-->

Instagram Reels Se Paise Kamaye | 2024 दमदार तरीके

V singh
By -
0
Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है इस ब्लॉग लेख में आज हम आपको इस लेख में बताने वाले है की आप किस तरह Instagram Reels से पैसे कमा सकते हों जी हां आप अगर इंस्टाग्राम पर  केवल Reels देखकर टाइम पास करते हों तो आपको बता दे की आप सिर्फ अपना टाइम बर्बाद कर रहे हों और जिसने Instagram में Reels बनाई है. वो अपने फॉलोवर बड़ा बहुत सारे तरीकों से  महीने के लाखों रूपये कमा रहा है.

आज की ऑनलाइन भरी दुनिया में अगर आप बेरोजगार हों और इंटरनेट का Use कर पैसे कमाने के बारे में नहीं सोच रहे हों तो आप गलत सोच रहे क्योंकि आज ऑनलाइन आपको बहुत सारे ऐसे लोगों के उदाहरण मिल जायेंगे जो कुछ साल पहले बेरोजगार तथा गरीब थे लेकिन उन्होंने इंटरनेट का यूज पैसे कमाने के लिए किया और आज वो एक अमीरों वाली लाइफ स्टाइल जी रहे है, उनके पास आज  अच्छी गाड़ी, अच्छा घर सब कुछ है.


Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye - आज के समय में इंटरनेट के जरीए पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है जिनमें से एक है Instagram जी हां आज इंस्टाग्राम पैसे कमाने का एक अच्छा प्लेटफार्म है, जिसमें आज बहुत सारे लोग Reels,या अन्य contents क्रिएट  कर महीने के बहुत सारे पैसे कमा रहे है.

हम आज आपको इस ब्लॉग लेख में बताएंगे की आप Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए इसलिए इस लेख को पुरा पढ़े और Instagram Reels Se Paise Kamane Ke Tarike जाने तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद किए शुरू करते है |

Instagram se paise kamaye
Earn Money Instagram Reels 

Table of Content (toc )

Instagram Reels क्या है

Facebook ने अपने दोनों प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम में एक Short Video Feature लॉन्च किया है, जिसे Instagram में Instagram Reels कहा जाता है, इंस्टाग्राम रील्स 1 से लेकर 60 सेकंड तक की एक छोटी सी वीडियो को कहा जाता है, जो किसी भी विषय जैसे, Comady, Gaming, Knowledge, Health में हों सकती है,

2019 में फेसबुक ने Instagram Reels की शुरुवात की थीं जिसे उसने उस समय कुछ देश में ही रिलीज किया था लेकिन 2020 में इसे पुरी तरह से सभी की लिए रिलीज कर दिया तभी से ही बहुत सारे लोगों ने इंस्टाग्राम में रील्स बनाना शुरू कर दिया और बहुत से लोग ने Instagram Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए तथा Instagram से पैसे कमाने की तरीके खोज निकाले ओर उन तरीकों की जरीए वो इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने लगे Instagram se paise Kamane ke tarike जाने|

Instagram Reels कैसे बनाएं 

इंस्टाग्राम में रील्स बनाना बहुत ही आसान है, आप किसी एक विषय को चुन कर आसानी से इंस्टाग्राम में रील्स बना सकते हों और अधिक से अधिक फॉलोवर बडा अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हों इंस्टाग्राम में रील्स कैसे बनाना है यह हमनें आपको स्टेप वाइज निचे बताया है

1- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप्प ओपन कर उस पर login कर लेना है |

2- अब आपको निचे  प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करें |

3- अब ऊपर आपको ➕️ के आइकॉन पर क्लिक करना है |

4- अब बहुत से Option आपके सामने आएंगे आपको उनमें से Reels वाले ऑप्शन में क्लिक करना है |

( नोट - आप पहले से बनाई गयी वीडियो को भी अपलोड कर सकते है इसके लिए आपको निचे बायीं साइट में + के निशान में क्लिक करना है, क्लिक करते ही आप अपने मोबाइल के वीडियो सेक्शन में पहुँच जायेंगे जहाँ से आप जो वीडियो अपलोड करना चाहे कर सकते है |)

5- अब आप वीडियो बनाना शुरू करें और screen में दिये बहुत से Tool के मदद से अपनी Reels को एडिट करें |

6- अब वीडियो Complete होने के बाद उसे अपलोड करें और music चुने |

ये तो हमनें आपको बताया की आप  Instagram Reels कैसे बना सकते हों लेकिन अब बारी आती है की Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye , इसके लिए आपके पास क्या होना चाहिए तो चलिए जानते है |

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए 

Instagram reels se paise kaise kamaye आपको बता दे की इंस्टाग्राम रील्स में अभी तक Facbook की  तरह Monetize करने का ऑप्शन नहीं है, Facebook में तो अगर आपके दस हजार फॉलोवर है और आपके वीडियो में अच्छे खासे हजारों में views आ रहे है तो आपका अकाउंट  Monetize हों जाता है, लेकिन Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए आपको इंस्टाग्राम में सबसे पहले Follower बढ़ाने होगें तब जाकर आप कुछ तरीकों से बहुत सारें  पैसे कमा पाओगे | Facebook se paise    kamaye 

दोस्तों Instagram में फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपको शुरू से ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में ध्यान देना होगा आपको पुरे प्लानिंग के साथ अपने Instagram Account में अधिक से अधिक फॉलोवर बढ़ा कर अपने अकाउंट को पॉपुलर बनाना होगा चलिए Instagram Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए और इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले हम जान लेते है की हम Instagram में अधिक से अधिक फॉलोवर बना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पॉपुलर कैसे बनाये तथा Instagram Se Paise Kaise Kamaye 

आप Instagram में Reels बना कर अपने Instagram Account में Follower बढ़ा सकते हों जिसके बाद आप पैसे कमा सकते हों इंस्टाग्राम में रील्स के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको शुरुवात से ही निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा.

1- रील्स के लिए एक अच्छे विषय ( Niche ) का चयन 

आपको Instagram में Reels बनाने के लिए सबसे पहले एक Niche का चयन करना होगा न की किसी भी विषय में Reels बना दो क्योंकि अगर आप एक Niche से रिलेटेड Reels बनाओगे तो आपके अकाउंट में वो फॉलोवर आएंगे जो उस Niche से सम्बंधित Reels देखना पसंद करते है, इससे होगा ये की आपका अकाउंट उस विषय के अंदर पॉपुलर होना शुरू होगा और आप स्पोंसर, या एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा अच्छे पैसे कमा पाओगे आप Earn Money, Make Money, Food, Health, Education, Travel, Technology, आदि कई विषयों  पर Short Video यानी  Instagram Reels बना सकते हों |

2-  दमदार वीडियो बनाएं 

आपको अच्छे से अच्छे वीडियो अपलोड करने की कोशिश करनी है यानी की दमदार वीडियो बनाना जिससे की लोगों को आपकी वीडियो अच्छी लगे या उससे उनको को नॉलेज मिल सके तभी तो आपकी वीडियो में like, Share, और कमेंट किये जायेंगे जिसके साथ आपके फॉलोअर भी बढ़ेगें.

अब अगर आप बिना ऐसी वीडियो डाल रहे हों जो न नॉलेजबल है ओर नहीं उसको देखने में मजा आ रहा है तो, कोई चांस नहीं की आपकी वीडियो वायरल होंगी और आपके फॉलोअर बढ़ेगें |

3- रोजाना एक या दो Video जरूर अपलोड करें

आपको यहाँ रोजाना एक या दो क्वालिटी वीडियो बनाकर अपलोड करनी है, रोज वीडियो अपलोड करना जरुरी है अगर आपको शुरुवात में ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर बढ़ाने है तो आपको लगभग 3-4 महीने बिना एक दिन छोड़े रोजाना वीडियो अपलोड करनी है ये आपका रोज का काम होना चाहिए |

4- वीडियो अपलोड करते वक्त Hashtag का इस्तेमाल करें

आपने एक अच्छी वीडियो तो बना दी लेकिन अब आपको वीडियो अपलोड करते वक्त Hashtag का प्रयोग करना न भूलना है Hashtag का जरूर प्रयोग करें इससे होता यह है की आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचती है, और यूजर के  इंट्रेस्ट के हिसाब से सर्च में भी आने लगती है.

किसी भी वीडियो के लिए ट्रैंडिंग Hashtag पाने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है आपको Google में अपनी वीडियो के टॉपिक के अनुसार Hashtag  सर्च करना है ( जैसे tranding free fire Instagram Hashtag ) और जो Hashtag आएंगे उनको आपने अपनी वीडियो में डालने है |

5- Instagram Story में Video लगाए

Instagram story में अपनी बनायीं गयी वीडियो लगाने से आपके Instagram Account का Reach बढ़ेगा जिससे आपके फॉलोवर भी बढ़ेगें और आप Instagram reels bana kar paise kaise कमाए ये जान जाओगे 

 Note - दोस्तों अगर आप ऊपर बताई गयी बातों को फॉलो करते हुवे यदि 3-6 महीने तक रोजाना एक या दो क्वालिटी Instagram Reels बनाते हों और उसमें टॉपिक के अनुसार Trandig Hashtag डालते हों तो आपके अच्छे खासे फॉलोअर हों जायेंगे जिसके बाद आप Instagram Reels से निचे बताये तरीकों से पैसे कमा पाओगे |

Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके

अगर आपके इंस्टाग्राम में बहुत सारे फॉलोअर है तो आप इंस्टाग्राम  रील्स से निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हों.

1- Sponsorship

2- Affiliate Marketing

3- Barter Collaboration के द्वारा

4- खुद का  Product प्रमोट कर

5- Paid Post के द्वारा 

6- Reels Monetize के जरीए 

1- Sponsorship के द्वारा इंस्टाग्राम रील्स  बना पैसे कमाए

आप के अगर इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोवर है  और आप एक विषय में  रील्स बनाते है.  तो बहुत सारे ब्रांड अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कराने के लिए आपसे कॉन्टेक्ट करते है, जिसके लिए वो आपको अच्छे खासे पैसे देते है, आप फॉलोवर और आपकी हर  वीडियो को देखने वाले विजिटर के हिसाब से  Sponsorship के पैसे चार्ज कर सकते  हों. जो 10 हजार से लेकर लाखों में भी हों सकते है |

2- Affiliate Marketing द्वारा इंस्टाग्राम  रील्स  से पैसे कमाए

बहुत सी कंपनिया या ब्रांड अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए Affiliate Program चलाती है, अगर आपके इंस्टाग्राम में अच्छे खासे फॉलोवर है तो आप उन एफिलिएट प्रोगाम को ज्वाइन कर सकते हों और वहा से प्रोडक्ट का लिंक लेकर इंस्टाग्राम में डाल सकते हों अगर आपकी वीडियो देखने वाले यूजर उस लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको उसका कमीशन मिलेगा आप Amazon, Flipkart जैसी बड़ी कम्पनियों के Affiliate Program को ज्वाइन कर इंस्टाग्राम में Affiliate Marketing द्वारा पैसे कमा सकते हों |

3-   Barter Collaboration के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाए

प्रोडक्ट रिव्यु के जरीए भी आप Instagram Reels से पैसे कमा सकते हों इसमें होता यह है की कंपनी आपको स्पॉन्सरशिप के लिए पैसे न देकर आपके पास अपना प्रोडक्ट भेजती है जो आपका हों जाता है बस आपको उस प्रोडक्ट का रिव्यू पर  वीडियो बनाना पड़ता है. आपको अपनी ऑडियंस को उस प्रोडक्ट की कंपनी का नाम उस के फीचर्स आदि चीजों के बारे में बताना होता है, जिसके बदले वो प्रोडक्ट आपका हों जाता है आप उसे यूज कर सकते हों।

4- अपना खुद का प्रोडक्ट प्रमोट कर इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए

अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है चाहे वो कोई कोर्स हों सॉफ्टवेयर या कोई वस्तु आप उसे अपनी वीडियो के माध्यम से प्रमोट कर सकते हों ओर उस प्रोडक्ट की सेल बड़ा अधिक पैसे कमा सकते हों।

5- Paid Post के द्वारा रील्स से पैसे कमाए 

आज Instagram में दिन प्रतिदिन बहुत सारे नए Creator आते रहते है,  इन नए क्रिएटर को जल्दी से जल्दी इंस्टाग्राम में फॉलोवर बढ़ाने होते और ऐसे में अगर आपके Instagram में अच्छे खासे फॉलोवर है तो बहुत सारे नए Instagram Creator आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे बस आपको उनको अपनी वीडियो में Feature करना होगा जिसके लिए वो आपको पैसे देंगे वो आपकी जितनी भी वीडियो में Feature होना चाहते है उसी हिसाब से आपको पैसे देंगे।

6- Reels Monetize के जरीए 

आपको बता दे की Instagram Reels भी Monetize होती है लेकिन अभी तक इंस्टाग्राम ने ये फीचर्स 4-5 देश जैसे अमेरिका आदि में ही लागू किया है अगर आप भारत से है. तो आपको बता दे की आप अभी अपनी Instagram Reels Monetize नहीं कर सकते लेकिन जल्द ही ये फीचर्स भारत में भी लागू हों सकता है  क्योंकि भारत में इंस्टाग्राम चलाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है।

7-  ऑनलाइन कोर्स बेच कर पैसे कमाए

आपको बता दे की अगर आप एजुकेशन, फिटनेस, ब्यूटी इन तीन टॉपिक में अगर इंस्टाग्राम Reels बनाते हों तो आप बहुत से ऑनलाइन कोर्स बेच कर पैसे कमा सकते हों इसके लिए आपको बस Amazon Affiliate Program Join करना है ओर वहा पर मौजूद कोर्स में से अपने टॉपिक से सम्बंधित कोर्स को सलेक्ट कर उसकी एफिलिएट लिंक को इंस्टाग्राम बायो में डालना है, इस लिंक से कोई भी यूजर अगर कोर्स खरीदेगा तो आपको उसका कुछ प्रतिशत तक कमीशन के तौर पर पैसा मिलेगा ।

8- E-book बेच कर पैसे कमाएं 

अगर आप का इंस्टाग्राम में किसी ऐसे विषय में अकाउंट हैं. जहां पर आप लोगों को बहुत सारे अच्छे टॉपिक में जानकारी देते हों तो आप उन टॉपिक्स में E-book लिख या लिखवा इंस्टाग्राम के जरीए E-book को प्रमोट कर उसकी सेल बढ़ा सकतें हों. मान लो मेरा इंस्टाग्राम में ट्रैडिंग से सम्बन्धित अकाउंट हैं. जहां पर में ट्रैडिंग की जानकारी देता हु तो में ट्रैडिंग के विषय में अपने एक्सप्रींस के आधार पर एक अच्छी और नॉलेज प्रदान करने वाली E-book लिखुंगा और उसका रेट फिक्स कर उसे ऐसे वेबसाइट में रजिस्टर करूंगा जहां से E-book बेची जाती हैं. और वहा से E-book की लिंक कॉपी कर अपने Instagram Account में डालूंगा और उसके बारे में लोगों को बताऊंगा इसके बाद जितने ज्यादा लोग उसे खरीदेगे उतना ज्यादा पैसा मैं कमाऊंगा।

Instagram Reels के लिए Best Niche

अगर आप भी इंस्टाग्राम रील्स बना कर पैसे कमाने की सोच रहे हों लेकिन आपको Instagram Reels बनाने के लिए एक अच्छा विषय ( Niche ) नहीं मिल रहा तो हमनें आपको निचे Instagram Reels  बनाने के लिए  Best 10 Niche बताई है, जिनमें से आप अपने हिसाब से एक Niche चुन कर उसपर काम कर सकते हों, और फॉलोवर बढ़ा कर ऊपर बताएं गये तरीकों से पैसे कमा सकते हों।

Instagram Reels Bast Niche Idea

  • Educational
  • Comedy
  • Beauty
  • Finance
  • Gaming
  • Health
  • Recipe
  • Facts
  • Motivational
  • News
  • Dance
  • Gim Fitness 
  • Business
  • Life style 
या आप इनके अलावा अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से कोई और Niche चुन सकते हों जिसके बारे मे आप अच्छी अच्छी वीडियो बना सको  हों ओर ऑडियंस को कुछ अच्छी  नॉलेज प्रोवाइड करा सको  या फिर उन्हें खुश कर सकते हों क्योंकि जब तक आप अपनी वीडियो के जरीए लोगों को कुछ अच्छी  वैल्यू नहीं प्रोवाइड कराओगे तब तक न आपकी वीडियो में like आएंगे न ही आपकी वीडियो कोई शेयर  करेगा और अगर आपकी वीडियो मे like ओर share ही नहीं है तो आपकी वीडियो वायरल नहीं होंगी और नहीं आपके फॉलोवर बड़ेगे इस लिए अच्छी से अच्छी रील्स बनाओ ओर Instagram में फॉलोवर बढ़ा बहुत से तरीकों से महीने के लाखों रूपये कमाओ।

Instagram Reels Videos डाउनलोड कैसे करें

अगर आपको इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड करना नहीं आता तो आप निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से Instagram Video डाउनलोड कर सकते हों.

1- आपको सबसे पहले Instagram Reels की Link कॉपी करनी है ।

2- अब आपको Google पर सर्च करना है, Instagram Reels Downloader

3- अब आपके सामने बहुत सी वेबसाइट रिजल्ट के तौर पर  जायेगी आपको इनमें से फस्ट वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है ।

4- अब जिस भी Instagram Reels का आपने link कॉपी किया था उसको Paste करना है और डाउनलोड पर क्लिक करना है ।

5- अब आपके सामने screen में वो वीडियो आ जायेगी जिसके निचे आपको डाउनलोड का  ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर  क्लिक करना है ।

6- इस प्रकार आपकी Instagram Reels Video डाउनलोड हों जाएगी ।

FAQ: Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न - Instagram Reels se paise कमाने के लिए हमारे पास क्या- क्या होना चाहिए?
उत्तर - इंस्टाग्राम रील्स से पैसे क़ामने के लिए आपके Instagram में अच्छे खासे फॉलोवर होने चाहिए तब जाकर आप ऊपर बताये तरीकों से Instagram Reels से पैसे कमा पाओगे ।

प्रश्न - Instagram Reels बानने के लिए क्या - क्या उपकरण चाहिए?
उत्तर - इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल, और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिसके बाद आप इंस्टाग्राम में अकाउंट बना एक विषय को चुन रील्स बना सकते हों ।

प्रश्न - Instagram Reels बना फॉलोवर कैसे बढ़ाये?
उत्तर - सबसे पहले तो आपको एक विषय ( Niche ) सलेक्ट करनी है जिस पर आपको नॉलेज हों उसके बाद आपको रोजाना एक रील्स बना कर उस को एडिट कर उस पर Hashtag लगा कर अपलोड करनी है, ये काम आपको 3 से लेकर 6 महीने तक लगातार करना है, अगर आपकी रील्स में दम होगा यानी वो लोगों को अच्छी लगेगी तो आपके फॉलोवर तेजी से बड़ेगे ।

प्रश्न - Instagram Reels की शुरुवात कब हुवी?
उत्तर - 2020 में इंस्टाग्राम रील्स बनाने की शुरुवात हुवी ।

प्रश्न - Instagram Reels से पैसे कमाने  के तरीके?
उत्तर - इसके बारे में हमनें आपको ऊपर पुरी डिटेल के साथ बताया है, आप इस पोस्ट को पुरा ध्यान से पढ़े ।

प्रश्न - Instagram से महीने के कितने रूपये कमा सकते है?
उत्तर - इसका जवाब देना मुश्किल है क्योंकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए  इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे फॉलोवर होना जरुरी है, फिर भी अगर आपके इंस्टाग्राम में 50 हजार  फॉलोवर भी  है तो आप अनेक तरीकों का यूज़ कर महीने के 30 - 40  हजार या उससे कई ज्यादा रूपये कमा सकते हों ।

ये भी पढ़े ओर पैसे कमाए
👇👇👇👇

निष्कर्ष :- Instagram Reels 

आज के समय में Instagram भी  Online Paise Kamane  के सबसे अच्छे प्लेटफार्म में से एक है. जहां से बहुत सारे लोग महीने के हजारों से लेकर लाखों रूपये कमा रहे है, इस लेख के जरीए हमनें आपको बताया की आप Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye तथा Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके  कौन - कौन से है. आशा करते है। आपको ये ब्लॉग लेख जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे कुछ न कुछ जरूर सिखने को मिला होगा इसी तरह इस ब्लॉग को प्यार दे ' धन्यवाद  आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)