-->

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye ( 50K+ हर महीने )

V singh
By -
0

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपको बताने वाले है. एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में तो अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing करने की सोच रहें हो यह लेख आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आपके मन में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने से सम्बन्धित जो भी सवाल होगे आपको उनका जवाब इस ब्लॉग लेख में आसान तरीके से मिल जायेगा तो इस लेख को ध्यान से पढे अगर आपको एफीलिएट मार्केटिंग में सफलता चाहिए तो।

दोस्तों आज के इस ऑनलाइन इंटरनेट के युग में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है, जिनमें से ही एक तरीका है Affiliate Marketing का जी हां दोस्तों Online Paise Kamane Ke Tarike में एफिलिएट मार्केटिंग भी आता है जिसके जरीए आज के समय में बहुत सारे लोग महीने के हजारों से लेकर लाखों रूपए कमा रहे है।
Earn Money Affiliate Marketing In Hindi
Affiliate Marketing Information 

आज के समय में बहुत सारे ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम है, जिनको ज्वॉइन कर आप वहा से प्रोडक्ट की Affiliate Link ले उसे प्रमोट कर बिकवा सकते हो जिसका आपको कमीशन मिलता है, और यह सब काम आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हो बस इसके लिए आपके पास किसी भी प्लेटफार्म में एक ऑनलाइन ऑडियन्स बेस होना बहुत जरुरी है।

अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म, जैसे Facebook, Instagram, Telegram, WhatsApp, आदि में अच्छे खासे फॉलोवर या सब्सक्राइबर है. या फिर आपका कोई Youtube Channel या Blog/ Website है. तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो, और अगर नही तो पहले आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म में अपना Account, Channel या Group  बना लीजिए और अच्छा कंटेंट डाल उस पर अच्छी खासी ऑनलाइन ऑडियन्स एकत्र कर लिजिए।

इस ब्लॉग लेख में हम जानेंगे की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye तो ज्यादा समय न गवाते हुवे चलिए शुरू करते है।

Table of Content (toc )

एफीलिएट मार्केटिंग क्या है?

आसान भाषा में कहे तो Affiliate Marketing एक ऐसा काम है, जिसमें हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट कर बिकवाने का काम करते है, जब हमारे द्वारा प्रमोट की गई लिंक से कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट या सर्विस को Buy ( खरीदता ) है तो हमे उसका कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है, जो हमारी एफीलिएट मार्केटिंग से कमाई होती है।
उदाहरण:- आपने बहुत सारे Youtubers को अपनी वीडियो में कहते सुना होगा की इस विडीयो के डिस्क्रिप्शन में किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की लिंक है, आप एक बार चैक जरूर करे और अगर आप उस लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदते हो तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन यूट्यूबर्स को कंपनी देती है, यही एफिलिएट मार्केटिंग है, जिसके जरीए न सिर्फ Youtubers बल्की Blogger, Social Media Influencer आदि आज के समय में अच्छा खासा पैसा कमाते है।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye ( 50K+ हर महीने ) 

आज के समय में बहुत सारे लोग घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा पैसा महिने का कमा रहें है. आप भी कमा सकते हो आप बहुत सारे प्लेटफॉर्म के जरीए एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो Affiliate Marketing के लिए यह जरूरी नही की आपके पास Blog /Website हो आप उसके अलावा भी इससे पैसे कमा सकते हो चलिए Affiliate Marketing से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले यह जान लेते है, की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए क्या - क्या होना चाहिए।

एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे 

दोस्तों हमने इस लेख में आपको उपर भी बताया की Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए एक ऑनलाइन ऑडियंस बेस होना बहुत जरुरी है, जो तब होगा जब आपके पास Blog/ Wabsite , Youtube Channel या फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram, Telegram, WhatsApp आदि में Group या Channel हो जिनमें हजारों की संख्या में एक्टिव ऑडियन्स एकत्र हो तभी आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में सोच सकते हो।
जिसके बाद आपको Affiliate Marketing की अच्छी जानकारी लेकर एक अच्छे से एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वॉइन करना होता है।

एफीलिएट मार्केटिंग कैसे करें 

अगर आप ऑनलाइन घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसे कमाने की सोच रहे हो पर Affiliate Marketing कैसे करे यह समझ नही आ रहा तो आप नीचे दिए स्टेप को बढ़े आप सब कुछ आसानी से समझ जाओगे।

#1- अच्छा विषय चुने 

दोस्तों आपको सबसे पहले एक ऐसे विषय का चुनाव करना है, जिसमे Affiliate Marketing करने के लिए प्रोडक्ट की कमी नही हो और जिसमें एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसे कमाना संभव हो क्योंकी अगर आपको पता हो की आपको किस प्रकार के विषय से सम्बन्धित प्रोडक्ट को प्रमोट करेगे तो आप उसी से सम्बन्धित कंटेंट को तैयार करोगे।

#2- Audience एकत्र करे 

आपको ऑनलाइन ऑडियंस एकत्र करने के लिए या तो अपना Youtube Channel या Website शुरू करनी होगी या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram, Telegram आदि में अकाउंट बना अपना Channel या Group स्टार्ट करना होगा और उसमें अच्छा कंटेंट डाल ज्यादा से ज्यादा लोगो को उसमे जोड़ना होगा क्योंकि जितने ज्यादा ऑनलाइन ऑडियंस बेस आपके पास होगा एफिलिएट मार्केटिंग से उतने ही ज्यादा पैसा आप कमा सकते हो।

#3- Affiliate Marketing Program को ज्वॉइन करें

एक बार आपकी किसी भी प्लेटफॉर्म में अच्छी खासी ऑडियंस हो गई तो अब आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए किसी भी अच्छी कंपनी का Affiliate Program ज्वॉइन कर सकते हो जैसे Amazon Associates, Flipkart Affiliate, Hostinger, Clickbank आदि बहुत सारे।


#4- High Quality Content Create करे 

दोस्तो अगर आपको एफीलिएट मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमाना है तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है की आपको जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना हैं उस पर एक अच्छा सा High Quality Content Create करे और उसी कंटेंट में प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को लगा दे, हाई क्वॉलिटी कंटेंट लिखने से यह होगा की ज्यादातर लोग आपके कंटेंट में आयेगे और उसे पसंद करेगे जिससे की प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक में क्लिक होने और उसके बिकने के चास बहुत ज्यादा बढ जायेगे।

#5- Affiliate Marketing से पैसे कमाए

ऊपर बताए स्टेप को फॉलो करने के बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने लगोगे आपके पास जितना ज्यादा ऑनलाइन ऑडियंस बेस होगा आपके एफिलिएट मार्केटिंग से उतने ज्यादा पैसा कमाने के चास बनेंगे क्योंकि Product की Affiliate Link में Click होने और उसके बिकने के चास उतने ही ज्यादा होगे, आपको बता दे की बहुत सारे Blogger और Youtuber आज के समय में Affiliate Marketing से महीने का लाखों से लेकर करोड़ो कमा रहें हैं।

एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

इस लेख को अगर आप ने अभी तक अच्छे से पढ लिया होगा तो आपको समझ आ गया होगा की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जाते है. अगर आप सोच रहे हो की वो कौन - कौन से प्लेटफार्म है, जहा पर हम Affiliate Marketing कर महीने के लाखो रुपए कमा सके तो चलिए जानते है. आप किन - किन प्लेटफार्म में ऑनलाइन आडियंस एकत्र कर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो।
  • Blog / Website बना जब उस में अच्छे खासे रोजाना के विजिटर आने लगें तो आप उस पर Affiliate Marketing कर सकतें हो।
  • Youtube Channel खोल जब उसमे अच्छे खासे Subscriber हो और प्रत्येक विडीयो में अच्छे Views आने लगें तो आप Affiliate Marketing कर पैसे कमाने के लिए तैयार हो।
  • Instagram में अगर आपका Creater Account है और उसमें आपके हजारों की संख्या में फॉलोअर्स है, जो आपकी हर Post, Story, Reels को देखते है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसे कमा सकते हो।
  • Facebook में अगर आपका Page या Group हो जिसमें अच्छे फॉलोअर या मेंबर हो तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो।
  • Telegram में अगर आपका Channel है, और उसमें अच्छे खासे Sibscriber है, जो आपकी हर पोस्ट को देखते है,तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
इसके अलावा भी बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं जहा पर अगर आप एक अच्छा ऑनलाइन ऑडियंस बेस बनाने में सफल हो गए तो आप Affiliate Marketing कर महीने का अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Best Affiliate Marketing Program 

बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम आज के समय में मौजूद है. जिनको आप ज्वॉइन कर प्रोडक्ट प्रमोट कर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हो।
  • Amazon Associates
  • Flipkart Affiliate 
  • Awin
  • Hostinger Affiliate 
  • BigRock Affiliate
  • Clickbank
  • Cuelinks
  • Fiverr

FAQ: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye 

प्रश्न- एफिलिएट मार्केटिंग से महीने का कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर - किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म या फिर Blog या Youtube में आपके पास जितना ज्यादा ऑनलाइन ऑडियंस होगा आप उतना ही ज्यादा महीने का पैसा कमाओगे, आज के समय में बहुत सारे Youtubers, Blogger या Social Media Influencer Affiliate Marketing के जरीए महिने का हजारों से लेकर लाखों कमा रहें है।

प्रश्न- बिना Blog / Website के एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर- जी हां अगर आपके पास ब्लॉग/वेबसाइट नही तो आप Youtube Channel या फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram, Telegram में अच्छी ऑनलाइन ऑडियंस एकत्र कर Affiliate Marketing कर सकते हो।

Read More
👇👇👇👇

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, तथा Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye आशा करते है आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा और इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)