-->

अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाएं 2024 - Upstox Se Paise Kamaye

V singh
By -
0

Upstox Se Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम आपकों अपस्टॉक्स से पैसे कमाने के बारे में बताने वालें हैं. की किस प्रकार यानी किन - किन तरीकों से आप Upstox से पैसे कमा सकतें हों।

दोस्तों अगर बात आती हैं Stocks , Mutual Funds, Digital Gold, Derivatives, और ETFs में निवेश करनें की तो हर किसी निवेशक को एक अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म की जरुरत होती हैं. आज के समय में आपको बहुत सारे ऑनलाइन Investment Pletform मिल जायेगे उन्ही में से एक हैं Upstox जिसकी भी आपको ऐप देखने को मिल जाती हैं जो आपके निवेश करनें की प्रकिया को सहज बना देती हैं।

Upstox की बात करें तो आज के समय में इसपर 1 करोड़ से अधिक इंडियन्स का ट्रस्ट बना हुवा हैं. साथ ही Google Play Store में इसे यूजर द्वारा 4.6/5 स्टार की रेटिंग दी गई है. जो की काबिले तारीफ हैं। 

Upstox Se Paise Kamaye hindi
Upstox Se Paise Kamane Ke Tarike

आज के इस लेख को लिखने का मकसद न सिर्फ आपको Upstox के बारे में जानकारी देना हैं. बल्कि आपको यह बताना हैं. Upstox Se Paise Kaise Kamaye  क्योंकी पैसा आज के समय में इंसान के लिए बहुत जरूरी हैं।

Table of Content (toc )

Upstox क्या हैं

अपस्टॉक्स एक Online Trading Platform हैं. जो की India की टॉप Leading Brokerage Companies में से एक हैं. Upstox एक बहुत ही अच्छी कम्पनी हैं. जिसके जरिए निवेशक बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन स्टॉक्स में निवेश कर सकतें हैं, ट्रेडिंग कर सकतें हैं और Mutual Funds, IPO, Digital Gold आदि में निवेश कर सकते हैं।

Upstox App को Google Play Store में यूजर ने 4.6/5 Star की रेटिंग है. दी हैं साथ ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा यह ऐप डाउनलोड किया जा चुका हैं, आपको बता दे की Upstox पर Mr Ratan Tata और Tiger Global Management द्वारा निवेश किया हुवा हैं।

नाम Upstox
ऐप साइज 12 MB
ऐप गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.6/5 स्टार
डॉउनलोड 1 करोड़ से अधिक
रिव्यूज 6 लाख
अपस्टॉक्स सुविधाए Stock, Mutual Funds, IPO
अपस्टॉक्स कमाई के तरीके स्टॉक, म्युचुअल फंड्स, IPO , Referal
कमाई महीने में हजारों से लेकर लाखों +

अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाएं। Upstox Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

दोस्तों इस लेख में आगे चल कर हम आपकों यह भी बताएंगे की आपको Upstox App कैसे डाउनलोड करना हैं, और Upstox Me Account Kaise Banaye लेकिन उससे पहले आपको अपस्टॉक्स से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताते हैं. 

Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं. इसके जरिए आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हो जो कुछ इस प्रकार हैं।

  • Trading
  • Mutual Funds
  • IPO
  • Digital Gold
  • Upstox App Refer
  • Upstox Partner Program
चलिए आपको इन तरीकों के बारे में थोड़ा विस्तार में बताते हैं ताकी आप Upstox से पैसे कमाने के बारे में अच्छे से जान सकें।

#1- अपस्टॉक्स पर ट्रेडिंग कर पैसे कमाएं

Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं. इससे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Trading हैं. इस तरीके से आप बहुत सारे पैसे कमा सकतें हों. पर ध्यान रहें बिना शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी के बीना Upstox पर ट्रेडिंग न करें आपको नुकसान हो सकता हैं. अगर आपकों शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी हैं. तो आप Upstox App की मदद से अच्छी कम्पनियों के शेयर को लो प्राइस में खरीद सकते हों और जब शेयर की कीमत बढ़ जाए उसे बेच मुनाफा कमा सकतें हों. यह तारिका सबसे अच्छा हैं. Upstox से पैसे कमाने के लिए बस आपको Stock Market की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

#2- म्युचुअल फंड्स में निवेश कर Upstox से पैसे कमाएं

जब पैसे निवेश कर अच्छा रिटर्न कमाने की बात आती हैं. तो हर निवेशक के मन में म्युचुअल फंड्स का नाम जरूर आता हैं. क्योंकि एक तय समयावधि के दौरान बहुत सारे म्युचुअल फंड निवेशक को 10 से लेकर 50 प्रतिशत तक का रिटर्न तक दे देते हैं. लेकिन म्युचुअल फंड्स में निवेश करना भी रिस्की होता हैं. अगर आपको Stock Market, या कम्पनियों की अच्छी जानकारी न हो तो आप निवेश के लिए एक अच्छा Mutual Fund नही ढूढ सकतें जो आपको अच्छा रिटर्न दे Upstox App आपको म्युचुअल फंड्स में पैसा निवेश करनें की भी सुविधा देता हैं. आप अपने नॉलेज और रिस्क के आधार पर Upstox पर एक से ज्यादा अच्छे म्युचुअल फंड ढुढ उनपर अपना पैसा निवेश कर सकते हो और एक समयावधि के बाद रिटर्न के तौर पर अच्छा पैसा कमा सकते हों तो कुछ इस प्रकार आप Mutual Fund में निवेश कर पैसे कमा सकतें हों।

#3- IPO में निवेश कर Upstox Se Paise Kamaye

Upstox App हमे आईपीओ में निवेश करनें की भी सुविधा देता हैं. अगर आप एक निवेशक को तो आपको तो पता ही होगा की बहुत सारी छोटी कंपनियां जब पहली बार अपने कम्पनी के शेयर को मार्केट में लाती हैं. तो इसे ही IPO कहते हैं, जिसका पता upstox App के जरिए निवेशक यानी हमें लग जाता हैं. जिससे हमें एक तय समय तक खरीदना होता हैं. हम अपने बजट के हिसाब से शेयर के कितने भी लोट खरीद सकते हैं यानी एक लोट लगभग 15 हजार तक का होता हैं. जब IPO लॉन्च होता हैं तो कभी कभी कम्पनी के स्टॉक्स  की कीमत कई गुना बढ जाती हैं. इससे निवेशक को कम समय में अच्छा रिटर्न मिलता हैं. तो इस प्रकार आप अच्छी अच्छी कम्पनियों के IPO अपस्टॉक्स की मदद से खरीद सकते हो और पैसे कमा सकते हों बस ध्यान रहें आपको कम्पनियों के आईपीओ खरीदने से पहले अच्छे से रिसर्च करना होगा।

#4- Digital Gold में निवेश कर अपस्टॉक्स से पैसे कमाएं

दोस्तों गोल्ड यानी सोने का भाव हमेशा बढ़ता ही जाता हैं. बहुत कम बार ऐसा होता हैं की Gold का भाव कम इस लिए बहुत सारे लोग गोल्ड में निवेश करना पसंद करतें हैं. क्योंकि इस निवेश पर 1 प्रतिशत से भी कम रिस्क होता हैं. ज्यादातर Gold में निवेश करनें से फायदा ही होता हैं. Upstox आपको डिजिटल गोल्ड में निवेश करनें की सुविधा देता हैं. यहां पर आपको 24 कैरेट के गोल्ड में निवेश करना हैं. और निवेश को  लॉन्ग टाइम के लिए होल्ड कर रखना हैं और जब गोल्ड का प्राइज buy प्राइज से अच्छा खासा बढ़ जाए तब आपको उसे Sell कर अच्छा मुनाफा कमा लेना हैं।
तो कुछ इस प्रकार आप Upstox से गोल्ड में निवेश कर पैसे कमा सकते हों।

#5- Refer And Earn के जरिए Upstox से पैसे कमाएं

अपस्टॉक्स में आपकों रेफर एंड अर्न के भी पैसे मिलते हैं. यहां आपको समय रेफर अर्न के 200, 300, 500 या उससे भी ज्यादा  पैसे मिलते हैं. यह पैसे आपको तब मिलते हैं जब आप Upstox App की रेफर लिंक को अपने दोस्तों , रिश्तेदारो या ऑडियंस के साथ शेयर करते हों. और कोई आपकी भेजी गईं रेफर लिंक से इस ऐप को डॉउनलोड कर इसमें अकाउंट ओपन करता हैं. और इन्वेस्टमेंट शुरु करता हैं. अगर महीने में 20 लोग भी आपकी भेजी Upstox  रेफर लिंक से इस में अकाउंट बना इससे निवेश शुरु करेगे तो 5 से 10 हजार आप आराम से कमा लोगे तो कुछ इस प्रकार बिना एक भी पैसे लगाए आप अपस्टॉक्स पर Refer And Earn के जरीए पैसे कमा सकतें हों।

#6- Upstox Partner Program से पैसे कमाएं 

अपस्टॉक पार्टनर प्रोग्राम से जुड कर भी आप Upstox से पैसे कमा सकतें हों. इसके लिए आपको सबसे पहले Upstox में Demat Account खोल लेना हैं. जिसके बाद आपकों अपस्टॉक्स पार्टनर प्रोग्राम को जॉइन कर लेना हैं. जिसके बाद अगर आप किसी को Upstox की लिंक भेज अपने थ्रो Upstox में ज्वॉइन कराते हों और वो अपस्टॉक्स में  ट्रैडिंग शुरू करता हैं. तो आपको 40% ब्रोकरेज शेयरिंग मिलता हैं. तो इस प्रकार आप Upstox Partner Program Join करके अपने थ्रो बहुत सारे लोगों का Upstox में अकाउंट ओपन कर अच्छा पैसा ब्रोकरेज शेयरिंग के तौर पर कमा सकतें हों।

Upstox में Demat Account Kaise खोले

अपस्टॉक्स में अकाउंट खोलना बहुत आसान हैं, बस आपको इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती हैं. जैसे Aadhaar Card, Pan Card , Address Proof , Bank Proof , आधार से लिंक मोबाइल नंबर, सिग्नेचर , सेल्फी आदी आप इन डॉक्यूमेंट के जरीए आसानी से अपस्टॉक्स में अकाउंट ओपन कर सकतें हों ।
Upstox में Demat Account Open करने की पूरी प्रोसेस जानने के लिए हमारी यह लेख पढ़े > Upstox Demat 

FAQ:- Upstox Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न- अपस्टॉक्स से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
उत्तर- Upstox से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं, जिसमें से ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड, आईपीओ, डिजिटल गोल्ड और Refer And Earn हैं. जिसमें से रेफर एंड अर्न को छोड़ बाकी तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपके पास निवेश के लिए पैसे होना बहुत जरूरी हैं. तब ही आप Upstox से पैसे कमा सकतें हों, बाकी अगर आप अपस्टॉक्स से फ्री में पैसे कमाना चाहते हों तो आप Refer And Earn से कमा सकतें हों।

प्रश्न - Upstox से निवेश कैसे करें ?
उत्तर - अपस्टॉक्स से निवेश करनें के लिए आपकों सबसे पहले Upstox App को डॉउनलोड कर उस पर अकाउंट बना लेना है. फिर आप जितना भी निवेश Stocks, Mutual Funds आदि में करना चाहते हो वह अमाउंट ऐड कर कर सकतें हो , आपकों बता दे की अपस्टॉक्स से निवेश करना बहुत ही सरल हैं. पर ध्यान रहें किसी भी स्टॉक्स , म्युचुअल फंड्स आदि में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान ले नही तो आपका निवेश डूब भी सकता हैं।

प्रश्न- मै अपस्टॉक्स में ट्रेडिंग कैसे करू ?
उत्तर- अगर आप अपस्टॉक्स के जरीए ट्रेडिंग कर पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपस्टॉक्स में अपना अकाउंट खोलना होगा जिसके बाद आप Upstox में ट्रेडिंग आसानी से कर सकते हो।

यह भी जानें
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- 

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Upstox के बारे में जो की एक Online Trading Platform हैं. हमनें जाना की Upstox Se Paise Kaise Kamaye, तथा किन , किन तरीकों के जरीए Upstox से पैसे कमा सकतें हैं. आशा करते हैं आपकों यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी और आपकों इससे बहुत कुछ अच्छा सिखने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)