-->

जिंदगी पर कविता |Life Poem in Hindi

V singh
By -
0
Hindi Me Kavita on Life- दोस्तों अगर आपको भी हिन्दी कविताये पड़ने का शोक है ओर आप जिंदगी पर कविताये ढूढ़ रहे हो तो आप सही वेबसाइट पर आये हो,इस पोस्ट पर हम जिंदगी के ऊपर  कुछ ऐसी कविताये लाये है जिनको पढ़ कर आपको  जिंदगी के बारे मै बहुत कुछ सिखने को मिलेगा / दोस्तों अगर आपको हमारे दवारा लिखी गयी  कविताये  जिंदगी पर कविताये (Life Poem in Hindi )पसंद आये  तो अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करे |


Hindi Me Kavita on Life
जिंदगी पर कविता 
जिंदगी पर कविता (Poem on Life)-

Hindi Poem on Zindagi- जिंदगी को समझने मै चला 



जिंदगी को समझने मै चला 
जिंदगी को जीने मै चला 
जिंदगी की गलियों  मे
मै इस कदर भटक गया
समझना था मैने जिंदगी को
जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ समझा दिया

दुःख की गलियों से निकला
दुःख ने मुझे बहुत रुलाया
सुख की गलियों से निकला
सुख ने मुझे बहुत हँसाया

सपने देखे मैंने जिंदगी मे 
 उनको पूरा करने चल पड़ा 
अधिकतर सपने टूट गये
निराशा हो गया मन मेरा

तब जिंदगी मे एक नया मोड आया 
 मेरी मेहनत ने  किस्मत को बनाया
मै  जिंदगी मे सफल होता गया
सपनो को अपने साकार करता गया 
खुशियों से मेरा मन मुस्कुराया

सुख - दुःख जिंदगी मे जीवन भर आता रहा
अनेको घटनाये ऐसी घटी 
जिनके कारण का पता तक न चला

जिंदगी को समझने मै चला 
जिंदगी को जीने मै चला 
जिंदगी की गलियों  मे
मै इस कदर भटक गया
समझना था मैने जिंदगी को
जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ समझा दिया
-v singh

Poem on life- छोटी सी जिंदगी 

छोटी सी है जिंदगी
खुश रहना तुम सीख लो
गम आएंगे जीवन भर
इन गमो से तुम न डरो
एक बार मिलती है जिंदगी
इसे प्यार से  जीना सीख लो
सत्य के राह मे चलो
असत्य को जिंदगी से दूर करो
मिल जुलकर रहना सीखो 
रिश्तो मे मिठास  भरो
छोटी सी है जिंदगी
खुश रहना तुम सीख लो
गम आएंगे जीवन भर
इन गमो से तुम न डरो
-vsingh

Hindi Me Kavita on Life- जिंदगी जीने मै  स्वर्ग से आया

जिंदगी जीने मै  स्वर्ग से आया
एक भी पल चैन से न जी पाया
आँख खुली तो खुदको कचड़े मे पाया
भूख प्यास से मे बहुत रोया
तभी किसी ने मुझे गोद मे उठाया
पाल पोश कर चलने योग्य बनाया
फिर एक दिन वो भी स्वर्ग चला गया
अच्छा इंसान था मुझे  जिंदगी दे गया
लेकिन अभी भी कुछ नही था मेरे पास
चाहिए था मुझे  रोटी, कपड़ा ओर मकान
अनेक ठोकरे खाकर मै आगे बड़ा
सुख - दुःख को साथ लेकर चला
भूख प्यास से जूझता रहा
दुनिया की मार सहता रहा
कठिन परिश्रम करता रहा 
फिर एक दिन सपने पुरे हो गये
जो कल तक थे दुश्मन मेरे
वो सभी आज अपने हो गये
रिश्ते जुड़े जिम्मेदारीयाँ जुडी
मेहनत का सिलसिला चलता रहा
जिंदगी जीने मै स्वर्ग से आया
एक भी पल चैन से न जी पाया
-v singh


जिंदगी पर कविता  - समय 

समय पर टिकी है  हमारी जिंदगी
 ये समय का खेल है 
बचपन से बुढ़ापे तक
हम समय के साथ चलते 
एक  दिन के रूप मे
अपनी जिंदगी की किताब का
एक पना यादो के रूप मे 
पीछे छोड़ दिया करते 
हर दिन किसी न किसी
सुख -दुःख मे शामिल होते
ओर ये सिलसिला समय के साथ
 ऐसे ही चलता रहता 
पैदा होते ही हमारी जिंदगी का
  सफर शुरू हो जाता 
ओर ये सफर समय के
 साथ- साथ  चलता रहता
थक जाते है हम जब जिंदगी मे
 तब हमारा समय रुक जाता
मौत के रूप मे हमारी जिंदगी की 
किताब का आखरी पना खत्म हो जाता |

जिंदगी सुख - दुःख पर कविता  

जिंदगी भी कितनी अजीब,
एक पल मे सुख से हँसाती,
दूसरे ही पल दुःख से रुलाती,
फिर दुःख से लड़ना सिखाती,
फिर सुख  जिंदगी मे लौट आता,
दुःख फिर राह देखे खड़ा रहता,
यू ही सुख-दुःख का सिलसिला,
जिंदगी भर चलाता रहता,
जो पैदा होने से लेकर,
मौत तक साथ चलता| 
         - V singh

Poem on life in hindi

जिंदगी खेल रही हमसे,
हम तो बस खिलौने है|

कभी रुलाये कभी हँसाए,
समय के साथ हमें चलाए |

दुःख देकर हमें सताए,
सुख देकर हमें मनाए|

जिंदगी खेल रही हमसे,
हम तो बस खिलौने है|

चलते चलते ही कभी,
समय हमारा रोक दे,
मन में भरे लोभ-लालच को,
पल भर में वही तोड़ दे|

सपने देखो मेहनत करो,
हर दिन को मजे- मजे में जियो,
जो कुछ होना है कल
वो तो होकर ही रहेगा|

हम तो खिलौने है जिंदगी के,
जब तक चलना है चलेंगे |

जब रोकेगी जिंदगी हमें, 
कुछ भी नहीं कर सकेंगे |

क्यों किसी से लड़ना झगड़ना,
प्यार से हमें आपस में रहना,
मदद  जरुरतमंदो की करनी,
ऐसे जीने मे ही जीना |

जिंदगी खेल रही हमसे,
हम तो बस खिलौने है|

कभी खाने के लिए तरसे थे, 
वो समय भी अपना था,
आज खाना बाँट रहे हम,
ये समय भी अपना है|

जिंदगी खेल रही हमसे,
हम तो बस खिलौने है |

कभी नहीं थे शरीर पे कपडे
आज हजारों के कपडे पहनते है|

जिंदगी खेल रही हमसे,
हम तो बस खिलौने है|

न हो नाराज जिंदगी से, 
वक्त सबका बदलता है,
मेहनत करके वक्त के साथ
गरीब भी किस्मत बदलता है|
-V singh

Read more Poetry
👇👇👇👇

दोस्तों आपको जिंदगी पर कविता (Life Poem in Hindi) कैसे लगी अगर अच्छी लगी तो जरूर शेयर करे आपका इस ब्लॉग पोस्ट मे आने के लिए 'धन्यवाद '
















एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)