-->

Share Market में शेयर कैसे खरीदे - 2024 जानकारी

V singh
By -
0

Share Market Me Share Kaise Kharide:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपकों बताएंगे की आप Share Market में शेयर कैसे खरीद सकते हो India में भी आज के समय में बहुत सारे लोग शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते है. हालाकि उनको पता है की शेयर मार्केट में पैसा लगाना रिस्की है, फिर भी वो कम समय में ज्यादा रिटर्न पाने के लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है, पर बहुत सारे लोगों को यह पता नही होता की आखिर Stock Market में Stock कैसे खरीदे।

Share Kaise Buy Kare
Share Market Information 

दोस्तों अगर आप भी अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत हिस्सा Share Market में Invest करना चाहते हो ताकी आपको अपने निवेश में भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त हो तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका किसी अच्छी कम्पनी के शेयर में निवेश करना है. क्योंकि एक अच्छी कम्पनी का शेयर आपके निवेश पर बहुत कम समय में 2 गुना ,4 गुना या इससे भी ऊपर का रिटर्न दे सकता है।

तो ऐसे में अगर आप सोच रहें हो की Share Market Me Share Kaise Kharide तो आप बने रहे इस ब्लॉग लेख में यहां हम आपको बताएंगे Share Kya Hai, अच्छे शेयर को कैसे पहचाने तथा Stock Kaise Buy Kare तो चलिए शुरू करतें है।

Table of Content (toc )

Share Market में शेयर कैसे खरीदे 

आज के समय में शेयर बाजार से किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदना बहुत ही आसान है, क्योंकी ऑनलाइन आज के समय में बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर जैसे Groww, Angel One , Zerodha ,Upstox आदि मौजूद है. जिनपर आप Demat Account खोल कर किसी भी अच्छी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हो और अपने निवेश में अच्छा प्रॉफिट हासिल कर सकते हो।
लेकिन एक बात आपको नही भूलनी की शेयर बाजार में निवेश रिस्की होता है. अगर आप यहां पर एक अच्छी कम्पनी के शेयर को पहचानने में गलती करोगे तो आपको यहां नुकसान भी हो सकता है।
बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में कंगाल भी हो जाते है लेकिन बहुत सारे लोग जो शेयर मार्केट की नॉलेज लेकर शेअर बाजार में पैसा निवेश करते है. वो मालामाल भी हो जाते है।
इस लिए अगर आप शेयर बाजार में Stocks पर निवेश करने की सोच रहें हो तो पहले Share Market को अच्छे से समझ ले तब जाकर शेयर खरीद कर शेयर बाजार में निवेश करे।

शेयर क्या होता है? ( Share Kya Hota Hai )

किसी भी कम्पनी का एक छोटा सा हिस्सा शेयर कहलाता है, अगर हमने किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदा है, तो शेयर किसी भी कम्पनी में हमारी हिस्सेदारी का एक प्रूफ होता है. आसान शब्दों में कहे तो यह वह सबूत है. जो यह सिद्ध करता है, की हमने किसी कम्पनी का बहुत छोटा हिस्सा ही सही पर हिस्से को खरीदा है. जिस कारण हम उस कम्पनी में मालिकाना हक रखते है।

अच्छी कम्पनी के शेयर को कैसे पहचाने 

अगर आप शेयर मार्केट में आंख बंद कर किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश कर दोगे तो 100 प्रतिशत आपको अपने निवेश में लॉस ही होगा इस लिए किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है. चलिए आपको एक अच्छी कंपनी के शेयर को कैसे पहचानना है इसके बारे में जानकारी देते है।
  • अच्छे सेक्टर की पहचान करे जिसमें आगे चल कर ग्रोथ की संभावना है।
  • कम्पनी के बिजनेस के बारे में अच्छे से जानकारी एकत्र कर ले।
  • कंपनी के फाइनेंशियल डाटा को अच्छे से देखे और समझे।
  • P/E Ratio यानी Price Earning Ratio पर ध्यान दे।
  • Earning Par Share ( EPS ) चैक करें।
  • ROC यानी Return On Equity और ROCE यानी Return On Capital Employed के बारे में जानकारी लेले।
  • Debts यानी कंपनी के ऊपर कितना कर्जा है यह चैक करले।
  • कम्पनी शेयर होल्डर्स को Dividend देती है या नही यह चैक करले।
  • कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है यह जरूर चैक कर ले।
  • कम्पनी के मैनेजमेंट के बारे में भी आपको पता होना चाहिए।
तो इस बातों का ध्यान रख आप Share Market से एक अच्छी कंपनी के शेयर को चुन सकते हो, और उसमें निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हो।

Share Market Me Share Kaise Kharide 

अगर आपकों शेयर मार्केट से शेयर खरीदने हैं तो इसके लिए आप किसी भी ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर जैसे Groww, Angel One, Zerodha, Upstox आदि में अपना Demat Account Open कर सकते हो और किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हों।
चलिए आपको कुछ Stock Broker के जरीए शेयर खरीदने की प्रोसेस के बारे में बताते है।

#1- Groww App Se Share Kaise Kharide 

  • सबसे पहले आपको Groww App में अपना डिमैट अकाउंट बना उसे एक्टिव होने देना हैं।
  • अब आपकों Groww App को Open कर लेना है।
  • उपर सर्च के आइकॉन पर क्लिक कर आपको जिस भी कंपनी का शेयर खरीदना है, उस कंपनी का नाम सर्च कर उस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Sell और Buy का ऑप्शन देखेगा आपको Buy पर क्लिक कर देना है।
  • आपको अब शेयर का टाइप यानी Delivery या Intraday सलेक्ट कर शेयर की क्वांटिटी डालनी है, और Buy कर देना है।
  • अगर आपके Groww Wallet में Amount नही तो Buy की जगह Add Money का Option आयेगा उस पर क्लिक कर UPI से पैसे Add कर ले।
तो कुछ इस प्रकार आप आसानी से Groww App के जरीए शेयर खरीद सकते हो।

#2- Upstox Me Share Kaise Kharide

  • सबसे पहले आपकों Upstox App में अपना डीमैट अकाउंट बना उसे एक्टिव होने देना हैं।
  • अब आपको Upstox App को Open कर लेना हैं।
  • आपको अब सबसे नीचे Account के ऑप्शन में क्लिक कर Add Funds पर क्लिक कर पैसे एड करले।
  • पैसे एड करने के बाद आपको दाहिने साइट में सबसे ऊपर प्लस के आइकॉन में क्लिक कर Stocks का नाम सर्च करें, और स्टॉक में क्लिक करें।
  • अब शेयर की सारी डिटेल्स आ जायेगी आपको सबसे नीचे आपको Buy के ऑप्शन में क्लिक कर देना है।
  • आपको अब सबसे ऊपर Stocks Exchange यानी NSE और BSE में से एक सलेक्ट करना हैं, उसके नीचे Stocks की क्वांटिटी डाल नीचे Delivery और Intraday में से एक ऑप्शन सलेक्ट कर Review Buy Order पर क्लिक करें।
  • अब आपको Submit Order पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार आप Upstox के जरीए Share खरीद सकते हों यह बहुत ही आसान है।

#3- Angel One Me Share Kaise Kharide 

  • सबसे पहले आपको Angel One App को डाऊनलोड कर उस पर अपना Demat Account बना उसे एक्टिव होने देना हैं।
  • अब आपको Angel One को Open कर लेना है।
  • सबसे नीचे दाहिने साइट आपको Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • आपको अब Add Funds पर क्लिक कर देना है और अमाउंट डाल UPI या Net Banking के द्वारा फंड एड कर लेना है।
  • अमाउंट Add करने के बाद आपको ऊपर Search के आइकॉन में क्लिक कर Share का नाम Search कर उस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Buy पर क्लिक कर देना है।
  • आपको अब सबसे उपर Stocks Exchange सलेक्ट करना है, NSE या BSE उसके नीचे आपकों  Delivery या Intraday सलेक्ट करना है और उसके नीचे कितने शेयर आपको खरीदने है आपको वो डाल देना है तथा सबसे नीचे Buy पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार आप Angel One के जरीए शेयर खरीद सकते हो यह बहुत ही आसान है।

डिस्क्लेमर : शेयर मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है. इस लिए निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करले।

FAQ:- Share Kaise Buy Kare

प्रश्न- पहली बार शेयर कैसे खरीदें?
उत्तर - शेयर मार्केट से आज के समय में शेयर खरीदना बहुत आसान है आपको सबसे पहले घर बैठे ऑनलाइन किसी भी स्टॉक्स ब्रोकर के साथ अपना डिमैट अकाउंट खोलना हैं जिसके बाद आप आसानी स्टॉक्स एक्सचेंज में सूचीबद्ध किसी भी कंपनी के शेयर को आसानी से खरीद सकते हों।

प्रश्न- किसी भी शेयर को खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
उत्तर - किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले आपको उस कंपनी के बारे में बहुत सारी जानकारी पता होनी चाहिए जिसके बारे में हमने इस लेख में उपर बताया है. और सब जानकारी प्राप्त करने के बाद अगर आपको लगता है की शेयर आगे चल कर अच्छा रिटर्न दे सकता है तो आप उसे खरीद सकते हों।

प्रश्न- सबसे सुरक्षित निवेश क्या हैं?
उत्तर - सोना चांदी में निवेश करना सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है।

Read More
👇👇👇👇

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की शेयर मार्केट से शेयर कैसे खरीदें आशा करते है आपको यह ब्लॉग लेख Share Market Me Share Kaise Kharide जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ अच्छा सीखने को भी मिला होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)