथ समय नहीं बीता पाते इस लिए Father's डे के दिन आप अपने माता - पिता के साथ घूमने जा सकते हो उनके जमाने की फिल्म देख सकतें हों उनके पसन्द के बहुत सारे पकवान बना सकतें हों , केक काट पुरे परिवार के साथ धूम धाम से Father's Day मना सकतें हों, जिंदगी के कुछ पुरानी सुंदर सी यादों को फिर से दोहरा कर उसमें चर्चा कर सकतें हों यानी माता- पिता दोनों को यह अहसास दिला सकते हों की वो उनके लिए कितने स्पेशल हैं।

Father's Day पर कविता ( पिता क्या हैं )

दर्द हो हमें तो मां उस दर्द को कम करती हैं
पर पिता उस दर्द से लड़ना हमें सिखाते हैं।

भूख लगती हमें तो मां खाना बना हमें खिलाती हैं
पर उस खाने को लाने के लिए 
पिता रोज अपना खून पसीना बहाते है।

पुरे परिवार की जिम्मेदारी पिता
अपने कंधों में उठाते हैं
अपने सपनों को भूल कर
वो बच्चों के सपनों को ही
अपना सपना समझते हैं।

पहने रखते खुद पुराने कपड़े
पर बच्चों के लिए नए कपड़े लाते हैं
पिता वो हैं जो बच्चों की मुस्कुराहट पर
अपनी पूरी जिंदगी न्यौछावर कर देते हैं
अपनी जिंदगी की सारी जमा पूजी
बच्चों का भविष्य बनाने में लगाते हैं।

Father's Day Poem in Hindi

पिता के होने से परिवार हैं, परिवार में जान हैं
बच्चों की खुशहाली हैं, हंसता खेलता परिवार हैं।

पुरे परिवार की जिम्मेदारी वो अपने कंधों में उठाते हैं
अपने दर्द, सपनों को छुपा हमेशा मुस्कुराते रहते हैं।

दर्द में हो परिवार का सदस्य तो वो भी अन्दर से रोते हैं
आखों से आशु नही निकलते वो हिम्मत रख आगे बढ़ते हैं।

मेहनत कर परिवार को पालते हैं पिता
हर सुबह जल्दी उठ काम में निकलते हैं पिता

हर मुसीबत से परिवार की रक्षा करते हैं पिता
परिवार में खुशियां भरने का काम करते हैं पिता

अब मैं पिता के बारे में क्या कहूं दोस्तों
कहने को शब्द भी कम पढ़ते हैं।

पिता पर कविता ( मेरे पापा )

मेरे पापा है सुपर हीरो मेरे
हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं
गलत काम करने पर मुझे डाटते हैं
अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करते हैं
मेरे पाता हैं मेरे सुपर हीरो
मुझे भी सुपर हीरो बनाने का काम करते हैं
मुसीबतों से लड़ना सिखाते हैं मुझे
जरूरतमंद की मदद करने को कहते हैं
सत्य के राह में चलना हमेशा यह कहते रहते हैं
मेरे पापा है मेरे सुपर हीरो 
मुझे भी सुपर हीरो बनाने का काम करते हैं।

Father's Day Quotes In Hindi

आपके होने से ही हमारी जिंदगी सवर गई
मजे- मजे में यह जिंदगी आराम से कट गई
आपका बहुत - बहुत धन्यवाद पापा
Happy Father's Day 2023

अपने सपने ख्वाहिश को साइट में रख
आपने मेरे सपने और ख्वाहिशों को पूरा किया
पूरी जिंदगी को आपने मेरे नाम किया
इस का कर्ज तो मैं 7 जन्म में भी नही उतार पाऊंगा
I Love you Papa Happy Father's Day 2023

हर मुश्किल से आपने मुझे बचाया
कुछ करना हैं आगे चल कर आपने जज्बा दिलाया
गलत करने पर डाट दी सही करने पर प्यार दिखाया
आप ने ही आज मुझे इस मुकाम में पहुंचाया
आपका बहुत- बहुत धन्यवाद पापा
Happy Father's Day 2023

आपकों कुछ दे सकूं मेरी इतनी औकात कहां
क्योंकि जो कुछ हैं , सब आपका हैं
और आप मेरे लिए भगवान से भी ऊंचे हों।
Happy Father's Day 2023

मेरे सपनों को पूरा करने के लिए
आपने मेरे से ज्यादा मेहनत की
मुझे किसी भी चीज की कमी कभी न होने दी
सफलता मिली मुझे तो 
मैं उसे अपनी मेहनत समझने लगा
सोचा जब एकांत में तो 
मुझे आपकी मेहनत का पता चला 
धन्यवाद पापा Happy Father's Day

जिंदगी आसान हों जाती हैं बहुत माता - पिता के साथ रहने से ईश्वर भी उनके ऊपर असीम कृपा बनाएं रखते जो अपने माता पिता की दिल से सेवा करते इस लिए कौन कहता हैं ईश्वर साक्षात नहीं हैं ,माता - पिता ही ईश्वर हैं बस हमारी सोच ही सही नही हैं।

ये भी पढ़ें:-
👇👇👇👇

FAQ:- Father's Day 2023

प्रश्न- फादर्स डे कब मनाया जाता हैं?
उत्तर- हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को Father's Day मनाया जाता हैं।

प्रश्न- 2023 में Father's Day कब हैं?
उत्तर- पिता दिवस इस बार 18 जून 2023 को मनाया जायेगा।

प्रश्न- Father's Day के दिन क्या करें?
उत्तर- अपने पिता जी के लिए वक्त निकालें उनको घुमाने ले जाएं उनकी पसंद का खाना बनाएं उनको अच्छा सा गिफ्ट दे।

निष्कर्ष: -

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Father's Day Kya Hai, इसे क्यों मनाया जाता हैं, इसका इतिहास क्या हैं. 2023 में फादर्स डे कब हैं, आदि बहुत सारी जानकारी आशा करते हैं आपकों यह जानकारी जरुर पसन्द आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)