Funny Jokes in Hindi |
Funny Jokes In Hindi
पप्पू ने साइकिल चलाते हुवे एक लड़की को ठोक दिया
लड़की- बत्तमीज ब्रेक नहीं मार सकते
पप्पू- पूरी की पूरी साइकिल मार दी तुम ब्रेक मारने की बात कर रही हो 🤣😛😡
पप्पू फोन में पत्नी से - तुम बहुत खूबसूरत हों
पत्नी- Thanks
पप्पू- तुम मेरी ख्वाबों की रानी हों
पत्नी- Thanks You और बताओं अभी क्या कर रहें हों
पप्पू- खाली बैठा था सोचा थोड़ा मजाक कर लू 😡😛🤣
पिताजी - पप्पू बेटा क्या कर रहें हों
पप्पू- पढ़ रहा हूं पापा
पिताजी - शाबास बेटा क्या पढ़ रहें हों, इतिहास या भूगोल
पप्पू- आपकी होने वाली बहु के मैसेज😛😡🤣
दोस्त- पप्पू दिल्ली से कब आया
पप्पू- आज
दोस्त- पूरी दिल्ली घुमा या नहीं
पप्पू- क्या बात कर रहा पूरी दिल्ली घूम के आया
दोस्त- यार तब तो तू ताजमहल देखने भी गया होगा
पप्पू- एक दम चौड़ा होकर हां ना चार बार गया देखने
दोस्त- पर वो तो आगरा में हैं
पप्पू- एक दम चुप 🤣😡😛
पप्पू 5 साल बाद जेल से छूट कर घर पंहुचा
पत्नी- चिल्ला कर कहा थे इतनी देर तुम्हारी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हों गई थीं
पप्पू- वापस जेल चले गया 😛😡🤣
लड़की वाले- कितना कमा लेते हों
पप्पू- पिछले महीने 1 करोड़ कमाया
लड़की वाले- इस महीने
पप्पू- सारा हार गया
लड़की वाले- करते क्या हों
पप्पू- Fantasy Sports Game खेलता हूं 🤣😡😛
पप्पू- दोस्त से अगर में इस पेड़ में चढ़ जाऊं तो कॉलेज की लड़कियां दिख जायेगी।
दोस्त- जी हां और अगर हाथ छोड़ दो तो स्वर्ग की अप्सरा भी दिख जायेगी😛😡🤣
पप्पू सुबह नौकर से- जरा बाहर देख तो सूरज निकाला या नहीं
नौकर- साहब बाहर तो अंधेरा हैं
पप्पू- टॉर्च जला के देख ले कामचोर 🤣😛😭
मास्टरजी- बच्चों कोई ऐसा बिजनेस बताओं जो दुनिया में हर जगह चल सकता हैं
पप्पू- मास्टरजी मैं बताऊं
मास्टरजी- बताओं
पप्पू- मास्टरजी दारू का ठेका जहां खोलो वहा चलेगा ही नहीं दौड़ेगा 😛🤣😭
पप्पू लड़की से - जी आपने मुझे पहचाना
लड़की- जी नहीं आप कौन हों
पप्पू- मैं वहीं जिसको आपने कल भी नही पहचाना था 😭🤣😛
लड़की पप्पू से- चलो शादी करते हैं
पप्पू- मैं शादी नहीं कर सकता मेरे घर वालें नहीं मान रहें
लड़की- कौन-कौन हैं तुम्हारे घर में
पप्पू- मैं, मेरी बीबी और दो बच्चें😛🤣😭
यह भी पढ़े 👉 टीचर पप्पू बेटा यह बताओं गंगा नदी कहा बहती हैं, जवाब जरूर सुने हंसी निकल जायेगी।
👉 Funny Jokes कभी हंस भी लिया करों
तो दोस्तों अगर आपकों यह Funny Jokes पसंद नहीं आए तो जोक्स को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ।
Please do not enter any spam link in the comment box.