-->

$100 रोजाना ब्लॉग से कैसे कमाएं क्या यह मुम्मकिन हैं

V singh
By -
0

$100 Rojana Blog Se Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम जानने वालें हैं की एक ब्लॉगर रोजाना 100 डॉलर कैसे कमा सकता हैं. कौन से ऐसे पॉवर फुल तरीके हैं जिसके जरीए ब्लॉगर ब्लॉग से $100 Daily कमा सकता हैं।

$100 को INR में कन्वर्ट करें तो यह आठ से साढ़े आठ हजार बैठता हैं. यानी एक दिन में आठ हजार से ज्यादा कमाना और एक महीने में ढाई लाख रुपए तक कमाना एक बहुत बडी बात हैं. लेकिन यह एक नए ब्लॉगर के लिए कैसे पॉसिबल हैं।

पुराने ब्लॉगर जिनके ब्लॉग पॉपुलर हैं, उनके लिए तो रोजाना 100 डॉलर कमाना आसान हैं. लेकिन एक नया ब्लॉगर जिसे ब्लॉग बनाएं 1 साल या 2 साल तक हुवा हैं. वो कैसे रोजाना ₹100 डॉलर या उससे ज्यादा कमा सकता हैं यह हम नीचे जानेंगे।

How To earn Blog $100
Blog Se Paise kaise kamaye 


इस ब्लॉग लेख में हम आपको बताएंगे की $100 Rojana Blog Se Kaise Kamaye. इसके कौन - कौन से तरीके मौजूद हैं।

Table of Content (toc )

$100 रोजाना ब्लॉग से कैसे कमाएं

दोस्तों अगर आप इस ब्लॉग लेख को पढ़ने आए हों तो इसका मतलब आप भी ब्लॉगर हों या Blogging  करने की सोच रहें हों अगर आप एक ब्लॉगर हों तो आपको पता ही होगा हर नए ब्लॉगर का सपना होता हैं. की उसके ब्लॉग में भी जल्दी से जल्दी Google Adsense का अप्रूवल मिल जाएं जिससे की उसकी Earning शुरू हों जाए लेकिन अगर आप  ब्लॉगर हों और अपने ब्लॉग को रैंक करा कर आर्गेनिक ट्रैफिक लाकर 100 डॉलर रोजाना कमाने की सोच रहें हों तो यह तब तक पॉसिबल नहीं जब तक आपके ब्लॉग में आर्गेनिक 50 हजार से लेकर 1 लाख का ट्रैफिक रोजाना न आए जो की एक  ब्लॉगर के लिए बहुत मुश्किल हैं. वो भी हिन्दी ब्लॉगर के लिए।
लेकिन कुछ तरीके हैं. जिनके जरीए आप अपने नए ब्लॉग में लाखों का ट्रैफिक रोजाना ला सकतें हों और हर रोज 100 डॉलर या उससे अधिक कमा सकतें हों।

$100 Rojana Blog Se Kaise Kamaye

एक समय था जब 100 डॉलर रोजाना ब्लॉग से कमाना बहुत मुश्किल था कुछ बड़े - बड़े ब्लॉगर जिसके ब्लॉग बहुत पॉपुलर होते थे वो ही Daily $100 या उससे अधिक कमाते थे लेकिन आज का समय अलग हैं. आज के समय में बहुत सारे ऐसे तरीके एक ब्लॉगर के लिए मौजूद हैं. जिसमें Smart Work कर बहुत सारे नए ब्लॉगर भी $100 या उससे ज्यादा रोजाना कमा रहें हैं।

$100 रोजाना ब्लॉग से कमाने के लिए सिर्फ सर्च से आने वाले आर्गेनिक ट्रैफिक से ही काम नहीं चलेगा बल्की उसके साथ कुछ तरीकों के जरीए ब्लॉग में रोजाना लाखों का ट्रैफिक लाना होगा तभी $100 Par Day Google Adsense से कमाया जा सकता हैं।

#1- Google Adsense से

आप अपने ब्लॉग में Quality Content Publish करें, और ऐसे विषय में काम करें जिसमें अच्छी CPC आपको देखने को मिले क्योंकि CPC अच्छी हों तो कम ट्रैफिक में भी अधिक कमाया जा सकता हैं, अपने ब्लॉग की हर पोस्ट को SEO ऑप्टिमाइज करें जिससे होगा यह की आपकी हर पोस्ट सर्च इंजन में अच्छी जगह रैंक करेगी और आपको आर्गेनिक सर्च से ट्रैफिक भर-भर के मिलेगा आप शोशल मिडिया जैसे फेसबुक , टेलीग्राम, Whatsapp से भी ब्लॉग में ट्रैफिक ला सकतें हों लेकिन ध्यान रहें तब जब आपके ब्लॉग में थोड़ा बहुत आर्गेनिक ट्रैफिक आने लगें नही तो आपका एडसेंस अप्रूवल डिसेबल भी हों सकता हैं, आप ब्लॉग में बहुत सारा ट्रैफिक दो जगह से और ला सकते हों वो दो तरीके हैं।
  • Google News
  • Discover
Google News:-  अगर आपका ब्लॉग जानकारी , न्यूज से सम्बन्धित हैं. तो आप अपने ब्लॉग में Google News का अप्रुवल ले सकतें हों और रोजाना अपने ब्लॉग में बहुत सारी जानकारी लिख कर डाल सकतें हों जिससे होगा यह की आपके ब्लॉग के लेख Google News में दिखने लगेंगे और आपको भर - भर कर Google News से ट्रैफिक मिलेगा और आपकी Google Adsense की Earning भी बढ़ने लगेगी साथ ही आपका ब्लॉग भी पॉपुलर होने लगेगा।

Google Discover :- आज के समय में Google में एक नया फीचर्स जुड़ा हुवा हैं, Discover का जिसके जरीए बहुत सारे लोग लाखों पैसे अपने ब्लॉग से बना रहे हैं, अपने ब्लॉग में डिस्कवर ऑप्शन ऑन करने के लिए आपको Google Discover के नियमों को ध्यान में रख ब्लॉग में रोजाना बहुत सारे लेख लिख कर पब्लिश करने हैं, या Wab Stories बना कर डालनी हैं, जिससे आपके ब्लॉग में Discover का ऑप्शन खुल जायेगा और आपके ब्लॉग लेख या Wab Storise Google Discover में जाने लगेगें और आपके ब्लॉग में बहुत सारा ट्रैफिक आने लगेगा जिसके आपकी Google Adsense की अर्निंग बढ़ेगी।
 
आपकों बता दे की अगर आप Google Discover में आज के समय में अच्छे से काम करते हों तो चाहे आपका ब्लॉग नया ही क्यों न हों उसमें आप मिलियन में ट्रैफिक ला सकते हों और Google Adsense के जरीए रोजाना $100 या उससे ज्यादा भी कमा सकतें हों।

#2- Paid Guest Post से 

अगर आपको ब्लॉगिंग करते करते 2 से 3 साल हों गए हैं तो आपकी ब्लॉग की अथॉरिटी भी अच्छी होगी जिसके साथ अगर आपके ब्लॉग में महीने में लाखों का ट्रैफिक आता हैं. तो आपकों Paid Guest Post मिलनी स्टार्ट हों जाती हैं. आपका ब्लॉग अच्छा खासा रैंक हैं और उसमें अच्छा ट्रैफिक हैं तो आप उसके हिसाब से हर Guest Post एक्सेप्ट के लिए $500 या उससे भी अधिक चार्ज कर सकतें हों लेकिन तब जब आपका ब्लॉग उस लाइक हों यानी उसकी अथॉरिटी अच्छी और उसमें ट्रैफिक भी अच्छा खासा हो क्योंकि आपके ब्लॉग में जितना ज्यादा ट्रैफिक आता होगा उस हिसाब से आप प्रत्येक Guest Post के पैसे चार्ज कर सकतें हों।
सबसे पहले आप अपने ब्लॉग को रैंक करने में ध्यान दे जैसे जैसे उसमें ट्रैफिक आयेगा या वो पुराना होगा उसकी अथॉरिटी भी बढ़ती जायेगी जिसके बाद आपकों महीने में 2 से 4 Guest Post भी मिलेंगी तो आप आपकी कमाई महीने की हजारों डॉलर हों जायेगी सिर्फ़ Guest Post से

#3- Paid Advertisement से


अगर आपके ब्लॉग का DA, PA अच्छा हैं, वो पॉपुलर हैं, उसमें महीने का लाखों का ट्रैफिक आता हैं. तो बहुत सारी एडवर्टाइजमेंट कंपनियां होती हैं. जो आपको अपने ऐड लगाने के लिए महीने के हिसाब से या साल के हिसाब से पैसे पे करती हैं, बस आपको अपने ब्लॉग के हेडर पर या साइड बार पर उनके ऐड को जब तक वो कहे लगाना होता हैं. और वो आपको उसके लिए अच्छा पैसा पे करती हैं।

#4- Affiliate Marketing


अगर आपका ब्लॉग फेमस है, यानी उसमें लाखों की संख्या में महीने का ट्रैफिक आता हैं, तो Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमाने का तरीका आपको नहीं मिलेगा आपको बस किसी अच्छी सी कंपनी के Affiliate Program को ज्वॉइन कर अपने ब्लॉग पर उस कम्पनी के प्रॉडक्ट का Affiliate Link देना होता हैं, जिसके बाद आपके ब्लॉग में आने वाले जितने ज्यादा विजिटर उस लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं. कंपनी आपको उसका कमीशन देती हैं, जो आपकी ब्लॉग में Affiliate Marketing से कमाई होती हैं. आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग से सिर्फ़ एफिलिएट मार्केटिंग के जरीए ही लाखों रूपये महीना कमा लेते हैं।

दोस्तों आप अपने ब्लॉग में ऊपर बताएं गए तरीकों को अपना $100 आसानी से कमा सकतें हों यह पोशिबल हैं. बस आपको ब्लॉग में अच्छा काम करते जान है, उसमें क्वालिटी कॉन्टेंट डालते जाना हैं. और ब्लॉग के DA, PA को बढ़ाने का काम करना हैं. एक दिन आपके ब्लॉग में $100 या उससे भी ज्यादा रोजाना बनने लग जायेंगे।

#5-बैकलिंक्स दे कर 

दोस्तों एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग में सालों की मेहनत कर उसको जमीन से आसमान में पहुंचा देता हैं, यानी पॉपुलर कर देता हैं. ऐसे में अगर आप के ब्लॉग /वेबसाइट का  DA , PA अच्छा है. और आपका ब्लॉग कई सालों से सर्च इंजन में अच्छी पोजिशन में बना हुवा हैं. तो नए ब्लॉगर आप से कॉन्टेक्ट कर आपके ब्लॉग से Backlinks बनाना चाहेंगे क्योंकि इससे उनके ब्लॉग को भी फायदा होगा ऐसे में आप अपने ब्लॉग से Backlinks देने के लिए उनसे पैसे चार्ज कर सकतें हों।
अगर आपके ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी अच्छी खासी हैं और ब्लॉग आपका पॉपुलर हैं. जिसमें सर्च से महीने का लाखो लोग में ट्रैफिक आता हैं. तो आप सिर्फ एक Backlinks देने के ही $100 या उससे कई ज्यादा चार्ज कर सकतें हों।

ब्लॉग से 100 डॉलर रोजाना कमाने के लिए क्या करें

अगर आपकों भी अपने ब्लॉग से रोजाना $100 कमाने हैं. तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक लाना होगा जिसके लिए आपकों कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
  • ब्लॉग की नीच अच्छी चुने।
  • अच्छी क्वालिटी का कॉन्टेंट ब्लॉग में पब्लिश करें।
  • ब्लॉग और ब्लॉग की हर पोस्ट का SEO अच्छे से करें।
  •  हाई क्वालिटी बैकलिंक ब्लॉग के लिए बनाएं।
  • Blog में आने वाले ट्रैफिक को एकत्र करें।
  • Google Discover में काम करें।
  • अपने ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए Google Adsense के अलावा भी एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट आदि तरीकों का यूज करें।
  • ब्लॉग की Speed को अच्छा बनाएं रखें।
  • ब्लॉग को रैंक कराने के हर पेतरे पर काम करें।
तो दोस्तों इन बातों को ध्यान में रख आप आज के समय में ब्लॉग का DA, PA बढ़ाने के साथ ही ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकतें हों और बहुत सारा पैसा कमा सकतें हों. $100 तो कुछ नहीं आप रोजाना उससे भी ज्यादा कमा सकतें हों।

यह भी पढ़े
👇👇👇👇

FAQ:- $100 Rojana Blog Se Kaise Kamaye

प्रश्न- ब्लॉग/ वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं?
उत्तर - Blog से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन ज्यादातर ब्लॉगर कुछ ही तरीकों का इस्तेमाल ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए करते हैं. जैसे Google Adsense, Affiliate Marketing, Paid Gest Post , Sponsorship आदि।

प्रश्न- Blog से पैसे कमाना आसान हैं?
उत्तर - आज के समय में कही से भी पैसे कमाना आसान नहीं चाहे वो ऑफलाइन तरीकों से हो या ऑनलाइन हर जगह बहुत  कंपटीशन हैं. इस लिए लगातार मेहनत करना बहुत जरूरी हैं, अगर ब्लॉग से पैसे कमाने हैं।

प्रश्न- ब्लॉग से $100 रोजाना कमाएं जा सकते हैं?
उत्तर-  जी हां अगर आप अपने ब्लॉग में रोजाना बहुत सारा ट्रैफिक लाने में कामयाब हों जाते हों तो आप 100 डॉलर क्या उससे भी कई ज्यादा रोजाना कमा सकतें हों।

प्रश्न- ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं?
उत्तर- आज के समय में ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान हैं, ब्लॉग बनाने के लिए दो प्लेटफॉर्म Blogger.com और Wordpress बहुत ही पॉपुलर हैं. आप आसानी से इसके जरीए ब्लॉग बना सकते हों और अपने ब्लॉगिंग की शुरूवात कर सकतें हों।

निष्कर्ष:-

दोस्तों ब्लॉगिंग आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीकों में से एक हैं. यह आपकों भी पता होगा इस लिए इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की $100 Rojana Blog Se Kaise Kamaye. आशा करते हैं, आपकों ब्लॉग से पैसे कमाने के यह तरीके पसन्द और समझ आए होगे आपका इस लेख में आने के लिए सह दिल से 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हों'



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)