-->

Instagram Par Follower Kaise Badhaye - जबरदस्त तरीके

V singh
By -
0

Instagram Par Follower Kaise Badhaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख पर जहां आज हम जानेंगे इंस्टाग्राम में फॉलोवर बढ़ाने के बारे में जी हां दोस्तों आज के समय में Instagram एक बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं।

जिसका यूज आज हर इंसान करनें लगा हैं. इसी कारण आज रोजाना इंस्टाग्राम पर करोड़ों का ट्रैफिक आता हैं. ऐसे में बहुत सारे लोग आज इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाते हैं. और बहुत इससे पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं।

लेकिन इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज में फॉलोवर हजारों में होने चाहिए इसी लिए आज बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम में फॉलोवर बढ़ाने के तरीकों के बारे में Google में Search करते रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस लेख तक पहुंचे तो तो आप सही जगह पहुंचे हो आप इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकी यहां पर इंस्टाग्राम में फॉलोवर बढ़ाने के एक से एक तरीके हमनें बताएं हैं. जिसके जरिए आप एक दम Active Instgram Follower बढ़ा सकतें हों।

Instagram followers Kaise Badhaye
Instagram Information In Hindi

दोस्तों अगर आप कोई एक्टर, एथलीट, या फेमस इंसान होते तो अलग बात तब तो जैसे ही आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते आपके चाहने वालें फैन आपको फॉलो कर लेते लेकिन ऐसा नहीं हैं. आप एक आम इंसान हो जो इंस्टाग्राम में फैमस होने के बारे में सोच रहा हैं ताकी वो भी Instagram के जरीए पैसे कमा सकें।

इस लिए आज के इस लेख में हम आपकों Instagram Par Follower Kaise Badhaye के बारे में बताएंगे ताकी आप भी कुछ समय में इंस्टाग्राम में फैमस हो सको यानी आप के भी Instagram में हजारों से लेकर लाखों फॉलोअर हो जिस का यूज कर आप अनेक तरीकों से पैसे कमा सकों तो चलिए शुरू करते हैं।


Table of Content (toc )

इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए  - जबरदस्त तरीके 

दोस्तों आज के समय में आप Instagram में अकाउंट तो आसानी से बना लोगे पेज भी आसानी से बना लोगे और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट या बिजनेस अकाउंट में भी आसानी से कन्वर्ट कर लोगे पर फॉलोअर कैसे बढ़ेंगे वो भी रियल तो ऐसे में आप नीचे बताएं गए तरीको को ध्यान से पढ़े और इसी प्रकार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काम करें आप जरूर Instagram में Real Follower बढ़ाने में कामयाब होगे।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ान के तरीकों के बारे में जानने से पहले आपका यह जानना जरूरी हैं. की इंस्टाग्राम पर अगर आपकों अकाउंट बनाना हैं. तो आपके पास अच्छा सा स्मार्ट मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी हैं साथ ही आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए तोड़ी बहुत वीडियो एडिटिंग आनी चाहिए तथा आपको समय भी देना होगा तब जाकर आप फेमस होगे।

इंस्टाग्राम के लिए बेस्ट विषय ( Niche ) चुने
अपनी प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाएं
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदले
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट से हटा पब्लिक करें
हाई क्वालिटी की Post और Reels अपलोड करें
नियमित तौर पर Post/Reels डालें
Post /Reels में #tag का इस्तेमाल जरूर करें
Reels में ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करें
लोगों को Teg करे
रोजाना सही समय पर इंस्टाग्राम में पोस्ट डालें
इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर करते रहें
फॉलोअर्स के कॉमेंट पर प्रतिक्रिया दे
कभी - कभी लाइव आकार फॉलोअर से बाते करें
Paid Promotion का इस्तेमाल करें 

यह कुछ तरीके हैं. Instagram में Real Follower बढ़ाने के जो आपके साथ हमेशा जुड़े रहेंगे क्योंकि आप इंस्टाग्राम पर पॉपुलर तभी हो सकते हो या पैसे तभी कमा सकतें हो जब आपके Follower Active हो यानी Real हो न की बोट इस लिए ऊपर बताए तरीकों को स्टेप वाइज फॉलो करनें पर जो भी लोग आपको फॉलो करेंगे वो रियल होगे जो आपके कॉन्टेंट को पसंद करने वाले होगे।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye  In Hindi 

दोस्तों आज के समय में इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स बढ़ाने के बहुत सारे फेक तरीके भी मौजूद हैं. जो आपकों सिर्फ और सिर्फ बोट फॉलोअर देते हैं. जो आपके कोई काम के नहीं अब आप ही सोचो अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में 1 हजार फॉलोअर हैं. पर आप जब कोई पोस्ट करते हों तो 5- 10 ही आपके पोस्ट को देखते हैं. इसका मतलब आपके फॉलोअर बोट है. इस लिए कभी भी ऐसे फेक तरीके को नही अपनाओ।

इंस्टाग्राम में फॉलोअर बढ़ाने के जिन तरीकों की हम बात कर रहें हैं. यह कोई आपके रातों रात फॉलोअर नही बड़ा देगे बल्की इन तरीकों को अपनाने के बाद अगर लोगो को आपके कॉन्टेंट में दम लगा तो वो आपको फॉलो जरूर करेगे हालाकी इन तरीके से फॉलोअर बनाने में आपकों समय लगेगा लेकिन जो फॉलोअर बनेंगे वो 100% Real Instagram Followers होगे जो आपसे हमेशा जुड़े रहेंगे. तो चलिए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए विस्तार में जानते हैं।

#1- Instagram के लिए विषय ( Niche ) चुने

दोस्तों अगर आप भी Instagram में अपनी एक पहचान बनाना चाहते हों यानी फेमस हों कर पैसे कमाना चाहते हों तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह सोचना होगा की आखिर किस विषय ( Niche ) में मैं पोस्ट डालू जिससे की मेरे फेमस होने के चांस बने
क्योंकी आज देखा जाएं तो हर विषय में आपको इंस्टाग्राम में पोस्ट ,Reels देखने को मिल जाती हैं।

ऐसे में अगर आप भी बिना अपने इंट्रेस्ट के उन्ही नीच में काम करना शुरु कर दो तो कुछ समय में ही आप बोर हो जाओगे क्योंकि आपको उस विषय पर इंट्रेस्ट ही नहीं इस लिए सबसे पहले आप एक ऐसे विषय को चुने जिस पर आपका इंट्रेस्ट हो आपको उस विषय की अच्छी जानकारी भी हो तभी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आगे चल कर पॉपुलर कर पाओगे.आप चाहो तो इंस्टाग्राम पर निम्न नीच पर काम कर सकतें हों।

Instagram Best Niches 2023

TravelingAstrology
BeautyMusic
FashionGaming Niche
Health And FitnessMotivational Quotes
LifestyleCrypto currency
ParentingBanking
BusinessMemes
MusicInterior Design
PhotographyStock Market
FoodTrading 
AnimalsCrafts & Diy

तो यह कुछ Instagram 2023 Best Niches हैं. जीन में से एक को चुन कर आप काम कर सकतें हों और इंस्टाग्राम में अधिक से अधिक रियल फॉलोअर बढ़ा  फेमस हो सकतें हों।

#2- अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाएं

दोस्तों प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाना  बहुत जरूरी हैं अगर आपकों इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर बढ़ाने हैं. तो क्योंकि आपके प्रोफाइल में आने वालें ज्यादातर इंसान आपको तभी फॉलो करेंगे जब आपकी प्रोफाइल अच्छी होगी आपको बता दे की अगर आप ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अंदर आने वाली दो चीजे पहला प्रोफाइल पिक्चर और दुसरा BIO को अच्छा और यूनिक बनाते हों तो लोग आपको फॉलो जरूर करेगे।

Profile Picture - प्रोफाइल पिक्चर में आप अपनी फोटो या अपने ब्रांड का लोगो अच्छा सा बना कर लगा सकतें हों ताकी लोगो को वो अपनी और आकर्षित करें .
नोट - अट्रैक्टिव प्रोफाइल पिक्चर के चलते बहुत सारे लड़के लड़कियों की फोटो प्रोफाइल में लगा देते हैं. ताकी लोगो उनकी प्रोफाइल देख उनको फॉलो करे पर यह गलत हैं. अगर आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आगे ले कर जाना है और फेमस होकर पैसे कमाने हैं. तो आप अपनी फोटो प्रोफाइल पिक्चर में डालें या फिर एक अच्छा सा logo अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के विषय के आधार पर क्रिएट कर उसे लगाए।

Attractive Bio- Instagram Bio में आप कुछ ऐसा लिखें जिसे लोग अगर पढ़े तो वो आपको फॉलो करें यानी आप इंस्टाग्राम Bio में आप अपने इंट्रेस्ट , हॉबिस, और काम के बारे में लिख सकतें हों यानी आप अपने Instagram Account के विषय के आधार पर एक अच्छा सा Bio बना सकतें हों जो लोगों को अच्छा लगे और वो आपको फॉलो करें।

अगर आप चाहो तो इंस्टाग्राम में अपने फेसबुक एकाउंट का लिंक या फिर वेबसाइट , यूट्यूब चैनल का लिंक भी ऐड कर सकते हों ताकी आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में आने वालें लोग आपके वेबसाइट , YouTube Channels, Facebook आदी में भी जाए।

#3- इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदले

अगर आपकों अपने Instagram Account की Post/Reels को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है. तो आपकों अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा तो कैसे आप अपने Instagram Account को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर सकतें हों चलिए जानतें हैं।

Instagram Account को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करें

  • सबसे पहले आपकों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करना हैं।
  • अब आपकों अपने प्रोफाइल में जा सबसे ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करना हैं।
  • आपको अब Settings and Privacy के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
  • अब  Accounts Type and Tools में क्लिक करना हैं।
  •  Switch to Professional Accounts पर क्लिक करना हैं।
  •  Continue पर क्लिक करना हैं।
  • आपकों अब Account की कैटेगरी सलेक्ट करनी है. यानी आप किस टाइप का कॉन्टेंट डालोगे यह सलेक्ट कर आप Done पर क्लिक कर दे।
  • अब स्क्रीन में पॉपअप विंडो खुल के आयेगी जिसमें लिखा होगा Switch to Professional Accounts आपको Ok कर देना हैं।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Creater और दुसरा Bussines आपका कोई बिजनेस हैं. तो आप उसे सलेक्ट करें नही तो आप Creater सलेक्ट कर Next पर क्लिक करें।
  • लास्ट में आप Not Now पर क्लिक कर दे इस प्रकार आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच हो जायेगा।
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप अपने Instagram Account को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल सकतें हों यह बहुत जरूरी हैं. अगर आप एक क्रिएटर हों और अपने Post और Reels को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहते हों तो. इससे होगा यह की आपका कॉन्टेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और अगर लोगों को आपका कॉन्टेंट पसंद आया तो वो आपको जरूर फॉलो करेंगे।

#4- अपने Instagram Account को प्राइवेट से हटा पब्लिक में रखें 

अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हैं. तो आप उसे पब्लिक करें क्योंकी यह एक क्रिएटर के लिए सही नहीं हैं. आपकों तो अपने कॉन्टेंट को पब्लिक तक पहुंचाना हैं ताकी आपके फॉलोअर बढ़ सकें ऐसे में अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हैं तो आपके कॉन्टेंट को सिर्फ वो लोग देख सकतें हैं. जिन्होंने आपको फॉलो किया है. या जो करेगा जो की सही नही इस लिए अगर आपकों Instagram में फेमस होना हैं. तो आपकों अपने अकाउंट को पब्लिक करना होगा।

Instagram Account को पब्लिक कैसे करें 

  • सबसे पहले आपकों अपने Instagram Account में लॉगिन करना हैं।
  • अब आपको अपने प्रोफाइल में क्लिक कर थ्री डॉट पर क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आपको Settings and Privacy पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Account Privacy पर क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आपकों Switch To Public Account पर क्लिक कर देना हैं।
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप अपने Instagram Account को प्राइवेट अकाउंट से हटा कर Public Account में Switch कर सकतें हों।

#5- हाई क्वालिटी की Photo , Reels पोस्ट करें

अगर आपकों अपनी Photo , Reels को जल्दी से इंस्टाग्राम में वायरल करा बहुत सारे फॉलोअर प्राप्त करने हैं. तो इसके लिए आपको Photo, Reels की क्वॉलिटी High रखनी होगी अगर आप HD  क्वॉलिटी की फोटो और Reels इंस्टाग्राम में डालते हो तो इंस्टाग्राम उनको ज्यादा प्रमोट करता हैं. और लोग भी ऐसी Reels या फोटो पर ज्यादा जाते हैं।
आज का समय 4G , 5G का है ऐसे में भी आप Low क्वालिटी की Reels या Photo इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हों तो कोई फायदा नही इस लिए ध्यान रहें फोटो , रील्स की क्वॉलिटी जितनी अच्छी कर सको उतनी अच्छी करने का प्रयास करें ।

#6- नियमित तौर पर कंटेंट ( Post/Reels ) पोस्ट करें

किसी भी प्लेटफॉर्म में अगर आप नियमित रूप से काम करते हों तो आपके सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं. ऐसा ही इंस्टाग्राम में भी हैं अगर आप अपने अकाउंट के कंटेंट के हिसाब से यहां पर रोजाना Photo , Reels पोस्ट करते हों तो इंस्टाग्राम आपके फोटो और रील्स को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने लग जाता हैं. जिससे आपके द्वारा पोस्ट की गई फोटो और रील्स के वायरल होने के चांस पढ़ जाते हैं. और जैसे ही आपके द्वारा पोस्ट की फोटो , रील्स वायरल होने लगते हैं. आपके  फॉलोअर भी तेजी से बढ़ने लग जाते हैं. इस लिए जितना हों सकें रोजाना एक दो पोस्ट इंस्टाग्राम में जरूर करें।

#7- Post/ Reels में हैशटैग लगाना न भूलें

दोस्तों इस Instagram Me Follower Kaise Badhaye का सातवा तारिका हैं. हैशटैग यानी आप रोजाना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जो भी Photo या Reels पोस्ट करते हों उसमें हैशटैग जरूर डालें क्योंकि हैशटैग आपके द्वारा डाली गईं पोस्ट को वायरल कराने के लिए बहुत जरूरी होते हैं।

आपकों उन्ही हैशटैग का यूज अपने इंस्टाग्राम के फोटो या Reels में करना हैं. जो आपके अकाउंट के विषय से सम्बन्धित हो यानी अगर हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Earn Money से सम्बन्धित फोटो या Reels पोस्ट करते हैं. तो हम उसमें कुछ इस प्रकार के हैशटैग डालेंगे #Earn , #Onlineearn , #Paisekaisekamaye , #Earning , #Paisekamaneketarike , Paisa आदी तो अब आप समझ ही गए होगें की आपकों अपने Instagarm Post या Reels में किस प्रकार के हैशटैग का उपयोग करना हैं।

#8- Reels में ट्रेंडिंग म्यूजिक का यूज करें

आय दिन नए - नए म्यूजिक ट्रेंडिंग में जाते रहते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी इंस्टाग्राम Reels में उन म्यूजिक का प्रयोग करते हो तो आपकी इंस्टाग्राम Reels में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता हैं. जिस कारण उसके वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं।
इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग म्यूजिक का पता लगाने के लिए आप इंस्टाग्राम में ट्रेंडिंग रील्स देख सकतें हों और उनमें यूज किए म्यूजिक के हिसाब से अपनी भी एक Reels बना उसे अपने इंस्टाग्राम में डाल सकतें हों यह तरीका बहुत अच्छा हैं. जिसमें आपकी एक भी Reels वायरल होने पर हजारों की संख्या में आपके फॉलोवर हो जायेगे।

#9- लोगों को Tag  जरूर करें

दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हों पोस्ट के नीचे आप पॉपुलर लोगों को Tag कर सकते हों. ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में जरूर फॉलोवर बढ़ेंगे आप हर पोस्ट को डालते वक्त जरूर लोगों को टैग करें. लोगों को Tag करने के लिए आप पोस्ट करते समय Tag People के ऑप्शन में क्लिक लोगों को जरूर Tag करें आप उन लोगों को Tag करे जो आपकी पोस्ट देखते हों लाइक करते हों।

#10- रोजाना सही समय पर इंस्टाग्राम में पोस्ट डालें

इंस्टाग्राम में Post करने का भी सही समय होता हैं. जिस समय अगर आप Instagram पर पोस्ट करते हों तो आपके पोस्ट वायरल होने के चांस होते हैं. जी हां दोस्तों अगर आप सुबह 5 बजे से पहले या शाम को 5 बजे के बाद इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हों तो आपकी पोस्ट के ज्यादा चलने के चांस रहते हैं. क्योंकि सुबह 5 बजे के बाद और शाम को 5 बजे के बाद लोगों को ज्यादा खाली टाइम मिलता हैं. जिस कारण वो इंस्टाग्राम में Reels देखना पसंद करते हैं. इस लिए अगर आप इंस्टाग्राम पर रोजाना पोस्ट करते हों तो एक सही समय जरूर चुने और रोजाना उसी समय पर पोस्ट करें जिससे आपके फॉलोअर बढ़ेंगे क्योंकि आपके पोस्ट को ज्यादा लोग देखेंगे।

#11- इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर करते रहें

Instagram में स्टोरीज शेयर करना भी बहुत जरूरी हैं. अगर आप रोजाना इंस्टाग्राम में पोस्ट, Reels डालते हों तो आप रोजाना एक इंगेजिंग स्टोरीज भी डाल सकतें हों यह आपके फॉलोअर को बनाएं रखने के  लिए बहुत जरूरी होता हैं।
इस लिए रोजाना इंस्टाग्राम में स्टोरीज भी शेयर करनी चाहिए जिससे आपके फॉलोअर भी बढ़ेंगे और जो भी फॉलोअर है वो एक्टिव भी रहेंगे।

#12- फॉलोअर के कमेंट पर प्रतिक्रिया दे

अगर आप इंस्टाग्राम में रोजाना Post या Reels डालते हों तो उनपर आने वालें First 20 से 30 कमेंट में आप प्रतिक्रिया जरूर दे इससे भी आपके फॉलोअर आपके साथ जुड़े रहते हैं. और नए लोग भी आपको फॉलो करते हैं. क्योंकि बहुत से लोग पोस्ट या Reels को देखते टाइम कमेंट भी पढ़ना पसंद करतें हैं।

#13- कभी लाइव आकार फॉलोअर से बात भी करें

दोस्तों अगर आप चाहो तो हफ्ते में एक दो बार इंस्टाग्राम में लाइव जाए और लोगों के सवालों के जवाब लाइव दे इससे भी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पॉपुलर होगा और आपके फॉलोअर एक्टिव होने के साथ आपसे जु़डे भी रहेंगे और नए लोग भी आपको फॉलो कर आपसे जुड़ेंगे।

#14- Paid Promotion का इस्तेमाल जरूर करें

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर बढ़ाने के लिए Paid Promotion का भी सहारा ले सकतें हों इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होगे।
  • सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जाना हैं।
  • जिसके बाद आपको अपनी कोई भी अच्छी सी पोस्ट पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपकों पोस्ट के नीचे Boost Post का ऑप्शन दिख जायेगा जिसमें आपकों क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आपको तीन ऑप्शन देखेंगे जहां सको More Profile Visits पर टिक करन Next पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Next पर क्लिक कर Budget & Duration  फिक्स करना हैं. यानी आप कितने समय के लिए कितने रूपये अपने पोस्ट के प्रमोशन में खर्च करेगे और Next पर क्लीक कर देना हैं।
  • किसके बाद आपको Boost Post पर क्लिक कर देना हैं।
  • और फिर आपको I Accept पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपको Payment details भर पेमेंट कर देना हैं।
इस प्रकार आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को बूस्ट कर सकतें हों इससे होगा यह की आपके Instagram Account का प्रमोशन हो जायेगा और आपके कंटेंट में दम होगा तो लोग आपको Follow जरूर करेंगे।

दोस्तों यह थे Instagram Par Follower Kaise Badhaye के तरीके जिनको हर कोई इंसान अपना इंस्टाग्राम में Real Follower ला सकता हैं. इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं. इंस्टाग्राम में रियल फॉलोअर बढ़ाने के जिनको आप फॉलो कर सकतें हों।

Instagram Me Follower Kaise Badhaye एडवांस तरीके 

  1. अगर आपके पास Youtube Channel हैं. तो आप अपने Instagram की लिंक को यूट्यूब चैनल में डाल वहा से फॉलोअर बढ़ा सकते हों।
  2.  आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग हैं तो आप वहा अपने इंस्टाग्राम की लिंक लगा वहा से फॉलोअर बढ़ा सकतें हों।
  3. अगर आपके पास Telegram Channel हैं तो आप वहा पर अपने इंस्टाग्राम की लिंक दे वहा से फॉलोअर बढ़ा सकतें हों।
  4. आप अपने फेसबुक अकाउंट से Instagram अकाउंट को लिंक कर फॉलोवर बढ़ा सकतें हों।
  5. आप किसी बड़े इंस्टाग्राम क्रिएटर को पैसे दे उसके साथ कॉलेब्रेशन कर सकतें हों और फॉलोअर बढ़ा सकतें हों।
ऐसे ही बहुत सारे और भी तरीकों से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो कर सकतें हो और हजारों , लाखो की संख्या में फॉलोअर बना अनेक तरीकों से पैसे कमा सकतें हों।

यह भी जानें
👇👇👇👇

FAQ: - इंस्टाग्राम में फॉलोअर कैसे बढ़ाए

प्रश्न- Instagram में एक दिन में 10K रियल फॉलोअर कैसे लाए?
उत्तर - इसके लिए आपको अपनी इंस्टाग्राम Reels वायरल करानी होगी क्योंकी अगर आपकी इंस्टाग्राम Reels अगर वायरल हो गईं तो आप एक दिन में 10K से भी ज्यादा Instagram Real Follower अपने आप आ जायेगे।

प्रश्न- इंस्टाग्राम में फॉलोअर बढ़ाना आसन है या नहीं?
उत्तर- दोस्तों इंस्टाग्राम हो या फेसबुक हर जगह फॉलोअर बढ़ाना आसान नहीं होता हैं. हर जगह फुल प्लानिंग के साथ मेहनत करना पड़ता हैं।

निष्कर्ष- 

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की अगर कोई इंसान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में हजारों की संख्या में Real Follower पाना चाहें तो वो किन तरीकों का प्रयोग कर ऐसा कर सकता हैं. आशा करते हैं आपको यह ब्लॉग लेख Instagram Par Follower Kaise Badhaye जरूर पसंद आई होगी और आपकों इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा इस ब्लाग लेख से सम्बन्धित अगर आपके कोई सवाल हैं. तो आप हमें कमेंट कर पुछ सकतें हो हम आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेगे धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)