-->

डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं - Digital Markating Kya Hai

V singh
By -
0

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है इस ब्लॉग लेख में और आज हम इस लेख में बात करने वाले है डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing ) के बारे में की आखिर Digital Marketing Kya Hai , डिजिटल मार्केटिंग के फायदे क्या हैं, तो इस ब्लॉग लेख को ध्यान से पढ़े और डिजिटल मार्केटिंग से सम्बन्धित अपने डाउट्स को क्लियर करे,

दोस्तो इस डिजिटल युग में अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या है इसके बारे में पता नही है तो आपको बता दे की आप दूसरे लोगो जिन्हें डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पता है उनसे थोड़ा पीछे चल रहे हो हम ऐसा इस लिए कह रहे है की अगर आप बदलते युग के साथ नही चले तो आप बहुत पीछे रह जायेगे और हमने पहले भी कहा की ये युग Digital युग है और अगर आप इस समय Digital Marketing को समझ गए ना तो आप अपने समय को बहुत हद तक बचा सकते हो और बचे समय को कही और लगा वहा से भी कुछ कमा सकते हो जी हा चलो अब आपको एक बिजनेस का उदाहरण देकर अच्छे से समझाते है की आखिर Digital Marketing Kya hai 

दोस्तों आपने आज से कुछ साल पहले देखा होगा की कोई भी कंपनी कोई नए प्रोडक्ट को लॉन्च करती थीं तो अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए कंपनी अपने इंप्लोई को घर घर जाकर लोगों को प्रोडक्ट के लिए बताने को कहती थीं ताकि लोगों को उनके प्रोडक्ट के बारे में पता चले और उनका प्रोडक्ट अधिक सेल हो लेकिन इस प्रक्रिया में समय के साथ साथ पैसा भी अधिक लगता था और एक साथ बहुत सारे लोगो को अपने प्रोडक्ट के बारे में बता पाना नामुमकिन सा काम था।

Digital Marketing Kya Hai
Digital Marketing Information

लेकिन आज के समय उस प्रकार की Strategy कोई कंपनी नही अपनाना चाहती  इस प्रकार की स्ट्रेटजी आज के समय मे चल पाना बहुत मुश्किल है और ये सिर्फ समय की बर्बादी है क्योंकि इसमें कम समय में बहुत सारे लोगो तक पहुंच पाना नामुमकिन सा काम है तो फिर कैसे संभव है कम समय में अधिक लोगों को टारगेट कर पाना और अपने गोल को अचीव कर पाना.

Digital Marketing आज के समय में बहुत ही अच्छा उपाय है कम समय में अपने प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग करने के लिए इसके जरिए कंपनी बहुत कम समय में अपने Targeted ग्राहकों के निकट पहुंच सकती है , आपने गौर किया होगा की कुछ सालों के अंदर विज्ञापनों का स्वरूप बहुत अधिक बदल गया है , पहले कंपनिया अपने प्रोडक्ट के विज्ञापनों को उस जगह चलाती थीं जहां ज्यादा लोगों की भीड़ हो  जैसे  टेलीविजन , रेडियों , अखबार आदि में

लेकिन आज के समय में तो आपको पता ही होगा कि लोगों की भीड कहा ज्यादा है जी हाँ सोशल मीडिया  यानी की इंटरनेट में तो अगर आज के समय में किसी भी कंपनी या इंसान को अपना विज्ञापन कम समय में लाखों करोड़ो लोगो तक पहुंचा है तो उसके लिए Digital Marketing Bast रास्ता है.

इस लिए आज हम आपको इस ब्लॉग लेख में Digital Marketing के बारे में बताने आए है की आखिर Digital Marketing Kya Hai और ये कैसे काम करता है तो ज्यादा समय न गवाते हुए चलिए शुरू करते है|

Table of Content (toc )

Digital Marketing क्या है - ( Digital Marketing in Hindi )

अपने प्रोडक्ट या सेवाओं की डिजिटल साधनों से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजीटल मार्केटिंग कहा जाता है डिजीटल मार्केटिंग बहुत प्रकार की होती है जिसके बारे में हम नीचे बात करेगे इंटरनेट के माध्यम से डिजीटल मार्केटिंग की जाती है  इंटरनेट तथा मोबाइल , कंप्यूटर , लेपटॉप , website , advertisement , Video advertisement या application द्वारा हम डिजीटल मार्केटिग कर सकते है.
पहले की अपेक्षा डिजीटल मार्केटिग नए ग्राहकों तक पहुंचने का एक सरल रास्ता है , कम समय में बहुत सारे लोगो तक डिजीटल माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सेवा को पहुंचाना डिजीटल मार्केटिग है , Digital Marketing को  Online Marketing भी कहा जाता हैं यह विपणन गतिविधि को पूरा करता है .
डिजीटल मार्केटिंग में कई सारे प्रोडक्ट और सेवाओं की Marketing करने के लिए Mobile Phone , Computer, Leptop, Display advertisement, Radio advertisement, Email Marketing  जैसे कई सारी डिजीटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है , जिसके जरिए हम अपने प्रोडक्ट और सेवा की जानकारी कम समय मे बहुत सारे लोगो तक पहुंचा सकते है, और डिजीटल मार्केटिंग के जरिए Marketing करने पर कंपनी का समय के साथ साथ पैसा भी कम लगता है|

डिजीटल मार्केटिंग के फायदे 

आपको अभी तक ये तो पता चल ही गया होगा कि Digital Marketing Kya Hai तो चलिए अब हम आपको डिजीटल मार्केटिंग के फायदों के बारे में बताते हैं जिनको जानना बहुत जरूरी हैं.
  1. डिजीटल मार्केटिंग बहुत कम पैसों के साथ भी शुरू की जा सकती हैं|
  2. डिजीटल मार्केटिंग में आप सिर्फ उन लोगों तक अपने प्रोडक्ट या सेवाओ का विज्ञापन पहुंचा सकते है जिन्हें उन प्रोडक्ट और सेवाओं की जरूरत है|
  3. डिजीटल मार्केटिंग करने में बहुत आसान है , साथ ही आप कैपेन में  जरूरत पड़ने पर बदलाव भी कर सकते हो|
  4. इसमें ट्रेडिशनल मार्केटिंग के विपरीत लोग जल्दी ग्राहक बन जाते है यानी इसमें कन्वर्षन रेट अच्छा होता है|
  5. डिजीटल मार्केटिंग में जॉब के कई विकल्प है|
  6. आप अपने व्यावसायिक वेबसाइट या ब्लॉग , यूट्यूब चैनल का प्रचार कर सकते है|
  7. आप इसमें अपनी SEO टीम की निगरानी कर सकते हो |
  8. इन्टरनेट मार्केटर्स के तहत घर बैठे ( वर्क फॉर्म होम ) एक फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हों|
  9. Digital Marketing से आप दुनिया के किसी भी हिस्से में अपने प्रोडक्ट को दिखा सकते हैं , और अगर आपका लोकल व्यापार है तो आप अपने व्यापार से संबंधित विज्ञापन सिर्फ अपने एरिया में भी दिखा सकते हों|

Digital Marketing क्यों आवश्यक है 


डिजीटल मार्केटिंग आज के समय में क्यों आवश्यक है इस सवाल का जवाब तो आप भी जानते ही होगे क्योंकि आज का युग इन्टरनेट का युग है, और डिजीटल मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से काम करने में सक्षम है, आज के समय में लगभग हर व्यक्ति को इन्टरनेट के बारे मे पता होता है, और वो इन्टरनेट को यूज भी करते है ,और इंसान इन्टरनेट का उपयोग हर जगह कर सकता हैं.
आज के समय में अगर आप अपने किसी दोस्त को मिलने के लिए भी कहोगे तो वो आपसे मिलने के लिए समय निकालेगा या हो सकता है आपसे कहे कि उसके पास समय नहीं है लेकीन अगर आप उसी दोस्त को ऑनलाइन शोसल मीडिया में बात करेगे तो आपके दोस्त के पास इसके लिए बहुत समय होता ही है यह इन्टरनेट का पावर और इसी इन्टरनेट के माध्यम से मार्केटिंग करने को इंटरनेट मार्केटिंग या फिर डिजीटल मार्केटिंग कहा जाता है.
आज के समय में ग्राहक यानी इंसान अपनी मन पसंद का सामान इन्टरनेट के माध्यम से ऑर्डर कर आसानी से घर बैठे प्राप्त कर लेता है , जिससे उसे बजार नही जाना पड़ता है , ऐसे में Digital Marketing ही है जो कंपनियो  प्रोडक्ट और सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने में मदद करती है .
डिजीटल मार्केटिंग कम समय मे एक ही वस्तु के कई प्रकार दिखा  सकती है जिससे  उपभोक्ताओं को जो भी वस्तु पसंद आए वो उसे ले सकता है इससे उपभोक्ता का समय भी बचता है और उसे सामान लेने के लिए बाजार भी नही जाना पड़ता.
व्यापार को बढ़ाने और नए व्यापारियों के लिए अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं की मार्केटिंग करने के लिए Digital Marketing आज के समय में आवश्यक हो गया है , क्योंकि इसके जरिए बहुत कम समय में अधिक और अच्छे ग्राहकों के साथ जुड़ा जा सकता है|

दोस्तो अभी तक आपने Digital Marketing Kya Hai है इसके फायदे क्या है ये क्यों आवश्यक है ये तो जान ही लिया होगा लेकिन अब हम बात करने वाले है की डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है यानी ( Types Of Digital Marketing in Hindi )

Digital Marketing के प्रकार 

वैसे देखा जाए तो Digital Marketing बहुत प्रकार की होती है लेकीन कुछ महत्वपूर्ण डिजीटल मार्केटिंग के प्रकार के बारे में हम नीचे जानेंगे 
  • Content Marketing
  • SEO ( Search Engine Optimization )
  • Email Marketing
  • Social Media Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Mobile Marketing
  • Pay Per Click ( PPC )
  • Social Media
  • Online advertising
  • Viral Marketing
  • Search Engine Marketing ( Sem )

1- Content Marketing 

Content Marketing तकनीक कम्पनियां आकर्षण कंटेंट क्रिएट करती है , और उस कंटेंट को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाती है, जिससे की लोग यानि ग्राहक उनके प्रॉडक्ट के बारे  में जान कर उनके प्रोडक्ट के और आकर्षित हो,
Content Marketing बहुत तरीकों से की जाती है जैसे - Text Content यानी ब्लॉग  , Image , Video , Audio Content आदि |

2- SEO ( Search Engine Optimization )

SEO यानी ( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) एक ऐसी प्रोसेस है जिसके द्वारा वेबसाइट को Optimize किया जाता है, जिससे की वेबसाइट या वेबसाइट के पेज सर्च इंजन यानि Google , Bing आदि में First Page में रैंक हों और ऑर्गेनिक ट्रैफिक वेबसाइट में खुदबेखुद आए
आसनी से समझे तो आपने गौर किया होगा की जब आप गूगल में कुछ सर्च करते हो तो Google अपने फस्ट पेज में आपको टॉप Ten रिजल्ट दिखाता है अब जिस भी वेबसाइट ने सबसे बेहतर अपने वेबसाइट का SEO किया होगा उसी को Google अपने First Page में रिजल्ट के तौर पर दिखायेगा |

3- Email Marketing

Email Marketing का उपयोग कम्पनियां अपने ऑडियंस यानि ग्राहकों के साथ बात चीत करने के लिए करती है इसके द्वारा कम्पनियां Email का प्रयोग कॉन्टेंट डिकाउंट और इवेंट को प्रमोट करने के लिए किया जाता है|

4- Social Media Marketing

सोशल मीडिया मार्केटिंग भी एक प्रकार की मार्केटिंग स्ट्रैजिटी होती है जो डिजीटल मार्केटिंग का ही एक प्रकार है, जिसके तहत कम्पनियां किसी भी प्रोडक्ट या सेवा को प्रमोट कराने के लिए लोगों के साथ अलग अलग प्रकार के कॉन्टेंट शेयर करती है , जिसमे ब्लॉग पोस्ट , वीडियो , ऑडियो , इमेज आदि शामिल है|

5- Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को Blog, Website , YouTube Channel या अदर Social Media प्लेटफार्म के जरिए Promote करने को Affiliate Marketing कहा जाता है , इसमें प्रोडक्ट को Promote कराने तथा बिकान के बदले कंपनी हमें कमीशन देती है.
Affiliate Marketing करने के लिए आप किसी भी कंपनी जैसे Amazon, Flipkart आदि का Affiliate Program Join कर सकते हों और वहा से प्रोडेक्ट का Affiliate Link उठा अपने Blog , Website , YouTube Channel, या सोशल मीडिया प्लेटफार्म में के जरिए उसे Promote करना होता है, और यदि आपके यूजर या ऑडियंस उस लिंक पर क्लिक कर उस प्रोडेक्ट को Buy करती है तो कंपनी आपको कमीशन देती है|
 

6- Mobile Marketing

मोबाइल मार्केटिंग के द्वारा मोबाइल या टैबलेट उपयोग करने वाले उपभोगताओ को प्रोडक्ट की Information पहुचाई जाती है , मोबाईल मार्केटिंग डिजीटल मार्केटिग का ही हिस्सा है, मोबाइल मार्केटिंग द्वारा विज्ञापन कई प्रकार से चलाए जाते है , जिसमें सोशल मीडिया , मोबाइल एप्लीकेशन , वेबसाइट, ब्लॉग, Text मैसेज आदि शामिल है  जिसके द्वारा लोगों को Information दी जाती है, मोबाइल मार्केटिंग के जरिए उन लोगो को भी टारगेट यानी प्रोडेक्ट की जानकारी दी जा सकती है , जो लोग  एंड्रॉयड स्मार्ट फोन यूज नहीं करते और ये सब संभव होता है Text मैसेज द्वारा  इसलिए ज्यादातर कम्पनियां Mobile Marketing के द्वारा Text मैसेज का ही उपयोग करती है|

7-Pay Per Click ( PPC )

PPC यानी Pay Par Click द्वारा आप पैसे देकर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हों PPC Digital Marketing का एक Paid methad है, इसके द्वारा आप जब चाहे तब भुगतान कर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हो PPC SEO की तरह ही Google , Bing आदि सर्च इंजन पर कार्य करता है , जो की ऑनलाइन बिजनेस की Marketing करने और उसे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है

अक्सर आप Youtube में वीडियो देखते समय या फिर सर्च इंजन या मोबाइल एप्लीकेशन में ऐड देखते होगे ये सभी Add PPC यानी Pay Par Click द्वारा चलाए जाते है , यानी PPC डिजीटल मार्केटिंग का ही एक प्रकार है जो ऑनलाइन बिजनेस को जल्दी बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है|

8-Social Media

कई प्रकार की  वेबसाइट जैसे , facbook , Instagram, Twitter आदी सोशल मीडिया के अंतर्गत आते है और आज के समय में  लगभग सभी लोग इन प्लेटफार्म में एक्टिव रहते ही है आपका भी किसी न किसी सोशल मीडिया वेबसाइट में अकाउंट जरूर होगा यानी आज के समय में कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज को कम समय में हजारों  लाखों लोगों तक पहुंचा सकता है, अक्सर आपने देखा होगा की जब हम इन साइट को देखते है तो इस पर थोड़ी थोड़ी देर में विज्ञापन दिखाए जाते है जो कभी हमको पसंद आते है तो कभी नहीं भी |

9-Online advertising

ऑनलाइन एडवरटाइजिंग एक Marketing Strategy है जहा इंटरनेट का इस्तेमाल एक माध्यम के तौर पर किया जाता है, वेबसाइट में अधिक ट्रैफिक लाने के लिए और मार्केटिंग मैसेज को सही  कस्टमर तक पहुंचाने के लिए टारगेट सेट किया जाता हैं ताकि Advitisers online Advertising के इस्तेमाल से सही तरीके से अपने टारगेटेड कस्टमर तक पहुंच सकते है|

10-Viral Marketing

वायरल मार्केटिंग  किसी प्रोडेक्ट और सेवा की मार्केटिंग करने की एक तकनीक है जिसे मेसेज द्वारा किया जाता है और इसमें उपयोगकर्ता विज्ञापनदाता के संदेश को एक दूसरे या अन्य वेबसाइटो तक फैलने में मदद करता है , जिससे की देखते ही देखते उपयोगकर्ता एक ऐसा परिदृश्य बनाते है जिससे प्रोडक्ट और सेवा की मार्केटिंग में कई गुना वृद्धि होती है इसे ही Viral Marketing कहते है

आपने अक्सर देखा होगा रोजाना कोई न कोई वीडियो , संदेश वायरल हुवे रहता है और आप सोचते है आखिर ये कैसे होता है यह सब वायरल मार्केटिंग का कमाल है|

11- Search Engine Marketing ( Sem )

SEM यानी सर्च इंजन मार्केटिंग Digital Marketing की एक ऐसी प्रोसेस यानी प्रकार है जिसके द्वारा कोई व्यक्ति या कम्पनी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन जैसे Google, Bing आदि में First Page पर फर्स्ट रैंक करवाने के लिए Paid Advertisement चलाते है , और बहुत कम समय में अपने मार्केटिंग गोल को पूरा करते है.

आपने अक्सर Googal में कुछ सर्च करते हुवे देखा होगा की फर्स्ट पेज में सबसे ऊपर कुछ वेबसाइट Advertisement के  तौर पर रिजल्ट के रूप में आती है , यह सब मुमकिन है Search Engine Marketing यानी SEM की वजह से|


Digital Marketing के सबसे लोकप्रिय कोर्सेस

आज के समय में डिजीटल मार्केटिंग के बहुत सारे कोर्सेस मौजूद है लेकीन हमनें आपको कुछ लोकप्रिय कोर्सेस की नीचे बताए हैं,

SEO
CDMM
Mobile Marketing
Web Analytical
Growth Hacking
E-mail Marketing
Inbound Marketing
Social Media Marketing

FAQ: Digital Marketing Kya Hai

प्रश्न - डिजीटल मार्केटिंग कोर्स कितने महीने का होता हैं?
उत्तर- Digital Marketing में सर्टिफिकेट कोर्स लगभग 6 महीने का होता है और बैचलर कोर्स जैसे BBA आदि 3 - 4 साल का होता है, तथा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स डिजीटल मार्केटिंग में 2 साल का होता है|

प्रश्न - डिजीटल मार्केटिंग में करियर क्या है ?
उत्तर - अगर आप डिजीटल मार्केटिंग का कोर्स करते हो तो आपकी निम्न करियर प्रोफाइल हो सकती है , 
  • कंटेंट मार्केटर
  • कॉपीराइटर
  • PPC मैंनेजर/एग्जीक्यूटिव
  • SEO एग्जीक्यूटिव/मैनेजर
  • SEM मैनेजर/एक्सपर्ट
  • सोशल मिडिया मैंनेजर/एग्जीक्यूटिव
  • ई-कॉमर्स मैंनेजर
  • एनालिटिक्स मैनेजर
  • ईमेल मार्केटिंग मैनेजर
  • आदि ......
प्रश्न - Digital Marketing Kya Hai ?
उत्तर - अपने प्रोडेक्ट और सेवाओं की डिजिटल तरीकों से मार्केटिंग करने की प्रक्रिया को Digital Marketing कहते है|

प्रश्न- Digital Marketing कोर्स की फीस कितनी होती है?
उत्तर - डिजीटल मार्केटिंग कोर्स में सालाना कम से कम 10,000 से लेकर 60,000 तक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है , बाकी इससे ऊपर भी हो सकती है|

प्रश्न- Digital Marketing क्यों जरूरी है?
उत्तर- डिजीटल मार्केटिंग के जरिए आप बहुत ही कम समय में अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को बहुत सारे लोगो तक पहुंचा सकते हों और बहुत सारा मुनाफा कमा सकते हों|

ये भी पढ़े -
👇👇👇👇

निष्कर्ष:-

आज हमनें इस ब्लॉग लेख में जाना की Digital Marketing Kya Hai और डिजीटल के क्या फायदे है तथा डिजीटल मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है, आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और आपके Digital Marketing से सम्बन्धित सभी डाउट क्लियर हो गए होगे अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हों ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हो '










एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)