Desh Bhakti Shayari:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम देशभक्ति से सम्बन्धित बहुत सारी शायरी लेकर आए हैं. जो हर हिंदुस्तानी को जरूर पसंद आएगी. यह शायरी आपके अन्दर जोश भर देगी इनको पढ़ कर आपकों अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस होगा।
दोस्तों जैसा की आपकों पता ही होगा की किसी भी देश के लिए उस देश का जवान, किसान, और विज्ञान बहुत जरूरी हैं. तभी तो हम नारा लगाते हैं जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का।
देश की रक्षा करने के लिए दिन रात जवान बॉर्डर में तैनात रहते हैं, देश में अन्नपूर्ति करने के लिए किसान दिन रात फसल की रखवाली करता हैं, और देश को विश्व शक्ति बनाने में विज्ञान यानी वैज्ञानिक दिन रात एक कर देते हैं।
दोस्तों आज के इस ब्लॉग लेख में हम आपको Desh Bhakti Shayari, वीर जवान पर शायरी , किसान पर शायरी लेकर आए हैं जो आपकों जरूर पसंद आयेगी, वैसे देशभक्ति को शब्दों से बया करना तो बहुत मुश्किल हैं. फिर भी कुछ Desh Bhakti Shayari ऐसी आपकों मिलती हैं. जिनको पढ़ हमे अपने देश पर गर्व महसूस होता हैं, क्योंकि यह इंसान के देश प्रेम को जगाने का काम करती हैं. हम कही भी रहे देश में रहे या देश से बाहर हमारे अन्दर देशभक्ति हमेशा बरकरार रहनी चाहिए।
देश भक्ति शायरी ( Desh Bhakti Shayari )
दोस्तों सबसे पहले देश के जवान पर कुछ शायरी हमनें इस लेख में लिखी हैं जो आपको जरूर पसंद आयेगी और अगर आपको यह Javan Par Shayari पसंद आई तो अच्छे - अच्छे कमेंट जरुर करें।
Desh Bhakti |
जवान पर देशभक्ति शायरी
ऐ दुश्मन तेरी खेर नहीं जो तू बॉर्डर लांग के आयेगा मेरे देश के वीर जवान को तू अपनी मौत के रूप में पायेगा।🇮🇳
------------------------------------------------------------------
सवा सौ करोड़ देशवासी तब चैन की नीद सौ पाते हैं
जब भारत मां का वीर जवान सरहद पर पहरा देता हैं।🇮🇳
------------------------------------------------------------------
आज फिर जन्म देने वाली मां ने मुझे संदेशा भेजा है
प्राण दे कर भी भारत मां की रक्षा करना यह मैसेज पर लिखा हैं।🇮🇳
----------------------------------------------------------------
जो मर कर भी अमर हों जाते
भारत मां की गोद में सर रख कर सो जाते.
तुम जिस उम्र में हसीनाओ के दुप्पटे में लिपटे रहते
वो उस उम्र में तिरंगे में लिपट घर आते हैं।🇮🇳
-----------------------------------------------------
तेरे लिए ऐ भारत मां हम सीने में गोली खायेगे
तेरे ऊपर कभी किसी की बुरी नजर न पड़ने देगे
मर भी जाए तो कोई गम नहीं सौभाग्य इसे हम समझेंगे
हंसते - हंसते हम तेरी गोद में सर रख सौ जायेंगे।🇮🇳
----------------------------------------------------------
जोर लगाले भारत के दुश्मन जितना तेरे अन्दर हैं
तू बाल भी बाका नहीं कर पायेगा
यहां देशभक्ति बच्चे-बच्चे के दिल में हैं।🇮🇳
------------------------------------------------
तेरी रक्षा में ऐ भारत माता
यह जन्म तो एक छोटा हिस्सा है
हम तो सातों जन्म तेरी रक्षा
करनें की कसम खाते हैं।🇮🇳
-----------------------------
जब - जब चोर बन ऐ दुश्मन
तू भारत में घुसना चाहेगा
तब - तब अपने आगे खड़ा
तू वीर जवान को पायेगा।🇮🇳
-----------------------------
जब तेरे अंदर ऐ भारत के दुश्मन
साहस बहुत बढ़ जायेगा
बोल देना एक बार बस
मेरे देश का जवान तुझे
तेरे घर में आ कर मारेगा।🇮🇳
-----------------------------
गीदड़ बन कर ऐ भारत के दुश्मन
जब - जब तूने भारत में घुसना चाहा हैं
भारत के वीर शेरों ने तूझे
भगा - भगा कर मारा है।🇮🇳
------------------------------
वो वीर जवान इस देश का इस देश की रक्षा करता हैं
जंग के मैदान में वो जानें से कभी नहीं डरता हैं
गोली भी लग जाएं उसको तो वो तब भी लड़ता रहता हैं
मरते - मरते भी उसके मुंह से भारत माता की जय निकलता हैं।🇮🇳
-------------------------------------------------------------
देश के लिए शहिद हुवे
उन जवानों को हमारा सलाम
अपने खून से इस जमीन को सींच गए
उन बहादुरों को हमारा सलाम।🇮🇳
----------------------------------
सारे मिल कर बोलों यह हिंदुस्तान हमारा हैं
इसकी रक्षा करना हमारा धर्म भी और कर्म भी है।🇮🇳
-----------------------------------------------------
नेता तुम भी आखें खोलो
तुम कैसी राजनीति कर रहें
धर्म के नाम में जनता को लड़ा
देश को अन्दर से खत्म कर रहे।🇮🇳
----------------------------------
हिंदू , मुस्लिम क्या हैं भाई
खून तो लाल दोनों का हैं
दोनों ही हिंदुस्तान के
फिर क्यों आपस में झगड़ा है
हाथ मिला कर देखो तो
जीने का मजा आ जायेगा
दुसरे देशों का नागरिक भी
हिंदुस्तानी बनना चाहेगा।🇮🇳
----------------------------
भारत मां की रक्षा करने का
उसमें इतना दीवानापन होता हैं
मौत भी आ जाए सामने तो
वो हंसते - हंसते गले लगाता है।🇮🇳
-----------------------------------
जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान का नारा हम लगायेगे
भारत को विश्व में सबसे बडी शक्ति हम बनायेगे।🇮🇳
------------------------------------------------------
जिसने अपने बच्चे का चेहरा भी अभी नहीं देखा था
वो तिरंगे में लिपट अपने घर को लौटा था
उस वीर जवान की वीरता के आगे हर सम्मान छोटा हैं
जिसने इस देश की रक्षा में अपनी जान न्यौछावर कर दि।🇮🇳
--------------------------------------------------------------
भारत की धरती में हमनें लिया है जन्म
अब तो जिएंगे यही और निकलेगा यही दम।🇮🇳
--------------------------------------------------
मुझे बुलाया हैं, भारत माता ने
अब माँ मुझे जाने दो
इस जन्म में भारत माता की रक्षा
करने का फर्ज मुझे निभाने दो
जिंदा न लौटा तो मैं
तिरंगा ओढ़ के आऊंगा
एक वीर माता का पुत्र
अमर जवान कहलाऊँगा।🇮🇳
----------------------------------
मैं जब मर जाऊ मेरी अलग पहचान लिख देना
लहू से मेरी पेशानी पर हिन्दुस्तान लिख देना।🇮🇳
------------------------------------------------
Desh Bhakti Shayari In Hindi
जीत जायेंगे हम चाहे कोई जंग हो
भारत माता का आशीर्वाद अगर हमारे संग हों
-------------------------------------------------
सीधा, साधा समझ के न उसे कमजोर समझ
वो मेरे देश का जवान हैं. जरुरत पड़ने पर
तेरे जैसे अनेकों पर अकेला भारी पड़ेगा।
-----------------------------------------
कितना भी तू दिमाग लगाले
भारत माता को मिटाने की
आखिर में मिटना तो तुझे ही हैं।
---------------------------------------
तिरंगे के लिए तो हम अपनी जान भी गवा देगें
लेकिन मरते - मरते दुश्मन के सीने में तिरंगे को गाड़
उसे मौत की घाट उतार जायेंगे।
---------------------------------------
दम हैं तो आजा मेरे देश के दुश्मन
एक - एक हाथ कर लेते हैं
ताकी तेरे को पता चले की तेरी औकात क्या हैं।
----------------------------------------
कई बार कोशिश की दुश्मनों ने
भारत मां को मिटाने की पर
उनको कहा मालूम था की
भारत की भूमी में शेर पैदा होते हैं गीदड़ नहीं।
-----------------------------------------
15 अगस्त Desh Bhakti Shayari
Independence Day |
अंग्रेजो के जुल्म देख कर
खुन उनका खौला था
तभी तो अंग्रेजो को
देश से उन्होंने खदेड़ा था।🇮🇳
-------------------------------
लड़े वो वीरों की तरह
जब खून उनका खौला
मरते दम तक लड़ते रहें
तब जाकर देख आजाद हुवा।🇮🇳
---------------------------------
जब दी गई फांसी वीरों को
फांसी का फंदा उन्होंने चूमा था
तब जाकर देश का हर नागरिक
आजादी , आजादी बोला था ।🇮🇳
---------------------------------
अग्रेजों के जुल्म का घड़ा भरने वाला था
भारत माता के शेरों ने जन्म ले लिया था
यह शेर कोई आम नही यह इतिहास रचने वाले थे
यह अंग्रेजो को ईट का जवाब पत्थर से देने वालें थे
क्या हिम्मत जगाई देश के नागरिकों में इन्होंने
यह देख अंग्रेज भी डर गए थे
भारत माता को आजाद कराने के लिए
यह शेर हंसते - हंसते फांसी में चढ़ गए थे। 🇮🇳
----------------------------------------------
जिस उम्र में हम खेलते कूदते मस्ती करते हैं
उस उम्र में वो वीर देश के लिए फांसी में चढ़ गए
और मरते - मरते निडर होकर इंकलाब जिंदाबाद कह गए।🇮🇳
----------------------------------------------------------
क्या लड़े वो अंग्रेजों से
अंग्रेजो को भी समझ आ गया
निकलने में ही तुम्हारी भलाई है
भारत माता के शेरों का
अंग्रेजो को पैगाम मिल गया।🇮🇳
-------------------------------
आजादी की चिंगारी को
उन वीरों ने मशाल बनाया था
आगे जा अंग्रेजो की लंका को
उसी मशाल ने जलाया था।🇮🇳
-------------------------------
हमारे घर में रहकर अंग्रेजो ने
हमें गुलाम बनाया था
यह देख वीरों का मन भी रोया था
आगे चल उन वीरों ने एक बड़ा कदम उठाया
देश को आजाद करनें के लिए
अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने का
साहस लोगों में जगाया
और इस देश को आजाद कर दिखाया।🇮🇳
-------------------------------------------
आज फिर आसमान रोया हैं
यानी आज फिर भारत माता ने
एक वीर बेटे को खोया हैं।🇮🇳
--------------------------------
ऐ दुश्मन तेरी निगाह भी हम
इस देश में कभी नहीं पड़ने देगे।🇮🇳
----------------------------------
हम अपने जान के दुश्मन को
अपनी जान कहते हैं
महोब्बत की इसी मिट्टी को
हिंदुस्तान कहते हैं।🇮🇳
----------------------------------
वो जिंदगी भी क्या जिंदगी हैं
जिसमें देश भक्ति न हों
वो मौत भी क्या मौत हैं
जो तिरंगे में लिपटी न हो।🇮🇳
---------------------------------------
किसान पर देशभक्ति शायरी
सुखी धरती को जो अपने खून पसीने से सीचता
दिन रात फसल की पहरेदारी कर वो फसल को बचाता
तब जाकर देश का हर नागरिक अपनी भूख को मिटा पाता
वो मां का लाल वीर किसान है कहलाता
---------------------------------------------------------------
हम रहते एसी, कूलर में वो तपती धूप में जलता
लेकिन फिर भी वो हमें खाना ऊगा कर देता।
---------------------------------------------------
किसान का बेटा जवान हैं, जो देश की रक्षा कर रहा
और किसान फसल ऊगा पुरे देश का पेट भर रहा।
-------------------------------------------------------
आंधी-तूफान के चलते फसल नष्ट हों जाती
सरकार मदद का वादा कर किसान को अकेला छोड़ देती।
-----------------------------------------------------------
कहते हैं बेटी मार दोगे तो बहु कहा से लाओगे
लेकिन सोचो अगर किसान को मार दोगे तो रोटी कहा से लाओगे।
----------------------------------------------------------
किसान की हालत को कहा समझती है सरकार
जिस कारण, कई किसान आत्महत्या
करने के लिए विवश हो जाते हर साल
------------------------------------------------------------
Desh Bhakti Shayari फिल्मी डायलॉग
लहरायेगे तिरंगा पुरे आसमान पर
हिंदुस्तान का नाम होगा हर किसी के जुबान पर
ले लेंगे जान उनकी गीदड़ बना कर
जो नजर उठाएगा हमारे हिंदुस्तान पर।🇮🇳
--------------------------------------------
हम गांधी जी को भी पूजते हैं और चंद्रशेखर आजाद को भी
इस लिए हम पहले प्यार से समझाते हैं नहीं माने तो फिर हथियार से।🇮🇳
----------------------------------------------------------------
मेरे देश की मिट्टी सोना उगले उगले हीरे मोती
मेरे देश की मिट्टी 🇮🇳
------------------------------------------
दूध मांगोगे तो खीर देंगे
कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे। 🇮🇳
---------------------------------
तुम्हारे पूरे प्लान को खत्म करनें के लिए
मेरे देश का एक सिपाही ही काफी हैं।🇮🇳
---------------------------------------
हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था
जिंदाबाद हैं, और जिंदाबाद रहेगा।
-----------------------------------
यह भी पढ़े
👇👇👇👇
तो दोस्तों आशा करते हैं आपकों यह Desh Bhakti Shayari जरूर पसंद आई होगी अगर आई तो एक प्यार सा कमेंट अपने देश के लिए करें धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।
Please do not enter any spam link in the comment box.