-->

शानदार देश भक्ति गीत | Best Desh Bhakti Geet

V singh
By -
0
Best Desh Bhakti Geet:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहाँ  आज हम आपके लिए लाए हैं. शानदार देश भक्ति गीत जिनको सुन देश भक्ति की भावना हजार गुना बढ जाती हैं. जिनको सुन हमें अपने देश पर गर्व होता हैं।

हर इंसान अपने देश से प्यार करता हैं वो अपने देश को दुनिया में सबसे ऊपर लेजाना चाहता हैं. आज के समय में हर कोई व्यक्ति कुछ न कुछ ऐसा कर रहा है. जो देश को आगे बढ़ा रहा हैं. और वैसे भी हमारा हिंदुस्तान तो सारे जहां से अच्छा हैं. जहा हर कोई देश के खातिर अपना फर्ज निभाने के लिए तेयार हैं. यहां के नागरिक तो हर मुसीबत में एक जुट होकर लड़ने को तैयार है।

जवान देश की रक्षा करता हैं. किसान देश का पेट भरता हैं. वैज्ञानिक देश को ताकत प्रदान करते हैं. नेता समाज की सेवा करते हैं. डॉक्टर भगवान बन बीमारियों से लोगों को बचाते हैं. उद्योगपति देश का विकास करते हैं. तभी तो हमारा देश महान हैं. यहां आस्था है भक्ति हैं, चमत्कार हैं, देवो की शक्ति हैं।

इसी लिए आज हम हिंदुस्तान पर कुछ शानदार गीत जो वर्षो से चले आ रहें हैं. जो हर इंसान को देश क्या होता हैं. यह बताते हैं चलिए शुरू करतें हैं. देश भक्ति गीत ( Best Desh Bhakti Geet )

Best Desh Bhakti Geet
Desh Bhakti Geet In Hindi

Table of Content (toc )

शानदार देश भक्ति गीत | Best Desh Bhakti Geet 

सारे जहां से अच्छा - Lyrics Sare Jaha Se Accha Geet

रचनाकार – मुहम्मद इक़बाल
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सारे जहाँ से अच्छा
हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी
वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा
वो पासबाँ हमारा।
गोदी में खेलती हैं
जिसकी हज़ारों नदियाँ
गुलशन है जिनके दम से
रश्क-ए-जिनाँ हमारा।
मज़हब नहीं सिखाता
आपस में बैर रखना
हिंदी हैं हम वतन है
हिंदुस्तान हमारा।

Desh Bhakti Geet - मेरे देश की धरती 

 Lyrics Mere Desh Ki Dharti Song
फिल्म - उपकार | रचनाकार - गुलशन बावरा
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती
बैलों के गले में जब घुँघरू जीवन का राग सुनाते हैं
ग़म कोस दूर हो जाता है खुशियों के कंवल मुसकाते हैं
सुन के रहट की आवाज़ें यों लगे कहीं शहनाई बजे
आते ही मस्त बहारों के दुल्हन की तरह हर खेत सजे
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती
जब चलते हैं इस धरती पे हल ममता अँगड़ाइयाँ लेती है
क्यों ना पूजे इस माटी को जो जीवन का सुख देती है
इस धरती पे जिसने जनम लिया उसने ही पाया प्यार तेरा
यहाँ अपना पराया कोई नही हैं सब पे माँ उपकार तेरा
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती
ये बाग़ हैं गौतम नानक का खिलते हैं अमन के फूल यहाँ
गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ
रंग हरा हरिसिंह नलवे से रंग लाल है लाल बहादुर से
रंग बना बसंती भगतसिंह रंग अमन का वीर जवाहर से
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती

Best Desh Bhakti Geet - ऐ वतन ऐ वतन

 Lyrics A Vaten A Vaten Song
रचनाकार – प्रेम धवन, फिल्म – शहीद
तू ना रोना, कि तू है भगत सिंह की माँ
मर के भी लाल तेरा मरेगा नहीं
डोली चढ़के तो लाते है दुल्हन सभी
हँसके हर कोई फाँसी चढ़ेगा नहीं
जलते भी गये कहते भी गये
आज़ादी के परवाने
जीना तो उसी का जीना है
जो मरना देश पर जाने
जब शहीदों की डोली उठे धूम से
देशवालों तुम आँसू बहाना नहीं
पर मनाओ जब आज़ाद भारत का दिन
उस घड़ी तुम हमें भूल जाना नहीं
ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम
तेरी राहों में जां तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज़ है तेरे कदमों पे हम
भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे
ऐ वतन ऐ वतन
कोई पंजाब से, कोई महाराष्ट्र से
कोई यूपी से है, कोई बंगाल से
तेरी पूजा की थाली में लाये हैं हम
फूल हर रंग के, आज हर डाल से
नाम कुछ भी सही पर लगन एक है
जोत से जोत दिल की जगा जायेंगे
ऐ वतन ऐ वतन …
तेरी जानिब उठी जो कहर की नज़र
उस नज़र को झुका के ही दम लेंगे हम
तेरी धरती पे है जो कदम ग़ैर का
उस कदम का निशां तक मिटा देंगे हम
जो भी दीवार आयेगी अब सामने
ठोकरों से उसे हम गिरा जायेंगे

Shandar Desh Bhakti Geet - अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों  

Lyrics Ab Tumhare Hawale Vatan Sathiyon Song
रचनाकार: कैफी आज़मी, फिल्म – हक़ीकत
कर चले हम फ़िदा, जान-ओ-तन साथीयों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथीयों …
सांस थमती गई, नब्ज जमती गई,
फिर भी बढ़ते कदम को ना रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा बाँकपन साथीयों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथीयों …
जिन्दा रहने के मौसम बहुत हैं मगर
जान देने की रुत रोज आती नहीं
हुस्न और इश्क दोनो को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
बाँध लो अपने सर पर कफ़न साथीयों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथीयों …
राह कुर्बानियों की ना वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नये काफ़िले
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है
जिन्दगी मौत से मिल रही है गले
आज धरती बनी है दुल्हन साथीयों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथीयों …
खेंच दो अपने खूँ से जमीं पर लकीर
इस तरफ आने पाये ना रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छूने पाये ना सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथीयों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथीयों …

देश भक्ति गीत - यह देश हैं वीर जवानों का

 Lyrics Yah Desh Hai Vir Javano Ka Song
रचनाकार: साहिर लुधियानवी, फिल्म – नया दौर
ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का
इस देश का यारों क्या कहना, ये देश है दुनिया का गहना
यहाँ चौड़ी छाती वीरों की, यहाँ भोली शक्लें हीरों की
यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में, मचती में धूमें बस्ती में
पेड़ों में बहारें झूलों की, राहों में कतारें फूलों की
यहाँ हँसता है सावन बालों में, खिलती हैं कलियाँ गालों में
कहीं दंगल शोख जवानों के, कहीं करतब तीर कमानों के
यहाँ नित नित मेले सजते हैं, नित ढोल और ताशे बजते हैं
दिलबर के लिये दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिये तलवार हैं हम
मैदां में अगर हम डट जाएं, मुश्किल है कि पीछे हट जाएं

 हैं प्रीत जहाँ की रीत सदा

 Lyrics Hai Prit Jaha Ki Rit Sada Song
रचनाकार: इंदीवर, फिल्म – पूरब और पश्चिम
जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने, दुनिया को तब गिनती आई
तारों की भाषा भारत ने, दुनिया को पहले सिखलाई
देता ना दशमलव भारत तो, यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती और चाँद की दूरी का, अंदाज़ लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहाँ पहले आई, पहले जनमी है जहाँ पे कला
अपना भारत वो भारत है, जिसके पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा, ज्यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढ़े, बढ़ता ही रहे और फूले-फले
है प्रीत जहाँ की रीत सदा, मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ
काले-गोरे का भेद नहीं, हर दिल से हमारा नाता है
कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है
जिसे मान चुकी सारी दुनिया, मैं बात वही दोहराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ
जीते हो किसीने देश तो क्या, हमने तो दिलों को जीता है
जहाँ राम अभी तक है नर में, नारी में अभी तक सीता है
इतने पावन हैं लोग जहाँ, मैं नित-नित शीश झुकाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ
इतनी ममता नदियों को भी, जहाँ माता कहके बुलाते है
इतना आदर इन्सान तो क्या, पत्थर भी पूजे जातें है
उस धरती पे मैंने जन्म लिया, ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ

Best Desh Bhakti Geet - यह जो देश है मेरा

 Lyrics Yah Jo Desh Hai Mera Song
रचनाकार – जावेद अख्तर, फिल्म – स्वदेस
यह जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा ,
तुझे है पुकारा ,यह वो बंधन है जो ,
कभी टूट नहीं सकता ….
मिट्टी की है जो खुश्बू, तू कैसे भूलाएगा ,
तू चाहे कही जाए, लौट के आएगा ,
नयी नयी राहों में, दबी दबी आहों में,
खोये खोये दिल से तेरे , कोई यह कहेगा ,
यह जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा ,
तुझे है पुकारा , यह वो बंधन है जो ,
कभी टूट नहीं सकता ….
तुझसे जिंदगी यह कह रही,
सब तो पा लिया अब है क्या कमी ,
यूंह तो सारे सुख है बरसे,
पर दूर तू है अपने घर से ,
आ लौट चल अब तू दीवाने,
जहाँ कोई तो तुझे अपना माने ,
आवाज़ दे तुझे बुलाये वही देस,
यह जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा
तुझे है पुकारा ,यह वो बंधन है जो
कभी टूट नहीं सकता ………….
यह पल है वही , जिसमें है छुपी ,
कोई एक शादी, सारी जिंदगी ,
तू न पूछ रास्ते में काहे, आयें हैं इस तरह दो राहे ,
तू ही तो है अब तो जो यह बताये ,
चाहे तो किस दिशा में जाए वो देस,
यह जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा
तुझे है पुकारा ,यह वो बंधन है जो
कभी टूट नहीं सकता …………

देश भक्ति गीत - हर करम अपना करेंगे

 Lyrics Har Karam Apna Karege Song
रचनाकार: आनंद बक्षी, फिल्म – करमा
ऐ मुहब्बत -२
ऐ मुहब्बत तेरी दास्तां के लिए
मैं हूँ तैयार हर इम्तिहां के लिए
जान बुलबुल की है गुलिस्तां के लिए
ऐ मुहब्बत तेरी दास्तां के…
इक शोला हूँ मैं इक बिजली हूँ मैं
आग रखकर हथेली पे निकली हूँ मैं
दुश्मनों के हर एक आशियाँ के लिए
जान बुलबुल की है …
ये ज़माना अभी मुझको जाना नहीं
सिर कटाना है पर सिर झुकाना नहीं
मुझको मरना है अपने हिन्दुस्तां के लिए
जान बुलबुल की है …
हर करम अपना करेंगे -२ ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू
तेरा सब कुछ मैं मेरा सब कुछ तू
हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
और कोई भी कसम कोई भी वादा कुछ नहीं
एक बस तेरी मोहब्बत से ज्यादा कुछ नहीं कुछ नहीं
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ सनम तेरे लिए
सबसे पहले तू है तेरे बाद हर एक नाम है
तू मेरा आग़ाज़ था तू ही मेरा अन्जाम है अन्जाम है
हम जिऐंगे और मरेंगे ऐ सनम तेरे लिए
दिल दिया है जां भी …
मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू
तेरा सब कुछ मैं मेरा सब कुछ तू
हर करम अपना करेंगे -२ ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू मेरा अभिमान है
ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल क़ुर्बान है
हम जिऐंगे या मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे …
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हमवतन हमनाम हैं
जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं इल्जाम है
हम जिऐंगे या मरेंगे …
तेरी गलियों में चलाकर नफ़रतों की गोलियां
लूटते हैं सब लुटेरे दुल्हनों की डोलियां
लुट रहा है आंप वो अपने घरों को लूट कर
खेलते हैं बेखबर अपने लहू से होलीयां
हम जिऐंगे या मरेंगे …

Sundar Desh Bhakti Geet - जहाँ डाल डाल पर सोने कि चिड़िया करती है बसेरा

Lyrics Jaha Daal Daal Par Sone Ki Chidiya Karti Hai Basera Song 
रचनाकार - राजेंद्र किशन , फिल्म - सिकंदर ए आज़म
जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला
जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा
अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले
कहीं दीवाली की जगमग है कहीं हैं होली के मेले
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा
वो भारत देश है मेरा
जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले
जहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले
प्रेम की बंसी जहाँ बजाता है ये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा

Desh Bhakti Geet सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं 

Lyrics Sarfroshi Ki Tamanna Ab Hamare Dil Me Hai Song 
रचनाकार: बिस्मिल अज़ीमाबादी, फिल्म – शहीद भगत सिंह
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है ।
करता नहीं क्यों दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल मैं है ।
यों खड़ा मक़्तल में कातिल कह रहा है बार-बार
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है ।
ऐ शहीदे-मुल्को-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार
अब तेरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफिल में है ।
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है ।
खींच कर लाई है सब को कत्ल होने की उम्मीद,
आशिकों का आज जमघट कूचा-ऐ-कातिल में है ।
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है ।

Best Desh  Bhakti Geet मेरा रंग दे बसन्ती चोला

Lyrics - Mera Rang De Basanti Chola Song
फिल्म - शहिद , गीतकार संगीतकार - प्रेम धवल
मेरा रंग दे बसंती चोला, माए रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला
दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है
एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है
देख के वीरों की क़ुरबानी अपना दिल भी बोला
मेरा रंग दे बसंती चोला …
जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे
जिसे पहन झाँसी की रानी मिट गई अपनी आन पे
आज उसी को पहन के निकला हम मस्तों का टोला
मेरा रंग दे बसंती चोला …

Desh Bhakti Song - तेरी मिट्टी में मिल जावा 

 Lyrics- Teri Mitti Me Mill Jawa Song
फिल्म - केसरी गीतकार - मनोज मुतशिर गायक बी प्राक
तलवारों पे सर वार दिए
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जाके कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है
ऐ मेरी जमीं अफसोस नहीं
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
महफूज रहे तेरी आन सदा
चाहे जान ये मेरी रहे न रहे
हाँ मेरी जमीं महबूब मेरी
मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे
फीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्म से निकल के खून कहे
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू
ओ.. ओ.. ओओओ..
सरसों से भरे खलिहान मेरे
जहाँ झूम के भांगड़ा पा न सका
आबाद रहे वो गाँव मेरा
जहाँ लौट के वापस जा न सका
ओ वतना वे मेरे वतना वे
तेरा मेरा प्यार निराला था
कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे
मैं कितना नसीबों वाला था
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू
ओ हीर मेरी तू हंसती रहे
तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो
मैं मरता था जिस मुखड़े पे
कभी उसका उजाला कम ना हो
ओ माई मेरे क्या फिकर तुझे
क्यूँ आँख से दरिया बहता है
तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं
और चाँद हमेशा रहता है
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे फसलों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू

Desh Bhakti Geet - मेरी जान तिरंगा है 

 Lyrics - Meri Jaan Tiranga Hai Song
फिल्म - तिरंगा ,गायक - मोहम्मद अजीज
यह आन तिरंगा है
यह शान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
यह आन तिरंगा है
यह शान तिरंगा है
यह आन तिरंगा है
यह शान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
अरमान तिरंगा है
अभिमान तिरंगा है
अरमान तिरंगा है
अभिमान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है
यह आन तिरंगा है
यह शान तिरंगा है
याद सहीदो की आएगी जब
ये ध्वज लहराएंगे
जब ये ध्वज लहराएंगे
इसके तीनों रंग कयामत
सदियों तक लहरायेंगे
आजादी जिनके दम से है
उनका नाम बढ़ायेंगे
उनकी क़ुरबानी को यारो
हरगिज़ नहीं लजायेंगे
विश्वास तिरंगा है
वरदान तिरंगा है
विश्वास तिरंगा है
वरदान तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है – 2
इसके खातिर कसम है हमको
अपना शीश कटा देंगे
अपना शीश कटा देंगे
जितना भी इस जिस्म में बाकी
सारा लहू बहा देंगे
सारा लहू बहा देंगे
इसके खातिर जो हम थानेगे
करके हम दिखला देंगे
अपनी धरती के आगे हम
सारा गगन झुका देंगे
सारा गगन झुका देंगे
ईमान तिरंगा है
भगवान् तिरंगा है
ईमान तिरंगा है
भगवान् तिरंगा है
मेरी जान तिरंगा है – 2

यह भी पढे
👇👇👇👇




दोस्तों आपकों यह देश भक्ति के गीतों की लिस्ट अच्छी लगी होगी यह वो शानदार देश भक्ति गीत हैं. जो हर इंसान के अन्दर देश भक्ति को जगा देती हैं जो हमें  देश की महानता बताते हैं. आपकों भी यह गीत अच्छे लगते होगे आशा करते हैं. आपकों यह ब्लॉग लेख शानदार देश भक्ति गीत ( Best Desh Bhakti Geet ) की Lyrics पसंद आई होगी इनको आप अपने स्कूल , कॉलेज में होने वालें प्रोग्रामों में गा सकतें हों धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)