-->

यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करें

V singh
By -
0

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग लेख में हम जानने वाले है, यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करें के बारे में आपको बता दे की यह समस्या हर नए Youtube Shorts Video क्रिएटर की होती है, ऐसा इस लिए क्योंकि उनको न तो शॉर्ट्स बनाने का सही तरीका पता होता है ओर नहीं सही से अपलोड करने का जिस कारण उनकी शॉर्ट्स वीडियो में 1 से 100 या हजार व्यूज आकर रुक जाते है।

Shorts Viral Kaise Kare
Short Video 

यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करें ( Youtube Shorts Viral Kaise Kare ) 

हर 10 में से 9 नए यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर्स की एक आम समस्या है, की उनकी शॉर्ट्स वायरल नहीं हो रही और वही समस्या आपकी भी है, लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी यह समस्या खत्म हो जायेगी अगर आप इस लेख में बताए गए Shorts Video Viral करने के तरीकों को अपना लोगे तो।

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल करने के तरीके 

Youtube Shorts Viral करने के लिए कुछ तरीकों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो आपके शॉर्ट्स, को Youtube Short Feed नहीं भेजेगा जिससे की उसके वायरल होने के चांस बहुत कम रह जायेगे।

#1- अच्छी क्वॉलिटी की वीडियो शूट करना 

अगर आप एक Youtube Shorts Video Creater हो तो आपको पता होना चाहिए कि शॉर्ट्स वायरल करने के लिए अच्छी क्वॉलिटी की वीडियो कितनी मायने रखती है , इस लिए कम से कम 1080 पिक्सल में ही अपनी शॉर्ट वीडियो शूट करना चाहिए।

#2- वॉइस क्वॉलिटी अच्छी होनी चाहिए 

शॉर्ट वीडियो वायरल कराने के लिए उसमें मौजूद वॉइस का भी बहुत रोल होता है, इस लिए हमेशा एक अच्छे माइक से ही शॉर्ट वीडियो के लिए वॉइस ओवर करना चाहिए ताकि वॉइस अच्छी ओर क्लियर हो।

#3- एक अच्छी स्क्रिप्ट का होना जरूरी 

आप कुछ भी कर लो आपके शॉर्ट्स वायरल नहीं होगे जब तक कि उसकी स्क्रिप्ट अच्छी न हो इस लिए शॉर्ट वीडियो की स्क्रिप्ट में ध्यान देना जरूरी है, आप स्क्रिप्ट लिख कर भी वीडियो की शूटिंग कर सकते हो इससे वीडियो बनाने में आसानी होगी।

#4- थंबनेल जरूर बनाए 

अगर आपको लगता है, की शॉर्ट वीडियो में थंबनेल की जरूरत नहीं होती तो आप गलत है, क्योंकि एक अट्रैक्टिव थंबनेल का वीडियो वायरल कराने में बहुत ज्यादा योगदान होता हैं, आप शॉर्ट वीडियो के लिए ऐसा थंबनेल बनाओ कि लोग उसमें क्लिक करने से खुद को न रोक पाए।

#5- ट्रेडिंग टॉपिक में शॉर्ट्स बनाओ 

अगर आप अपने शॉर्ट चैनल के विषय से सम्बंधित ट्रेडिंग टॉपिक पर शॉर्ट्स बनाते हो तो उसके वायरल होने की संभावन 90 प्रतिशत तक बढ़ जाती है, इस लिए ट्रेडिंग टॉपिक में एक अच्छी स्क्रिप्ट बना शॉर्ट्स बनाए ।

#6- अपनी शॉर्ट वीडियो को क्रिस्प रखो 

आपको बता दे कि शुरूवात में आपको अपनी यूट्यूब शॉर्ट वीडियो 15 सेकंड से 30 सेकंड के बीच बनानी है, और उसको जितना हो सके उतना अच्छा बनाने की कोशिश करना है ताकि जो भी लोग आपकी शॉर्ट्स को देखे 30 सेकंड कब गुजर जाए उसको पता ही नहीं चले तब जाकर आपकी वीडियो वायरल होगी।

#7- टाइटल और हैशटैग 

शॉर्ट वीडियो वायरल करानी है, तो टाइटल में तोड़ा इमोशन और सस्पेंस रखना सीखो और हर शॉर्ट्स में हैशटैग का प्रयोग जरुर करे।

#8- रोजाना शॉर्ट्स डालने की कोशिश करे 

अगर आपको अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कराने है, तो कंसिस्टेंसी बहुत जरूरी है, आप रोजाना कम से कम एक शॉर्ट्स डालने की कोशिश करे ताकि यूट्यूब को भी लगे कि आप एक्टिव हो वो खुद आपने शॉर्ट्स वीडियो को शॉर्ट फीड में पुस करेगा।

#9- यूट्यूब शॉर्ट्स की स्क्रिप्ट में हुक्स का प्रयोग करे 

अगर आप Youtube Shorts में शुरूवात में Hooks का  प्रयोग करते हो तो आपके शॉर्ट्स तेजी के साथ वायरल होगे, कुछ वायरल हुक्स इस प्रकार हैं।

  • यह देख कर आपको हैरानी होगी।
  • क्या आपको पता है।
  • अगर आपने यह ट्रिक नहीं जानी तो बहुत पछताओगे।
  • जरा सोचो अगर आपके साथ ऐसा हो जाए।
  • ये सीन देख हंसी नहीं रोक पाओगे।
  • 99 प्रतिशत लोग यह गलती करते हैं क्या आप भी।
Read More Post 
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- Youtube Shorts Viral Kaise Kare 

आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करे, आशा करते है, आपको यह लेख पसंद आया होगा और कुछ न कुछ आपको इससे नया सीखने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)